झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सिमडेगा में प्रेस वार्ता कहा-

संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं देना लोकतंत्र का अपमान

सिमडेगा: सिमडेगा परिसदन में झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा निर्मित नए संसद भवन के उद्घाटन में देश के राष्ट्रपति के हाथों नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम कहते-कहते सिर्फ मन की सुनते हैं और देश के संविधानिक नीति और मूल्यों को पूरी तरह से तहस नहस करने का काम कर रहे हैं। संसद की सबसे सर्वोच्च राष्ट्रपति होती है लेकिन प्रधानमंत्री अपनी महिमामंडन करने के लिए उन्हें नहीं बुलाकर उनका अपमान किया है इसीलिए 19 विपक्षी दलों के द्वारा बहिष्कार किया गया तेलंगाना चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीति से प्रेरित होकर वहां के राजदंड के स्वरूप सेंगोल की स्थापना की गई है इसका एकमात्र उद्देश्य की चुनाव में अपनी वाहवाही लूटना है। जबकि वहां पर सबसे पवित्र धार्मिक ग्रंथ संविधान का वहां पर स्थापना करनी थी जो कि ना करके इसे साफ पता चलता है कि मोदी जी सिर्फ अपनी वाहवाही के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता उन्हें नकारे कि जिस प्रकार कर्नाटक के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दी गई है आने वाले चुनाव में भी उन्हें लोग बताएंगे कि किस प्रकार से आदिवासियों का अपमान किया है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी केंद्र सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशुतोष राय, जिला प्रभारी वेदप्रकाश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष विशाल तिर्की, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन राजकुमार रौतिया उपस्थित थे।

बीरू में टाटा मोटर्स की व्यवसायिक वाहनों की खुला सर्विस सेंटर पूर्व मंत्री,सांसद प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत बीरू में नवनिर्मित टाटा मोटर्स की व्यवसायिक वाहनों का सर्विस सेंटर का विधिवत सोमवार को उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रही वतर्मान एचसीपीएल निदेशक विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ,बीरु गढ़ के राजा दुर्ग विजय सिंह देव वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के स्टेट सेल्स मैनेजर पार्थ गुहा नियोगी, गोल्डी बेदी एरिया पार्ट्स मैनेजर, सुब्रता मुदले प्रवीण साहू कस्टमर सपोर्ट मैनेजर के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। पूर्व मंत्री ने संचालक चंद्र सिंह देव  को शुभकामना देते हुए जनमानस को बेहतर सुविधा देने की बात कही वही इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि व्यवसायिक वाहनों की सर्विस सेंटर को जाने से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी तथा लोगों को दिक्कत नहीं होगी वही संचालक ने बताया कि जिले के वीरू में व्यवसायिक वाहनों की सर्विस स्टेशन खोलने से यहां पर वाहन मालिकों को काफी सहूलियत होगी क्योंकि इसके लिए उन्हें राउरकेला और रांची जाना होता था अब उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी साथ ही नेशनल हाईवे 143 में चलने वाले टाटा एवं अन्य वाहनों को भी दुर्घटनाग्रस्त होने पर त्वरित सेवा प्राप्त होगी ।आए दिन कोलेबिरा घाटियों में दुर्घटना होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं मार्ग में सफर करने वाले अन्य वाहनों को भी घंटों तक जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता था। अब यहां पर शोरूम खुल जाने से काफी राहत होगी टाटा कंपनी अपने आप विश्वसनीयता और गुणवत्ता की मिसाल है इसकी मजबूती और सर्विस का कोई जोड़ नहीं यहां पर सर्विस सेंटर खोलने से क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार का सृजन होगा।

सहायक अध्यापक संघ का बैठक 31 को ,मुख्यमंत्री आवास घेराव पर चर्चा

सिमडेगा:सिमडेगा जिला सहायक अध्यापक संघ की बैठक आगामी 31 मई को अल्वर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में होगी। सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ पूरे सूबे के सहायक अध्यापकों ने मोर्चा खोल दिया है।जिस वादे के साथ वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार सत्ता में काबिज हुई थी,उस वादे को वह भूल चुकी है और जिस कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है, भविष्य में उसके सेहत पर असर डाल सकती है।सहायक अध्यापकों का चिरप्रतीक्षित मांग वेतनमान अब भी सहायक अध्यापकों के पहुंच से दूर है। सहायक अध्यापकों ने अब इस कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का संकल्प लिया है।इसी निमित्त आगामी 31 मई को पूरे सिमडेगा जिला के सहायक अध्यापक अल्वर्ट एक्का स्टेडियम में जुटेंगे और आगामी 17 जून के मुख्यमंत्री आवास घेराव हेतु अपने तैयारियों को अंतिम रूप देंगे एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव शत-प्रतिशत सफल हो इसके लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा।सिमडेगा जिला समिति जिला भर के सभी सहायक अध्यापकों से अपील करता है कि निर्धारित तिथि को  समय 11.00 बजे पूर्वाह्न अल्वर्ट एक्का स्टेडियम पहुंच कर बैठक को सफल बनावें। उक्त जानकारी जिला समिति के एहतेशामूल हक फिरनाथ बड़ाईक एवं चंद्रशेखर सिंह के द्वारा दी गई।

