गरजा जमादोहर में वन अधिकार कानून 2006 को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत गरजा जमादोहर गांव में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन के बैनर तले रविवार को वन अधिकार कानून 2006 को लेकर बैठक हुई मौके पर जनसंगठन के केंद्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार महतो,प्रखंड प्रभारी सह जिला स्तरीय ग्राम सभा मंच के मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार एवं केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा को विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने कहा कि  वनाधिकार कानून 2006 जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत देश में लागू है।सिमड़ेगा जिला सैकड़ों ग्राम सभा के लोगों द्वारा भौतिक सत्यापन एवं स्थल जांच कर अग्रेतर करवाई हेतु ग्राम सभा द्वारा अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति के समक्ष जमा किया गया है लेकिन अभी तक सिमड़ेगा जिला के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न ग्राम सभा को सामुदायिक अधिकार का पट्टा एवं सामुदायिक वन संसाधनों के प्रबंधन का अधिकार दावा पट्टा नहीं मिल पाया।इसको लेकर ग्राम सभा के लोगों में आक्रोश है।प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच के लोग पहला अपील करेंगे और नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे साथ ही साथ दीवाल लेखन करेंगें।वनाधिकार कानून 2006 के तहत पट्टा नहीं 2024 में वोट नहीं और कोई भी राजनीतिक दल के आदमी को दावित ग्राम सभा के वन ग्रामों में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस बैठक में खुशीराम कुमार एवं अनूप लकड़ा ने भी अपने अपने विचार रखे।बैठक संचालन सिलास जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सैहुंन केरकेट्टा ने किया।    इस बैठक में अनिल डुंगडुंग, अपलुस एक्का,सुनील मिंज, अलेम डुंगडुंग, आलार डुंगडुंग, जुलयुस केरकेट्टा, जोन बरला, पावन दान कुल्लु, दुलार टेटे, राघो माँझी, रामकुमार सिंह, प्रभात बा, निस्तार सोरेंग, भवँरा माँझी, संजय एक्का, जीरेंन बघवार, सिलेना बघवार, कुसुम बघवार, पुनु सिंह, सिसिलिया बरला, अमरमणि बरला, अब्राहम टेटे, कृष्णा माँझी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

जयप्रकाश उद्यान सिमडेगा में विभिन्न समस्याओं को लेकर वनरक्षकों की हुई बैठक

सिमडेगा:झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की जिला ईकाई की बैठक जिला अध्यक्ष सतेन्द्र बड़ाईक की अध्यक्षता में जयप्रकाश उद्यान में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मंत्री के प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।साथ ही वर्तमान में सरकार के प्रस्तवित वनपाल नियुक्ति नियमावली पर बात हुई जिसमे कहा गया कि नई नियुक्ति नियमावली के बन जाने से वनपाल पद के लिए सीधी नियुक्ति होगी जिससे वर्तमान में कर्यारत  वनरक्षीयों के वनपाल पद पर प्रोन्नति नहीं हो पायगी और भविष्य  अंधकारमय हो जायेगा साथ ही विभाग के द्वारा पुन: छ माह के अनिवार्य प्रशिक्षण को दो- दो माह में सम्पन्न कराने की मांग की गई। विभाग द्वारा इस पर पहल नहीं होने से बड़ा अन्दोलन के लिए संघ मजबूर होगा साथ ही राशन भत्ता, 13 माह का वेतन की भी मांग दोहराया गया। जिला मंत्री अजीत बुढ़ के दूसरे विभाग में नियुक्ति होने से संघ की ओर से सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर जिले के सभी वनरक्षी उपस्थित थे।

वन अधिकार कानून के तहत गरजा खपराटोली में हुई वनपाल समिति की बैठक

सिमडेगा-सदर प्रखंड के गरजा खपरा टोली में  रविवार को वनाधिकार कानून 2006 के तहत वनपालन समिति एवं महिला समिति की संयुक्त बैठक हुई। मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन एवं ग्राम सभा मंच के जिला मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 एक केंद्रीय कानून है जो जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत देश में लागू है। जिसे हमें हर हाल में पालन करना होगा।ये कानून हमारे लिए रक्षा कवच के रुप में है और हमें हमारे पूर्वजों ने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ते हुए हमारे लिये विरासत के रूप में छोड़ गए हैं,इसलिए हमें अपने जंगलों की जैव विविधता की रक्षा करने के साथ साथ सरंक्षण,संवर्धन और प्रबंधन करते हुए रक्षा करना होगा जिससे कि पृथ्वी के साथ साथ पर्यावरण बची रहे। पौधों की सरंक्षण करना है।इस साल गरजा राजस्व ग्राम के लोग लगभग दो हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।मौके पर धन्यवाद ज्ञापन अनिल डुंगडुंग ने किया इस बैठक में प्रीति डुंगडुंग,अपलुस एक्का, कौशल्या देवी, अमीषा डुंगडुंग, अनिता देवी, पौलुस बाड़ा, कृष्णा लोहरा कस्तु प्रधान, चाँद लोहरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कृषि मंत्री से मिले सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, किसानों के हित मे रखी कई मांग

