पालकोट दौरे पर गए विधायक भूषण बाड़ा ने की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, संगठन मजबूती के लिए दिए कई टिप्स

सिमडेगा :पालकोट दौरे पर गए विधायक भूषण बाड़ा कांग्रेस प्रखंड कमेटी के साथ बैठक की। प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक ने संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ काम करे तो कांग्रेस पार्टी सबसे मजबूत पार्टी बनेगी। कार्यकर्ताओ के बिना किसी भी मजबूत संगठन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संघटन की रीढ़ होते हैं। विधायक ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को गांव के अंतिम ब्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। साथ ही गांव पहुंच लोगों की समस्या सुने और हर समस्या का समाधान कराने के लिए पहल करें। बैठक में पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सिमडेगा जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, बसंत कुमार गुप्ता,युवा अध्यक्ष आकाश सिंह,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,20 सूत्री अध्यक्ष विनय लकड़ा,अजीत लकड़ा,प्रदीप केशरी,शिशिर मिंज,सोसन खेस,संजय कुमार,लतीफ अहमद,सतनारायण केशरी,मुखिया सुषमा केरकेट्टा,मुखिया ज्योति मिंज,मुखिया कांति एक्का,भुनेश्वर राम, निमरोध एक्का,संजय साहू,सूरज साहू,मुकेश गुप्ता, विजय ठाकुर,संजय नगरची,किशोरी केशरी,जगदीश राम, नद कीशोर गुप्ता,रोहित एक्का,सुषमा बिलुंग,मोनू गुप्ता आदि मौजूद थे।


कार्यकर्ताओं के कंधे पर है संगठन का जिम्मा: जोसिमा खाखा


जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती को लेकर कई टिप्स दिए। साथ ही कहा कि पार्टी की मजबूती की जिम्मा कार्यकर्ताओं की कंधे में है। अगर एक एक कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा दे तो हर चुनाव जीता जा सकता है। कार्यकर्ता गांव की अंतिम ब्यक्ति तक जाएं और लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करें।

विधायक भूषण बाड़ा ने स्व. सुमित केसरी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों के साथ खड़ा रहने का जताया भरोसा

गुमला: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को पालकोट पहुंच दिवंगत स्व. सुमित केसरी को श्रद्धांजलि दी। मौके पर विधायक अपनी धर्मपत्नी सह पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा सहित अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्व. सुमित केसरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर विधायक ने दिवंगत सुमित के परिजनों को भी ढांढस बढ़ाते हुए इस दुःख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि वो दिवंगत सुमित के परिजनों के साथ है। उनके परिजनों को सरकार से मिलने वाली हर तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। मौके पर विधायक ने डीएसपी से सुमित हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस द्वारा अब तक किये गए करवाई की भी जानकारी ली। साथ ही पुलिस अनुसन्धान में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर कांग्रेस के सिमडेगा जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की,पालकोट प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता,बसंत कुमार गुप्ता,युवा अध्यक्ष आकाश सिंह,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,20 सूत्री अध्यक्ष विनय लकड़ा,अजीत लकड़ा,प्रदीप केशरी,शिशिर मिंज,सोसन खेस,संजय कुमार,लतीफ अहमद,सतनारायण केशरी,मुखिया सुषमा केरकेट्टा,मुखिया ज्योति मिंज,मुखिया कांति एक्का,भुनेश्वर राम, निमरोध एक्का,संजय साहू,सूरज साहू,मुकेश गुप्ता, विजय ठाकुर,संजय नगरची,किशोरी केशरी,जगदीश राम, नद कीशोर गुप्ता,रोहित एक्का,सुषमा बिलुंग,मोनू गुप्ता आदि मौजूद थे।


सुरक्षा की मांग को लेकर दिवंगत की पत्नी ने विधायक को सौंपा आवेदन


मौके पर दिवंगत सुमित केसरी की पत्नी लक्ष्मी देवी ने विधायक भूषण बाड़ा को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिवंगत सुमित केसरी की पत्नी ने कहा है कि उनके पति स्व सुमित केसरी ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। पति के मृत्य की पश्चात उनके समक्ष कई समस्या उत्तपन्न हो गई है। आवेदन के माध्यम से दिवंगत सुमित की पत्नी ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने, परिवार की सुरक्षा करने, उन्हें सरकारी नौकरी देने, एक करोड़ का मुआवजा राशि का भुगतान करने, बच्चों की पढ़ाई लिखाई सरकारी व्यवस्था से कराने आदि की मांग की है। जिसपर विधायक ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाते हुए पूरा कराने के लिए हर सम्भव कार्य करने का आश्वासन दिया।

झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने सीएम के आगमन को लेकर सिमडेगा में किया समीक्षा

