सिमडेगा:-सिमडेगा से विश्वम्भरनाथ नायक अपनी साइकिल से सिमडेगा से नई दिल्ली तक की यात्रा की और 1421 किलोमीटर की पूरी दूरी 23 दिनों में तय की।आज वह दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास में आए और उनसे मुलाकात की। उन्होंने अपनी इस यात्रा का नाम “परिचय यात्रा” रखा है।सिमडेगा में “मोर मिट्टी” संगठन के सह-संस्थापक नायक सिमडेगा जिले के विभिन्न सामयिक विषयों के लिए इस यात्रा पर निकले हैं।उन्हें मंत्री ने शुभकामनाएं दी और कहा कि सिमडेगा जिला खेल के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर रही है, सिमडेगा जिला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं। केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने विशम्भर नायक को सुभकामना दी।
कोलेबिरा : राजस्थान के झुझुनू से पैदल यात्रा 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए निकले शिवभक्त सुभाष नायक का कोलेबिरा पंहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सुभाष नायक ने 7 अगस्त को अपनी यात्रा की शुरुआत किए थे। 19 अगस्त को केदारनाथ के दर्शन करने के बाद दूसरे पड़ाव काशी विश्वनाथ फिर तीसरा दर्शन झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ का दर्शन कर झारखंड में कुल 20 दिनों की यात्रा हुई जो उत्तर प्रदेश के बॉर्डर चौपारण से शुरू हुई थी। गुरूवार की देर शाम सिमडेगा मे विश्राम के बाद चौथा दर्शन के लिए मल्लिकार्जुन रवाना होंगे जो सिमडेगा होते हुए ओडिशा राज्य से शुरू होगी। थाना प्रभारी कोलेबिरा रामेश्वर भगत ने उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। वही उप प्रमुख सुनीता देवी, अभिषेक कुमार, धनंजय झा, के साथ कई गांमानाय लोग मुलाकात कर उनके यात्रा के लिए शुभकमना दिये।
सिमडेगा:शारदीय नवरात्र की महासप्तमी तिथि को जिला मुख्यालय स्थित आठ पूजा पंडालों सहित जिले में 40 से अधिक पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए।इसके साथ ही माता के दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। 2 सालों के कोरोनावायरस बाद इस बार सरकार द्वारा दिए गए छूट के बीच बड़े ही भव्य तरीके से मां जगत जननी की पूजा जिले भर में की जा रही है जहां पर आकर्षक तरीके से सजावट की गई है । 2 वर्षों में सरकार द्वारा कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन इस बार सरकार द्वारा खुली गाइडलाइन मिलने के बाद पूजा पंडाल के सदस्यों के द्वारा भव्य प्रतिमा का निर्माण कराते हुए पूजा की जा रही है जहां पर अलग-अलग तरीके से लोग अपने अपने क्षेत्र के पंडालों को सजा कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य कर रहे हैं।सिमडेगा के नीचे बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में यजमान पन्नालाल, पुरोहित आचार्य प्रदीप मिश्रा पूजा आयोजन में लीन हैं। रामनगर पावर हाउस स्थित पूजा पंडाल में पुरोहित पं. सरोज मिश्रा यजमान अशोक रजक एवं अन्य पूजा आयोजन में लोक कल्याण और विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं। अध्यक्ष मनोज कुमार झा, सचिव अजय दास सहित पदधारी व सदस्य सक्रिय हैं।
नवज्योति नवयुवक संघ प्रिंस चौक पर हो रही पूजा
शहर के प्रिंस चौक में माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां पुरोहित और यजमान की भूमिका क्रमशः पंडित श्यामसुंदर मिश्र और अनूप केसरी निभा रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, सचिव विष्णुदेव शर्मा, राजू केसरी, जितेंद्र सोनी, हेमन्त रथ आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कुंज नगर पूजा समिति ने इस वर्ष यहां के मंदिर के भीतर ही पूजा आयोजन किया है। जहां पर विधि विधान के साथ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया इधर कुंज नगर में पूजा को लेकर भव्य तरीके से विद्युत सजावट की गई है।पूजा स्थल को भगवा ध्वज से सजाया गया है। पुरोहित सतीश पाठक, यजमान रामजी यादव व बैजयंती देवी, सचिव परशुराम साहू, मनीष ,मुकेश, किशोर साहू,दिगंबर सिंह, गोलू, शशिभूषण सिंह, विनोद यादव, अभिषेक सिंह आदि माता की आराधना में लीन हैं।
