बोलबा मुखिया टोली नदी के पास घायल अवस्था मिले युवक की इलाज के क्रम में मौत

सिमडेगा/ बोलबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया टोली नदी के पास घायल अवस्था में मिले युवक की शुक्रवार को सदर अस्पताल लाने के साथी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान सुशील लकड़ा के रूप में हुई। घटना के संबंध में उसके पिता जोसेफ लकड़ा ने बताया कि वह शादी समारोह में गया था और पहले सुबह उठकर वहां पर नाश्ता सहित कई चीजे पकवान आदि बनाकर दोस्तों के साथ  घूमने के पश्चात नहाने के लिए नदी गया और काफी देर तक जब वह नहीं आया, तब वहां पर स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पर गंभीर रूप से जख्मी हालत में बेहोशी की हालत में सुशील पड़ा हुआ है ।परिवार वाले तत्काल उसे उठाकर इलाज के लिए बोलबा  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां पर उसकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया ।इधर-उधर अस्पताल सिमडेगा में डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।वहीं मौत के कारणों का पता नहीं चला इसलिए डॉक्टर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई एवं पोस्टमार्टम करने की बात कही समाचार लिखकर जाने तक युवक केशव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका था।

कुरडेग दर्रीडीह के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवती सहित तीन घायल

कुरडेग: थाना क्षेत्र के दर्रीडीह गांव के निकट बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में एक युवती सहित तीन लोग घायल हो गये।जानकारी के अनुसार डूमरडीह नवाटोली निवासी जेबियर कुल्लू अपनी शादी का कार्ड बांटने अपने भाई  पुनसियन कुल्लू के साथ बाघलाता टोंगरी टोली गये थे।कार्ड देने के बाद अपनी एक रिस्तेदार युवती करिश्मा डुंगडुंग को लेकर घर बाइक से वापस लौट रहे थे।इसी क्रम में दर्रीडीह गांव के निकट जेबियर अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर गये। जेवियर को गंभीर चोट लगी है।सीएचसी में प्राथमिक ईलाज के बाद सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया। जबकि युवती एवं पुनसियन को हल्की  चोट लगी जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरडेग में चल रही है।

सड़क हादसे में अलग-अलग स्थान में दो लोगों की हुई मौत

सिमडेगा: सिमडेगा में रफ्तार का कर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।अलग-अलग स्थान में बुधवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी के पास की है जहां पर सड़क हादसे में 35 वर्षीय किशोर मांझी नामक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया ,जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया गया कि वह अपने घर से तीन लोगों के साथ बाइक से धूमाटांड की ओर जा रहा था ,इसी दौरान तीनों बाइक से गिरे ,जिसमें सहदेव माझी, किशोर माझी एक अन्य साथी शामिल था ।किशोर को गहरी चोट लगे जिसकी इलाज सदर अस्पताल में चल रही थी, जहां पर उसकी मौत हो गई ।वहीं दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा के पास की है ।जहां पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 31 वर्षीय कैरबेड़ा गांव निवासी हेरमन टोप्पो नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिमडेगा लाया जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों व्यक्ति के शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

शराब पीने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर युवक की मौत

बानो:बानो एवं महबुवांग रेलवे स्टेशन के बीच सिजांग सरना के पास ट्रेन से कटकर सिजांग गांव निवासी ज्योतिष बडिंग नामक युवक की मौत हो गई।घटना देर रात की बताई जा रही है।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के  लिए सिमडेगा भेजा।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार में  ज्योतिष बडिंग शराब पीने के लिये रेलवे ट्रैक पार कर रहा था ।इस दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी।वही शव जब सुबह ट्रेक किनारे देखा गया तब पुलिस को जानकारी दी गई। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

केरसई महुआ टोली के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत

केरसई:- केरसई थाना क्षेत्र के  महुआटोली पथ पर राजाबंध पुलिया के समीप रविवार शाम भीषण मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक  की मौत हो गयी।मृतकों की पहचान समीर डुंगडुंग एवं हर्षित डुंगडुंग दोनो चोंगीटोली महुआटोली गांव के है।प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक क्रिसमस पर्व का सामान लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान अचानक अपने स्कूटी से नियंत्रण खोकर पेड़ से टकराई। रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना रमानी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कारवाई में जुट गए।मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी  वहीं जानकारी  मिलने पर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स,वार्ड विजय केरकेट्टा, अरविंद यादव सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।

सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल

सिमडेगा/ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबांध के पास मंगलवार की शाम भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केरया डेम्बूटोली गांव निवासी अंकित डांग एवं नवीन लुगुन के रूप में हुई ।जबकि घायल की पहचान रोहित सिंह के रूप में हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक में जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हुए। मौके पर अंकित लुगुन की मौत हो गयी।जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से तत्काल दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया जहां पर पहुंचने के साथ ही अंकित डांग की भी मौत हो गई। इधर रोहित का इलाज सदर अस्पताल में चल रही है।वही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई कर रही।इधर मामले की जानकारी मिलने पर झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का सदर अस्पताल पहुंचे मृतकों के शव पर कफ़न ओढ़ाया और पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया। इसके अलावा प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज भी पहुंचे उन्होंने भी घायल को बेहतर इलाज करने की बात कही।

