सड़क सहित अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर खुशीराम कुमार ने की मुंजबेड़ा बाघलता में बैठक

सिमडेगा- सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत गरजा पंचायत के मुंजबेड़ा बाघलता गांव के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर रविवार को कांग्रेसी नेता खुशीराम कुमार के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने अपने गाँव के समस्याओं को बताया कि हमारे गांव से पंचायत मुख्यालय की दूरी मात्र 4 किलोमीटर है ।थोड़ी सी हल्की बारिश हो जाने से ही पूरा रास्ता कीचड़ हो जाता है और पुलिया नहीं होने के कारण हम लोगों को पंचायत भवन जाने के लिए 15 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ,साथ ही साथ राशन वितरण के दिन राशन लेने के लिए भी हम लोग को 15 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है। गाँव में बहुतायत ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई साधन संसाधन नहीं है ऐसे स्थिति में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये गाँव सिमडेगा जिला मुख्यालय से 7 km दूरी पर पालामाडा नदी के किनारे स्थित है। इस गाँव के लोग सब्जी खेती भारी मात्रा में करते हैं अगर ऐसे गाँव को शासन और प्रशासन ध्यान दें तो इस गाँव के लोग सिमडेगा जिला ही नहीं अपितु अन्य दूसरे जगहों पर इस गाँव के सब्जियों का बाजारीकरण किया जा सकता है। 

मौके पर खुशीराम कुमार ने कहा कि इस गांव की सभी समस्याओं को संबंधित विभागों को सूचित किया जाएगा एवं जो भी समस्याएं हैं उस समस्याओं को निदान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। मौके पर वार्ड सदस्य सेविका बाड़ा,सुबासिनी देवी, जगरानी मिंज,टेरेसा मिंज,नुवास बेक, महिमा मिंज,निर्मला डुंगडुंग,मंजू डुंगडुंग, लुकेश्वर सिंह,कमल सिंह,राजेंद्र पेठाई,पवन सिंह,विशाल बड़ाईक,सरिता देवी,भिन्सारी देवी, सोनू कुमार, रोहित कुमार,शिवशंकर सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

पेंशन की समस्या को लेकर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से दिलीप तिर्की ने की मुलाकात

सिमडेगा: पेंसन से संबंधित परेशानी झेल रही भुक्तभोगी के साथ कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी सुकरमणि लिंडा शुक्रवार को मुलाकात की। दिलीप तिर्की ने बताया भुक्तभोगी महिला रेंगारी पोडलटोली प्रखण्ड ठेठईटांगर की निवासी कारमेला मिंज 64 वर्षीय है जिसका वृद्धा पेंसन लगभग 2016 से शुरू हो चुका है लेकिन इन्हें अबतक इनके अकाउंट में पैसे नही आ रहे। इसपर पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से लाभुकों को दो तरह से पैसे जाते हैं।2016 तक बिना डीबीटी जिसके द्वारा बिना आधार लिंक के पैसे दिए जाते थे और अब 2017 के बाद डीबीटी अकाउंट में सीधे पैसे दिए जाते हैं। साथी उन्होंने बताया कि इनका पैसा लगातार जा रहा है लेकिन बैंक द्वारा गलत खाता को लिंक किया गया इसी वजह से गलत जगह पर पैसा जा रही है उन्होंने कहा कि जल्द इस पर जांच कर कार्रवाई होगी ।

ठेठईटांगर एवं कोंनपाला भाजपा मंडल की हुई बैठक चलो गांव की ओर अभियान पर हुई चर्चा

ठेठईटांगर :प्रखंड के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान के निमित्त ठेठईटांगर और कोनपाला मंडल की संयुक्त बैठक हुई ।जिसमें बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रामबिलास बड़ाईक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव जाकर बताने,दिवाल लेखन करने,सरल एप डौनलोड,नमोएप डौनलोड वार्कशोप ग्रुप शक्ति केंद्र तथा बुथ कार्यकर्ताओं का वार्कशोप ग्रुप बनाकर मोदी जी के किए गए सारे कल्याणकारी को गांव चल कर बताकर बुथ को मजबूत करके, बुथ जिताकर इस बार भाजपा को 400 पार का बहुत जुटाने में सहयोग करने के लिए कही गई। बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी प्रदीप जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सुरजन प्रधान, मंडल अध्यक्ष बिजय महतो तथा विधानसभा विस्तारक प्रियांशु शेखर द्वारा संबंधित किया गया।

 बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बड़ाईक, बसंत प्रधान,बंधु मांझी,श्रवन सेनापति,अमित बड़ाईक आदित्य साहु, अजित प्रधान, पार्वती देवी, जयश्री देवी दशरथ सेनापति सहित भाजपा के बहुत से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

भेलवाडीह के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

पाकरटांड : थाना क्षेत्र के भेलवाडीह के पास देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।मृतक की पहचान तामड़ा गांव निवासी रंजीत साहू के रूप में हुई ,जबकि दूसरा घायल लालमोहन साहू के रूप में हुई जिसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा उसे रिम्स रेफर कर दिया। जिसे उड़ीसा ले गए।घटना का संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार दोनों युवक अपने मोटरसाइकिल से गए थे और वापस लौट रहे थे ,इसी दौरान भेलवाडीह पानी टंकी के पास अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिरे जिसकी वजह से रंजीत के माथे में गंभीर चोट लगी, इसके अलावा लालमोहन के कई हिस्सों में चोट लगी ।इधर स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचाया जहां पर इलाज के क्रम में डॉक्टर ने रंजीत साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं इधर शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। वेदर परिजन घायल लालमोहन को बेहतर इलाज के लिए उड़ीसा ले गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बताया गया कि मृतक रंजीत का एक छोटा बच्चा है इसके अलावा उसकी पत्नी गर्भवती है, अचानक सड़क दुर्घटना की वजह से परिवार में शोक का माहौल है।