भव्य फूलों की सजावट एवं विद्युत रोशनी के बीच ओंकार समिति कर रही माता की आराधना
ओंकार समिति के द्वारा नगर भवन में माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। पुरोहित कृष्णा मिश्रा, यजमान राकेश सिंह, अध्यक्ष सोनी वर्मा, सचिव आंकित सिन्हा ओमप्रकाश साहू, अर्जुन केसरी, रवि वर्मा, कोषाध्यक्ष शशीकांत, यश गुप्ता, अमित मित्तल आदि की सक्रिय भूमिका है। वहीं सामटोली में भक्तिपूर्ण वातावरण में सादगी के साथ माता की आराधना की जा रही है। अध्यक्ष अवधेश केसरी, सचिव मनोज अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदधारी व सदस्य माता की आराधना कर रहे हैं।
श्रीरामजानकी मंदिर में की गई है आकर्षक सज्जा
श्री रामजानकी मंदिर में दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष राजस्थानी पैटर्न पर अंदर की सजावट की गई है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वहीं बाहरी हिस्से में फूलों की सजावट की गई है और चारों ओर अलग-अलग प्रकार के रंग-बिरंगे पताका के साथ आकर्षक फूलों की लड़ी से सजावट की गई है जो लोगों को मां दुर्गा की प्रतिमा की ओर आकर्षित कर रही है।पुरोहित आचार्य विद्याबंधु शास्त्री और नागेश्वर होता, यजमान पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रदीप अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नरेश शर्मा, बंटी अग्रवाल, शंभू शर्मा, मन्ना शर्मा, विष्णु शर्मा, पंकज ठाकुर, विनीत मित्तल, कन्हैया बामलिया ऋषि बोण्डिया विशेष भूमिका निभा रहे हैं। इधर शहर के गुलजार गली स्थित यूथ कंबीनेशन पूजा पंडाल में पुरोहित हरिशंकर झा, यजमान प्रकाश साव और योगेंद्र रोहिल्ला, अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, सचिव मनीष केसरी व सदस्य पूजा आयोजन में सक्रिय हैं।
सिमडेगा में 5 को मनेगा दशहरा
सिमडेगा जिले में दशहरा 5 को आयोजित होगा। दुर्गाबाड़ी रांची के निर्णय के अनुसार यहां की समितियों ने भी 5 को ही दशहरा मनाने का निर्णय हुआ है। जिले की दुर्गा पूजा समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार यहां रावण दहन 5 अक्टूबर को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में किया जाएगा जिसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है इधर रावण दहन समिति की ओर से भव्य रावण का निर्माण कराया जा रहा है इधर बताया गया कि रावण दहन के दिन ट्रैफिक व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से दुरुस्त की जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो और भव्य तरीके से 2 वर्षों के बाद रावण दहन का कार्यक्रम को संपन्न कराया जा सके । साथ ही बताया गया कि 6 अक्टूबर के दिन मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह
सिमडेगा जिला मुख्यालय के अलावा सिमडेगा के 10 प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्य तरीके से मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित करते हुए श्रद्धालु बड़े ही धूमधाम से पूजा कर रहे हैं बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंडाल के निर्माण कराते हुए समिति के सदस्यों के द्वारा पूजा की जा रही है कई ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा इधर से लगा के जलडेगा ,बानो ,कुरडेग ,केरसई ,ठेठईटांगर ,कोलेबिरा, पाकरटांड,बोलबा आदि जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा की जा रही है आज महा अष्टमी के मौके पर भव्य आरती एवं पंडालों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जाएगी।
बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पर्यटन निदेशालय झरखण्ड राँची के तत्वधान में चलाया गया सफाई अभियान । इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, बोलबा थाना के ए0एस0आई रामराज्य सिंह, समसेरा पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक, मालसाडा पंचायत के मुखिया बिनोद बड़ाईक, सांसद प्रतिनिधि अजय जायसवाल, दनगद्दी समिति के हीरालाल प्रधान के अलावे प्रखण्ड, अंचल,थाना, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित समाजसेवी एवं ग्रामीण मौजूद थे ।
सिमडेगा:बजाज बाइक के शो रुम हाईवे बजाज में मंगलवार को कंपनी के नए बाइक का लॉचिंग हुआ। इसके अलावे शो रुम के नए आउट लेट का भी उदघाटन किया गया। मौके पर कंपनी के आरएम सेल्स निंगम वांग्शू, आरएम सर्विस एलबी एम्बीलदुक,एएसएम सेल्स स्वाधीन मिश्रा,एएसएम सर्विस निखिल शेखर,बजाज फाइनेंस के आरएम अरविंद कुमार,एएसएम प्रियंका चौरसिया और नवाजिश रहीम ने कंपनी के सीटी वन ट्वेन्टी फाइव बाईक का लांच किया। इसके अलावे कम्पनी के अधिकारियों ने शो रूम के नए भवन का फीता काटकर उदघाटन किया। मौके पर आरएम निंगम वांग्शू ने कहा कि बजाज कंपनी दोपहिया बाईक सेक्टर में बेहतर कार्य कर रही है।
उन्होने कहा कि कंपनी के द्वारा समय समय पर ग्राहकों को नए तकनीक से युक्त बाईक उपलब्ध करायी जा रही है। मौके पर उन्होने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की भी बात कही। मौके पर शो रुम के संचालक शहजादा प्रिंस ने बताया कि शो रुम में हाथो हाथ फाईनेंस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावे प्रशिक्षित मैकिनीको के द्वारा वर्कशाप भी चलाया जाता है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,अंजुमन के सदर मो ग्यास,डॉ भानु प्रताप साहू, मौलाना मिन्हाज,वार्ड पार्षद अजीमुल्लाह अंसारी,मो नइम,भरत भूषण षांड़गी,मो मोइन,मजहर अंसारी,मो इफ्तेखार,अमित रंजन आदि उपस्थित थे।
जलडेगा जलडेगा मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन सादगी पूर्वक मनाया गया।भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी के तस्वीर पर टीका लगाकर दीर्घायु की कामना की। जलडेगा के बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित सादे समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जिला सासंद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की भारत सरकार के जनजातीय कल्याण मंत्री सह स्थानीय सासंद अर्जुन मुण्डा ने टाटा कंपनी से गठजोड़ कर सिमडेगा जिला के चार हजार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी समुदाय की बच्चियों को रोजगार से जोडा जाएगा।वैसे बच्चियां जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो,और आयु 18-22 वर्ष हो की सीधी नियुक्ति टाटा कंपनी में कर योग्यतानुसार प्रशिक्षण एवं नौकरी दी जाएगी।साक्षात्कार 19 सितम्बर को सिमडेगा में होगी,जहां शैक्षणिक योग्यता का मूलप्रमाणपत्र,आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बडाईक ने कहा की झारखंड जैसे गरीब प्रांत में बच्चियां मानव तस्करी की शिकार हो रही हैं, बच्चियों को मानव तस्करी से बचाने एवं स्वरोजगार से जोडने के लिए ऐसी जनोपयोगी योजनाएं चलायी जा रही है।उपस्थित कार्यकताओं से आहवान किया की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।कार्यक्रम केभाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बडाईक, जिला सासंद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जलडेगा सासंद प्रतिनिधि सुजान मुण्डा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, केन्द्रीय समिति सदस्य रामेश्वर सिंह, हेमशरण सिंह, सुभाष साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मनाया।मालूम हो की भाजपा कार्यकर्ता मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रुप में मना रही है।
