जिप बोर्ड की बैठक में 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं का हुआ अनुमोदन

सिमडेगा:जिप बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने की। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 15 वें वित्त आयोग के योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में स्थायी समिति की बैठक करने जिसमें जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों को बुलाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावे जिले में नल जल योजना की खराब स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिप मद से बांसजोर एवं केरसई में बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। वहीं रामरेखाधाम में डाक बंगला परिसर का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावे जिले के कई स्थानों में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का भी निर्माण कराए जाने की बात कही गई। बैठक में सभी विकास योजनाओं की गुणवता पर विशेष नजर रखने की बात बोर्ड के सदस्यों से कही गई। बैठक में डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सांसद प्रतिनिधि दीपक पूरी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, बिरजो कंडुलना, शांता रोजालिया कंडुलना सहित कई जिप सदस्य और प्रखंड प्रमुख उपस्थित थे।

बीडीओ ने जीपीडीपी के तहत पचायतों में योजना बनाने के लिए  किया प्रशिक्षण आयोजन 

बानो :प्रखंड में जीपीडीपी योजना में गाँव पंचायत की विकास हेतू प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव,प्रमुख रोजगार सेवक, मुखिया को  विशेष रूप से  प्रशिक्षण डीपीएम सेफड  तिर्की द्वारा दिया गया।  उन्होनें सभी मुखिया पंचायत सचिवों बताया कि  विगत फरवरी माह में हुई ग्राम सभा में ली गई योजना को सूची बध्द एवं प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है।वित्तीय वर्ष 2023–24  के लिये पंचायत विकास की सूची इंट्री के बारे में जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि स्कूल , आंगन बाड़ी केंद्र एंव गाँवों के विकास हेतू योजना केव सूची बद्ध करने  के बारे  प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर कार्यपालक अधिकारी सरोजनी केरकेट्टा ,प्रमुख सुधीर डांग ,सभी 16 पंचायतों के  मुखिया  पँचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि लोग  उपस्थित थे।

जिला परिषद अध्यक्ष ने कृषि पदाधिकारी से मुलाकात कर सिमडेगा के किसानों की समस्याओं को कराया अवगत

सिमड़ेगा  : सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी के साथ मिलकर जिले के कृषक की जन समस्या से अवगत कराया ।जीप अध्यक्ष ने सही समय पर किसानों को बीज वितरण करने ,अमानक बीज को हटाने के साथ केसीसी  ऋण का लाभ किसानों को देने की बात रखी। इस पर जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास ने कहा सरकार किसानों की दर्द को समझता है और हमारे यहां से राज्य सरकार को बीज वितरण के लिए डाटा भेज गया है आते ही एक सप्ताह के अंदर सभी किसान मित्रों को बीज वितरण अनुदानित दर पर कर दिया जायेगा, जिसमें धान के साथ साथ मडुवा, मूंगफली, उरद, मूंग शमिल है l उन्होंने के सी सी के संबंध मे बताया 128478 किसानों मे लगभग 85000 किसानों को के सी सी उपलब्ध करा दिया गया है बचे लोगों को भी जल्द सुविधा प्रदान किया जायेगा। कृषि कार्यलय मे पड़े अमानक बीज के सम्बंध में उन्होंने कहा जल्द निविदा के आधार पर इसे यहां से हटा लिया जायेगा । साथ उन्होंने कहा किसान मित्रों की जानकारी और सहायता के लिए कई सुविधा भी है जैसे उर्वरक मिट्टी की जांच और कृषि सम्बन्धित किट जो कृषक को दिया जाता है साथ ही कृषि पदाधिकारी ने कहा इस बार आज के दिन से रोहिनी नक्षत्र की शुरुवात हो रही है जिससे बारिश इस नक्षत्र से शुरू हो जाति है और इस बार अच्छी बारिश की संभावना हैं।

महिलाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जलडेगा: प्रखंड के बनजोगा में  लीड्स संस्था द्वारा महिलाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को समूह गठन की जानकारी, समूह से जुड़ने के लाभ, आजीविका संवर्धन की जानकारी दी गई। संस्था के कार्यकर्ता जोसेफ लुगुन ने महिलाओं को समूह के दस सूत्रों की बारी बारी से जानकारी देकर समूह को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं आजीविका वृद्धि के लिए खेती बाड़ी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, लाह महुआ व्यवसाय, छोटे छोटे बाजारों में दुकान या होटल संचालन करने की भी जानकारी दी गई। महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बैंक जाकर बीमा फॉर्म भरने की जानकारी दी गई।