कुरडेग में सड़क दुर्घटना में बच्ची घायल 

कुरडेग : थाना क्षेत्र के हॉली फैमीली स्कुल के पास बाइक दुर्घटना में पाँच बर्षीय बच्ची घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र साय पिता स्वः हीरालाल साय निवासी बनगॉव झिन्जरिया थाना कुरडेग मेहमानी करके वापस अपने घर जा रहा था इसी क्रम में हॉली फैमीली स्कूल के पास अनियंत्रित होकर गीर पड़ा जिससे बाइक में बैठे उसकी पाँच बर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई उसे माथे पर चोट लगी है स्थानिय लोगों ने बताया कि बाइक चालक अत्यधिक शराब के नशे में था वो अपस्पताल भी नही जाना चाहता था रास्ते से गुजर रहे ऑटो चालक मो० मुरतुजा  ने मानवता का परिचय देते हुए घायल बच्ची को कुरडेग प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाये जहाँ चिकित्सकों ने घायल बच्ची का इलाज किया फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है ।

नेशनल हाईवे में गलत साइन बोर्ड से पर्यटको एवं वाहन चालकों को हो रही हैं परेशानी

ठेठईटांगर:-थाना मुख्यालय के जोराम नेशनल हाईवे से जुड़ा राजाडेरा जाने वाले सड़क के पास मंदिरा डैम का गलत साइन बोर्ड लगा हुआ है ।जिससे नेशनल हाईवे में गुजरने वाले यात्रियों पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चले एक सप्ताह पहले ही साइन नेम बोर्ड विभाग के द्वारा लगाया गया है। इससे वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं और उड़ीसा संबलपुर रोड़ समझ गलत रास्ते में घुस जाते हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है एवं सिंगल रोड रहने से खासकर रात्रि में दुर्घटना का भी आशंकाएं बनी रहती है, साथ ही गलत साइन नेम बोर्ड लगाने में सरकारी राजस्व का भी गलत इस्तेमाल हो रहा है।गलत साइन बोर्ड से लोग भ्रमित हो रहे हैं इससे दिक्कत बढ़ रही है।

8 महीने बाद कार्य में लौटे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बैठक कर लिया निर्णय

सिमडेगा:सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ की शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र नायक के द्वारा किया गया वहीं मौके पर उन्होंने बताया कि लगातार 8 महीने का अनिश्चितकालीन हड़ताल रहने के बाद सिमडेगा जिला के सभी प्रखंड के पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ अपने कामों पर लौट गए हैं। वहीं जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम और पंचायती राज निदेशक निशा उरांव और झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर वार्ता हुई थी जिसमें पंचायत सचिवालय में बायोमेट्रिक सिस्टम में हाजिरी बनाने एवं सभी काम में पंचायत सचिवालय को जोड़ने तथा अबुआ आवास मनरेगा , समाज कल्याण ,कौशल विभाग आदि सभी कार्यों में पंचायत सचिवालय सेवको की भूमिका रहेगी इस पर चर्चा हुई है। बैठक में मुख्य रूप से दुबराज माझी, बलिराम सिंह ,दिलबर नाग ,सुखराम माझी ,चमेली साहू ,संजय मांझी, लालचंद मांझी ,सुनीता कुमारी, सहित जिले भर से आए हुए पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्य मौजूद रहे।

विधायक मद से निर्मित मोरम पथ का विधायक नमन विक्सल कोंनगाडी ने किया उद्घाटन

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत राजाबासा गांव में राजाबासा से कहुपनी पथ में विधायक मद से निर्मित मोरम पथ का  कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।

विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क के बारे में बताया गया था कि इस सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है, किसी के बीमार हो जाने की हालत में उन्हें ले जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।चुंकि रोड बोल्डर पथ था और जगह जगह पर बोल्डर निकल गया था।दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी,इसको देखते हुए अविलम्ब विधायक मद से मोरम पथ देने का कार्य किया गया मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, उप प्रमुख जोर्जिना समद, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस जमीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग ,प्रखंड विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग,जमीर हसन ,सुकवन जोजो, मो वाहिद,रॉयन समद,समरसेन बागे, बीरबल बड़ाइक, शाहबाज अली सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

भू अर्जन विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर उपायुक्त ने की अधिकारियों से समीक्षा बैठक

सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न परियोजनाओं में भू- अर्जन संबंधित कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने  जिला अंतर्गत विभिन्न सड़क चौड़ीकरण एवं भारतमाला परियोजना के तहत भू-अर्जन संबंधी कार्यों को लेकर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने विभिन्न सड़क चौड़ीकरण मामलों में पेड़ की कटाई से संबंधित आ रही समस्याओं के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों को पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण एवं एलाइनमेंट से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इन सब के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोलेबिरा से मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए तथा कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।

 बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर -सह- भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावितों के बीच बांटा राहत सामग्री

बानो -वन विभाग बानो द्वारा प्रखण्ड के  चाटूओडा ,उकौली व चकलाबास में ग्रामीणों के बीच  हाथी से बचाव को लेकर सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर  वनपाल विवेक कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि गाँव में जंगली हाथी का हमला कभी हो सकता है।जब हाथी के आने की सूचना मिले तो  घर के पास अलाव की व्यवस्था करें।आग के नजदीक हाथी नही आते हैं।हाथी के पास न जाये ।कभी भी दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीणों के बीच मशाल व टोर्च का वितरण किया गया  तथा उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।मौके पर वन कर्मी लखिन्द्र कुमार सिंह ,उदय प्रताप सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!