विधायक मद से जीईएल मध्य विद्यालय डोमटोली में बने तीन कमरे का स्कूल भवन विधायक ने किया उद्घाटन

कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डोमटोली पंचायत में विधायक मद से बने तीन कमरे का जीईएल मध्य विद्यालयका कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने उद्घाटन फीता काट कर किया।विधायक ने कहा झारखंड के इतिहास में मिशनरी विद्यालयो का शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान रहा है अभी भी अल्पसंख्यक विद्यालय सुदूरवर्ती इलाकों में भी शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहे हैं  पिछले झापा और गठबंधन की सरकार अल्पसंख्यक विद्यालयों को कमजोर करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति तथा अनुमोदन रोक दिया गया था जिसे हमारी गठबंधन की सरकार आने के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति तथा अनुमोदन कर दिया गया है अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा हमारी सरकार सीबीऐससी आईसीएससी जैसे उच्च सिलेबस में पढाई करने के लिए व्यवस्था कर रही है।विदेशों में पढ़ने के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना दी जा रही है आपलोग अच्छी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे और समाज राज्य और देश के सेवा और विकास पर भागीदारी सुनिश्चित करें मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ,प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग  सुशील जड़ियां, श्यामलाल प्रसाद, विश्राम बागे पादरी बाटुऐल लुगून, विद्यालय के सैहुंन बागे,ग्रेस बारला प्रवीण सूरीन किरण बागे निशी बागे नीलमनी बागे विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पतरस जडिया उपाध्यक्ष सुगड लुगुन आदि उपस्थित थे।

बोलबा में बिजली विभाग द्वारा आयोजित कैंप का विधायक प्रतिनिधि ने की निरीक्षण

बोलबा :प्रखंड में बिजली विभाग के तरफ से गुरुवार को कैम्प आयोजित की गई। कैम्प का निरक्षण विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम ने किया।केम्प में सिर्फ बिजली का बिल जमा लिया जा रहा है जिसे देख कर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि यह कैम्प में तो बिजली की सभी तरह का समस्या का समाधान करने के लिए लगाया जाएगा परंतु यहां तो कुछ भी समस्या का समाधान नही हो रहा है।जिसके बाद कार्यपालक अभियंता से बात किया जिसपर उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ बिल जमा लिया जा रहा है ।परंतु 1जून से लेकर 10 जून तक कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड में बिजली के समाधान हेतु कैम्प लगाया जाएगा ।उसमे सभी तरह का बिजली की समस्या का समाधान किया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू पूर्व नगर अध्यक्ष जमीर हसन मौजुद थे। वही लौटने के क्रम में राज्यसभा सांसद धीरज साहू से मुलाकात हुई जिसके बाद उन्होंने उनसे मुलाकात करते हुए क्षेत्र की हाल चाल के बारे में जानकारी दें जहां पर राज सभा सांसद द्वारा कोलेबिरा विधायक के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र में विधायक की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है जिस प्रकार में साजिश के तहत फंसाने का कार्य किया गया था वह न्यायालय ने उन्हें 3 महीना के अंदर ही बरी कर दिया और जनता के अंदर विश्वास दुगनी रफ़्तार से बढ़ी है।

बाल विवाह तस्करी यौन उत्पीड़न को लेकर किया गया प्रशिक्षण आयोजन

सिमडेगा: जिले के बीरू पंचायत के भेडिकुदर गांव एवं ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियाँ पंचायत भवन में छोटा नागपुरी कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बाल विवाह, तस्करी, यौन उत्पीड़न एवं बाल श्रम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया बताया गया कि इसकी जानकारी जल्द से जल्द हमलोगों को दें ताकि ऐसा गलत कार्य पूरे जिले में न हों। साथ ही कार्यक्रम में सभी लोगों को जागरूक किया गया एवं कहा गया पंचायत समन्वयक को सूचना दें  चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098 या बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन 18001027222 में तुरंत कॉल करें। मौके पर बाल विवाह होने से नुकसान पर भी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में ठेठईटांगर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि यह सभी कोई आपके लिए आये हैं इन्हें आपको सहयोग करना है साथ ही इनका साथ देना है अगर इस प्रकार की घटना कंही सुनाई देती है तो आपलोग प्रशासन के साथ साथ इन्हें भी जानकारी अवश्य दे सकतें हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है अगर कोई करता है या करवाता है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, पंचायत सचिव कृष्णा सिंह, रोजगार सेवक सतीश कुमार साहा, त्रितया महतो के साथ साथ छोटा नागपुरी कल्याण निकेतन संस्था के प्रतिनिधि प्रियंका सिन्हा, जिला संयोजक निरजंन कुमार, जिला प्रखंड सह संयोजक मनोज कुमार विलेज मोबिलजर महादेव प्रसाद, भरत सिंह, अनुज गोप, शशि कुजुर, असीसन बिलुंग, विभा ज्योति कुमारी, सारदा देवी, आयुष्मान तिर्की, नीलम कुमारी आदि उपस्थित हुए 

