विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर साइकल चेतना यात्रा का हुआ आयोजन

सिमडेगा:-विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि सिमडेगा द्वारा गांधी मैदान से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर्यावरण साईकिल चेतना यात्रा के माध्यम से यात्रा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए मौके पर जानकारी देते हुए पर्यावरण गतिविधि प्रमुख संजीत प्रसाद ने बताया कि मनुष्य के जीवन में पर्यावरण संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

क्योंकि एक व्यक्ति अपने दिन भर में 2 पेड़ों के बराबर ऑक्सीजन लेता है ।ऐसे में व्यक्ति को अपने जीवन काल में हमेशा वृक्षारोपण करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि केलाघाघ डैम किनारे भी वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे कि प्रकृति का संतुलन बना रहे और लोगों से भी अपील की है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्रकृति का माहौल हरा-भरा बना रहे। उन्होंने लोगों से पेड़ लगाने, जंगल नहीं काटने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने आदि की अपील की। मौके पर प्रशांत कुमार मनोज प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

अवैध लकड़ी लगा पिकअप वैन जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई

सिमडेगा:वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह अवैध लकड़ी का पटरा लदा एक पिकअप वैन जब्त किया है। रेंजर शंभू शरण चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा अवैध रूप से सेमर पेड़ को काटकर उसका पटरा बनाकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में सिमडेगा रांची मुख्य पथ पर छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें फरसाबेड़ा के समीप से सेमर का पटरा लदा एक पिकअप को जब्त किया गया। रेंजर श्री चौधरी ने बताया कि जब्त लकड़ी की कीमत लगभग ₹80000 है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक भागने में सफल रहा। इधर वन विभाग जब्त वाहन पर करवाई करना शुरू कर दी है।

कुरडेग में ग्रामीणों ने श्रम दान कर किया सड़क मरम्मत

कुरडेग  : कुरडेग प्रखण्ड में  कुरडेग पंचायत के झिरकामुण्डा नदी टोला में बनी कच्ची सड़क बिगत बरसात की बारीश में बह गया था इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसके देखते हुए ग्रामीणो ने सड़क मरम्मत के लिए जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष  मनोज ज्यसवाल और प्रखण्ड बीस सुत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो से सड़क मरम्मत की मांग की ग्रामीणों की इस मांग पर  मनोज जयसवाल एवं  वाल्टर टोप्पो ने  ट्रेक्टर उपलब्ध करा कर ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए सड़क का मरम्मत कर चलने लायक बनाया ।ग्रामीणों ने मोरम मिट्टी डालकर सड़क आने जाने लायक बनाया ।बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति काफी खराब हो जाती है ।दर्जनो ग्रामीण इसी सड़क से होकर प्रति दिन आना जाना करते हैं मौके पर , वार्ड पार्षद अयुब अंसारी ,कांग्रेस मीडिया प्रभारी कुरडेग शमीम अंसारी , विश्वनाथ बे

वन अधिकार दावा प्रक्रिया पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

बानो- डाक बंगला बानो में सोमवार को वन अधिकार दावा प्रकिया पर विचार गोष्टि का आयोजन किया गया।  
आदिवासी एकता मंच बानो के द्वारा समुदायक दावा प्रकिया पर विचार गोष्टि में जंगल बचाव अभियान के सुधीर कंडुलना,ने विस्तृत रूप से वन अधिकार कानून का समझ, सहभागियों को दिए। साथ ही फ़िया फोनदेशन के राज्य समन्वयक ललित जी,निर्दोष सुरीन समुदायक दावा प्रपत्र की दस्तावेजीकरण करने की जानकारी दिए।एसबीएसएसके कार्यकर्ता  अनूप मिंज ने खतियान ,और विलेज नोट जो समुदायक दावा के लिये विटनेस या। प्रमाण है जिसका जानकारी दिए। कायर्क्रम में  बिलकन बगरैल, बोवास टोपनो,नियर्जन जोजोवर, हीरामनि टोपनो,निर्दोष सुरीन,कोमल टोपनो आदि लोग उपस्थित थे।

