बानो थाना प्रभारी को जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

बानो :थाना में नव पदस्थापित  थाना प्रभारी रंजीतकुमार महतो ,एएसआई अच्छयवर राम ,एसआई धीरज कुमार का प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने रविवार को बुके देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। सभी अपने अपने परिचय दिए मौके पर थाना प्रभारी रणजीत कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से कहा मिल कर प्रखण्ड को अपराध मुक्त प्रखण्ड बनाएंगे । आप कभी भी बेहिचक थाना से मदद ले सकते हैं ।क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी अपराधी गतिविधि की संदेह हो तो पुलिस को इसकी सूचना करें ।क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी गलत कार्य बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए आप सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें ।मौके पर जिला परिषद बिरजो कंडुलना, बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, उकौली मुखिया कृपा हेमरोम ,कोनसोदे मुखिया सीता कुमारी, बडकादुईल मुखिया अनिल लुगुन ,कनारोवा मुखिया मिंसी लीना तिर्की ,सोय मुखिया सोमारी कैथवार आदि लोग उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा को लेकर बानो थाना में हुई शांति समिति की बैठक

बानो -बानो थाना के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बानो इंस्पेक्टर विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में बानो प्रखण्ड के बिभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों, सामज सेवियों ,पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।बैठक में बोरोसेता ,बानो व हाटिंग होडे में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली गई।चर्चा  के दौरान बाहनो के रखने की बेवस्था पर चर्चा की गई।इंस्पेक्टर बिद्या शंकर ने कहा  दुर्गा पूजा शांति पूर्वक मिल जुल कर मनाएं।साल भर में एक बार उत्सव आता है भक्ति पूर्वक मनायें।मेला स्थल व पूजा पंडाल के आस पास किसी तरह की कोई घटना हो जानकारी दे। रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा वॉलंटियर्स रखे ।ताकि  मेला व पंडाल के आस पास विधि व्यवस्था सही रहे ।सप्तमी से दसमी तक रेलवे लाइन में  जवानों का पहरा रखने का निर्णय लिया गया ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो ।जिसमें बानो पुलिस के साथ साथ आरपीएफ के जवान भी मौजूद रहेंगे।बैठक में हाटिंगहोडे पूजा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे । बैठक में  जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना  ,एस आई अक्षयवर राम ,सत्यनारायण प्रसाद , जुनास सोरेंन ,एस आई बुधराम भगत , विकास साहू ,गन्धर्व सिंह ,धाधु साहू ,मो अकरम ,फिरू बड़ाईक ,महेश सिंह  ,बिकास मघइया आदि लोग उपस्थित थे।

गृह रक्षा वाहिनी सिमडेगा इकाई की हुआ चुनाव सुनील टेटे बने जिला अध्यक्ष

सिमडेगा: सिमडेगा डाक बंगला में गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ झारखंड सिमडेगा इकाई की जिला समिति का रविवार को  गठन हुआ जहां मुख्य रूप से पर्यवेक्षक के रूप से ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज मौजूद रहे। जहां पर सर्व समिति से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाते हुए जिला अध्यक्ष सुनील टेटे,

जिला सचिव सुरेश कुमार मांझी,उपाध्यक्ष अजय होरो को बनाया गया वही कार्यकारी अध्यक्ष देवनारायण दास,कोषाध्यक्ष बंधु कांसी ,संगठन सचिव संजय सुनानी,

कार्यालय सचिव विक्टोर खेस,महिला जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी,जिला सचिव रीता देवी,उपाध्यक्ष रोशनी कुमारी,एवं संगठन सचिव सोनी कुमारी को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनकर स्वागत किया गया साथ ही सभी लोगों को संगठन मजबूत करते हुए होमगार्ड के विभिन्न समस्याओं को पूरे जोर-शोर के साथ प्रशासन और सरकार के बीच मांग रखने की बात कही गई एवं उनके हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने की बात कही।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमर तिरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेराम सिंह, प्रदेश  प्रदेश संगठन सचिव दिनेश कुमार यादव, एवं जुनास खेस‌‌‌, प्रदेश सचिव शिवा बड़ाईक,,उपसचिव सत्यनारायण बिरवा, एवं बिरसा भेंगरा, एवं भारी संख्या में महिला पुरुष जवानों एवं सुरक्षा बल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अंबापानी चर्च में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष ने की बैठक

