सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल

कोलेबिरा:थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली पथ में स्थित पापरा घाट के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि मनेगा के एक सहायक अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार की शाम सात बजे की है। कंदरडेगा निवासी बलासियुस जोजो और सिमडेगा निवासी शीतल एक्का सोमवार की शाम घांसीलारी से कोलेबिरा की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही बलासियुस जोजो की मौत हो गई। वहीं शीतल एक्का को पुलिस के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर किया गया। बताया गया कि शीतल एक्का मनरेगा में सहायक अभियंता के पद पर कोलेबिरा में पदस्थापित हैं। इधर मंगलवार को मृतक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया।

रामरेखा धाम रोड मरम्मती कालीकरण निर्माण कार्य में घोर लापरवाही

सिमडेगा:कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की ने स्थित रामरेखा धाम के रोड में मरम्मती कालीकरण पर अनियमित के विरुद्ध जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के द्वारा दिलीप ने कहा है की  पथ निर्माण विभाग द्वारा रामरेखा धाम के नीचे पथ पर मरम्मती कालीकरण का कार्य संवेदक विकास जैन के द्वारा किया जा रहा उसे मरामती के दौरान जेई रूपेश की उपस्थिति में साधारण रोलर का इस्तेमाल किया गया। साथ ही 6 हाईवा विटुमिन की जगह तीन से चार हाईवा बिटुमिन में कार्य को पूर्ण किया गया। जिस कारण रोड पूरी तरह से उबर खबर है,जिस पर दिलीप ने जे. ई. की उपस्थिति में काम करने के समय की जीपीएस फोटो भी संलग्न किया है दिलीप ने यह भी कहा कि सलडेगा की तरफ रोड में पेवर ब्लॉक के कार्य कराया जा रहा जिस पर जिएसबी बिछना था किंतु उस पर भी अनियमितता की जा रही है।दिलीप ने कहा आरसीडी कार्यपालक को मेरे द्वारा सूचना दी गई थी उसके बावजूद भी 50% का भुगतान संवेदक को 31 मार्च को किया गया और जे. ई तथा कार्यपालक से सुधार की बात करवाने पर गोल मटोल बात करते रहे। जिस पर इनका साफ मंतव्य समझ में कभी नहीं आया इन बिंदुओं पर दिलीप तिर्की ने दूसरे विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की मांग कर संवेदक और अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी। ताकि संवेदक और अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा काम न हो सके। क्योकि इस विभाग के लगभग काम हमेशा संदिग्ध रहते हैं।

141,143

गुप्ता नामक यात्री बस से 10 किलो गांजा बरामद युवक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिमडेगा: बांसजोर ओपी की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्ता नामक एकयात्री बस से लगभग दस किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की तस्करी के आरोप में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ भी कर रही है। हालांकि पुलिस इस संबंध में स्पष्ट रुप से कुछ भी नहीं बता रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुप्ता नामक एक यात्री बस से गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना के आलोक में पुलिस ने बांसजोर बॉडर में चुनाव को लेकर लगाए गए चेकपोस्ट में बस को रोका और तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पुलिस को दो अलग अलग बैग में लगभग दस किलो गांजा रखा मिला। पुलिस ने बस कर्मियों से बैग के मालिक के संबंध में जानकारी ली और उसके बाद बस में बैठे एक युवती और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पुलिस पुछताछ कर रही है। इधर बताया गया कि ओड़िसा से लगातार सिमडेगा के रास्ते होकर बिहार गांजा भेजा जाता हे। पूर्व में भी कई बार पुलिस ओड़िसा के ओर से आने वाले गांजा को बरामद कर चुकी है। इधर घटना के बाद एसडीपीओ पवन कुमार भी बांसजोर ओपी पहुंच कर हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पुछताछ कर रहे है।

सिमडेगा उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्र में मतदान केदो में व्यवस्था को लेकर की बैठक

सिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु एएमएफ/विएएफ से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में  उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में पानी, शौचालय, पेयजल, बिजली डेस्क-बेंच, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर, 85 प्लस वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के यातायात की व्यवस्था सहित मतदान दिवस 13 मई 2024 के दिन मॉडल मतदान केंद्र  सहित अन्य  सुविधाओ बहाल सुनिश्चित कराने हेतु नगर परिषद् प्रशासक  सुमित कुमार महतो को निर्देशित किया। उन्होंने कचरा उठाओ गाड़ी में मतदाताओं को प्रेरित करने से संबंधित जिंगल बजवाने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त  ने नगर परिषद प्रशासक  को वोटर अवेयरनेस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन बीएलओ के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त महोदय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत बहुत ही कम रही है ,शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु वोटर अवेयरनेस के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित करें। उन्होंने फैमिली वोटिंग से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। 

उपायुक्त महोदय ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए सभी नए मतदाताओं को डोर टू डोर जाकर फॉर्म -6 भरवाते हुए सूची में नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी  पवन कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी, सीटी मैनेजर सहित नगर परिषद् के कर्मी गण उपस्थित थे।

146

जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा में नए सत्र के लिए विद्या आरंभ संस्कार का हुआ आयोजन

सिमडेगा:जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा के सभागार में आज विद्या आरंभ संस्कार के लिए एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। नए सत्र का आरंभ करने के लिए यज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार सिमडेगा के सहयोग से हुआ। इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्या के महत्व को समझाना और उन्हें शिक्षा के प्रारंभिक संस्कारों से परिपूर्ण बनाना था।यह यज्ञ गायत्री परिवार सिमडेगा के द्वारा किया गया और जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल ने इसकी संगठन सहायता की। यज्ञ में विशेष पूजा-अर्चना की गई और विभिन्न मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिससे शिक्षा के देवी सरस्वती की कृपा बच्चों पर हो।विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को यज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि विद्या के प्रारंभिक संस्कारों को बच्चों में स्थापित करने में है। यह एक प्राचीन परंपरा है जो विद्या के महत्व को समझाने और बच्चों को उसकी प्राप्ति के लिए प्रेरित करने में मदद करती है।इसके साथ ही, यज्ञ के माध्यम से बच्चों को ध्यान और संगीत के महत्व को भी समझाया गया।।यह यज्ञ एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम है जो बच्चों को शिक्षा के प्रारंभिक चरण में प्रेरित करता है। गायत्री परिवार सिमडेगा के संगठनकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस संस्कार समारोह में मुख्य रूप से उमा लाल जी, नीलम देवी, पिंकी देवी, कविता देवी, पूजा देवी, अंजू देवी, रितंभरा देवी, सुशीला देवी, विद्या देवी, खुशबू कुमारी एवम अन्य समिति के सदस्यों का अहम योगदान रहा।

लोकसभा चुनाव में मेडिकल प्लान से संबंधित अधिकारियों से उपायुक्त ने की समीक्षा

सिमडेगा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मेडिकल प्लान से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के दौरान क्लस्टर एवं बूथ स्तर पर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने हेतु सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी एवं मतदाताओं को स्वास्थ्य इमरजेंसी सेवा के लिए मेडिकल स्टाफ को तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कलस्टर एवं मतदान केंद्र वाइज एएनएम एवं एमओआईसी  को आवश्यक  दवाइयां के साथ टैगिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आकस्मिक सेवा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी  पवन कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को दी गई प्रशिक्षण, उपायुक्त हुए शामिल

