झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ सिमडेगा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा-सिमडेगा में जालसाज और फर्जी संगठन बनाकर हो रहा है संचालन

सिमडेगा:- झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ सिमडेगा इकाई की आवश्यक बैठक परिसदन भवन में जिला अध्यक्ष आकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन ऑटो चालकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ पूरे राज्य भर में निबंधित संस्था के रूप में कार्य कर रही है और सिमडेगा जिला इकाई में जिला अध्यक्ष के रूप में मैं कार्य कर रहा हूं और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है ऐसे में सिमडेगा में कुछ नेता अपना स्वार्थ सिद्धि करने के लिए फर्जी संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि और संवैधानिक है जिसका विरोध ऑटो चालक संघ कर रही है ।सभी पदाधिकारी सदस्य और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से उस संगठन का विरोध किया है साथ ही कहा है कि ऐसे संगठन को लोगों को नजर अंदाज करने चाहिए। साथ ही उन्होंने शहर में पैदल जुलूस निकालकर एक संगठन है का नारा लगाते हुए आकाश सिंह के नेतृत्व में पैदल भ्रमण किया मौके पर अध्यक्ष आकाश सिंह, उपाध्यक्ष एहसामुल हक ,महासचिव अजीत टोप्पो, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, उप कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, स्टैंड अध्यक्ष दीपक सिंह ,सचिव दीपक साव, मीडिया प्रभारी अली हसन खान कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर प्रसाद सहित काफी संख्या में टेंपो चालक उपस्थित रहे। इस मामले में झारखंड डीजल ऑटो चालक संघ के प्रभारी सह झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार से बयानबाजी हो रही है इस पर मैं किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा बस ऑटो चालकों का हित में ध्यान रखते हुए कार्य हो रहे हैं और हमारी संगठन भी कार्यकारी अध्यक्ष अजगर साहू की अध्यक्षता में चल रही है। गांव-गांव संगठन को मजबूत करने का कार्य चल रहा है

गुमला में स्थानीय नीति एवं झारखंडी भाषा को लेकर विशाल जुलूस सरकार के विरोध में पुतला दहन

गुमला – झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों युवा युवती ने जुलूस निकालकर झारखंड सरकार के भाषा नीति का विरोध किया . एवं सरकार का पुतला दहन किया . झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के नेता ने कहा कि जिसके हाथ में 1932 का खतियान हो वही झारखंडी है एवं यहां केवल 9 झारखंडी भाषा ही है भोजपुरी, मगही, उर्दू इत्यादि भाषा को सरकार पिछले दरवाजे से लागू कर रही है जो गलत है। यदि सरकार इस भाषा को नहीं हटाता है तो आने वाले समय में उसको सबक सिखाए जाएगी। सैकड़ों युवा युवती ने सरकार से स्थानीय नियोजन नीति एवं झारखंडी भाषा का मामला स्पष्ट करने को कहा । नहीं तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

बारडीह शिव गुटरा में शिव मंदिर स्थापना का मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, सांसद रहे उपस्थित

