पेड़ से गिरने से शिशु मंदिर केतुङ्गाधाम के शिक्षक की हुई मौत

बानो: बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत छोट केतुङ्गा गाँव निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक नरायण सिंह की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षण नारायण सिंह अपने बकरियों के लिए डाली तोड़ने के लिए बेर के पेड़ पर चढ़े हुए थे ,इसी दौरान पैर फिसलने से वह जमीन पर गिरे और माथे में गहरी चोट लगी, इधर स्थानीय लोगों को पता चली तो उन्होंने तत्काल उसे उठाकर घर लाया लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया । जहां पर शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। इधर शिक्षक की मौत की सूचना मिलने पर विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं शिक्षक की मौत पर कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है।शोक व्यक्त करने वालों में तोरपा विधायक कोचे मुंडा,विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह,मंडल अध्य्क्ष कामेश्वर सिंह,प्रखंड सांसद प्रतिनिधि शिवराज बड़ाईक,अजित तोपनो,फिरू बड़ाईक, बलराम सिंह,पन्ना लाल,भूषण साहू शामिल है।

एसके बागे कॉलेज के प्रोफेसर के निधन पर शोकसभा का किया गया आयोजन

कोलेबिरा : एस के बागे महाविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर रमण कुमार ठाकुर के निधन पर महाविद्यालय परिवार में शोक सभा का आयोजन किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई। को दी गई। उनकी मृत्यु पर कॉलेज के सहकर्मी और छात्र-छात्राएं गहरी संवेदना व्यक्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे लम्बे समय बीमारी से ग्रशित थे जिनका ईलाज चल रहा था जिसके बाद उनकी निधन हो गई ।इधर सूचना मिलते ही पूरा महाविद्यालय परिवार दुःख जाहिर किया और उनकी आत्मा की शांति हेतु शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर सबों ने श्री ठाकुर की आत्मा की  शांति हेतु प्रार्थना किया। मौके पर प्रोफेसर विद्याबंधु शास्त्री प्रोफेसर संजय प्रसाद, प्रोफेसर डॉ रीना जया, प्रोफेसर नूतन,  प्रो रविकांत मिश्रा प्रोफेसर रोशन, प्रोफेसर संगीता प्रोफेसर सुजाता नंदा ,सुबोध , अजय, नकुल के साथ महाविद्यालय के कई प्रोफेसर एवं कर्मी मौजूद थे।

चिरलोटोली शंख नदी के पास बेसुध मिला अज्ञात महिला की हुई मौत

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर प्रखंड के रेंगारिह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरलोटोली शंख नदी के पास बेसुध अवस्था में पुलिस को मिली महिला को सदर अस्पताल सिमडेगा में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा नदी के बालू में बेसुध अवस्था में एक महिला होने की सूचना रेंगारिह पुलिस को दी थी ,जिसके बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया ।जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान नहीं हो पाई है ,वहीं कयास लगाया जा रहा है कि रात भर ठंड में रहने की वजह से महिला की मौत हुई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारण पता चल सकेगा।

ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत जांच में जुटी पुलिस

बानो -हटिया -राउरकेला रेलखंड के कनारोवाँ स्टेशन के नार्थ केबिन के पास  हटिया जयनगर एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी बानो थाना व आरपीएफ रेलवे पुलिस बानो को जानकारी दे दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक पेंट्रीकार स्टाफ है। घटना के संबंध में बताया गया कि हटिया जयनगर एक्सप्रेस से अचानक युवक गिरा और उसके माथे सहित का हिस्सों में चोट लगी जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को हुई जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

बिजली करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के साहू मोहल्ला में एक महिला बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई महिला की पहचान सब्बा परवीन के रूप में हुई। बताया गया कि वह अपने कुआं में कपड़ा धोने के लिए जा रही थी। इसी दौरान वाशिंग मशीन के लिए बिजली पलक को लग रही थी ।इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई और आसपास मदद नहीं मिलने की वजह से मौके पर ही बेहोश हो गई थी। परिवार वाले उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सफीक खान सेंट्रल अंजुमन के सदर मोहम्मद ग्यास साहित्य कई लोग सदर अस्पताल से सिमडेगा पहुंचे एवं सिविल सर्जन से मुलाकात करते हुए तत्काल पोस्टमार्टम कराने की बात कही ,वहीं पुलिस ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शो परिजनों को सौंप दिया गया।

