बोलबा प्रखंड के 2 परीक्षा केंद्रों में 489 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक का लिखा परीक्षा

बोलबा:- बोलबा प्रखंड के 2 परीक्षा केंद्रों में 489 परीक्षार्थियों में 463 ने मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान विषय का लिखा परीक्षा वहीं 26 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ।इस मौके पर बताया गया कि एस0एस0 उच्च विद्यालय बोलबा परीक्षा केंद्र में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बोलबा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बोलबा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कादोपानी कहुपानी, बलियाजोर एवं मालसाड़ा स्कूल के परीक्षार्थी शामिल रहा । जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बोलबा परीक्षा केंद्र में एस0एस0 उच्च विद्यालय बोलबा, प्रस्तावित उच्च विद्यालय अवगा एवं नरपति उच्च विद्यालय शमशेरा के परीक्षार्थी ने लिखा परीक्षा । इस मौके पर कड़ी निगरानी के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा लिया गया । परीक्षा केंद्रों पर सहकारिता पदाधिकारी रामायण सिंह विसेन,अंचल निरीक्षक अनिल टूटी, ए0एस0आई0 सुनील टोपनो एवं अन्य शिक्षक ड्यूटी पर तैनात थे ।

रामनवमी एवं सरहुल को लेकर बोलबा थाना परिसर में शान्ति समिति का किया गया बैठक

बोलबा:– बोलबा थाना परिसर रामनवमी एवं सरहुल पर्व को लेकर शान्ति समिति का किया गया बैठक । इस मौके पर बताया गया कि आगामी 30 मार्च को रामनवमी के त्योहार है । बोलबा प्रखण्ड में कुल 10 लाइसेंस धारी है । जिन्होंने अबतक लाइसेंस के लिए आवेदन जमा नहीं किया है वे 21 मार्च की सुबह आवश्यक रूप से जमा कर दें । इस मौके पर प्रशासन की ओर से डी0जे0 बाजा बजाने के लिए स्वीकृति नही दिया गया । थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई भी ब्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेगा । किसी भी ब्यक्ति को अफवाह नही फैलाना है और शेयर भी नही करना है । किसी अनहोनी घटना की संभावना पर तत्काल प्रशासन को सूचित करना करें । अखाड़ा कार्यक्रम 5 बजे तक में समाप्त करना आवश्यक है । प्रखण्ड विकास पदधिकारी उषा मिंज ने कहा कि शान्ति पूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार हर्षोलास के साथ मिल-जुल कर मनाएं । अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने गांवो में होने वाले रामनवमी जुलूस की जानकारी लिया । इसके साथ ही रामनवमी जुलूस एवं कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है ।

वहीं सरहुल झारखण्ड में 24 मार्च को है । किंतु बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में सुविधा को देखते हुए प्रखण्ड मुख्यालय सहित गांवो में 26 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया है ।

इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, थाना प्रभारी अरुनिष रोशन, एस0 आई0 सुमन कुमार, लाइसेंस धारी मोतिराम सेनापति, हीरालाल प्रधान, रामेश्वर माँझी समाज सेवी कृष्ण प्रसाद जायसवाल, अखलेश सिंह, सुरेश मोदी, रामप्रसाद सिंह, जोगेंद्र माँझी एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

बोलबा तलमंगा डीपाटोली गांव में जंगली हाथी कि हमले से महिला की हुई मौत

बोलबा:-  बोलबा प्रखण्ड के तलमंगा डीपा टोली गांव में जंगली हाथी ने महुआ चुनने के क्रम में एक महिला को सूंढ़ से पटक कर जान से मार डाला ।इस मौके पर घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोलबा प्रखण्ड के डीपाटोली गांव में 20 मार्च की सुबह 9:00 बजे महुवा चुनने के क्रम में पाकैर देवी नामक एक महिला को जंगली हाथी ने सूंढ़ से पटक कर जान से मार डाला । 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना बोलबा पुलिस एवं वन विभाग को दिया । घटनास्थल पर पहुंचकर बोलवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया । वही वन विभाग ने मृतक के पति रघु राणा को तत्काल ₹10,000 रुपये मुआवजा राशि भुगतान किया गया ।  बताया गया कि प्रक्रिया के बाद बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा ।इस मौके पर वनपाल पदाधिकारी जतरू उराँव , एएसआई भोला सिंह,  वन रक्षा समिति के जैनुल अंसारी,  सतीश शर्मा एवं अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे ।

मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प लेकर कार्य करें कार्यकर्ता-शैलेन्द्र सिंह