बीडीओ ने जीपीडीपी के तहत पचायतों में योजना बनाने के लिए  किया प्रशिक्षण आयोजन 

बानो :प्रखंड में जीपीडीपी योजना में गाँव पंचायत की विकास हेतू प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव,प्रमुख रोजगार सेवक, मुखिया को  विशेष रूप से  प्रशिक्षण डीपीएम सेफड  तिर्की द्वारा दिया गया।  उन्होनें सभी मुखिया पंचायत सचिवों बताया कि  विगत फरवरी माह में हुई ग्राम सभा में ली गई योजना को सूची बध्द एवं प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है।वित्तीय वर्ष 2023–24  के लिये पंचायत विकास की सूची इंट्री के बारे में जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि स्कूल , आंगन बाड़ी केंद्र एंव गाँवों के विकास हेतू योजना केव सूची बद्ध करने  के बारे  प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर कार्यपालक अधिकारी सरोजनी केरकेट्टा ,प्रमुख सुधीर डांग ,सभी 16 पंचायतों के  मुखिया  पँचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि लोग  उपस्थित थे।

मांगो को लेकर विद्यालय रसोईया संघ द्वारा 30 मई को करेंगे डीएसई कार्यालय घेराव

बानो:झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ बानो की आवश्यक गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बानो में की गई । बैठक की अध्यक्षता  संध्या देवी तथा प्रखण्ड उपाध्यक्ष जानकी देवी मंच का संचालन किए ।बैठक में चर्चा करते हुए जिला सचिव ने कहा कि अभी वर्तमान में रसोइयाओ का आधार कार्ड को आधार मान के निकाल बहार करने का काम कर रही है। जिस समय सेवा में काम करती थी उस वक़्त मास्टर और प्रबंधन समिति कहाँ थी और रसोइयाओ का बकाया मानदेय अभी नवंबर से अभी तक बकाया है ।कई रसोइया बहनो  के 60वषँ हो गये है इस तरह की  बहने को निकाल दिया जा रहा है ।पहले प्रबधन समय उस रसोइका का बकाया मानदेय को भुगतान किया जा जाए ।नवंबर से मई तक बकाया मानदेय भुगतान किया जाए ।डीएसी कार्यालय बोल बोल कर थक चुके और विवश हो कर चिलचिलाती धूप में हमलोगो को सड़क पर  आना पड़ा। 30 मई को ,डीएसी कार्यालय घेराव करेंगे जिस में 2000 रसोइया अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा से मेन रोड होते हुए हुए डीएसी कार्यालय पर करेंगे। उक्त जानकारी जिला सचिव संध्या देवी ने दी । बैठक में   संगीता बारला उमबलन डांग, शिवनारायण सिंह, देवनारायण सिंह, ललिता देवी, एमलेन समद, जूलिता बागे, ज्योति लोमगा, जोशफिना बागे, अलमा तोपनो, सनरती बारला आदि लोग उपस्थित थे।

चर्च में प्रार्थना के माध्यम से ईश्वर के नजदीक आते हैं लोग: एनोस एक्का

जीईएल चर्च लुढगी मंडली में स्थापना सह संस्कार दिवस समारोह का हुआ आयोजन

कोलेबिरा: प्रखंड के जीईएल चर्च लुढगी मंडली में स्थापना सह संस्कार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मौके पादरी रेभ बटुवेल लुगुन ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कराया। उन्‍होंने ईश्‍वर को धन्‍यवाद दिया। साथ ही लोगों को चर्च की पवित्रता को बनाए रखने की अपील की। मौके पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का एवं झापा युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का उपस्थित थे। श्री एक्का ने कहा आज का दिन बहुत ही पवित्र है क्योंकि आज स्थापना  सह संस्कार दिवस का आयोजन किया गया है ।उन्‍होंने कहा कि गिरजाघर बनने से कलिसिया मजबूत होती है साथ ही आसपास के लोगों को प्रार्थना करने में सहुलियत होगी। कहा कि आज का यह ऐतिहासिक क्षण प्रभु यीशु की कृपा से मिला है। ईश्वर की ओर से यह सुंदर सा स्थान प्रदान किया गया है। इस पवित्र जगह पर आकर ईश्वर की आराधना करें और उनका अशीष प्राप्त करें। सन्देश एक्का ने कहा परमपिता परमेश्‍वर की कृपा सबों को नसीब नहीं होती है। ईश्वर उन्ही को यह सौभाग्य देते हैं, जो धर्म के प्रति सजग रहते हैं। कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा कर्म है।उन्‍होंने कहा कि ईश्‍वर के घर देर है पर अंधेर नहीं है। ईश्वर जो भी करते है, वह अच्छा ही करते है। मौके पर प्रचारक एवं एम टेटे ,प्रचारक सुरेश टुड्डू,अंबाटोली प्रचारक दानियाल तोपनो,करमघाट प्रचारक नैमन हेमरोम,सचिव पीएस संमद कोषाध्यक्ष लॉरेंस जोजो सुड़ग जरिया ,प्रखंड अध्यक्ष झापा अनमोल तोपनों सुनील जोजो सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