सिमडेगा:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने खतियानी जोहार यात्रा के तहत 23 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम की तैयारी की शुक्रवार को समीक्षा की। झामुमो नेता ने परिसदन भवन में पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जोहार यात्रा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाया है और इसी विश्वास के साथ विश्वास पर खरा उतरने के लिए सरकार सभी जिला में खतियानी जहार यात्रा के तहत लोगों का आभार व्यक्त कर रही है और साथ ही उनके चुनावी वादों को भी पूरा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने विधि व्यवस्था से संबंधित सभी छोटी-बड़ी बिंदुओं पर जानकारी ली।जिस पर बताया गया कि जिले के सभी ग्रामीण स्तर में लगने वाले बाजारों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डुगडुगी पिटवा कर लोगों को जानकारी दी गई है ।

शहर के चारों ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडे से पूरा शहर को सजाया गया है इसके अलावा प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों के बीच जानकारी देने का काम किया जा रहा है जिससे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ होगी। मौके पर उन्होंने कहा की विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसका विशेष ध्यान दें पार्टी के पदाधिकारी विशेषकर कार्यक्रम को विशेष रुप से मॉनिटरिंग करें ताकि ऐतिहासिक रूप से इस कार्यक्रम को बनाया जा सके। जिसके बाद उन्होंने बाजार स्थित बनाए गए जिला कार्यालय में भी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की ।इससे पहले पूर्व विधायक बसंत लोंगा, जिला अध्यक्ष अनिल कांडूलना, जिला सचिव सफीक खान आदि के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे का स्वागत किया मौके पर उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, दीप्तिमान तिर्की आस्कर डांग, कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, संगठन सचिव कल्याण मिंज, विपिन कुल्लू, सह सचिव सिकंदर बरवा पूर्व विधायक वसंत लोंगा मो. शहीद, फिरोज अली, नरायाण मांझी, विरजो कन्डुलना,नगर अध्यक्ष संजय तिर्की,अनस आलम, कंचन कबीर, विकास कन्डुलना संजीव डांग सहित सभी प्रखंड से आए हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मानव तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन

सिमडेगा: जिले में मानव तस्करी को अंकुश लगाने के उद्देश्य से सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन एसपी कार्यालय स्थित सभागार में आयोजन किया गया शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य रूप से डीसीपीओ, डालसा,जेएसएलपीएस, पीएलभी, सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड लाईन, एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर मानव व्यापार एवं नशा मुक्ति से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, साथ ही इसे रोकने हेतु सभी सदस्यों द्वारा जागरूकता पर जोर देना ही मुख्य बात बताया गया। एसपी सिमडेगा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को थाना एवं कम्युनिटी पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मानव व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु जोर दिया गया। एसपी ने कहा कि सिमडेगा जिले में आदिवासी बहुल क्षेत्र होने का फायदा लोगों के द्वारा उठाया जाता है और इस क्षेत्र की भोली-भाली गरीब परिवार के बच्चों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर उन्हें बेच दी जाती है जिसके बाद उनके साथ शारीरिक मानसिक रूप से शोषण होता है ऐसे में सिमडेगा जिले को मानव तस्करी मुक्त बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है ताकि मिलकर सिमडेगा को मानव तस्करी से मुक्त कर सकें ।साथ ही बाहर काम करने जाने वाले लोगों को श्रम अधीक्षक कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात बतायी गई। बैठक में उपस्थित सभी हितधारकों के द्वारा आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने पर सहमति जताई गई।

ओडगा में पीएलएफआई द्वारा घटित घटना में मामला दर्ज, एसपी के निर्देश पर छापामारी अभियान जारी

जलडेगा:-प्रखंड के ओड़गा ओपी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के दोहरीकरण कार्य में बुधवार देर रात पीएलएफआई संगठन के द्वारा जेसीबी एवं पानी टैंकर को आग लगा कर दिया था इस मामले में उड़ता ओपी में अज्ञात पीएलएफआई के ऊपर मामला दर्ज किया गया जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान की जा रही है। इधर घटना के बाद सिमडेगा एसपी सौरभ के द्वारा निरीक्षण करने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश दिए और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुलिस जंगल पहाड़ सहित सभी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है जिससे कि घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए इधर पुलिस लगातार सभी छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं वहीं साथ-साथ क्षेत्र में सघन रूप से वाहनों की भी जांच अभियान चलाई जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई भी दूसरी घटना ना।

पीएम द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत एसएस हाई स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिमडेगा: पीएम नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा पेंटिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन सिमडेगा जिला में एसएस प्लस टू हाई स्कूल में किया गया जिसमे ज़िलें के 300 विद्यार्थियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुशील श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के सिमडेगा डीएसी विनोद कुमार जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक उपस्थित रहे। सुशील श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित सभी बच्चों के बीच परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को प्रकट किया ।उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री का ऐसा मानना है की परीक्षा एक त्यौहार की तरह विद्यार्थियों को मनाना चाहिए विद्यार्थी आने वाले कल का भविष्य होते हैं। उन्हीं के द्वारा देश का हर दिशा और दशा तरह होता है इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षा से भागना नहीं चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिमडेगा जिला में 5 लोगों का संयोजक मंडली था जिसमे सांसद प्रतिनिधि सिमडेगा जिला उपेंद्र श्रीवास्तव ,जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू , विभागीय सांसद प्रतिनिधि रामविलास बड़ाईक अनिरुद्ध सिंह सावित्री देवी एवं रागिनी देवी का अहम भूमिका रहा। जूरी मेंबर में साधु मलवा, प्रोफेसर राजेंद्र बड़ाईक , रामचंद्र दास,दुर्ग विजय सिंह देव सत्यव्रत ठाकुर रहे। मौके पर महामंत्री दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, मनोज शाह, फुल सुंदरी देवी, नंदिनी राज ,संजय शर्मा ,उमेश जसवाल, सतनारायण प्रसाद ,सुजान मुंडा, सदानंद बेसरा ,गजानन बेसरा ,पिंकी प्रसाद ,प्रदीप जयसवाल इत्यादि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बानो प्रखंड कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक संपन्न