सिमडेगा;सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की। साथ ही जिले के किसानों के हित मे कई मांग रखी। दोनों विधायको ने कहा कि सिमडेगा जिला कृषि पर आधारित जिला है और यहाँ के लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं। विधायको ने कहा कि जिले में किसान काफी गरीब हैं। उनके पास खेती करने के लिए भी पैसे नहीं है। इस कारण बहुत से किसान ट्रैक्टर से खेतों की जोताई नहीं कर पा रहे हैं। दोनों विधायकों ने कहा कि हल जोतने वाले मवेशी की कीमत बहुत ज्यादा है। एक जोड़ी हल जोतने वाले मवेशी की कीमत लाखों रुपये तक होती है। ऐसे में कई गरीब किसान हल जोतने वाले एक जोड़ी मवेशी की भी ख़िरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अगर विभाग से किसानों को अनुदान पर हल जोतने वाले मवेशी का वितरण किया जाता तो गरीब किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस पर मंत्री ने भी हामी भरी। साथ ही कहा कि इसी वर्ष से किसानों के बीच अनुदान पर मवेशी का वितरण किया जाएगा। सरकार किसानों को लेकर काफी चिंतित है।

विधायक विक्सल कोंगाड़ी और विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष सिमडेगा में भी बारिश कम हुई थी। लेकिन सिमडेगा जिला को सूखाग्रस्त घोषित नहीं होने से किसान खुद को काफी ठगा महसूस किया। विधायकों ने कहा कि सरकार फसल राहत योजना के तहत किसानों को सहायता राशि देने का प्रावधान लागू किया है। लेकिन आज तक जिले के किसानों को फसल राहत योजना के तहत किसानों को सहायता राशि नहीं दी गई। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि फसल राहत योजना के तहत सहायता राशि जिला को भेज दी गई है। बहुत जल्द राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। 

बोलबा में मालसाडा जंगलों की अंधाधुंध कटाई जारी, वनविभाग मौन

बोलबा :-बोलबा प्रखण्ड के मालसाडा पंचायत अन्तर्गत विभिन्न जंगलों की अंधाधुंध कटाई जारी, वन विभाग मौन बोलबा प्रखण्ड के मालसाडा जंगल अर्थात कुरडेग वनक्षेत्र के विभिन्न जंगलों में अंधाधुंध कटाई इनदिनों हो रही है ।इस संबंध में कुरडेग वन छेत्र के रंजीत सिंह ने बताया कि सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को जलावन लकड़ी काटने का छूट दिया गया है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बगडेगा, कोनसकेली, पैकपारा, रूस केरसई प्रखण्ड के अंतर्गत आता है । यहाँ के लोगो का दावा है कि जंगल पार्ट 2 में हमारा अधिकार है । इसलिए यहाँ के जंगलों से जलावन लकड़ी सप्ताह में दो दिन ले जाते हैं । हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मालसाडा जंगलों से जलावन लकड़ी काटने के बहाने अवैध रूप से सप्ताह में दो दिन भारी मात्रा में  लकड़ी ले जाया जाता है । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जो लोग लकड़ी ले जाते है उनमेसे कुछ लोग स्वयं महुवा शराब बनाते है तो कुछ लोग महुवा शराब बनाने वालों के पास लकड़ी बेचकर कारोबार चला रहे है । वन विभाग के रंजीत सिंह ने कहा है कि इसकी जांच की जायेगी पकड़े जाने पर कानूनी करवाई की जायेगी । मालसाडा पंचायत के मुखिया बिनोद बड़ाईक ने कहा है कि वन विभाग के साथ ग्राम सभा, वन समिति एवं ग्रामीणों की तत्काल एक बैठक करके जंगल कटाई पर रोक लगाई जायेगी ।

जंगली हाथियों ने देर रात मचाया उत्पात दो घरों को किया तोड़फोड़

बानो -बानो प्रखण्ड के साउबेडा पंचायत में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए दो घरों को तोड़फोड़ किया घर वालों ने किसी तरह दूसरे घर भाग कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के साउबेडा पंचायत के ग्राम हुरपी पहान टोली  में जोलेन भेंगरा व सगेन भेंगरा के घरों को तोड़ते हुए घर मे आनाज को  खाया तथा नस्ट कर दिया । घर मे रखे दूसरे सामानों को भी नस्ट कर दिया ।उसके बाद हाथी ग्राम हटिंगहोडे पहुंचा।यहां पर सुगढ़ हेमरोम के घर को तोड़ते हुए घर के रखे सामानों को नस्ट कर दिया ।जानकारी मिलने पर साउबेडा मुखिया सुसाना जड़िया ने गांव जाकर हाथी पीड़ित परिवार से मिला  व छति का जायजा लेते हुए वन विभाग से जल्द मुवावजा दिलाने का पहल करने की बात कही ।जानकारी मिलने पर प्रभारी  वनपाल विवेक कुमार वर्मा ने  गांव जाकर छति का मुवायना कर हाथी पीड़ित परिवार को निर्देश दिया कि आवेदन जल्द वन विभाग बानो को दे ताकि समय पर मुवावजा की राशि मिल सके।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में निकाला गया जागरूकता रैली