दुमकी गांव में बिजली सड़क की समस्या को लेकर संदेश एक्का ने ग्रामीणों से की बैठक

ठेठईटांगर:- प्रखंड के दुमकी गांव में गुरुवार को झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने बिजली सड़क सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की इस मौके पर जिला अध्यक्ष मतीयस बागे मोरिस डुंगडुंग,समीर केरकेट्टा, तारसीयूस केरकेट्टा, रसाल संध्या एवं अन्य उपस्थित थे। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आज भी आजादी के बाद से लेकर अब तक मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है ।आज इस गांव के लोग सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं गांव में बिजली की समस्या पानी की समस्या है लेकिन अब तक सुध लेने वाला कोई नहीं। मेरे पिता पूर्व मंत्री जब इस क्षेत्र में विधायक थे तभी क्षेत्र में जो कार्य किए हैं उसके बाद से लेकर अब तक कोई नया कार्य नहीं हुआ है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि झारखंड पार्टी का सहयोग करें और आने वाले चुनाव में सहयोग करते हुए एक बार फिर से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखंड पार्टी को मौका दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी जनप्रतिनिधि आए उन्होंने सिर्फ लोगों के भावनाओं को चलने का काम किया यहां पर मूल्य सुविधा की कमी है इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन झारखंड पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी को लेकर साथ चलती है किसी भी धर्म संप्रदाय की विशेष राजनीति नहीं करती है। क्षेत्र में बिजली पानी की समस्या है उसे प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित डीसी ने डीएलसीसी का समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित डी.एल.सी.सी.‌ का समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। झारखंड में कम बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, इसके कारण राज्य में खरीफ फसलों की बुवाई पर असर पड़ा है इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा फसल राहत योजना शुरू की गई है. इसके जरिए किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।
इसी दिशा में उपायुक्त सिमडेगा ने बैठक कर फसल राहत योजना हेतु चयनित किसानों की सूची का समीक्षा की। विभागीय संकल्प के आधार पर मुआवजा का राशि मुहैया कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। जिले में झारखंड फसल राहत योजना हेतु लगभग 12 हजार किसानों का चयनित किया गया है।बैठक में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो० शहजाद परवेज, शाखा प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।

सर्पदंश: जहरीले सांप के डसने से एक की मौत, एक की हालत गंभीर

सिमडेगा:- सिमडेगा में मौसम में आए अचानक परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित हो रहे वहीं दूसरी ओर सर्पदंश के मामले सामने आ रहे हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को अलग अलग जगहों में सर्पदंश की वजह से 15 वर्ष से किशोर की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय किशोरी की हालत गंभीर है जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया है। पहला मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र की सेमरकूदर गांव की है जहां पर बाजू मांझी  नामक व्यक्ति के 15 वर्षीय किशोर  पुत्र अजय मांझी की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया गया कि अहले सुबह 3:00 बजे उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिवार वालों ने झाड़-फूंक का सहारा लेते हुए झाड़-फूंक कराने गए ।लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी तब जाकर परिवार वालों ने सदर अस्पताल सिमडेगा लाया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लिया एवं यूडी केश दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया वही दूसरा मामला जलडेगा थाना क्षेत्र के पतिअंबा गांव का है जहां पर छत्रपाल पाइक नामक व्यक्ति के 17 वर्षीय किशोरी पुत्री रंजीता कुमारी जमीन पर सो रही थी जिसे जहरीले सांप ने डसा ।जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ।जहां पर उसकी इलाज चल रही है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सर्पदंश जैसे गंभीर मामले में तत्काल अस्पताल का सहारा ले ।झाड़-फूंक ना कराये ।अंधविश्वास के कारण मरीज की जान जाती है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सदर अस्पताल सिमडेगा में एंटी स्नेक वेनम तथा सभी प्रखंडों के हॉस्पिटल में भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Translate »
error: Content is protected !!