चैनपुर में सड़क हादसा बोलेरो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना हुई थी, और आज सरखी मोड़ के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान आतीज प्रीतम किंडो, पिता अजय किंडो, निवासी गांव केड़ेग के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीतम पैदल चल रहा था, तभी तेज रफ्तार में आई एक अज्ञात बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में प्रीतम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी। एएसआई नंदकिशोर कुमार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर हालत के चलते प्रीतम को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया।पुलिस अब अज्ञात बोलेरो की तलाश कर रही है। घटनास्थल पर सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

चैनपुर प्रखंड में रक्तदान शिविर एसएसबी और स्थानीय कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 26 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन एसएसबी कैंप कुरुमगढ़ के जवानों और प्रखंड कर्मियों के सहयोग से किया गया, जिसके पीछे उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी का आदेश था।रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों, पोस्ट ऑफिस कर्मी और आम जनता के सहयोग से संभव हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के जीवन को बचाना था।एसएसबी के कर्मियों ने कमान्डेंट श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “हमारा यह प्रयास मानवता की सेवा में है, और हमें गर्व है कि हम जरूरतमंदों के लिए कुछ कर पा रहे हैं।”कार्यक्रम में प्रखंड विकास अधिकारी यादव बैठा, प्रभारी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डी.एन. ठाकुर और गुमला जिला अस्पताल की मेडिकल टीम भी उपस्थित रही। उनके सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से किया गया।इस प्रकार, चैनपुर प्रखंड ने रक्तदान की इस महत्ता को समझते हुए एकजुटता का परिचय दिया, जो न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।

जारी प्रखंड में जन शिकायत शिविर का आयोजन लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती पर नागरिकों को योजनाओं का लाभ

जारी: चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड में लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर एक जिला स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की, जिन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।शिविर में कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और नागरिकों को मौके पर लाभ प्रदान किया। कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बैंकिंग, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास, और उद्योग विभाग ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों और आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिकल सेल एनीमिया की विशेष प्राथमिकता दी गई। JSLPS के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपायुक्त ने महिलाओं को उनके उत्पादों को बेहतर ढंग से विपणन करने के लिए प्रेरित किया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंड के सभी खराब जलमीनारों की सूची तैयार कर सुधारने का निर्देश दिया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी और केसीसी के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया।उपायुक्त ने जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित अल्बर्ट एक्का पुस्तकालय और नव निर्मित पीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया और इनका शीघ्र उद्घाटन कर प्रखंडवासियों को सौंपने का निर्देश दिया।कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शिविर से सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हुए, जिनमें 60 विद्यार्थियों को साइकिल और एक PVTG नागरिक को ट्रैक्टर वितरित किया गया। अन्य कई योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक DRDA, SDO चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, चैनपुर भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, बीपीओ कांति कुमारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जन शिकायत शिविर स्थानीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसने उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर प्रदान किया।

अंधविश्वास में बुजुर्ग को मारपीट कर जलती चिता में फेंका, हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुमला:– गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जलती चिता में बुजुर्ग व्यक्ति को ज़िंदा झोक दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल गांव की वृद्ध महिला मंगरी उरांव की कुआ में नहाने के दौरान फिसलकर डूबने से मौत हो गयी थी। महिला का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन गांव ले आये। जहा शाम में मृत महिला का अन्तिम संस्कार के लिये ले गये। जहा मृतक वृद्ध बुधेश्वर उरांव भी गया था। उसी दौरान मृतका मंगरी उरांव का भाई झाड़ी उरांव, बेटा करमपाल उरांव सहित अन्य ने 60 वर्षीय वृद्ध बुधेश्वर उरांव को मारपीट कर जलती चिता में झोंक दिया, घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। इधर मृतक के घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई तब गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा में घटना की जानकारी दी गई। उसके बाद सुबह में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चीता में जला हुआ शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पहले ओझामति का काम करता था। ग्रामीण दबे जुबान से डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।

गुमला नगर में बजरंग दल की साहसिक यात्रा 5 जनवरी को आयोजित

गुमला:– गुमला नगर में 5 जनवरी को बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा को लेकर डुमरडीह क्षेत्र से विभिन्न मान्यवरों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में श्री जगलाल प्रसाद, श्री विश्वनाथ सिंह, श्री जगमोहन नायक, श्री रामस्वरूप चौधरी, श्री विकास प्रसाद, श्री विरेन्द्र साहु सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।डुमरडीह वासियों का कहना है कि यह साहसिक यात्रा केवल बजरंग दल के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए है। इसलिए, सभी हिंदू परिवारों से अपील की गई है कि वे इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और हिंदू होने का परिचय दें।इस अवसर पर सभी माताएं, बहनें, भाई और बुजुर्ग भी सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प ले रहे हैं। उपस्थित गणों में अजय सिंह राणा, संतोष यादव, मुकेश सिंह, अमित कुमार, अमन राणा, अनुप लाल, यशराज सिंह, रोहित खंडेलवाल मीडिया प्रभारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सामूहिक एकता और समाज में हिंदू पहचान को मजबूत करना है। सभी से सहयोग की अपील की गई है।