कोलेबिरा:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में पिरामल स्वास्थ्य सेवा के द्वारा जागरूकता अभियान रैली निकाला गया। इस विशेष सप्ताह को जन सहभागिता के रूप में मनाया जा रहा है और इसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। विश्व पर्यावरण दिवस में इस वर्ष की थीम सॉल्यूशन टो प्लास्टिक पॉल्यूशन है। पिरामल स्वास्थ्य सेवा की मंजूषा यादव ने कहा की पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। हालांकि आज के औद्योगिक करण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बन गया है। इसके चलते दुनिया भर के इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम पर्यावरण दिवस हर साल एक नए टीम के साथ मनाया जाता है। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम सॉल्यूशन टो प्लास्टिक पॉल्यूशन  यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। लोगों को पर्यावरण प्रदूषण जलवायु परिवर्तन ग्रीन हाउस के प्रभाव ग्लोबल वार्मिंग इफ़ेक्ट आदि और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। दुनिया भर में इस पर्यावरण दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण की समस्याओं को मानवीय चेहरा देने के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी और महिला कर्मी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा के प्रभारी डॉ के के शर्मा के साथ कई लोग मौजूद थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू जी के नेतृत्व में कक्षा दसवीं के छात्रों के साथ सलडेगा स्थित पहानटोली में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किए गए इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के साथ विद्यालय के पूर्व छात्र राधेश्याम महतो के घर तथा कक्षा दशम की छात्रा  अंजली कुमारी के घर आम पेड़ लगाकर  वृक्षारोपण का भी संदेश दिया गया l विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रातः बेला में झाड़ू कुदाल आदि लेकर पहानटोली पहुंचकर साफ सफाई का कार्य कर सड़कों तथा गलियों को साफ किया गया l इस अवसर पर पहानटोली को स्वच्छ  मुहल्ला बनाने का संकल्प दिलाया गया । पूर्व छात्र संजू कुमार‌ ने उपस्थित छात्रों को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर स्वागत किया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य  राजेंद्र साहू के साथ वार्ड पार्षद अनिल तिर्की विद्यालय के आचार्य मनोज प्रसाद,  मनोज कुमार, सीमा कुमारी विद्यालय के पूर्व छात्र संजू कुमार, राधेश्याम महतो उपस्थित थे l इस कार्य में नगर परिषद सिमडेगा के धीरज कुमार और सफाईकर्मीयों का भी महत्वपूर्ण  योगदान रहा।

बोलबा प्रखण्ड में जेएसएलपीएस के द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बोलबा:- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जेएसएलपीएस महिला स्व सहायता समूह के द्वारा पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान विभिन्न सखी मंडल जिसमे लेटाबेड़ा, मच्छकट्टा, खंडानिशान, मालसाड़ा, किलेसेरा, समसेरा, और बेहरीनबासा ग्राम संगठनों के सदस्यों द्वारा पौधरोपण सह हरित एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए शपथ ग्रहण किया गया। इस मौके पर जेएसएलपीएस के चन्दन कुमार के द्वारा बताया गया कि हमारे ग्रह और आने वाली पीढ़ियों की बेहतरीन के लिए हरित पर्यावरण को बनाए रखने एवं बढ़ावा देने हेतु इस तरह के कार्यक्रम अतिआवश्यक है । साथ ही वन एवं वृक्षों की कटाई, प्लास्टिक का प्रयोग, खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग पर पाबंदी आदि विषयों पर मुख्यत: जानकारी दी गयी।उक्त कार्यक्रम में सुषमा बाखला, राधे प्रधान, सुषमा कुजूर, अमर साहु, उषा रानी टोप्पो एवं सखी मंडल के सदस्य एवं अन्य लोग मौजूद थे।

कैरबेड़ा में सर्पदंश  से 57 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

सिमडेगा:पाकरटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरबेड़ा गांव में सोमवार की सुबह जहरीले सांप के डसने से 57 वर्षीय इग्नाशीयुस तिग्गा नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र मनोरंजन तिग्गा ने बताया उसका पिता जमीन पर सो रहा था इसलिए बीच रात में अचानक उसे जहरीले सांप ने डसा लेकिन किसी को पता नहीं चला जब सुबह उसकी हालत बिगड़ गई तब परिवार वाले उसे हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी किया तब तक उसकी मौत हो गई थाना प्रभारी रंजीत महतो ने लोगों से अपील की है कि लोग चारपाई का प्रयोग कर ऊपर सोये, जमीन में सोने से सांपों का खतरा मंडराता रहता है।

Translate »
error: Content is protected !!