सिमडेगा:- उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर महिला कॉलेज, सलडेगा में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को दी जा रही प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे। उपायुक्त ने डेस्क-बेच में बैठक कर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुगम चुनाव कराने संबंधी विभिन्न मुख्य बिंदुओं पर  विस्तृत प्रशिक्षण दी जा रही प्रशिक्षण कार्यों का अवलोकन किया। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को मतदाता सूची की सत्यता सुनिश्चित करने सहित चुनाव में बीएलओ की भूमिका से संबंधित भी आवश्यक जानकारी दी गई।उपायुक्त ने प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उपायुक्त ने बीएलओ को दिव्यांग एवं अस्सी प्लस मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी। सभी बीएलओ को परमानेंट शिफ्टेड मतदाताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जो मतदाता दिव्यांग हैं उन्हें भी मतदान कराए जाने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान करने में जो मतदाता अधिक उम्र एवं दिव्यांगता के कारण सक्षम नहीं हैं, उन्हें बैलेट पेपर के माध्यम से होम वोटिंग कराने से संबंधित निर्देशित किया। उन्होंने  सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से छुटे हुए सभी नव युवक एवं युवतियां की फार्म – 6 भरवाते हुए 15 अप्रैल तक उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया।मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, डीआरडीए डायरेक्टर  रवि किशोर राम, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद एवं अन्य उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर सिमडेगा उपयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  सौरभ ने सिमडेगा एवं पाकरटांड़ प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड के आर.सी. प्राथमिक  विद्यालय क्रुसकेला, कलस्टर व मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लैयलोंगा मतदान केंद्र एवं बीरू  सी.आर.पी.एफ. कैम्प  का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था की जांच की. चुनावी प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों एवं कलस्टरों में शौचालय, पेयजल, बिजली, डेस्क-बेंच, रैंप व मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए की जा रही व्यवस्था और पुलिस जवानों को अलग से ठहराने की व्यवस्था करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. वहीं संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।मौके पर सिमडेगा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी  समीर रैनीयर खलखो, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

जंगली हाथी के द्वारा बड़काडुईल में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

बानो :प्रखण्ड में गजराज का कहर जारी है।जंगली हाथी ने बड़काडुईल पंचायत गावों में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि में जलडेगा प्रखण्ड के टाटी की ओर रात्रि 12 बजे लगभग  ग्राम नवागांव पहुँचा।हाथी ने नवागांव सरना टोली निवासी पूसा खड़िया के घर के दीवार को  ढाह दिया व छत भी उजाड़ कर घर मे रखे चावल व धान को खा गया। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी ग्राम कुसुम पहुँचा।ग्राम कुसुम में हाथी ने पहले चारलेस डांग के घर को निशाना बनाया। उसके बाद थॉमस डांग के घर को दीवार गिरा कर घर मे रखे अनाज को खा गया तथा कुछ को नष्ट कर दिया।रात्रि में ही ग्रामीणों ने हाथी को उकौली की ओर खेदड़ दिया गया ।दिन भर राजाबासा पाहार में रहा ।इधर इसकी जानकारी मिलने पर बड़का डुईल पंचायत के मुखिया अनिल लुगुन ,प्रभारी बनपाल विवेक वर्मा गाँव जा छती आंकलन कर मुआवजे के लिये कागजी प्रक्रिया में जुट गये हैं।

हाथी प्रभावित गांव का डीएफओ ने किया भ्रमण लोगो की सुनी समस्या

बानो -बानो प्रखण्ड के हाथी प्रभावित गांवों का डीएफओ बिकास उज्ज्वल ने मंगलवार को भ्रमण कर ग्रामीणों के समस्यों से रूबरू हुए।मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा डीएफओ  विकास उज्ज्वल ने बांकी पंचायत के हाथी प्रभावित गाँव रामजोल ,बांस पाहार आदि गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात किया ।उन्होंने  ग्रामीणों से कहा कि जंगली हाथियों को न छेड़े, हाथियों के आने की जानकारी हो तो बचाव की तैयारी पूर्व में ही कर ले । अपने अपने घरों के अनाज व महुवा वॉच टॉवर में रखें ताकि आपके खाद्यान्ह सुरक्षित रह सके । हाथी प्रभावित गांवों के नजदीक के जंगलों पहाड़ो में जल्द चेक डैम का निर्माण किया जाएगा।जिसके लिए स्थल चयन कर ग्रामीणों के निगरानी में बनाई जाएगी ।साथ ही प्रखण्ड के अन्य हाथी प्रभावित गांवों में वॉच टॉवर का निर्माण किया जायेगा।मौके पर रेंजर अभय कुमार, प्रभारी वनपाल विवेक वर्मा, लखिन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

84

Translate »
error: Content is protected !!