गुमला सांसद सुदर्शन भगत ने कहा के देश की रचा के लिए हिंदू संगठन को एकजुट होना होगा और हिंदू समाज का एकजुटता का परिणाम है कि बारडीह शिव गुटरा में भव्य शिव मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। वे शनिवार को जारी प्रखंड के बारडीह स्थित शिवगुटरा में मंदिर स्थापना के दूसरा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 15 साल पूर्व वे यहां पर आए थे उस समय यहां पर काफी जंगल और झाड़ था उस दौरान कोरबा परिवार के संजय विंझिया ने भगवान शिव मंदिर का सेवा करना प्रारंभ किया था आज उनके अथक प्रयास से यहां पर मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। आज देश में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार है और उनके सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है वही बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है।आपका एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। आज जनजातीय समुदाय की के शिक्षा के सरकार एकलब्य आवसीय विद्यालय का1 निर्माण कराया जा रहा है यह विद्यालय डुमरी में भी बनेगी। लोगो को पीएम आवास योजना से पका मकान दिया जा रहा है।कोरोना जैसे भीषण महामारी में भी कोई भूखा नही रहे इसकी चिंता मोदी जी ने की और गरीब परिवार को अनाज देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस छेत्र के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना स्वीकृति की है जो जशपुर से जारी डुमरी होते हुवे कुरुनज होते हुवे राजपुर तक नेशनल हाइवे के रूप में परिणत हुवा है सड़क बनते ही इस छेत्र का सर्वगींण विकास होगा ।जनजातीय समुदाय के सभी लोग संगठित होकर रहे और अपने धर्म के प्रति जागरूक रहें ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनका आना हुआ है ग्रामीण और मंदिर समिति की ओर से कुछ समस्या आई है। मैं उसे दूर करने का प्रयास करूंगा यह सब सुपर लीग वह काफी पुराना है इस दृष्टिकोण से यहां पर पुरातत्व विभाग को भी काम करने की जरूरत है यहां का विकास हो इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासियों के मसीहा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है देश के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले जनजातीय के समुदाय को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने लोगो से एकजुट होकर संगठित होने की बात कही है।इसके पूर्व उनके आगमन पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। श्री भगत ने पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना किया।कार्यक्रम को अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।इस मोके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।मौके पर विजय आदित्य सिंह जूदेव, केशव चंद्र शाय,मनीजर राम रविंद्रशेखर सिंह अशोक सिंह, धनी बैगा जगत सिंह,गंगा राम भगत भिखेश्वर नागमणि जी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

गुमला:आवासीय विद्यालय परिसर से 12वीं छात्रा भागकर प्रेमी के पास पहुँच गई,पुलिस ने प्रेमी के घर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया

गुमला जिले के घाघरा प्रखंड क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय परिसर से 12वीं क्लास की एक छात्रा कि गायब होने की सूचना पर घाघरा पुलिस पूरी रात परेशान रही।आखिर पुलिस ने छात्रा को बरामद कर के परिजनों व प्राचार्य के पास सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार 12वीं क्लास की छात्रा का गायब होने की सूचना तब विद्यालय प्रशासन को लगी जब रात में वार्डन के द्वारा सभी छात्राओं का अटेंडेंस लिया जा रहा था। जहां पर वह छात्रा अनुपस्थित पाई गई।उसके बाद पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। वार्डन ने इसकी तत्काल सूचना प्राचार्य डॉ विश्वनाथ खिल्लर को दिया। प्राचार्य ने दूरभाष पर तुरंत ही थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए छात्रा को ढूंढने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को जग बगीचा के पास स्थित उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया। इसके बाद परिजन व प्राचार्य को सूचना देने के बाद सुपुर्द कर दिया।इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्राचार्य के सूचना पर हमने छात्रा को बरामद कर के परिजनों को सौंप दिया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था।

सिमडेगा:भाजपा ओबीसी मोर्चा केरसई मंडल अध्यक्ष बने दिनेश प्रसाद

केरसई-ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश साहू ने केरसई रूशु निवासी भाजपा कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद को केरसई भाजपा ओबीसी मोर्चा का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है।दिनेश प्रसाद के अध्यक्ष बनने पर केरसई मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।बधाई देने वालो में मंडल अध्यक्ष मानकीलाल जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार रविन्द्र बढाईक महामंत्री बुलेश्वर प्रसाद सुरेश प्रसाद रामविलास राणा सुधीर मांझी कैलाश मेहर प्रदीप कुमार प्रभु प्रसाद प्रमोद प्रसाद लोकनाथ मांझी आलोक साहू सागर पहान सभी ने बधाई देते हुए आशा जताई है कि दिनेश प्रसाद के ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बनने पर संगठन मजबूत और धार दार बनेगा।

