विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ को मिला तृतीय स्थान 

कोलेबिरा:श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ के छात्र छात्रों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय आगमन पर बुधवार को इन छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य  राजेंद्र साहू ने पुष्प गुच्छ और पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के समक्ष विजयी जीत कर लौटेने पर बधाई संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना कियाl विद्या मंदिर स्तर के लिए हुए प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ, सप्तम और अष्टम के छात्रों ने भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में कुल 17 विद्यालयों ने हिस्सा लिया था।इस अवसर पर  सुदर्शन कुमार, अर्जुन महतो, प्रमोद पाणीग्राही, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह विमल टेटे, शकुन्तला कुमारी, विमला देवी,लक्ष्मी देवी, यमुना कुमारी, सुनीति कुमारी,प्रगति कुमारी, दीक्षित कुमारी, वसंती बड़ाईक, दशरथी कुमारी, उपस्थित थे।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर सिमडेगा सिविल सर्जन कार्यालय में हुआ प्रशिक्षण

सिमडेगा: सिविल सर्जन के सभागार  में आईडीए जो 10 फरवरी से जिले में किया जाना है ।उसके संबंध में, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए सुपरवाइजर का ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रेनिंग के तहत उनके जानकारी दी गई कि फाइलेरिया रोधी दवा  का सेवन गर्भवती महिला 2 साल से छोटे बच्चे एवं गंभीर व्यक्ति को छोड़कर सभी को दवा का सेवन करना है । 10 फरवरी को आंगनवाड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र ,स्वास्थ्य केंद्र में दवा का सेवन कराया जाएगा। 11 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर भ्रमण कर छूते हुए लोगों को को दवा का सेवन कराया जाएगा लक्ष्य सभी को पूरा करना है। प्रतिदिन का रिपोर्ट मुख्यालय को संध्या में उपलब्ध कराएंगे प्रशिक्षक के रूप में जिला वीडीए सलाहकार सुशांत कुमार सुशांत कुमार, वीबीडी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनुपम पीरामल फाउंडेशन के संजय कुमार गुप्ता  उपस्थित थे।

131

बानो में भाजपा मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में शुरू हुआ दीवार लेखन कार्यक्रम

बानो: प्रखंड के मंडल अध्यक्ष कामेश्वर सिंह की अगुवाई में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घरों में दीवार लेखन अभियान चलाया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की चुनाव चिन्ह एवं एक बार फिर से मोदी सरकार के स्लोगन लिखते हुए सभी लोगों को मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। मौके पर उन्होंने सभी लोगों को इस अभियान की सफलता को लेकर जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग करने की बात कही, इस दौरान दीवार लेखन बानो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रखंड समिति के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लरबा बाजार में विधिक जागरूकता शिविर सह चलंत लोक अदालत का हुआ आयोजित

सिमडेगा:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर कोलेबिरा प्रखंड के लरबा गांव में आयोजित साप्ताहिक बाजार में न्याय आपके द्वारा सह चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभात कुमार श्रीवास्तव डिप्टी चीफ एलईडीसीएस सिमडेगा एवं पीएलबी मदन दास तथा शेख मुस्तकीम उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित बाजार में लोगों के बीच विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से मिलने वाले सरकार के विभिन्न योजना एवं न्याय आपके द्वार के तहत लोगों के बीच विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए इस दौरान प्रभात कुमार श्रीवास्तव के द्वारा कहा कि महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार प्रदान किया गया है। भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है। इस अधिकार के तहत गरीब तबके के लोगों को गिरफ्तारी की दशा में अपनी पसंद के अधिवक्ता से सलाह प्राप्त करना, गिरफ्तारी के 24 घंटे में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि महिलाएं व 18 साल तक के बच्चे अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, जातीय हिसा, बाढ, भूकंप, पीडित व्यक्ति, मानव तस्करी से आहत, शोषण या बेगार से पीडित, औद्योगिक कामगार, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग मुफ्त विधिक सहायता के हकदार हैं, ऐसे लोगों को सरकार अपने खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराती है। इस मौके पर ग्रामीण जागरूक हुए।