बानो में हाथी पीड़ित ग्रामीणों के बीच मशाल व टॉर्च का वितरण

बानो :वन विभाग बानो में हाथी पीड़ित ग्रामीणों के बीच मशाल व टॉर्च का बितरण किया गया। वन विभाग बानो में आयोजित कार्यक्रम में वन संरक्षक गुमला अंचल के आर टी पांडियन ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिये हर व्यक्ति को आगे आना होगा।आप एक छोटी से सहयोग से पर्यावरण को साफ रख सकते है।जैसे जब बाजार में है और चॉकलेट खाने को मिल गया तो उसका रैपर अपने पॉकिट में रखें और पास के कूड़ेदान में। डाले ।सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें।रेलवे फाटक के पास  गाड़ी का इंजन बन्द रखें, जब घर मे कोई न हो तो पंखा व लाइट बन्द रखे । इस तरह आप पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली जीने प्रयास करें। डी एफ ओ सिमडेगा अरबिंद कुमार गुप्ता ने कहा हाथियों को जंगलों से भगाया नही जा सकता है।सावधानी बरतें।  हाथी भगाने के घरेलू उपाय को अपनाए।सम्भव हो तो जिस जगह आप सोते हैं उस जगह पर अनाजों का भंडारण न करें। गाँव मे शराब न बनाएं इससे हाथी जल्दी आकर्षित होते हैं।जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा गाँव में हाथी आये तो मिलकर भगाएं।हाथी के पास न जाएं।जंगली हाथियों को भगाने के लिए सामग्रियों का बेवस्था पहले कर ले  ।मौके पर  ग्रामीणों के बीच हाथी भगाने की सामग्री टोर्च व मशाल का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में पर्यावरण जीवन शैली के साथ कैसे रहे इस सम्बंध में शपथ दिलाया गया। मौके पर बडकाडुईल मुखिया अनिल लुगुन  बिन्तुका मुखिया प्रीति बुढ:,वन पाल  विवेक कुमार वर्मा , आदि लोग उपस्थित थे।

संत ज़ेवियर कॉलेज  सिमडेगा में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सिमडेगा:-संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के वाणिज्य विभाग  तथा अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा “भारत में स्टार्ट अप ईकोसिस्टम : संभावनाएँ और चुनौतियाँ”  विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम सामटोली स्थित गिरजाघर के संत जोशेफ हॉल में किया गया।मुख्य वक़्ता के तौर पर झारखंड प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी , डॉ.फ़ा प्रदीप केरकेट्टा, सहायक निदेशक, एक्स आई एस एस”इसके अलावा एक्स आई एस एस के प्राध्यापक डॉ अमर तिग्गा तथा स्थानीय स्टार्ट उप मोर मिट्टी के सभी संस्थापक छात्रों को सम्बोधित किया।डॉ अमर कुमार चौधरी  ने कहा वाणिज्य तथा अर्थशास्त्र विभाग के बच्चों के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है मुझे बहुत खुशी हुआ  झारखंड का आत्मा है सिमडेगा और यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।उन्होंने कहा स्टार्टअप क्या होता है ,सुने हैं, और आप आज उसे जानेंगे की स्टार्टअप क्या होता है । कि आप जहां पर है वहां पर हमें स्टार्टअप को कैसे आगे बढ़ाना है। झारखंड का स्थापना 2000 ईं को हुआ है यह जान को आपको आश्चर्य होगा कि झारखंड में पूरे भारत का 40% लोग रात में भूखा सोता है अगर आप लिस्ट में देखेंगे की बीपीएल में सबसे नीचे झारखंड का नाम आता जिस प्रदेश में इतनी संभावनाएं हैं,इतनी अवसर है लेकिन फिर भी कौन सा चैलेंज है जो हम नीचे के पैदान पर है।अगर झारखंड का विकास कराना है तो झारखंड के प्रकृति और व्यवहार से के साथ विकास करना होगा उन्होंने कहा कि जब तक हम यहां के संस्कृति से नहीं जुड़ेंगे, जब तक यहां कि सभ्यता से नहीं जुड़ेंगे ,जब तक यहां का प्राकृतिक नहीं जुड़ेंगे तब तक यहां का विकास नहीं होगा।कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपल डॉ फा.एफ्रेम बा , वाइस प्रिंसिपल राजेश सांडिल, फादर ब्रूनो टोप्पो,प्रो गौरव श्रीवास्तव ,प्रो अमित कुमार गुप्ता ,प्रो अनूप श्रीवास्तव , एवं अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे।

गांधी मैदान में लगे हस्त शिल्प व्यापार मेला की 21 मई तक तिथि बढ़ी

सिमडेगा: सिमडेगा गांधी मैदान में आयोजित गांधी शिल्प व्यापार मेला की अवधि विस्तार कर दी गई है यह मेला अब 21 मई तक लगातार सिमडेगा के लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ के बीच अवधि विस्तार की गई है जानकारी देते हुए संचालक हितेश कुमार पाठक ने बताया कि गाँधी शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 70 से 80 स्टॉल लगाए गए है जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े पानीपत का पर्दा, किचन वैयर ,कोलकाता हैंडलूम के कपड़े ,बनारसी साड़ी ,भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन लेडीज पर्स ,लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला ,खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां ,खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ ,जयपुर माउथ फ्रेशनर ,बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने ,महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा।