सिमडेगा- भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा पूरे देश में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ कमेटी गठन का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर मंडल  मंडल के बूथ नंबर 156,157 एवं 158 पर बैठक की गई एवं बूथ कमेटी का पुनर्गठन किया गया मौके पर भाजपा संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं बूथ कमेटियों को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश एवं गुजरात विधानसभा चुनाव में बूथ कमेटी के बेहतर संरचना के आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी ने विजय पताका फहराया झारखंड में भी आने वाले समय में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव होगा

कार्यकर्ता कमर कस लें जिला के बूथ सशक्तिकरण अभियान की टोली मंडल अध्यक्ष मंडल की टोली अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक प्रभारी इनकी भूमिका बूथ सशक्तिकरण करने में महत्वपूर्ण है कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प लेकर अपने अपने बूथ को मजबूत करें साथ ही केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक बताने का कार्य करें कि किस तरह से प्रधानमंत्री जी ने अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए हैं जिससे गांव की स्थिति गांव में रहने वाले लोगों की स्थिति मजबूत हुई है और भारत वैश्विक मंच पर आज शक्तिशाली रूप से खड़ा है मौके पर नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद पूर्व बिद्यायक निर्मल बेसरा दीपक पुरी अनूप प्रसाद श्रद्धानंद बेसरा तुलसी साहू संजय शर्मा महेश साहू मुकेश श्रीवास्तव  नंदिनी दास पिंकी प्रसाद हंसा रानी रागिनी राज कंचन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मोजूद थे।

बानो थाना परिसर में निवर्तमान इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा का विदाई समारोह एवं नए इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा के स्वागत समारोह का आयोजन

बानो:बानो थाना परिसर में निवर्तमान इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा का विदाई समारोह एवं नए इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,  कार्यक्रम का संचालन रविकांत मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बानो सर्किल के सभी थाना प्रभारी दोनों इंस्पेक्टर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किये साथ मंच पर आसीन लोगो को पुष्प गुच्छ  एवं तौलिया ओढाकर कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में  मुखिआ विश्वनाथ बड़ाईक,  डॉ यस के रवि, ड्रा प्रह्लाद मिश्रा , विकास कुमार साहु एवं कोलेबिरा थाना प्रभरी प्रभात कुमार ने अपने विचार ब्यक्त किये, अपने सम्बोधन में निवर्तमान इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा ने कहा कि बानो वासियो का हर मोड़ पर मुझे सहयोग मिला, जो हमेशा याद करने योग्य रहेगा। उन्होंने कहा कि बानो के लोग काफी भोले ,सज्जन  एवं सहयोग करनेवाले है यहाँ के  लोग प्रेम चाहते हैं,  उनके साथ यदि रवैया सही नही हो तो   लोग उसका प्रतिकार भी करते हैं , नए इंस्पेक्टर को बानो के लोगो से भरपूर सहयोग लेने की अपील भी किये।

 नए इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा ने लोगो के साथ मिलकर सहयोग के साथ कार्य करने  एवं भयमुक्त प्रशासनिक सहयोग की बात  भी कही।बानो थाना प्रभारी फिलिप मिंज द्वारा धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में  सिमडेगा से आये पुलिस पदाधिकारी,बिल्लू अग्रवाल, सुजीत सिंह , महाबुआँग थाना,गिरदा ओपी, ओड़गा ओपी, सहित सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल  के जवान उपस्थित रहे।

रामनवमी एवं सरहुल को लेकर कोलेबिरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

कोलेबिरा:रामनवमी एवं सरहुल पूजा को लेकर पुलिस थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधियों एवं सभी समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी कोलेबिरा हरीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोलेबिरा मुखिया अंजना लकड़ा, डोमटोली मुखिया अनिता जड़िया, थाना प्रभारी प्रभात कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं दूसरे समुदायों के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विचार विमर्श किया गया अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील किया। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाएं जो भी व्यक्ति शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने का कोशिश करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कोलेबिरा पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, डोमटोली पंचायत मुखिया अनीता जरिया, नवाटोली पंचायत मुखिया कल्पना देवी, कोलेबिरा उप मुखिया संजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य ज्योति कश्यप, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, केदार सोनी, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, चंदन कुमार के अलावा शांति समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

जिला स्तरीय सब जूनियर महिला एवम पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के हुआ चयन

