बांकी पंचायत में बागवानी और मशरूम उत्पादन पर हुआ प्रशिक्षण

बानो -प्रखण्ड के बांकी पंचायत में बुधवार को बागवानी और मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रषिक्षण में बागवानी और मशरूम उत्पादन के लिए बताया गया।।एटीएम श्याम कुमार ने कहा आपके क्षेत्र में बागवानी के लिये प्रयाप्त जगह है।बागवानी कर  आमदनी कमा सकते हैं मशरूम की खेती के लिये भी बानो प्रखण्ड में उचित मौसम है।मशरूम की उत्पादन कर अपने स्वरोजगार में आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कृषि क्षेत्र में सिमडेगा जिला आगे बढ़े और इसीलिए लगातार सभी चीजों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।प्रशिक्षण में उद्यान मित्र रामेश्वर साहू, एटीएम श्याम कुमार और ओबैदुल्ल इहरार, कृषि मित्र दामोदर सिंह  व प्रशिक्षु उपस्थित थे।

बानो में पीडीएस डीलर संघ की हुई बैठक 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

बानो :प्रखण्ड के पीडीएस डीलर संघ बानो की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष नाथनिएल मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते कहा गया कि केंद्र सरकार सह राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध अपनी मांगों को लेकर 1जनवरी 2024 से जनवितरण दुकान बंद रखने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि कई प्रकार की मांगे हैं जिसे बार-बार कहने के बावजूद सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसको लेकर विवश होते हुए 1 जनवरी से अनिश्चितकाल हड़ताल पर रहेंगे ।इस सम्बंध प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बानो सह बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।मौके पर पदलोचन सिंह ,रमेश साहू ,सुकरा मांझी सरस्वती देवी आदि लोग उपस्थित थे।

बोलबा कच्छुपानी में संत स्टेफन चर्च का गिरजा आशीष संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए कोलेबिरा विधायक

बोलबा : प्रखंड बोलबा के कच्छुपानी में मंगलवार को संत स्टेफन चर्च का गिरजा आशीष संस्कार कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्सल कोनगाडी शामिल हुए।मौके पर चरनी व घर आशीष संस्कार किया गया। इसके बाद दया याचना का पाठ व  प्रभु यीशु के महिमा गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मिस्सा बलिदान के साथ पल्ली पुरोहित रफाएल केरकेट्टा, फादर पीटर मिंज, फा नुवास बिलुंग, फा अलेक्जेंडर व फा अगुस्टिन के द्वारा किया गया। मौके पर विभिन्न मंडलियों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अनुष्ठाता फा रफाएल ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीसु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ है और हम सभी को आपस मे प्रेम, शांति और एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित करता है। विधायक विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि अभी हम सभी प्रभु यीसु का जन्म पर्व मना रहे है और नया साल भी नजदीक आ गया है।आज हम सभी लोग यहां पर संत स्टेफन चर्च कच्छुपानी के संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुआ। संत स्टेफन परमेश्वर के वचनों के प्रचार और कलीसिया के लिए अपना बलिदान दिया परमेश्वर ने हमे अपने हाथों से बनाया है। पूरे संसार मे मानव जाति ऐसी जाति है जिससे परमपिता परमेश्वर सबसे अधिक प्रेम करता है।  वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों को धर्म के नाम पर लड़ा कर खत्म करना चाहती है जिसके तहत रोज-रोज नई नई साजिश रचने का कार्य कर रही ही। अभी नया शगूफा डी- लिस्टिंग का लाया गया है, जिससे हमारे बीच खाई पैदा हो और हम एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा,  कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव जमीर अहमद, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज,अल्पसंख्यक टीटाँगर प्रखंड अध्यक्ष मो वाहिद, 20 सूत्री अध्यक्ष संजय कुजुर,शहबाज, अमित,जॉर्ज,संजय डुंगडुंग, बोलबा अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष ज्वलंत बेक, रश्मि सहित सैकड़ों की संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे।

केलाघाघ पर्यटन स्थल को कचरा डंपिंग यार्ड बनाने पर आजसू पार्टी ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगी

सिमडेगा: आजसू पार्टी सिमडेगा के जिला अध्यक्ष धुपेंद्र पांडे की नेतृत्व में शुक्रवार को सिमडेगा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के लगभग डैम किनारे बनाए गए कचरा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया ।निरीक्षण करते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।जिला अध्यक्ष धूपेंद्र पांडे ने कहा कि नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के लापरवाही के वजह से  पर्यटन स्थल है केलाघाघ का पूरा क्षेत्र कचरा और बदबू से भरा पड़ा है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अभी क्रिसमस व नव वर्ष 2024 को दूर-दूर  से केलाघाघ में हजारों की संख्या में लोग घूमने आते है ऐसे में यहां मौजूद कचरा के अंबार से बीमारी होने का फुल गारंटी है।यह आजसू पार्टी नहीं नगर परिषद सिमडेगा का रवैया बोल रहा है ।जिसे आजसू पार्टी सिमडेगा आईना दिखाने का कार्य कर रही है। नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा यह ड्रामा किया जाता है की गीला कचरा हरा बॉक्स में और सूखा कचरा नीला बॉक्स में डालना चाहिए जबकि  गीला सूखा दोनो कचरे को एक जगह  एक ही जगह जमा कर के बीमारी होने के संभावना को बढ़ावा दे रही है।जिला सचिव सह कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी  विकास बड़ाइक ने कहा कि स्थानीय विधायक क्या पेंशन पाने के लिए विधायक बने हैं या कुछ काम भी करना है? क्या केलाघाघ सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से बाहर है?विधायक का 4 साल होने को है और शहर से ठीक 4 किलोमीटर की दूरी पर कचरो का अंबार लगा हुआ है सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है जिस पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह बहुत दुर्भाग्य की बात है  मौके पर सिमडेगा प्रखंड अध्यक्ष अजत साहू,  सचिव देवेंद्र साहू,केंद्रीय सदस्य गायत्री नंदन मौर्य जिला प्रवक्ता शिवनाथ डेहरी ,विवेक बड़ाइक अन्य  उपस्थित थे।

कोलेबिरा वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों का 48000 कटा चालान

कोलेबिरा:- जिला परिवहन पदाधिकारी सिमडेगा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को  विशेष मुहिम के तहत कोलेबिरा रणबहादुर सिंह चौक के समीप परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि व कोलेबिरा पुलिस बल के नेतृत्व में  हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस चेकिंग किया गया। वही हेलमेट नहीं पहनने वालों को लोगों का  कुल 18 दो पहिया वाहन के जांच किया गया जिसमें 48000 का जुर्माना वसूला गया । अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि  ने कहा सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है ,ताकि हेलमेट चेकिंग कर लोगों में जागरूकता फैलाते हुए युवको व उनके साथ जुड़े परिवार  की जिंदगी बचाई जा सके। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा हेलमेट की अनिवार्यता, महत्ता को लोग समझे और चालानी कार्रवाई के डर से नहीं बल्कि अपने लिए, अपने माता-पिता के लिए, अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए खुद जिम्मेदारी से हेलमेट पहने।वही इस दौरान विभाग के कर्मियों के द्वारा  सड़क सुरक्षा के बेसिक नियमों से अवगत कराते हुए जागरूकता मुहिम के तहत बच्चो के अलावे वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तक देकर लोगों को जागरूक किया मौके एसआई धर्मदेव गुप्ता एवम पुलिस बल मौजूद रहे।

डुमरडीह और कुटमाकच्छार पंचायत में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन 

कुरडेग:कुरडेग प्रखण्ड के डुमरडीह और कुटमाकच्छार पंचायत में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  जिप उपाघ्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा , मंडल अध्यक्ष कृष्ण कान्त सिंह ,प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि उमेश जयसवाल , श्रद्धानंद बेसरा , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विकसित भारत निर्माण हेतू सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ उपस्थित जनसमूह द्वारा सपथ लिया गया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को सकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड फेकेंगे ।देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगें।नागरिक होने का कतर्व्य निभाएगें।

भारत सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित पंपलेट का वितरण लोगों के बीच किया गया।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जीप उपाध्यक्ष सोनी पेंकरा ने कहा की यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित की जा रही है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार के योजनाओं को हर लाभार्थी तक पहुंचाना है. प्रधानमंत्री जी के कल्याण कारी योजनाओं और सोच के कारण आज भारत आगे बढ़ रहा है। आप सब प्रधान मंत्री जी की सोच के साथ आगे बढ़ें और संकल्प लें की भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। कार्यक्रम में के सी सी लाभार्थी ने अपनी सक्सेस स्टोरी को साझा क़िया । उज्जवला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना , अटल पेंशन योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों ने एक एक कर अपना अनुभव साझा किया एवं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जे एस एल पी एस की महिला समूह के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का नुक्कड़ नाटक मंचन को लोगों को स्वछता का संदेश दिया।कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच निबंध क्विज एवं  चित्राकंण प्रतियोगिता कराया गया जिसमें अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरष्कृत किया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत घरेलू गैस लाभूकों के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कर्मी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अबुआ आवास योजना” संबंधित उपायुक्त ने किया वीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “अबुआ आवास योजना” संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संग बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आवास योजना हेतु प्राप्त आवेदनों का ससमय एंट्री  कराने एवं उसका गठित समिति के द्वारा भौतिक सत्यापन करते हुए ससमय एंट्री सुनिश्चित कराते हुए सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर श्री रवि किशोर राम, ईडीएम  चंद्रशेखर कुमार एवं डीआरडीए शाखा के कर्मी गण उपस्थित थे।

