जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन,समाधान की दी सलाह दी

चैनपुर:–पुलिस अधीक्षक गुमला के आदेशानुसार चैनपुर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मामले जैसे जमीन विवाद, प्रेम प्रसंग, और पैसे के लेन-देन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।कार्यक्रम में सर्किल इंपेक्ट महेंद्र कुमार करमाली, थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसई अशोक कुमार, सीई मुनेश्वर सिंह,जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया शोभा देवी, पोलीदोर एक्का, दीपक खलखो सहित चैनपुर प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना था। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को खुलकर व्यक्त किया, जिससे पुलिस और प्रशासन को जनसुनवाई के दौरान आवश्यक कदम उठाने का अवसर मिला।इस पहल से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद बंधी है।

oplus_2
घाघरा के बेलागड़ा गाँव मे आंगनबाड़ी केंद्र में खड़ी 5 बाइक को अज्ञात अपराधियों ने किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस

दीवार तोड़कर सभी 5 पेंटर की ग्रामीणों ने मिलकर बचाई जान

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलागड़ा पंचायत के नवाटोली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटिंग का काम करने के लिए आए लोहरदगा जिला के 5 पेंटरों की बाइक को अज्ञात अपराधियों के द्वारा बीती देर रात आग के हवाले कर दिया गया। जिससे सभी बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो गई। पीड़ित लोहरदगा किस्को निवासी अजय उरांव ने बताया छोटू राम नंदेश्वर बाड़ईक बादल एवं रामदुलार चिक बड़ाईक यह पांचो नावा टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में केंद्र में फोटो, कार्टून व अल्फाबेट पेंटिंग का काम करने के लिए ठेकेदार रामवीर के निर्देश पर मंगलवार की शाम को पहुंचे थे। वहीं बरानदा में सभी 5 बाइक खड़ाकर बगल के रूम में सोए हुए थे। देर रात जलने की गंध आने पर बाहर निकले तो पाया कि सभी पांचो बाइक आग से धधक रही थी। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सभी जलकर राख हो चुके थे। बाइक में आग लगने की वजह से अंदर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा। जिसके बाद पीछे का दीवाल को ग्रामीणों के सहयोग से तोड़कर कर सभी को किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जांच उपरांत प्रथम दृष्टया मामला शरारती तत्वों का लग रहा है हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अपराधियों के द्वारा इन गाड़ियों को जलाया गया
1) सीटी 100 jh01j3266
2 ) jh08A 8209 सीडी डीलक्स
3 ) jh 01e 3836 हीरो होंडा स्प्लेंडर
4 ) jh08g2787 सीबी साइन
5 ) jh01n 6370 टीवीएस स्टार

कुरुमगाड़ मोड़ पर बाइक में आग लगने का मामला, लोगों में डर

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुरुमगाड़ मोड़ के समीप एक मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमला से कुरुमगाड़ में एक शादी में शामिल होने आए किशन लोहारा की एन एस 200 बाइक रात लगभग 12 बजे जल कर खाक हो गई। किशन लोहारा ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को घर के सामने खड़ा किया था, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर किसी ने उसकी बाइक में आग लगा दी।ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी तेज थी और जल्द ही बाइक धू-धू कर जल गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस प्रकार की घटनाएं न केवल लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं। करूंगाड़ थाना प्रभारी वि के मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

चैनपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना एक गंभीर घायल, दो को हल्की चोटें

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के खोपाटोली जामुन मोड़ के पास एक गंभीर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 18 वर्षीय रामचिक बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब रामचिक, जो खेत में धान काटकर पेट्रोल डलवाने जा रहा था, गुमला से चैनपुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार अंकित कुमार और आलोक कुमार से टकरा गए।इस टक्कर में रामचिक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अंकित और आलोक को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने रामचिक को तुरंत एक ऑटो के जरिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार किया, लेकिन रामचिक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एएसई नंदू कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने चैनपुर थाना प्रभारी ने सभी से हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाए एवं सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।