ठेठईटांगर:हॉकी सिमडेगा के द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय सब जूनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप  आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रत्येक प्रखंडों में खुली चयन  ट्रायल कराकर टीम का गठन कर रहे हैं जिस प्रखंडों में पंचायतों की संख्या अधिक है उस  प्रखंडों को दो-तीन प्रभागो में बांटा गया है जिसके तहत सोमवार को ठेठाईटांगर प्रखंड के दक्षिणी भाग के लिए खिलाड़ियों का खुली चयन ट्रायल प्रतियोगिता सलगापोस खेल मैदान में आयोजित किया गया इस ट्रायल  में कोरोमीया, दुमकी और ताराबोगा  पंचायत के खिलाड़ी भाग लिए।आज के चयन ट्रायल से 25-25सदस्य बाली महिला और पुरुष एक एक टीम चयनित किए गए ।और यही चयनित खिलाड़ी हॉकी सिमडेगा  जिला स्तरीय सब जूनियर महिला और पुरुष हॉकी चैपमियनशिप में ठेठईटांगर प्रखंड द प्रभाग की टीम से भाग लेंगे यह चयन ट्रायल  में हॉकी सिमडेगा के  प्रतिमा तिर्की,करिश्मा परवार  ,विजय तिर्की  की देखरेख में  स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ।

पारिवारिक विवाद में कैंसर पीड़ित ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

ठेठईटांगर:- थाना क्षेत्र के तारा बोगा नदी पार गांव में पारिवारिक विवाद से पीड़ित गांव के  विष्णु बिंझिया नामक व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिली तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। मेरी जानकारी के अनुसार विष्णु 2 वर्षों से कैंसर पीड़ित था और उसके गले में गहरे जख्म थे इसी कारण वह काफी परेशान रहता था और इस बात को लेकर घर में काफी लड़ाई झगड़ा और विवाद होता था जिससे तंग आकर वह अपने आप को कमरे में बंद कर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी जहां पर उसे परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

कोचेडेगा मुखिया सहित मारपीट के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी शैलेंद्र सिंह

सिमडेगा:-भाजपा सिमडेगा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने सदन सिमडेगा में किया प्रेस वार्ता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यक्रम की सफलता पर जिले वासियों को दी शुभकामनाएं सिमडेगा जिले के सभी आम जनता नरेंद्र भाई मोदी को आशा भरी नजरों से देख रहे  हैं। सभी आम जनता को  नरेंद्र भाई मोदी पर भरोसा है ।आम जनता तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे इस देश का सर्वांगीण विकास  नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में जो कार्य हो रहा है।

वह कार्य 70 वर्षों में अब तक नहीं हो पाया  उन्होंने इस मौके पर कोचेडेगा में 9  मार्च को हुए कोचेडेगा मुखिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अब तक कार्रवाई ना होने पर कार्यशैली पर उठाए सवाल। कहा- राज्य में प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे करें सरकार पर विश्वास।अगर समय रहते मुखिया शिशिर टोप्पो एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा मुकदमा वापस लेने की बात कही जा रही है। तो उस प्रभावशाली व्यक्ति का नाम उजागर करते हुए उसके ऊपर भी कार्रवाई हो ताकि ऐसे पैरवी करने वाले लोगों का चेहरा जनता के सामने आ सके इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू जिला मीडिया सह प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सिमडेगा कांग्रेस द्वारा झूलन सिंह चौक में केंद्रीय गृह मंत्री का जलाया पुतला

सिमडेगा: कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में सोमवार को भारत सरकार गृह मंत्री अमित शाह  का पुतला दहन झूलन सिंह चौक में किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा केंद्रीय सरकार  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परममित्र अडाणी को बचाने  एवम सच्चाई को छुपाने की कवायद में पूरी तरह बौखला गये है ।अडाणी मामले में राहुल गाँधी के सवालो से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह घबराए हुए है ।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के द्वारा  साझा किए गए अपने दर्द एवम समस्याओं के विषय में 45 दिनों के बाद पुलिस द्वारा राहुल गांधी के घर जाकर  पूछ ताछ की करवाई मोदी सरकार के कायराना एवम तानाशाही रवैये को दर्शाता है । जिसे खिलाफ कांग्रेस पार्टी के अंदर रोष है और इसी को लेकर पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में  प्रदेश कमिटी के महासचिव पुष्पा कुल्लू, सचिव नॉमिता बा, पीसीसी डेलिगेट प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, शांति बाला केरकेट्टा,  जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, विधायक प्रतिनिधि  समी आलम  ,रावेल लकड़ा,शीतल एक्का, सिमडेगा प्रखण्ड अध्यक्ष नवीन वीरेन तिर्की,युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश सिंह,कला संस्कृति एवम फ़िल्म विभाग जिला अध्यक्ष विजय बड़ाईक, मुखिया  मुन्स  खेस, पूर्व मुखिया शिशिर मिंज, महिला प्रखण्ड अध्यक्ष मंजू तिर्की, किशुन , कुनुल, ललित,  जयवंत, विरंजन बाड़ा , अरमान खान उपस्थित  थे  

Translate »
error: Content is protected !!