एस एस उच्च विद्यालय बोलबा में शिक्षको को दी रही है एफएलएन प्रशिक्षण

बोलबा :- प्रखंड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बोलबा में एफएलएन प्रशिछण के दूसरे दिन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज , अंचल अधिकारी बलिराम मांझी ने प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। इस बीच प्रशिक्षण मे आए सभी शिक्षकों ने उठकर अभियान ताली द्वारा पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर नागपुरी गीत भी के साथ स्वागत किया गया।उन्होने शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा पूरी समझ के साथ शिक्षा लेकर बच्चो को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दियावही उन्होने बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने वालो को भी धन्यवाद देते हुए बोलबा को शिक्षा के छेत्र मे उंचाईयो को छूने को कहा ताकि बोलबा का नाम रोशन हो सके।उपस्थित बीईईओ नवल किशोर सिंह ने भी सभी शिक्षको को अच्छा से प्रशिक्षण लेने के लिए धन्यवाद दिया। प्रशिक्षक सुरेश महतो ने एफएलएन विषय पर सीओ को विस्तृत जानकारी दी साथ ही अन्य प्रशिक्षक राजेन्द्र प्रसाद,प्रफुल तिर्की ,बीआरपी सोनी देवी ,रामानंद कुमार ,बी सिंह, विल्सन बाडा एवम सभी शिक्षको की उपस्थिति रही।

जंगली हाथियों द्वारा किये नुकसान का वन विभाग ने किया मुआवजा वितरण

बोलबा :-प्रखण्ड मुख्यालय स्थित वन विभाग कार्यालय में शनिवार को जंगली हाथियों द्वारा फसल नुकशान, मकान क्षतिग्रस्त, लोगों के घायल होने के एवज में वन विभाग द्वारा मुवावजा का चेक वितरण किया गया जिसमें कुल 123 ड्राफ्ट के 4 लाख 83 हजार 480 रुपए भुगतान किया गया। इस मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी शम्भू शरण चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार पिछले दिनों जोरों से था इस दौरान कई घरों को तोड़फोड़ करते हुए किसानों के रखे धान एवं सामानों को नष्ट कर दिया था इस मामले में वन विभाग ने तत्काल गांव का दौरा करते हुए पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानते हुए क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए कागजी कार्रवाई की थी इधर सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा का वितरण किया गया मौके पर,वनपाल पदाधिकारी जतरु उराँव, वनरक्षी प्रशांत भारती सहित वनकर्मी ग्रामीण एवं अन्य लोग मौजूद थे।

गुमला कांग्रेस द्वारा परिसदन में सदस्यता अभियान को लेकर हुई समीक्षा

गुमला जिला कांग्रेस कमिटी की अति आवश्यक बैठक गुमला परिसदन में जिला अध्यक्ष रोशन बरवा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अजय नाथ सहदेव उपस्थित थे ।
बैठक में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान की समीक्षा किया गया और सभी प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 15 मार्च तक जिला गुमला को जो लक्ष्य मिला है उसको भरपाई किया जाय और डिजिटल माध्यम से भी लोगो को जोड़ने का काम किया जाय 27 फरवरी को झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ते हुए शुभारंभ किया जायेगा और सभी शहरों व ग्रामीण इलाकों के सभी बूथों पर न्यूनतम 25 सदस्यीय कमिटी बनाया जाय इसके लिए सभी प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष को जवाबदेही का साथ काम करना पड़ेगा इसी अभियान के बाद जिला व प्रदेश तथा केंद्रीय स्तर पर कमिटी का चुनाव होगा आगामी माह में प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का चिंतन शिविर होगा।
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष माणिक चंद साहू,अकिल रहमान, सिसई विधानसभा प्रभारी राजनील तिग्गा,गुमला विधानसभा के रणधीर रंजन,संतोष कुमार गुप्ता,भईया राम उराँव,रघुनंदन प्रसाद,राजेश टोप्पो,शुशील कुमार होता निशांत दुबे,खालिद शाह,मो.कलाम,मो.मोख्तार, आशिक अंसारी,आजाद अंसारी,अरुण कुमार ,पतरस होरो,जेराल्ड बाड़ा आदि उपस्थित थे।