ठेठईटांगर :प्रखंड अंतर्गत अम्बापानी चर्च में रविवार को झामुमो जिला जिलाध्यक्ष  अनिल कंडुलना और उनके सहयोगियों द्वारा बैठक की। जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने अम्बापानी में सम्बोधित करते हुए कहा आज आदिवासी समाज को एकजुट होने की भारी आवश्यकता है। तभी जाकर हम अपने हक़ और अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे ।आज आदिवासी समाज पर चौतरफ़ा हमला हो रहा है, अगर हम समाजिक, राजनीतिक तौर पर एकजुट और जागरूक नहीं होंगे तो आदिवासी समाज का पतन निश्चित है ।इसलिए हमें  हरहाल में एकजुट होना  होगा ।अम्बापानी क्षेत्र के गांवों में हाथीयों द्वारा फसल को बर्बाद किया जा रहा है ।उसको भी झामुमो नेताओं ने ने घूम -घूम कर देखा और ग्रामीणों को हर संभव सहायता करने की बात कही।जिलाध्यक्ष  अनिल कंडुलना ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाएँ की भी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर झामुमो जिला कोषाध्यक्ष नोवास केटकेट्टा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील सुरीन,झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव राजेश टोप्पो,मंडली चेयरमैन जुबलन होरो, मण्डली सचिव हनुक लकड़ा, उप सचिव बिलचुस तिर्की, कोषाध्यक्ष मनसूबा लुगुन मुख्य रूपसे उपस्थित थे।

राष्ट्रीय जनता दल की सभी बैठक संगठन मजबूती को लेकर हुई चर्चा

सिमडेगा: राष्ट्रीय जनता दल सिमडेगा जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को अल्बर्ट का स्टेडियम में जिला समिति की बैठक हुई ।बैठक में जिला के प्रभारी रामकुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने सिमडेगा जिले में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने ,लाल यादव ,तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव के नीति सिद्धांतों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता अभियान में शामिल कर संगठन को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें ताकि संगठन की नींव मजबूत होगी और आने वाले चुनाव में इसका लाभ होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एनोस कीड़ों ,नगर अध्यक्ष मनोज सिंह, चंद्रकांत मेहर विकास कुमार, सुशांत कल्लू ,राज किशोर नायक राज किशोर सिंह, सहदेव गोंड ,सुलेमान टोप्पो ,उमेश प्रसाद, राम सिंह धर्मजीत पातर आदि उपस्थित रहे।

प्रखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक कई समस्याओं पर हुई चर्चा

सिमडेगा;झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला सह प्रखंडस्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुनियादी विद्यालय कोलेबीरा मे जिला अध्यक्ष मनोज भगत के अध्यक्षता मे हुई। जिला महासचिव अरुण कुमार सिंह ने बैठक का प्रमुख विषय के बारे मे बतलाया जिसमे पुरानी पेंशन योजना हेतु आये हुए रथ यात्रा मे आयोजन मे आये हुए आय-व्यय का ब्यौरा,3,4,5 नवंबर को देवघर मे आयोजित राज्य स्तरीय महिला शिक्षिका सम्मेलन मे जिला की सहभागिता,शिक्षा सचिव के द्वारा निकाले गये प्रोन्नति संबंधित नया पत्र,पहले विषय पर सर्वप्रथम प्रधान सचिव ने सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति सभी के सहयोग एवं सहभागिता के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बधाई दी कि सिमडेगा जिला को जो कार्य संघीय पदाधिकारियों ने दिया उसे अच्छी तरह से निभाया।उन्होंने कहा विभाग प्रोन्नति को उलझाकर रखना चाहती है और एक मात्र मंशा यही है कि किसी प्रकार शिक्षकों को प्रोन्नति न मिले और प्रोन्नति के आस मे जिसप्रकार से बिना प्रोन्नति पाये 2006 के बाद से सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं उसी प्रकार एक ही वेतनमान मे शिक्षक सेवानिवृत्त होते जायें और विभाग प्रोन्नति रुपी झुनझुना को बजाते रहे।सभी पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि राज्य के नेतृत्व को आंदोलन करने का निर्णय लेना चाहिए ताकि अपनी आवाज विभाग के पास नहीं सरकार तक पहुंचाई जा सके।बैठक मे मोतीलाल कश्यप, बसंत जी,परमानंद ,शुनील कंडुलना जी,कुंवर  ,उपन,उमाशंकर ,सुजीत एक्का ,प्रेमण बागे ,अमरेंद्र आदि अन्य शिक्षक सह पदाधिकारी मौजूद थे।