गुमला में रक्तदान शिविर की अपील,एक बच्ची की जान बचाई गई

गुमला:–मारवाड़ी यूवा मंच गुमला के तत्वाधान में शुभम साबू ने ओ पॉजिटिव रक्तदान किया, एक बच्ची की जान बचाई गई। इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए मारवाड़ी यूवा मंच के रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल ने गुमला के अन्य संस्थाओं से अपील की कि वे रक्तदान शिविर अवश्य आयोजित करें।खंडेलवाल ने बताया कि गुमला में रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है। लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की कि प्रतिदिन 10 से 15 यूनिट रक्त की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर लगाना अति आवश्यक है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके।इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, पंकज साबू और रोहित खंडेलवाल उपस्थित थे। सभी ने मिलकर समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। रक्तदान एक जीवनदायिनी कार्य है, और इस दिशा में की गई हर पहल समाज के लिए महत्वपूर्ण है। सभी से अपील है कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में भाग लें।

चैनपुर में विजय दिवस समारोह का आयोजन,शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाई

चैनपुर- परमवीर लांस नायक अल्बर्ट एक्का कॉलेज में विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के योद्धा, ऑनरेरी कैप्टन वी नायर, उपस्थित रहे। वे वर्तमान में केरल से वानप्रस्त आश्रम मँझाटोली में रह रहे हैं।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के वेटरन सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह, नौसेना के वेटरन ऑनरेरी लेफ्टिनेंट हरिनारायण साहू और जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी गुमला, कमांडर रामाराव साहब भी शामिल हुए। कॉलेज के प्राचार्य ने मेहमानों का स्वागत किया, और सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने लांस नायक अल्बर्ट एक्का की रणभूमि, गंगासागर युद्ध, का प्रोजेक्टर द्वारा चित्रण किया।मंच पर उपस्थित थल, जल और नभ सेना के योद्धाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए आर्मी, नेवी और वायु सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाई। मुख्य अतिथि कैप्टन नायर ने मुक्तिवाहिनी बल को प्रशिक्षण देने के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।सभा में सार्जेंट अभिजीत दास, वारंट ऑफिसर एस सेन, बी एस एफ के सुनील कुजूर, सेना के के के तिवारी सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित थे।

चैनपुर प्रखंड में 29 किसानों के बीच सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में सोमवार को 29 किसानों के बीच टमाटर, बैंगन, नेनुवा, कद्दू, भिंडी और मिर्च का बीज वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जिला उद्यान विकास विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य उद्यान विकास योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य मेरी लकड़ा, चैनपुर मुखिया शोभा देवी, कातिग मुखिया मधुरा मिंज, पंचायत समिति सदस्य आशा लकड़ा, एटीएम अनुकम्पा कुजूर, रीना लकड़ा और बीपीएम बबिता बड़ाईक मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जिप सदस्य और मुखियाओं ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में पानी की कोई कमी नहीं है, और सभी किसान खेती कर के अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।बीपीएम बबिता बड़ाईक ने कहा कि चैनपुर प्रखंड में सब्जी की खेती कम होती है, जबकि दूर-दूर से लोग आकर लाखों की सब्जी बेचकर चले जाते हैं। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे अपने खेतों में सब्जी की खेती करें, ताकि वे अपने गांव में रहकर ही अच्छा मुनाफा कमा सकें और पलायन से बच सकें।यह कार्यक्रम किसानों के लिए एक नई शुरुआत है, और उम्मीद की जाती है कि इससे क्षेत्र में सब्जी उत्पादन में वृद्धि होगी।