सिमडेगा गांधी मैदान में कोलेबिरा विधायक ने  गांधी शिल्प व्यापार मेला का किया उद्घाटन

सिमडेगा: सिमडेगा गांधी मैदान मे 16 मई तक आयोजित गाँधी शिल्प व्यापार मेला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट का कोलेबिरा विधायक  नमन विक्सल कोंगाडी एवं अतिथियों के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभ  उद्धघाटन किया गया। गाँधी शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 70 से 80 स्टॉल लगाए गए है जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े पानीपत का पर्दा, किचन वैयर ,कोलकाता हैंडलूम के कपड़े ,बनारसी साड़ी ,भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन  लेडीज पर्स ,लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला ,खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां ,खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ ,जयपुर माउथ फ्रेशनर ,बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने ,महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के मेले का आयोजन होने से लोगों को एक ही जगह पर सभी चीजे उपलब्ध होती है मौके पर विधायक प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, सिर्फ ₹129 के रिचार्ज में 1 साल के लिए सब कुछ फ्री

Jio सबसे सस्ता प्लान प्लान जिसके तहत Jio केवल ₹129 में सभी को सब कुछ मुफ्त दे रहा है, इस रिचार्ज में आपको क्या मिलने वाला है और आप यह रिचार्ज करेंगे, यह सब आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया है। है। जिसे आप सभी ध्यान से देखें और इस कनेक्शन को पूरा करें।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Jio ने हाल ही में एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत Jio अपने सभी ग्राहकों को 18GB डेटा बिल्कुल मुफ्त दे रहा है। Cheapest Jio Recharge Plan सबसे प्लान प्लान जो आप सभी की स्थिति योजना के तहत आप सभी को दिया जाएगा, अगर आप भी यह डेटा रिचार्ज लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन करके सभी रिचार्ज ले सकते हैं।Jio का सबसे सस्ता प्लान Jio ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत Jio अपने सभी ग्राहकों को सिर्फ ₹155 में पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है और अगर आप इस रिचार्ज को सब्सक्राइब करते हैं तो कॉलिंग कर सकते हैं अनलिमिटेड के साथ। अगर आप लेने की सोच रहे है

Jio सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है जिसके लिए आप सभी यहां से आवेदन करके इस शर्म को पूरा कर सकते हैं। इसमें आप सभी को 1 दिन के लिए 2GB इंटरनेट की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग XMS दी जाएगी।

Jio सबसे प्लान प्लान जी ने अपने सभी ग्राहकों के लिए 1 साल का प्लान जारी किया है जिसमें आप सभी को 2GB डेटा इंटरनेट और पूरे 1 साल की इलेक्ट्रोलाइट कॉलिंग Jio से ₹2099 में मिलेगा, यहां से रिचार्ज करें?

Jio का सबसे सस्ता प्लान Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी Jio ने अब अपने सभी ग्राहकों के लिए 2 साल का प्लान जारी किया है Jio 2 साल के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा के साथ 1 से 1 sms दे रहा है। साथ ही आप सभी को सिर्फ ₹455 का रिचार्ज भी मिलने वाला है, जिसे आप सभी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से वायर्ड इस रिचार्ज को पूरा कर सकते हैं

Jio सबसे सस्ता प्लान प्लान जी ने अपने सभी ग्राहकों के लिए ₹129 का रिचार्ज प्लान जारी किया है, जिसके तहत Jio 13 आपके सभी ग्राहकों के लिए ₹129 में 365 दिनों के लिए पूरे 1 साल का अलर्ट प्लान इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें हर दिन 2GB डाटाबेस इंटरनेट XMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी, जिसे आप सभी नीचे दिए गए निर्देशों के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। Cheapest Jio Recharge Plan

बानो में सहायक शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह को दी श्रद्धांजलि

बानो:-बानो विद्यालय बानो के प्रांगण में सहायक शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सहायक अध्यापक ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।सहायक शिक्षक के प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा आज पूरे झारखंड में हमारे प्रिय सहपाठी मुनेश्वर सिंह के याद में श्रद्धांजलि दी जाती है उन्होंने हमारे अधिकार की लड़ाई में भाग लिये।ज्ञात हो कि 22अगस्त 2007 को रांची के बिरसा चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लिया था।शिक्षकों के आंदोलन में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में घायल हो गये थे ।आज हम उसी के याद में शहीद दिवस के रूप मनाते हैं। मौके पर बिश्वम्बर सिंह ,मुरारी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर परएक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सागेन सुरीन ,रोज़ालिया कुजूर ,याकूब सुरीन ,बृन्दावती बड़ाईक, बूढ़ेश्वर सिंह दयमंती कुमारी ,नूतन कंडुलना ,सोफिया कोनगाडी ,राजेश सिंह बेनार्ड सुरीन आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!