9 वां गोंडवाना समर कैंप में शामिल हुए 600 प्रतिभागी

केरसई:प्रखण्ड के कोनसकेली में रविवार को 9 वां गोंडवाना समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा राज्य से 600 प्रतिभागी और 30 अनुभवी प्रशिक्षक शामिल हुए है। समर कैंप गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सिमडेगा, गोंडवाना छात्र संघ सिमडेगा और महिला समिति कोनसकेली के सयुंक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। जो लगातार सात दिनों तक चलेगा। समर कैंप का उद्घाटन गोंडी रीति-विधि से किया गया। इसके बाद बैलून उड़ाकर कैंप का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर डॉ गणेश मांझी ने कहा कि आधुनिक युग में सफल होने और युद्ध जीतने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। उच्च स्तरीय शिक्षा और देश दुनिया की खबरों से अवगत होकर ही हम समाज को सशक्त और जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने तकनीकी विकास के अवधारणा और उसके प्रभाव पर भी अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित प्रमुख तरण भोय ने कहा कि समाज का विकास समाज के सोच पर निर्भर करता है। यदि समाज की सोच अच्छा हो तो वह समाज तेजी से विकास करेगा। कार्यक्रम को मुखिया सुनीता देवी, मुखिया जगेश्वर प्रधान, धर मांझी, बालसिंह प्रधान, मोहनाथ प्रधान ने भी अपने विचार रखे। स्वागत भाषण रामचंद्र मांझी ने दिया।

जिला परिषद अध्यक्ष ने कृषि पदाधिकारी से मुलाकात कर सिमडेगा के किसानों की समस्याओं को कराया अवगत

सिमड़ेगा  : सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी के साथ मिलकर जिले के कृषक की जन समस्या से अवगत कराया ।जीप अध्यक्ष ने सही समय पर किसानों को बीज वितरण करने ,अमानक बीज को हटाने के साथ केसीसी  ऋण का लाभ किसानों को देने की बात रखी। इस पर जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास ने कहा सरकार किसानों की दर्द को समझता है और हमारे यहां से राज्य सरकार को बीज वितरण के लिए डाटा भेज गया है आते ही एक सप्ताह के अंदर सभी किसान मित्रों को बीज वितरण अनुदानित दर पर कर दिया जायेगा, जिसमें धान के साथ साथ मडुवा, मूंगफली, उरद, मूंग शमिल है l उन्होंने के सी सी के संबंध मे बताया 128478 किसानों मे लगभग 85000 किसानों को के सी सी उपलब्ध करा दिया गया है बचे लोगों को भी जल्द सुविधा प्रदान किया जायेगा। कृषि कार्यलय मे पड़े अमानक बीज के सम्बंध में उन्होंने कहा जल्द निविदा के आधार पर इसे यहां से हटा लिया जायेगा । साथ उन्होंने कहा किसान मित्रों की जानकारी और सहायता के लिए कई सुविधा भी है जैसे उर्वरक मिट्टी की जांच और कृषि सम्बन्धित किट जो कृषक को दिया जाता है साथ ही कृषि पदाधिकारी ने कहा इस बार आज के दिन से रोहिनी नक्षत्र की शुरुवात हो रही है जिससे बारिश इस नक्षत्र से शुरू हो जाति है और इस बार अच्छी बारिश की संभावना हैं।