उच्च विद्यालय आवगा की समस्याओं को जानने पहुँचे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत उच्च विद्यालय आवगा के विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने शनिवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता पहुचे। विद्यालय पहुँचने के साथ ही अतिथियों का विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि उच्च विद्यालय आवगा की स्थापना 1982 में हुई थी विद्यालय को वित्तरहित मान्यता भी मिल चुका हैविद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत एवं 11 शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं लगभग छः साल से शिक्षको का मानदेय नहीं मिल रहा है तत्कालीन रघुवर सरकार के समय से विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि बन्द हो गया है 300 बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रबंधन समिति ने विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि दिलाने सहित कई सुविधाओं की माँग किया है ।इस मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक बसन्त कुमार लोंगा ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय नियमित रूप से चलाने के लिए हरसंभव मदद किया जायेगा । विद्यालय की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया गया एक सप्ताह के अन्दर प्रतिनिधि मण्डल एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताओ के शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के से मुलाकात कर समस्याओं को सरकार के पास रखेंगे और समाधान की माँग करेंगे । इस मौके पर पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, केंद्रीय सदस्य मो शाहिद, फिरोज अली, जिला अध्यक्ष किशोर डांग, नगर उपाध्यक्ष मो अनस, मो जावेद , प्रखण्ड अध्यक्ष नोवेल सोरेंग, उपाध्यक्ष ज़ैनुल अन्सारी, बीरेंद्र बड़ाईक, रेनू ख़लखो, सुसंध्या ख़लखो, प्रचार्या देवेंद्र भगत, रूपलाल सिंह, ममता कुमारी, एएम ख़लखो उपस्थित थे

सिमडेगा जेवियर कॉलेज में तीन दिवसीय शुरू हुआ जेवियर उत्सव अतिथि के रूप में रहे डीसी