स्‍थानीय कलाकारों की प्रतिभा निखार रहा है जेठ जतरा कार्यक्रम: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:सदर प्रखंड के सन सेवई गांव में जेठ जतरा समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जेठ जातरा कार्यक्रम स्‍थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए वर्षो से मंच प्रदान कर रहा है। वर्षो से चली आ रही जेठ जातरा माता मरियम की यादगारी में मनाया जाने वाला सांस्‍कृतिक कार्यक्रम है। उन्‍होंने कहा कि खुशी की बात है कि जेठ जतरा समारोह में आज भी सिर्फ स्‍थानीय कलाकारों को ही मौका दिया जाता है। बाहर के कोई भी कलाकारों को नहीं बुलाया जाता है। इससे स्‍थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा को लोगों के समक्ष प्रस्‍तुत करने का मौका मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि जेठ जतरा महोत्‍सव आदिवासी समाज की संस्‍कृति को भी जीवित रखने का काम कर रहा है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, 20सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, वरीय उपाध्यक्ष जॉनसन मिंज,जिला उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की,युवा प्रखंड अध्यक्ष गुलशन एक्का, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो,पंचायत अध्यक्ष संदीप लकड़ा,सुशील खाखा, बिरंजन बड़ा,जयवंत बरला, पूर्व मुखिया फ्रांसिस खलखो,संदीप तिग्गा,सिलबेश्टर बघवार,पूर्व मुखिया संकर महली,पंचायत अध्यक्ष सालमोन मिंज,प्रमुख सुशीला देवी,मुखिया साबृति देवी,जर्मियश कुजूर,आदि भारी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

पुलिस के वाहन से धक्का में 2 लोग हुए घायल पुलिसकर्मियों ने नहीं की मदद

सिमडेगा: अक्सर पुलिसकर्मियों की हम सड़क हादसे में मदद करते हुए सुना है लेकिन जब पुलिसकर्मी के वाहन से ही धक्का लग जाए और पुलिसवाले इलाज के बजाय उसे तड़पता हुआ छोड़ दे तो इसकी बात ही अलग है। ऐसा ही मामला सिमडेगा के तुमगा पालामाला नदी पुलिया के पास की है जहां पर स्वरांजलि ग्रुप के कलाकार लालचंद नायक देर रात अपने रिश्तेदार के साथ अपने मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही पुलिस वैन के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर मारते हुए घटनास्थल पर उन्हें घायल छोड़कर फरार हो गए। बाद में काफी देर तक घायल नहीं आसपास के स्थानीय लोगों को दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी। जिसके बाद समाजसेवी राधेश्याम प्रसाद द्वारा निजी गाड़ी से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में  करीब 2 बजे रात भर्ती कराया है। वही इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर में चर्चा का माहौल है कि पुलिस द्वारा मारने के बाद इलाज के बजाय छोड़कर फरार हो गई ऐसे लापरवाह चालक और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे।

जहरीले सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

सिमडेगा: जहरीले सांप के डसने से 36 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ी जिसे सोमवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया जहां पर उसकी इलाज चल रही है। घटना संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोब्जा सुरसांग गांव निवासी द्रोपदी देवी नामक महिला जमीन पर सो रही थी इसी बीच रात 2:00 बजे उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में उसकी इलाज चल रही है।

शादी समारोह में गए युवक को अज्ञात लोगों ने किया पिटाई अस्पताल में भर्ती

सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकबाहर के पास सोमवार की सुबह शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी ।जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे परिवार वालों ने सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के लिए भर्ती कराया है बताया जा रहा है कि घायल की पहचान शशि केरकेट्टा के रूप में हुई जो रात में अपने दोस्त अमन नामक युवक के घर शादी नाचने गया हुआ था और वह वहां से लौट रहा था ।इसी दौरान अचानक वहां पर कुछ लोग आ पहुंचे और इसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी ।इधर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल करते हुए फरार हो गए बाद में परिवार वालों को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया है इधर मामले की जानकारी सिमडेगा थाना को भी दी गई है वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल से हालचाल जाना तथा आगे कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले की छानबीन की जा रही है।