बानो में हाथी पीड़ित ग्रामीणों के बीच मशाल व टॉर्च का वितरण

बानो :वन विभाग बानो में हाथी पीड़ित ग्रामीणों के बीच मशाल व टॉर्च का बितरण किया गया। वन विभाग बानो में आयोजित कार्यक्रम में वन संरक्षक गुमला अंचल के आर टी पांडियन ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिये हर व्यक्ति को आगे आना होगा।आप एक छोटी से सहयोग से पर्यावरण को साफ रख सकते है।जैसे जब बाजार में है और चॉकलेट खाने को मिल गया तो उसका रैपर अपने पॉकिट में रखें और पास के कूड़ेदान में। डाले ।सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।रेलवे फाटक के पास  गाड़ी का इंजन बन्द रखें, जब घर मे कोई न हो तो पंखा व लाइट बन्द रखे । इस तरह आप पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली जीने प्रयास करें। डी एफ ओ सिमडेगा अरबिंद कुमार गुप्ता ने कहा हाथियों को जंगलों से भगाया नही जा सकता है।सावधानी बरतें।  हाथी भगाने के घरेलू उपाय को अपनाए।सम्भव हो तो जिस जगह आप सोते हैं उस जगह पर अनाजों का भंडारण न करें। गाँव मे शराब न बनाएं इससे हाथी जल्दी आकर्षित होते हैं।जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा गाँव में हाथी आये तो मिलकर भगाएं।हाथी के पास न जाएं।जंगली हाथियों को भगाने के लिए सामग्रियों का बेवस्था पहले कर ले  ।मौके पर  ग्रामीणों के बीच हाथी भगाने की सामग्री टोर्च व मशाल का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में पर्यावरण जीवन शैली के साथ कैसे रहे इस सम्बंध में शपथ दिलाया गया। मौके पर बडकाडुईल मुखिया अनिल लुगुन  बिन्तुका मुखिया प्रीति बुढ:,वन पाल  विवेक कुमार वर्मा , आदि लोग उपस्थित थे।

बन्दोंजोर गाँव मे वन अधिकार कानून के तहत किया गया बोर्ड लगाने का कार्य

सिमडेगा :सदर प्रखंड के बन्दोंजोर राजस्व ग्राम में  परंपरागत सीमा के अंतर्गत ग्राम सभा का अधिसूचना बोर्डगड़ी ग्राम सभा अध्यक्ष बेंजामिन तिर्की के नेतृत्व में गांव के पहान धनसाय नायक द्वारा विधिवत पूजन करते हुए किया गया।इस शुभ अवसर पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन समर्पण सुरिन,खुशीराम कुमार,तेलेस्फोर तोपनो, अनूप लकड़ा एवं सुनील मिंज को बिशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 एक केंद्रीय कानून है जो जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू है।अब हमारे लोगों को कानून की जानकारी रखना होगा और अपने अधिकारों को बढ़ चढ़ कर लेना होगा। जल जंगल जमीन हमारे पूर्वजों के द्वारा दिया हुआ विरासत है इसे हमें हर हाल में बचाकर रखना होगा चूँकि जंगल हमारी आजीविका के साथ साथ संस्कृति भी है।पृथ्वी और पानी को बचाने के लिए जंगलों को रहना जरूरी है इसलिए पेडों की कटाई को रोकना होगा। मौके पर अनूप लकड़ा ने कहा कि वन पट्टा अभी तक सरकार और सरकारी पदाधिकारियों द्वारा निर्गत नहीं करना यह बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा लगता है कि यहाँ के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखने की मानसिकता को दर्शाता है। जो एक तरह से आदिवासियों एवं अन्य वन क्षेत्र में निवास करने वालों को शोषण करने का काम किया जा रहा है।अगर सरकार और पदाधिकारियों अपने कर्तव्यों को ठीक से निर्वाहन नहीं करते हैं तो हमें मजबूरन उलगुलान करना पड़ेगा।इस अवसर पर समर्पण सुरिन ने कहा कि ग्राम सभा की अधिसूचना बोर्ड गड़ी हमारे अधिकार के क्षेत्रों को उपयोग, सरंक्षण एवं प्रबंधन करने का अधिकार प्राप्त है।इसलिए अपने क्षेत्रों में बोर्ड गड़ी कार्यक्रम किया जाता है।कभी कभी देखा जाता है है कि कुछ दलाल किस्म के लोगों के द्वारा गाँव की एकता को अपने स्वार्थ के लिए तोड़ने का प्रयास किया जाता है इससे बचना होगा और अपने एकता बरकरार रखना होगा।मौके पर तेलेस्फोर तोपनो ने हमारी पूर्वजों के इतिहास के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में हेरमोन्न कुल्लु, चोंहास कुजुर, मैंतन बाड़ा, संदीप कुल्लु, अल्बर्ट सोरेंग, अनिल कुजुर, राजेश बड़ाईक, थॉमस तिर्की, रघुनाथ नायक, बंधनु नायक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आम बागवानी सखियों को पाकरटांड में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