सिमडेगा: सिमडेगा जेवियर कॉलेज प्रांगण में शनिवार से तीन दिवसीय जेवियर उत्सव 2022 का प्रारंभ हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव उपस्थित रहे जहां पर सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत पारंपरिक गीतों के साथ करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जिसके बाद उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए की गई। जिसके बाद उपायुक्त ने उपस्थित कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि जेवियर उत्सव 2022 को खुशी से मनाये, बहुत कम समय होता है, इस तरह के अवसर का खुबसुरत पहल हो, कुछ गतिविधि हो, आपस में बातें हो उन्होने कहा कि कुछ गतिविधि ऐसा होता है जो जीवन भर याद रहता है। इस तरह के कार्य में भाग लेने से कतराये नहीं, सभी स्टूडेंट खुल कर भाग लें। जिससे आपके अन्दर जिज्ञासा को बढ़ाया जा सकता है। उन्होने कहा कि आप दर्शक नहीं रह सकते हैं, आप ऑन द स्टेज है, उसी प्रकार से देखा जायेगा, कि आप क्या करते है और क्या नहीं करते है। जेवियर उत्सव उसी का उदाहरण है जो आप देख रहे हैं। यह सभी छात्रों के लिए मौका है। नृत्य एवं स्वागत गीत में छात्रों की सहभागिता को देख प्रशंसा करते हुये कहा कि इतने अधिक संख्या में छात्रों ने एकजुटता के साथ अपने प्रतिभा को प्रर्दशित किया। छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने और बेहतर बनने का लगातार, निरन्तर कोशिश करते रहने की बात कही। क्षमता वर्धन के प्रति छात्रों को मोटीवेट करते हुये कहा कि मूर्ति की जिस प्रकार देख-रेख, साफ-सफाई करते रहते है, उसी प्रकार स्वंय के क्षमता वर्धन की दिशा में लगातार कार्य करें, यह सतत् प्रक्रिया है, जो आपको अच्छा बनने को सिखाता रहेगा। उन्होने कहा कि कोई बताये इससे पहले की ग्राउंड रियलिटी से वाकिफ होकर आगे की सोंचे। फॉल्स इमेज, फॉल्स स्टोरी की तरह स्वंय को बनाकर न रखें, नहीं तो आगे बढ़ने की प्रक्रिया हीं रूक जायेगी-कोई और आपको बताये, बुरा लगे उससे अच्छा है कि आप अपने बारे में जाने। तब उस पर कोशिश करें, चाहे पढ़ाई हो, खेल हो, क्षमता वर्धन हो, परीक्षा हो या जेवियर उत्सव जैसा कोई कार्यक्रम हो-ये बतायेगा कि आप किस जगह-कहां है, इससे पहले आप अपनी आत्मशक्ति को जानें। भविष्य को बेहतर बनायें। उन्होने यूपीएससी से रिलेटेड बातों को साझा करते हुये कहा कि कोशिश मत कीजियेगा कि किसी चीज में एक्सलेन्ट हो जायें और किसी चीज को बस रहने दें-कोशिश किजियेगा कि हर चीज को बराबर बनाकर चले। उन्होने कहा कि अपने शिक्षक, दोस्तों, कर्मियों, अपने नजदीकी के साथ अपने परफॉर्मेंस को देखे और सभी के साथ समन्वय एवं अच्छा व्यवहार को बनाकर रखें। घर-परिवार में भी यही होता है, हर व्यक्ति को लेकर चलना होता है, उसी तरह से आपको आगे बढ़ना होगा। आप विद्यालय के एक हिस्सा होने के साथ-साथ घर, मोहल्ला, समाज एवं देश का एक हिस्सा है। आप स्वंय को प्रेजेन्ट करने के साथ बहुत सारी चीजों को प्रेजेन्ट करते है। आप कहीं जायेंगे तो विद्यालय का टैग लेकर जायेंगे, यह टैग हमेशा आपके साथ जुड़ा रहेगा और यह देखा जायेगा कि आपको किस प्रकार से विद्यालय ने बनाया है, संवारा है, ये सारी बातें आपके गतिविधि से, बात-चीत, हाव-भाव, व्यवहार से पता चलता है। आपकी मेहनत जिन्दगी के निर्माण में काउन्ट होता है। नॉलेज बहुत बड़ा धन है। समय को महत्व दें, समय आपको महत्व देगा। विद्यालय से बाहर की जिन्दगी बहुत टफ है, एक चीज नहीं बल्कि कई माध्यमों से होकर गुजरना होगा, तब आप विद्यालय के ज्ञान से उसे ग्राउण्ड में बेहतर तरीके से निष्पादित कर सकेंगे। जिम्मेदार, अच्छे और शालीन व्यक्ति बनें। अच्छा अफसर बनने से पहले अच्छा आदमी बने, बाकी सब हो जायेगा। संत जेवियर विद्यालय के प्रार्चाय फादर एफ्रेम बा ने जेवियर उत्सव के मंच से कहा कि सुशांत गौरव बहुत कर्मठ व्यक्ति है, अपने काम को बखुबी निभाते है और ज्ञान प्रत्येक क्षेत्र में है, जो काबिले तारिफ है। कहा कि आपके साथ जिले में रहने के कुछ दिनों का अनुभव है, इन दिनों में आपने जो सिमडेगा जिले के लोगों के लिए काम किया है, उसे हम लोग जानते है कि आपका ज्ञान न केवल प्रशासन के क्षेत्र में बल्कि सारे क्षेत्र में काबिले तारीफ है। अंत मे उपायुक्त संग कॉलेज के प्रार्चाय की तस्वीर का फ्रेंमिंग फोटो फादर ने उपायुक्त को भेंट की।

Translate »
error: Content is protected !!