फ़ासी में झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना की पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के जोक बाहर के पास पेड़ में झूलता हुआ 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है व्यक्ति की पहचान आसेन डांग के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बेटा पिछले शुक्रवार से घर से लापता था ,परिवार वाले काफी रिश्तेदारों के बीच एवं अन्य स्थानों में खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चल पाया ।इधर बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ में झूलता हुआ शव होने की सूचना दी जब जाकर देखा तब उसका पुत्र था ।इधर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया ।वहीं मृतक के पिता ने कयास लगाया है की हत्या कर उसके शव को टांग दिया गया हालांकि पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की खुलासा करने की बात कही।

सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत एक हुआ घायल

ठेठईटांगर: थाना क्षेत्र के कसडेगा के पास सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि दूसरा किशोर का पैर टूट गया जिसका इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में चल रहा है।मामला बुधवार देर रात की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टुकुपानी गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर संतोष बड़ाईक अपने साथी आयुष सोरेंग के साथ सिमडेगा शहर की ओर आ रहा था, इसी दौरान अचानक स्कूटी से पेड़ को सीधा टक्कर मार दिया ,टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि आयुष का पैर में गहरी चोट लगे। इधर तत्काल उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। वही आयुष का पैर टूट गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।मामले की जानकारी परिवार वालों को दी गई जिसके बाद परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल था ,वहीं पुलिस ने शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया।

खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास करने वाले युवक की हुई मौत

सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरानी देवसान गांव निवासी 33 वर्षीय सुधीर टोप्पो नामक युवक की सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया गया कि वह पिछले रविवार को नशे में धुत होकर मिट्टी तेल लेकर खुद को आग लगा लिया था और आत्महत्या का प्रयास किया था। बाद में गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था ,जहां पर इलाज के क्रम में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई ।बताया गया कि शरीर का 60% हिस्सा जल गया था और डॉक्टर के द्वारा उसे रेफर करने के बावजूद परिवार वाले उसे सदर अस्पताल में रखे थे और उसकी मौत हो गई ।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

सिमडेगा छठ तालाब के पास मिला महिला का शव जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा :सदर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के डिप्टी टोली स्थित छठ तालाब के पास बुधवार की सुबह पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। महिला की पहचान रिमांति देवी पति निशांत अग्रवाल जो  सिमडेगा राम जानकी मंदिर गली निवासी के रूप में हुई।बताया गया कि स्थानीय लोगों को तालाब के किनारे शव दिखाई दिया जब इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही सिमडेगा सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता दलबल के साथ पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटे। इधर मामले की जानकारी सदर अस्पताल में दो दिनों से एडमिट उसके पति निशांत अग्रवाल को दी गई जिसके बाद वह वहां पर पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी इधर-उधर भटकती थी शराब का सेवन भी करती थी और कई बार दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होता था। मृतिका के दो बच्चे हैं और दोनों अपने पिता के पास ही रहते हैं ।इधर पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शॉप परिजनों को सौंप दिया।

कोलेबिरा प्रखंड सभागार में मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कैंप का किया गया आयोजन

कोलेबिरा :प्रखंड कार्यालय परिसर में 12 सितंबर एवं 16 सितंबर को दो दिवसीय मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें आज 12 सितंबर को प्रखंड सभागार में मृत लोगों के परिवार वालों के बीच मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को जानकारी के अभाव व अन्य समस्याओं के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते थे। ग्रामीणों के इन परेशानियों को देखते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप के माध्यम से ग्रामीण अपने उन आश्रितों व परिजनों का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कैंप में सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, सभी पंचायत के मुखिया आदि अपने-अपने पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के मतदाता सूची में विद्यमान मृत मतदाताओं को चिन्हित कर विलोपित करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्यवाही किया जा रहा है। जिसमें 12 सितंबर को कोलेबिरा प्रखंड सभागार में कुल 105 मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अधिवक्ता जुगल किशोर राम, मुखिया अनीता जड़िया, मुखिया अंजना लकड़ा, मुखिया महिमा लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी एवं ज्योति कश्यप उपस्थित थे।

52

Translate »
error: Content is protected !!