काम की तलाश में पंजाब गए शख्स के साथ पंजाब में हुआ था मारपीट ,सिमडेगा पहुंचने पर आजसू पार्टी ने की मदद

सिमडेगा: कहते हैं की मजबूरी इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर देता है और परिवार को चलाने के लिए इंसान हर हद तक जाने के लिए विवश रहता है एवं अपने परिवार को चलाने के लिए सिमडेगा के सलगापोस गांव के मनोज महतो काम की तलाश में पंजाब गए थे जैसे ही पंजाब पहुंचे वहां पर उतरने के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसके बैग पैसे सहित सभी चीजों को छीन लिया और उसके साथ मारपीट कर दी इधर किसी तरह बजाते हुए वह वहां से आगे निकल जहां पर कुछ सिख समुदाय के सामाजिक लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे उसके बारे में पूछताछ की पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम पता बताया इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मनोज महतो की परिवार वालों तक पहुंचाने की अपील की जिसके बाद लाखों लोगों तक वह वीडियो पहुंचा इधर सही सलामत सिख भाइयों की मदद से मनोज घर पहुंचा लेकिन मारपीट की वजह से  उसके  पैर में चोट लगी है और चलने में असमर्थ हैं ।इनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं होने के वजह से ये इलाज के लिए सदर अस्पताल भी नहीं जा सका था। इधर मामले की जानकारी आजसू पार्टी को हुई ।तब आजसू पार्टी जिला सचिव सिमडेगा सह कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी  विकास बड़ाईक के द्वारा उक्त व्यक्ति को उसके घर जा कर अपने साथ सदर अस्पताल सिमडेगा लाया एवं जांच करवा कर वापस घर भेजा।मौके पर विकास बड़ाईक ने  कहा कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जनता जनार्दन के सुख-दुख जानने के लिए फुर्सत नहीं है हमदर्दी नहीं है, वे सिर्फ चुनाव के समय जनता को ठगने के लिए जनता के पास जाते हैं। आजसू पार्टी ऐसे असहाय दबे-कुचले लोगों के मदद के लिए सदैव तत्पर है। इधर मनोज का इलाज सदर अस्पताल में होने के बाद मनोज के परिवार वालों ने आजसू पार्टी का आभार व्यक्त किया है।

ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत जांच में जुटी पुलिस

बानो -हटिया -राउरकेला रेलखंड के कनारोवाँ स्टेशन के नार्थ केबिन के पास  हटिया जयनगर एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी बानो थाना व आरपीएफ रेलवे पुलिस बानो को जानकारी दे दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक पेंट्रीकार स्टाफ है। घटना के संबंध में बताया गया कि हटिया जयनगर एक्सप्रेस से अचानक युवक गिरा और उसके माथे सहित का हिस्सों में चोट लगी जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को हुई जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

टेंपो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर तीन लोग हुए घायल

कोलेबिरा:कोलेबिरा थाना अंतर्गत पुतरीटोली करम टोली के समीप एक टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।जिसमे तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश लोहार उम्र 17 वर्ष पता कोंसोदे बानो सुदर्शन लोहार उम्र 22 वर्ष पता टांगरटोली अघरमा कोलेबिरा एवं बुढ़वा लोहार उम्र 18 वर्ष पता टांगरटोली अघरमा कोलेबिरा यह तीनों युवक अपने मोटरसाइकिल एनएस पल्सर 160 से टांगरटोली पुतरी टोली से कोलेबिरा की ओर जा रहे थे ।इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित टेंपो से इनके मोटरसाइकिल और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इसके बाद टेंपो घटनास्थल से फरार हो गया। इधर टक्कर के बाद तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए,  आसपास के ग्रामीणों के द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया एवं कोलेबिरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई ।इधर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया ,जहां पर डॉक्टर के के शर्मा ने बताया कि तीनों युवकों के दाहिने पैर टूट गए हैं जिसके लिए तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया है।

अनियंत्रित होकर टाटा सूमो वाहन ने तीन मोटरसाइकिल को रौंदा

बानो :बानो स्टेशन रोड में सूमो ने तीन खड़ी  वाहनों को मारी टक्कर मारते हुए हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मौके पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी एवं पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर सूमो गाड़ी को जब्त किया ।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को बानो स्टेशन की ओर से टाटा सूमो वाहन बानो आ रही थी तभी स्टेशन रोड में  एक बकरी को बचाने के क्रम में गाड़ी दाहिने की ओर मोड़ दिया ।जिसमें सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी को चपेट में ले लिया ।तीनो गाड़ी सूमो के नीचे आ गई। सूमो गाड़ी नाली पार कर पास के बिजली के खम्भे से टकरा गई जिसके कारण बड़ी दुर्घटना नही हुई। वही बिजली पोल भी टूट कर गिर गया नाला में पिछला चक्का फस जाने के गाड़ी आगे नही बढ़ पाई ।गाड़ी के आगे बढ़ने से पास में खेलने वाले बच्चों को चपेट में ले सकता था।जानकारी मिलने पर एएसआई धीरज कुमार ने तुंरन्त घटना स्थल पर जा कर स्थिति को संभाला। सूमो को जब्त कर थाना ले आई इस दुर्घटना में कोई घायल नही है।

Translate »
error: Content is protected !!