बानो में कृषक पाठशाला का आयोजन कर किसानों को दी गई जानकारी

बानो:-प्रखण्ड के कनोरोवा पंचायत के ग्राम बरबेड़ा में किसान पाठशाला आयोजन किया गया। इस किसान पाठशाला में जल प्रबंधन जैसे टपक सिंचाई विधि द्वारा खेती करने पर किसानों को प्रेरित किया गया ।साथ ही टपक सिंचाई की महत्वपूर्ण कार्य के बारे में जानकारी दी गई – जैसे जहां पानी की बचत होती है, वहीं इस विधि द्वारा पानी दवाईयां जैसे यूरिया,पोटाश और अन्य कीटनाशक दवाएं सीधे पौधे की जड़ में जाती है।फूल की खेती जैसे जरबेरा और ग्लेडुलस बल्ब एवं फसलों के लिए लाभदायक है।जिसमे सिंचाई के दौरान पानी की बचत होती है। वहीं फसल के उत्पादन इस विधि के अनुरूप पानी जरूरत के अनुसार पेड़ पौधों की जड़ में सीधे पहुंचता है। जिसके चलते फसल की पैदावार बढ़ती है और खरपतवार नियंत्रण में रहता है।किसानों को ड्रिप सिस्टम द्वारा सिंचाई करने के प्रति जागरूक करने हेतू इसकी जानकारी ऑडियो और वीडियो के द्वारा दिया गया।इस किसान पाठशाला में एटीएम श्याम कुमार और ओबैदुल्लाह एहरार  आदि लोग उपस्थित थे।

हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत अघरमा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,पूर्व मंत्री विमला प्रधान हुई शामिल

सिमडेगा:हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत आज जिले में कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा एवम शाहपुर पंचायत  में कार्यक्रम आयोजित की गई।भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को  आमजनों तक पहुंचाने एवम इन योजनाओं का लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत प्रतिशत  आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार के  तत्वावधान में ” विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम  आयोजित किया  जा रहा है।जिले के  कोलेबिरा प्रखंड में कार्यक्रम करते हुए, सर्वप्रथम स्वागत समिति  के द्वारा स्वागत गान के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों का  स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान, चिंतामणि कुमार, सांसद प्रतिनिधि, मुखिया अंजू रीना मिंज , जनप्रतिनिधियों  एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा  अंचलाधिकारी कोलेबिरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात  विकसित भारत निर्माण हेतु सभी के द्वारा संकल्प लिया गया,  उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि “भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।”भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट एवम कैलेंडर का वितरण  कार्यक्रम में किया गया।कार्यक्रम में आगे केसीसी  के लाभार्थी फ्रिसका टेटे ने अपनी सक्सेस स्टोरी को साझा किया। उज्वाला योजना की लाभार्थी हर्षित केरकेट्टा ,प्रधानमंत्री आवास योजना* की लाभार्थी कमला देवी एवं अनीता देवी मनरेगा के लाभार्थी नंदकिशोर केरकेट्टा से उंसके अनुभव साझा किया गया कार्यक्रम में आगे क्विज  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में  “धरती कहे पुकार के” थीम पर जेएसएलपीएस की टीम द्वारा नाटक का मंचन किया गया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में परिसंपत्तियों के वितरण के तहत  लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। अंत में प्रखंड विकास  पदाधिकारी के संबोधन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।.

जलडेगा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एनपीए शिविर में 25 लाख रुपए के 22 केसीसी और 3 मुद्रा लोन का समाधान

जलडेगा बैंक ऑफ़ इंडिया में एनपीए लोन रिकवरी शिविर के तहत 22 केसीसी और 3 मुद्रा लोन लेने वाले ग्राहकों आकर्षक छूट पर ऋण रिकवरी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक ऋण वसूली विभाग के अरुण कुमार की उपस्थिति में ग्राहकों ने अपना बकाया राशि जमा किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक रंजन कुमार जायसवाल ने कहा की बैंक ऑफ़ इंडिया की और से एनपीए हो चुके खाताधारकों के लिए ये सुनहरा अवसर है जिसमें ग्राहकों को बकाया राशि में आकर्षक छूट दी जा रही है इसलिए इसका लाभ उठाते हुए वैसे ग्राहक जिन्होंने अब तक अपना बकाया ऋण नहीं चुकाया है शाखा से संपर्क कर सकते हैं उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आयोजित इस शिविर में लगभग 25 लाख रुपए तक के ऋण का समाधान किया गया। मौके पर बैंक कर्मचारियों सहित बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी बीसी शिविर में उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!