पाकरटांड- प्रखंड कार्यालय में जेएसएलपीएस एवं मनरेगा के सयुंक्त तत्वाधान में आम बागवानी सखियों/ मित्रों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत संचालित योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बीपीएम जेएसएलपीएस  एवं बीपीओ नरेगा के द्वारा बताया गया। योजना के सफल संचालन के लिये स्थल चयन , गड्ढा, मिट्टी का संधारण से लेकर पौधा रोपण, इमारती पौधा, आदि का रख रखाव एवं बागवानी सखी का प्रोत्साहन राशि आदि के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया गया। मौके पर बताया गया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक निर्धारित ग्राम योजना है जिसके तहत अधिक से अधिक आम बागवानी के माध्यम से किसानों की आर्थिक आय को बढ़ावा देना और साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलता है उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए मनरेगा के तहत निर्धारित ग्राम योजना का लाभ दिलाने की बात कही ।बैठक में जेएसएलपीएस कर्मी सहित रोजगार सेवक एवं सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित हुए।

पेयजल विभाग द्वारा समस्या एवं अनियमितता को लेकर कोलेबिरा विधायक ने किया अधिकारियों से बैठक

सिमडेगा:कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं एवं अनियमितता को लेकर विभाग के पदाधिकारियों, संवेदकों और क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र पेयजल की घोर समस्या से विधायक को अवगत कराया। लोगों ने कहा कि जो केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना हर घर नल जल योजना में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिस चापाकल में पानी की कमी है उसमें भी जलमीनार लगा दिया गया है, जहां बोरिंग किया गया परन्तु पानी निकला ही नहीं और जलमीनार लगा दिया गया है, कहीं कहीं पाईप लीकेज हो रहा है। कहीं चापाकल खराब है तो कहीं जलमीनार।इस गर्मी में जनता पानी के लिए बदहाल है। विधायक द्वारा समस्याओं पर जानकारी मांगी थी परन्तु विभाग ने कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा। इससे साफ जाहिर है कि विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गया है।और सरकार को बदनाम करने का खेल खेल रहे हैं।जो बर्दाश्त के बाहर है।अनियमितता का ये हाल है कि घटिया स्तर का सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा हमारी सरकार ने गर्मी आने से पहले अक्टूबर माह में पैसा मुहैय्या कराने का कार्य किया। किन्तु सिमडेगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कारनामा देखिए अभी तक काम आधा अधूरा रखे हुआ है। इससे स्पष्ट है कि ये पदाधिकारी सरकार को बदनाम करने केलिए कार्य किया जा रहा है।इसके लिए मुख्यमंत्री झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सहित विभाग के सचिव को विभागीय अधिकारियों के करनामा की जानकारी देते हुए विभागीय  कारवाई की जाएगी।विभाग के अधिकारी  संवेदकों से मिलकर लूट खसोट कर रहे हैं यही कारण है कि संवेदक इन अधिकारियों का बात तक नहीं सुनते हैं।और मनमाना कार्य कर रहे हैं। इसलिए जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान दें। इसके अलावा लघु सिंचाई विभाग द्वारा राजाबाशा पंचायत में बन रहे हैं चेक डैम निर्माण को लेकर विधायक ने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कार्रवाई करने की बात कही मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन, श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, सुनील खड़िया, राकेश कोनगाड़ी, बर्थलोमी तिर्की, अशफाक आलम, मोहम्मद कारू,सुकवन जोजो, बिपिन पंकज मिंज, सुशील जड़िया,पंकज साहू,रहीम खान,जाॅनसन डांग, आदि उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!