चैनपुर में डायन बिसाही के खिलाफ नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड में हाल ही में आयोजित एक जागरूकता अभियान ने डायन बिसाही जैसे भयानक अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को सचेत किया। इस अभियान में नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया गया, जिसमें नाटक के माध्यम से दर्शकों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि डायन बिसाही एक झूठा और निराधार विश्वास है।नाटक में कलाकारों ने विभिन्न दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार के अंधविश्वास में न पड़ें। उन्होंने बताया कि बीमारियों का इलाज हमेशा चिकित्सकीय संस्थानों में जाकर कराना चाहिए, न कि अंधविश्वासियों के चक्कर में।अभियान में शामिल लोगों ने चिकित्सकीय सुविधा का महत्व समझा और यह भी बताया गया कि जीवन अनमोल है। इसलिए इसे सजोकर रखना और भविष्य को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है।इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता बढ़ती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलती है। चैनपुर प्रखंड में ऐसे और कार्यक्रमों की आवश्यकता है ताकि सभी को सही जानकारी मिल सके और वे अंधविश्वास से बच सकें।

वन अधिकार अधिनियम 2006 पर प्रशिक्षण आयोजित, प्रखंड के 50 लोगो ने अपना अधिकार को जाना

चैनपुर:- फिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के कौशल विकास भवन में मंगलवार को वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वन अधिकार अधिनियम के तहत अधिकारों की जानकारी प्रदान करना था।प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक राजस्व गांव में जहाँ वन क्षेत्र है, वहाँ वन अधिकार समिति का गठन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न प्रकार के अधिकारों को विस्तृत रूप से समझाया गया। इसमें व्यक्तिगत आवेदन, सामुदायिक आवेदन, वन संसाधनों के अधिकार, पर्यावास के अधिकार, और विकास के अधिकार शामिल थे।प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि व्यक्तिगत दावे के लिए कौन से पत्रों की आवश्यकता होगी और सामुदायिक अधिकारों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया को समझाया गया। विशेष रूप से यह जानकारी दी गई कि आदिवासी एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों को इस कानून के तहत 13 दिसंबर 2005 से वन भूमि पर निवास या खेती करने का अधिकार है।सामुदायिक अधिकार के लिए आवेदन में ‘प्रपत्र ख’ और ‘प्रपत्र ग’ का उपयोग किया जाएगा। ‘प्रपत्र ख’ में सामुदायिक अधिकार और निस्तार का अधिकार, जबकि ‘प्रपत्र ग’ में वन संसाधन पारंपरिक पहुंच तक के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन फिया फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक ललित महतो द्वारा किया गया। इस अवसर पर 15 गांवों के 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से रामपुर मुखिया दीपक खलखो, प्रियंका असुर, पूर्व मुखिया कमल केरकेट्टा, और फिया फाउंडेशन की ऊषा मिंज, सृष्टि खलखो, संजय टोप्पो, संजीत असुर, अंतू भगत, राकेश टोप्पो, और ललिता देवी शामिल थे।यह कार्यक्रम वन अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय में सहभागिता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मनरेगा की समीक्षा बैठक और कार्यों का निरीक्षण, पलायन को रोकने को लेके की गई चर्चा

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को मनरेगा के लोकपाल शाहबान शेख ने प्रखंड में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस बैठक में प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया।समीक्षा के दौरान सुधीर कुजूर और मदल देवी का बिरसा सिंचाई कूप का निरीक्षण किया। इसके अलावा स्वासंती कुजूर, अमरजूस लकड़ा और विजेता लकड़ा के आम बागवानी कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर लोकपाल ने सभी संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि कार्यों में कोई गलती पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।बैठक में मुख्य रूप से रोजगार सेवक मंझार सिद्दीकी, मनोज कुमार, अनीता, अनुकंपा टोप्पो, विनय, जेई सुमित टोप्पो और एई संजय उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इस प्रकार की समीक्षा बैठकें मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अधिकारियों ने सभी कार्यों को समय पर और सही तरीके से पूरा करने पर जोर दिया, ताकि ग्रामीण विकास की योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की जा सकें।इन प्रयासों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोके रोजगार से जोड़े,बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी तेजी आएगी।

Translate »
error: Content is protected !!