सिमडेगा:शहीद जॉन ब्रिटो कीड़ो की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। हलवाई नदी कि समीप स्थित वेटरन्स ऑफ इंडिया जिला कमेटी के बैनर तले शहीद के प्रतिमा स्थल में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मुख्य उपसचेतक सह विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू उपस्थित थी। विधायक भूषण बाड़ा सहित अन्य अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जबांज वीर शहीद जॉन ब्रिटो कीड़ो देश के लिए कुर्बान हो गए। ऐसे वीर शहीदों पर एवं उनके परिवारों पर देश को नाज है। शहीद जॉन ब्रिटो कीड़ो के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के युवा पीढ़ी को शहीद जॉन ब्रिटो जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि जिले शहीदों को एवं उनके परिवारों को उनका पूरा हक और अधिकार मिलेगा। जिले के सभी शहीद जवानों के गांव को आदर्श गांव बनाएंगे। ऐसे वीरों का गांवों की पहुंच पथ को दुरुस्त किया जाएगा। बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त की जाएंगी।
जिले के ऐसे वीर शहीदों की सूची एंव उनके गांवों की सूची हमे उपलब्ध कराएं। ताकि जल्द से जल्द इन गांवों का विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहीद के एक परिजन को सरकारी दिलाने के लिए भी वे प्रयास करेंगे। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि वीरता हमारे जिले लोगों के रग-रग में बसती है। देश के लिए शहादत देने में भी वीरों की हमारी यह माटी आगे रही है। पवन शांति युद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक हमारे दर्जनों जांबाज सैनिक अब तक देश के लिए कुर्बान हो चुके हैं। यहां के युवाओं में हमेशा से सेना के प्रति रुचि रही है। उन्होंने कहा कि जॉन ब्रिटो कीड़ो आतंकियों के सर्च ऑपरेशन में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। सिमडेगा हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है। यहां के अनगिनत वीरों ने राज्य और देश की खातिर अपनी शहादत दी है। इतिहास के पन्नों में ऐसे कई शहीदों के नाम दर्ज हैं, तो कई आज भी गुमनाम हैं। जिले के शहीदों की पहचान कर उनके आश्रितों को झारखंड सरकार सम्मान और अधिकार देने का प्रयास कर रही है। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिमडेगा में भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे शहीद जवानों को चिन्हित कर हमें जानकारी दें। ताकि ऐसे वीर सपूतों और उनके आश्रितों को सम्मान और अधिकार दिया जा सके। ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी इन शहीदों की वीर गाथा से अवगत रहे। मौके पर जिप सदस्य शांति बाला, वेटरन्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश, वार्ड पार्षद शीला टोप्पो, वेटरन्स इंडिया के जिलाध्यक्ष विष्णु महतो, शहीद के पिता करलुस कीड़ो, सोनल लकड़ा, शहीद के भाई बिपिन कीड़ो, बन्नू, सुषमा कुजुर, लीला नाग, जुली, बिपिन कीड़ो सहित वेटरन्स इंडिया के सभी सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को सिमडेगा पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी दिनबंधु शर्मा एवं युवा प्रदेश अध्यश अभिजीत राज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावे उनके साथ मौजूद अन्य यूथ कांग्रेसियों को भी उन्होंने सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ें। किसी भी राजनीतिक दल को शिखर पर पहुंचाने में युवाओं का अहम योगदान होता है। क्योंकि आप जैसे नौजवान ही हैं जो किसी भी देश की राजनीतिक में, देश के विकास में अहम योगदान डालते हैं। विधायक ने भाजपा सरकार के राज में देश मे फैली नशाखोरी और बेरोजगारी से तंग हुआ युवाओं को एकजुट होकर आगामी चुनाव में भाजपा का सफाया करके देश मे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।कहा कि पार्टी में युवाओं की संख्या अधिक हो इसके लिए अभी से ही जुट जाएं। ताकि पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिले। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी उपस्थित थी।