मुफस्सिल थाना में दुर्गा पूजा को लेकर सीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक

सिमडेगा: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में रविवार को को इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।इसके अलावा तामड़ा ,कुल्लूकेरा,टैसेरा पंचायत के मुखिया एवं दुर्गा पूजा के सदस्य मौजूद रहे। मौके पर बताया गया कि तामड़ा में 15 तारीख से पंडाल स्थापित करते हुए पूजा होगी 24 तारीख को मूर्ति का विसर्जन होगा। इस बीच दो दिनों तक मेले का आयोजन होगा। वही बनाबिरा में बताया गया कि अष्टमी की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।इसके अलावा विधिवत रूप से पूजा होगी ।वहीं इसके अलावा कुलुकेरा एवं टैसेरा में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करने की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियां को समिति की सूची एवं वॉलिंटियर्स की सूची उपलब्ध कराने की बात कही।वही सीओ इम्तियाज अहमद ने आपसी भाईचारे के साथ मिलकर सभी को त्यौहार मनाने को लेकर अपील की उन्होंने कहा कि देसी शराब के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी ,ताकि पूजा के दौरान माहौल खराब ना हो ।इसके अलावा पुलिस द्वारा वाहन जांच किए तेज कर दी जाएगी ताकि कोई भी अपराधी गतिविधि ना हो। थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मौके पर मुख्य रूप से विनय कुमार ,बजरंग प्रसाद, अशोक गुप्ता ,राहुल मिश्रा,विकास कुमार,जितेंद्र पूरी, मुर्शिद खान,मुमताज़ खलीफा, सहित शांति समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

झारखंड पार्टी को लोग विकल्प के रूप में देखकर बता रहे हैं समस्या:एनोस एक्का

जलडेगा: झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का झापा युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का रविवार को क्षेत्रीय समस्याओं का हाल-चाल जानने के लिए जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनकी सभी प्रकार की छोटी बड़ी समस्याओं को जाना। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि आज भी यहां पर आवागमन की काफी परेशानी है कच्ची सड़क होने की वजह से यहां पर बारिश के दिनों में जलमग्न हो जाती है और लोगों को बहुत दिक्कत होता है। बिजली की भारी समस्या है और कई गांव में अभी तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है। इसके अलावा कई लोगों का डबल मीटर का बिल आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आज भी लोग प्रधानमंत्री आवास की बाट जोह रहे हैं। सभी समस्याओं को सुनने के साथ ही पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को अपनी समस्या मानते हुए दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस समय में झारखंड पार्टी को सभी ग्रामीण लोग विकल्प के रूप में देख रही है ।क्योंकि जो राष्ट्रीय पार्टी है ,वह सिर्फ विकास के नाम पर लोगों को लड़ने की काम करती है इसलिए इस चुनाव में झारखंड पार्टी का आप सहयोग करें झारखंड पार्टी आपके लिए हमेशा खड़ी है। इस मौके पर मुख्य रूप से ललित संमद ,बाबूराम लकड़ा ,अनिल बरला अमन खेस, चिराग बाड़ा आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में अलबर्ट एक्‍का मैदान में आयोजित वीर शहीद तेलंगा खड़िया बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