8 वर्षीय लड़की को बंदूक की छर्रे से चोट, पुलिस कर रही जांच

चैनपुर:– कुरूमगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सकरा पहाड़ टोली में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 8 वर्षीय अनुष्का, पिता स्व. विशु उरांव, को उसके घर में भरे हुए बंधुआ बंदूक के फायर से गंभीर चोटें आई हैं। घटना के समय लगभग सुबह 11:00 बजे हुई, जब अनुष्का को बंदूक के छर्रे से पेट में चोट लगी।परिजनों ने इस गंभीर घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और घायल बच्ची को तत्काल गुमला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के RIMS अस्पताल में रेफर किया है।पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अनुष्का के घर से भरी हुई बंधुआ बंदूक बरामद कर ली है। पुलिस ने जख्मी बच्ची और उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।पुलिस ने इस घटना को लेकर लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर मदद मिल सके। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

किसान के खेत से धान ढोया, नशे में आकर लाठी से पीट-पीटकर हत्या

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के केड़ेग गांव में एक व्यक्ति की लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सुशील खलखो है, जो कि पिता का नाम अथनश खलखो है। घटना की जानकारी के अनुसार, सुशील और अरुण लकड़ा ने मिलकर कुछ समय पहले एक किसान के खेत से धान ढोया था। इसके बाद दोनों ने शराब का सेवन किया।शराब पीने के दौरान अरुण और सुशील के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई। इसी दौरान, गुस्से में आकर अरुण ने बांस के डंडे से सुशील पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसई दिनेश कुमार और एएसई नंदकिशोर कुमार सहित थाना के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने अरुण लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया और घटना की पूरी जानकारी ली।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है और लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

चैनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 60 वर्षीय महिला की मौत, परिजन का रो रो कर बुरा हाल

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तिगावल मोड़ के निकट एक दुखद सड़क हादसे में 60 वर्षीय महिला फुलमनी टोप्पो, पति स्व फिरोज टोप्पो, की ऑटो से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। फुलमनी टोप्पो तिगावल डाडटोली की निवासी थीं।जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब फुलमनी चैनपुर बाजार से अपने घर डाडटोली लौट रही थीं। इसी दौरान ऑटो JH07G6455 ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एसआई अशोक कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से महिला को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर डीएन ठाकुर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजन में शोक की लहर रो रो कर बुरा हाल।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर
चैनपुर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, चालकों में हड़कंप

चैनपुर: पुलिस अधीक्षक गुमला शंभु सिंह के आदेश पर चैनपुर पुलिस ने एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया। थानाप्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को थाना गेट, करूमगाड़ मोड़, पीपल चौक और बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस सहित कई कागजातों की जांच की। चार पहिया वाहनों की डिक्की की भी तलाशी ली गई। बगैर हेलमेट और वाहन के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर 50 बाइक चालकों का चालान काटा गया।वाहन चेकिंग के चलते चालकों में हड़कंप मच गया, और कई चालक रास्ता बदलकर गलियों से निकलते हुए देखे गए। इस अभियान में थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई अशोक कुमार, एएसई नंदकिशोर कुमार और अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।इस प्रकार के सघन जांच अभियानों से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

घाघरा प्रखंड में ‘विधान से समाधान’ कार्यशाला का आयोजन

घाघरा:– घाघरा प्रखंड सभागार में ‘विधान से समाधान’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला श्री ध्रुव चंद्र मिश्रा के निर्देश पर किया गया। दीप प्रज्वलित करने का कार्य माननीय सचिव श्री राम कुमार लाल गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अन्य सदस्यों ने मिलकर किया।कार्यशाला में माननीय सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानून संबंधी जानकारी देना और उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि कई कानून उनके संरक्षण के लिए बनाए गए हैं, जिनका ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे क्षेत्र में मानव तस्करी, डायन प्रथा, शराब सेवन और बाल विवाह जैसी कुप्रथाएं हैं, जिन्हें जागरूकता के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है।सचिव ने कहा कि महिलाएं परिवार की पहली शिक्षक होती हैं और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने लोगों को अस्पताल जाकर सरकारी इलाज कराने की सलाह दी, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी, जबकि अन्य अतिथियों ने भी सभा को संबोधित किया।

Translate »
error: Content is protected !!