कोलेबिरा:किसी ने सच ही कहा है लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है कोलेबिरा के 14 वर्षीय बालक , जिन्होंने अपनी सुरीले संगीत की बदौलत एक छोटे से गांव से निकलकर ऑस्ट्रेलिया और फिजी तक का सफर तय कर रहा है सक्षम अपने 25 दिनो के पहली और एक लम्बे समय के लिए झारखण्ड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शनिवार को रवाना हुआ वो अपने सुरीले संगीत का जादू बिखेरने फिजी और आस्ट्रेलिया जा रहा है जहां यह बालक तराना इंटरनेशनल के बैनर तले टीन एज रॉक स्टार शो में अपना जलवा दिखाएगा। सक्षम तिवारी की जिनका कहना है संगीत एक ऐसी भाषा है जो पूरी दुनिया समझ सकती हैं।
जिन्होंने बचपन से ही अपनी मधुर आवाज के बल पर अपना लोहा मनवाया। सक्षम अभी तक , कोलकाता, मुम्बई झारखंड बिहार आदि बड़े शहरों में 150 से अधिक लाइव शो कर चुका है। इसके अलावा वॉइस ऑफ झारखंड रेडियो सिटी जेके इंटरनेशनल के विनर रह चुका हैं। वही सा रे गा मा लिटिल चैंप्स सुपरस्टार सिंगर के मुंबई ऑडिशन में भाग ले चुके हैं इसके अलावा क्षेत्रीय भाषा में भी एक से बढ़कर एक संगीत इन्होंने पेश की है एक ओर जहां सावन के महीनों में अपनी सुरीली आवाज का जादू दूरदर्शन चैनल में बिखेरा जिन्हें लोगों ने काफी सराहा वही सिमडेगा में रामरेखा महोत्सव में सिमडेगा के तत्कालीन उपायुक्त विजय कुमार और आरक्षी अधीक्षक राजीव रंजन जी की एक सार्थक प्रयास से आऐ बड़े कलाकार श्रद्धा दास ,मालिनी अवस्थी, पूजा भट्ट ,अनूप जलोटा, के साथ मंच साझा कर अपनी गायकी का क्षेत्र में लोहा मनवा चुके हैं।
कोलेबिरा:कोलेबिरा के थाना रोड स्थित कसरत क्लब जिम का उदघाटन सिमडेगा जिले के जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, मुखिया अंजना लकड़ा, झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, जिला उद्योग विभाग के ई ओ डी बी प्रबंधक सलमान खुर्शीद ने सामुहिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कसरत क्लब जिम के संचालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र वासियों को जिम के रूप में स्वस्थ रहने का सौगात प्रस्तुत किया है। जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आज के दौर में जिम या कसरत करने का संस्थान बहुत ही जरूरी है, अभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटे का समय निकालकर इसे दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है। आज के दूषित वातावरण में लोगों को घूमने के बजाय एक घंटे जिम में कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करना चाहिए।
कसरत क्लब जिम आधुनिक मशीनों से लैस है। जिम के संचालक राहुल कुमार साहू ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत थी। इस जिम में जिस तरह का सामान रखा गया है, जिससे युवाओं को काफी मदद मिलेगी। यहां पर युवा कसरत कर अपने शरीर को फिट बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। जिम में जाने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। राहुल कुमार साहू से बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में थाईलैंड में ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप वेट लिफ्टिंग का खिताब अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। ऐसे में क्षेत्र के बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी। जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे नौजवानों को फायदा होगा।
मौके पर जिला खेल एवं पर्यटन विभाग के पदाधिकारी प्रवीण कुमार, झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, विनोद कुमार, पैरू साहू, राजेश प्रसाद, कमेश कुमार, रणधीर कुमार के अलावा युवा लड़के लड़कियां के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।