सिमडेगा:आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में अलबर्ट एक्‍का मैदान में आयोजित वीर शहीद तेलंगा खड़िया बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। खेल का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा व विशिष्‍ट अतिथि संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के प्राचार्य डॉ फा एफ्रेम बा: ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच बालिका वर्ग में गोल्‍डन लाईट क्‍लब बनाम फ्रेंड्स क्‍लब के बीच एवं बालक वर्ग में मैनाबेड़ा बना लिटिल स्‍टार खूंटीटोली के बीच खेला गया। बालिका वर्ग में गोल्‍डन लाईट क्‍लब 1-0 से व बालक वर्ग में मैनाबेड़ा 2-0 की टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता को जोसिमा खाखा एवं फा एफ्रेम ने पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया। जोसिमा ने कहा कि ऐसे आयोजन से और अधिक खिलाड़ी उभर के सामने आएंगे। देश दुनिया मे परचम लहरायेंगे। सिमडेगा का नाम रौशन करेंगे। विधायक भूषण बाड़ा राज्‍य सरकार के साथ मिलकर खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा निखारने के साथ साथ नौकरी देने का काम कर रहे है। खिलाड़ियों को पूरा सम्मान देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा में लगातार निखार लाएं। आप बेहतर खिलाड़ी है तो आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी। प्रतियोगिता को फा एफ्रेम बा: ने भी संबोधित किया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि शकिल अहमद, इम्तियाज, प्रतिमा कुजूर, पूनम लकड़ा, प्रदीप टोप्‍पो, अगुस्टिाना सोंरेंग आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नरेश बेसरा, शंकर मांझी, अमन सोरेंग, ब्रिसियुस, रोशन डुंगडुंग, अमन निएल सोरेंग, नीरज बड़ाईक, अनमोल तिर्की, आनंद सोरेंग, जोनशन खलखो, प्रदीप टोप्पो सहित समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

विभिन्न समस्याओं लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हुई बैठक

सिमडेगा: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला सिमडेगा में बैठक  रविवार को कन्या पाठशाला मैदान में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष  रीमा देवी ,प्रदेश संगठन मंत्री रामचन्द्र गोप ,शशिकला देवी सरस्वती देवी, जिला मंत्री कुमुदिनी कुल्लू उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के आहवान पर दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को केंद्र सरकार के विरुद्ध दिल्ली में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।बताया गया कि 2018 के बाद से केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए मानदेय में बढोत्तरी नहीं किया है और महंगाई चरम पर है ।पांच वर्ष में महंगाई चरम पर पहुँच गया इस दौरान सभी कर्मचारियों का डीए मे बढोत्तरी हुआ, नेताओं मंत्री का वेतन में बढोत्तरी हुआ, सिर्फ आंगनबाड़ी कर्मचारियों का शोषण हुआ। और विभाग के उच्च अधिकारी को भी तरस नहीं आता इतना कम मानदेय में हर काम को करती है और अब तो काम में भी बढोत्तरी किया गया।। विभाग का तरीका देखने लायक है। विभाग मोबाईल दिया भी नहीं और सारा काम मोबाईल से करना है ।नहीं करने पर अनेक प्रकार का प्रताड़ित किया जाता है  इसी तरह केंद्र सरकार के द्वारा जनवरी से मानदेय का भुगतान नही हुआ और अधिकारियों के द्वारा कुछ बोला भी नहीं जाता।आंगनबाड़ी कर्मचारी सचमुच बहुत परेशान है। जिनका नौ माह में मानदेय नहीं मिलता और बार बार प्रखण्ड कार्यालय बुलाया जाता है। आखिर सेविकायें कहाँ से पैसा लायेंगी। सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय मजदूर संघ का आंगनबाड़ी के अलावा एक और संगठन सिमडेगा जिला में बनाया जायेगा।बैठक को अंत में जिला अध्यक्ष सरस्वती देवी ने बैठक समाप्ति की घोषणा की बैठक में बोलबा, टी टांगर,जलडेगा,बानो  कोलेबिरा, कुरडेग,  एवं सदर प्रखण्ड के सेविका तथा सहायिका उपस्थित थी

Translate »
error: Content is protected !!