वन अधिकार दावा प्रक्रिया पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

बानो- डाक बंगला बानो में सोमवार को वन अधिकार दावा प्रकिया पर विचार गोष्टि का आयोजन किया गया।  
आदिवासी एकता मंच बानो के द्वारा समुदायक दावा प्रकिया पर विचार गोष्टि में जंगल बचाव अभियान के सुधीर कंडुलना,ने विस्तृत रूप से वन अधिकार कानून का समझ, सहभागियों को दिए। साथ ही फ़िया फोनदेशन के राज्य समन्वयक ललित जी,निर्दोष सुरीन समुदायक दावा प्रपत्र की दस्तावेजीकरण करने की जानकारी दिए।एसबीएसएसके कार्यकर्ता  अनूप मिंज ने खतियान ,और विलेज नोट जो समुदायक दावा के लिये विटनेस या। प्रमाण है जिसका जानकारी दिए। कायर्क्रम में  बिलकन बगरैल, बोवास टोपनो,नियर्जन जोजोवर, हीरामनि टोपनो,निर्दोष सुरीन,कोमल टोपनो आदि लोग उपस्थित थे।

जोराम महतो टोली में बिजली समस्या को लेकर झारखंड पार्टी की हुई बैठक

बिजली विभाग और सरकार की लापरवाही की वजह से लोगों को हो रही है परेशानी:-सन्देश एक्का

ठेठईटांगर:- प्रखंड के जोराम महतो टोली में सोमवार को बिजली की समस्या को लेकर झारखंड पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष मतीयस बागे,झापा युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की आंख मिचौली की वजह से हम काफी परेशान हैं। गांव में लंबे समय से बिजली बिल नहीं आया है और कई लोगों का अनावश्यक बिजली बिल आने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है ।इसके अलावा एक ही परिवार में 2 लोगों के नाम से बिजली बिल आ रही है सहित कई प्रकार के समस्याओं को बारी-बारी से ग्रामीणों ने रखा। मौके पर लोगों को संबोधित करते सन्देश एक्का ने कहा वर्तमान सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी लेकिन फ्री देने की बजाय और लोगों को परेशान करने का काम कर रही है आज लोगों को अनावश्यक बिजली बिल भेज कर परेशानी बढ़ाई है इसके अलावा निर्बाध बिजली देने के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। जो राम प्रखंड के कई ऐसे गांव है जहां पर अभी भी बिजली नहीं पहुंची है ।कई ऐसे लोग हैं जो कि बिजली नहीं जला रहे हैं फिर भी उन्हें भी भेजा जा रहा है ।यह सब बिजली विभाग और सरकार की लापरवाही की वजह से हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि बिजली की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जा सके मौके पर बाल किशोर प्रधान, शिव चरण महतो ,कूलन महतो ,शुक्र चंद्र महतो ,राजेश महतो, राम नारायण महतो, सुबोध डुंगडुंग, केरोलिना सोरेंग,होड़ा महतो सहित काफी संख्या में गांव के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर ग्रामीणों को हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा किया गया जागरूक

सिमडेगा:- विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर सोमवार को हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा ग्रामीणों के बीच में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया बताया गया कि 28 मई को दुनिया भर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है इस दिन महावरी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छ बनाए रखने से संबंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जाता है इधर हंस मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा गोठइनटाँगर, पालेमुंडा,ओड़गा,कोम्बाकेरा, सहित विभिन्न जगहों पर विशेष कैंप का आयोजन करते हुए युवती एवं महिलाओं को जागरूक किया ।जहां पर बताया गया कि गांव ही नहीं बल्कि शहरों में भी रहने वाले बहुत सी महिलाएं आज की इस हाईटेक दौर में मासिक धर्म से जुड़ी कई चीजों से अनजान है जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही महिलाओं को सवाई कल कैंसर और योनि संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों की शिकार बना देती है।

जिसके बाद महिलाएं काफी परेशान रहती है इसलिए समय रहते हमें इन सब चीजों के बारे में जानकारी रखने की आवश्यकता है ताकि ऐसी जटिल बीमारियों से निजात पा सके। सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्वामी विवेकानंद ने बताया कि हमारा प्रयास है कि छोटी-छोटी जागरूकता की वजह से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर जागरूकता के अभाव में लोग लापरवाही बरतते हैं ऐसे जगहों के लोग जागरूक हो।मासिक धर्म को आज भी भारतीय समाज में भेदभाव  माना जाता है। माताएं अपनी बेटियों के साथ इस विषय पर बात करने से हिचकती हैं और उनमें से कई में युवावस्था और मासिक धर्म पर वैज्ञानिक ज्ञान की कमी होती है। इस वर्जना  के भारतीय समाज में अभी भी प्रासंगिक होने के मुख्य कारण निरक्षरता की उच्च दर विशेष रूप से लड़कियों में, गरीबी और मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता की कमी है। इसमें समाज को जागरूक कर रहे हैं ताकि इन सब चीजों के बारे में जानकारी हो सके।

Translate »
error: Content is protected !!