बानो : गणतंत्र दिवस को लेकर प्रखण्ड कार्यलय के सभागार में प्रमुख सुधीर डांग की अध्यक्षता में बैठक हुई .बैठक में झंडोत्तोलन के समय सारणी के सम्बंध में चर्चा की गई । इस वर्ष 26 जनवरी को सरस्वती पूजा के कारण हाई स्कूल मैदान में सिर्फ झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया ।गणतंत्र दिवस शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। साथी बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय में विशेष रूप से गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन होगी इसके अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा जिसके लिए अलग अलग समय सारणी तय की गई।


मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ,चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार रवि ,सब इंस्पेक्टर देवकुमार दास , सांसद प्रतिनिधि शिवराज बड़ाईक, बानो मुखिया विश्व्नाथ बड़ाईक, स्मिथ कुमार सोनी ,जगदीश बागे ,जगरानी सुरीन भगवान पंडा ,लक्मन महतो , महाबीर सिंह ,मो तनवीर ,रेणु बाला कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

परिवार विकास अभियान के तहत सारथी रथ का किया गया रवाना

बोलबा:- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार विकास अभियान के तहत सारथी रथ को किया गया रवाना । इस मौके पर दिलीप कुमार बेहरा ने बताया की जागरूकता सारथी रथ के माध्यम से गांव गांव में परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताते हुए जागरूक किया जाएगा । इसके साथ अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम का लाभ ले सकेंगे ।
इस मौके पर डॉ दिलीप कुमार बेहरा, डॉक्टर देबातोष भूटिया, डॉ0 दानिश, बीपीएम रॉबर्ट सुरीन, बीडीएम दानिश, फैमिली प्लानिंग के बीटीएम चिरंजीवी कुमार शाह, बीटीएम पुनीता किडो अन्य लोग मौजूद थे ।

पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

सिमडेगा:-सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव के द्वारा परिवहन कार्यालय में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया।जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हए यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुये छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पेंटिग प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सुगम व सुरक्षित यातायात के दृश्यों को पेंटिंग में प्रदर्शित किया एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु क्विज प्रतियोगिता भी करायी गयी। जिसमे विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूष्कृत किया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत सारे महत्वपूर्ण बातों को रखा।वहीं छात्राओं द्वारा भी सड़क सुरक्षा को लेकर एक से बढ़कर एक पेंटिंग के माध्यम से सुझाव प्रस्तुत किए। क्विज प्रतियोगिता में संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा से अमित क्रिकेटर को प्रथम पुरस्कार महिला कॉलेज से शालिनी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा से रवि महतो को तृतीय पुरस्कार गोस्सनर कॉलेज से संगीत किन लोगों को चौथा पुरस्कार एवं रोशन कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज को पांचवा पुरस्कार दिया गया। वही गांधी जयंती पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में तनुश्री डे एसएस प्लस टू विद्यालय को प्रथम पुरस्कार, गोलू सोनी को द्वितीय पुरस्कार, राकेश कुमार एवं बिरदास को तृतीय पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर कार्यालय के प्रधान लिपिक रामनिवास मिश्रा,सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजित कुमार रवि,आईटी सहायक नितेश कुमार,आरई चन्दन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

सीएम के आगमन को लेकर सिमडेगा विधायक भूषण बाडा ने हेलीपैड ग्राउंड का किया निरीक्षण

सिमडेगा:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के ख़ातियानी जोहार यात्रा को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल एवं हेली पैड का निरीक्षण किया। मौके विधायक ने उपस्थित एसडीओ महेंद्र कुमार, एसडीपीओ डेविड ए डोढराय, सदर बीडीओ अजय रजक, डीपीआरओ पंकज, कार्यपालक पदाधिकारी मो शहजाद परवेज, सीओ प्रताप मिंज आदि अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियां समय सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए। इसके वाले विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक भूषण बाड़ा ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिया। कार्यक्रम के आयोजन हेतु पंडाल निर्माण, कुर्सी, स्टॉल एवं अन्य व्यवस्था हेतु भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,बांसजोर जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, प्रदीप केसरी, युवा कांग्रेसी आकाश सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का, अजित लकड़ा, शिशिर मिंज, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार आदि उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!