भाजपा युवा मोर्चा बाद बाँसजोर द्वारा असहाय लोगों के बीच बांटे कंबल

सिमडेगा-बांसजोर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का दौरा करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष तपेश्वर साहू मौजूद रहे जहां पर कंबल वितरण करते हुए लोगों को ठंड से बचने के लिए सलाह दिया गया और उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को भेजती है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आप सभी केंद्र सरकार की योजना को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लाभ ले ताकि इस क्षेत्र में केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ असहाय लोगों को मिल सके। इधर कंबल पाकर लोगों ने आभार व्यक्त किया।

लरबा बाजार में विधिक जागरूकता शिविर सह चलंत लोक अदालत का हुआ आयोजित

सिमडेगा:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर कोलेबिरा प्रखंड के लरबा गांव में आयोजित साप्ताहिक बाजार में न्याय आपके द्वारा सह चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभात कुमार श्रीवास्तव डिप्टी चीफ एलईडीसीएस सिमडेगा एवं पीएलबी मदन दास तथा शेख मुस्तकीम उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित बाजार में लोगों के बीच विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से मिलने वाले सरकार के विभिन्न योजना एवं न्याय आपके द्वार के तहत लोगों के बीच विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए इस दौरान प्रभात कुमार श्रीवास्तव के द्वारा कहा कि महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार प्रदान किया गया है। भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है। इस अधिकार के तहत गरीब तबके के लोगों को गिरफ्तारी की दशा में अपनी पसंद के अधिवक्ता से सलाह प्राप्त करना, गिरफ्तारी के 24 घंटे में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि महिलाएं व 18 साल तक के बच्चे अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, जातीय हिसा, बाढ, भूकंप, पीडित व्यक्ति, मानव तस्करी से आहत, शोषण या बेगार से पीडित, औद्योगिक कामगार, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग मुफ्त विधिक सहायता के हकदार हैं, ऐसे लोगों को सरकार अपने खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराती है। इस मौके पर ग्रामीण जागरूक हुए।

प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु मंदिर स्कूल सलडेगा को मिला झारखंड में पहला स्थान

सिमडेगा:सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा को मिला प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पूरे झारखंड में पहला स्थान। वनवासी कल्याण आश्रम की संबद्ध इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।  ज्ञात हो की यह प्रतियोगिता गुमला जिले के सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से चयनित 11 विद्यालय ने हिस्सा लिया था। शिशु मंदिर स्तर के लिए हुए प्रतियोगिता में विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । आज विद्यालय आगमन पर भैया-बहनों को सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख श्री संतोष दास जी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय की ओर से गए टीम में कक्षा तृतीय से बहन तृषा कुमारी, कक्षा चतुर्थ से भैया अनमोल प्रसाद और कक्षा पंचम से भैया प्रवीण प्रधान शामिल थे। विद्यालय परिवार भैया-बहनों के इस उपलब्धि पर गौरवान्वित  महसूस कर रहा है । प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए सम्मान की बात है। विद्यालय परिवार आगे भी विद्यालय को और ऊंची बुलंदियों पर ले जाने का प्रयत्न सदा करता रहेगा । इस अवसर पर आचार्य  मनोज प्रसाद,  आशीष बड़ाईक ,  मनोज कुमार ,  ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू , निरंजन सिंह ,  अभिजित रंजन, गौरी देवी , सीता कुमारी, सीमा कुमारी ,सोनिया कुमारी  , सुषमा प्रधान ,गीता कुमारी , सुलोचना कुमारी , मुदित टोप्पो , ममता कुमारी, सीता देवी, प्रमिला किंडो , ममता कुमारी , आशा मुंडा ,शारदा मिश्रा ,चंपा मांझी ,सरिता कुमारी , मीरा कच्छप, रश्मि बड़ाईक, पूजा अनुरागिनी, संतोषी कुमारी ,अलका कुमारी  रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस को लेकर से हाई स्कूल मैदान बानो में हुआ परेड का अभ्यास

बानो- गणतंत्र दिवस को लेकर एस एस हाई स्कूल मैदान  में परेड का अभ्यास  प्रखण्ड मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया ।  अभ्यास के क्रम में परेड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कितनी दूरी पर रहना है।झंडोत्तोलन के समय किस मुद्रा में रहना है।कौन कौन विद्यालय के बच्चों द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।मौके पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो ने बच्चों से कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिए कार्यक्रम का निगरानी भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति के सदस्य भी कर रहे थे ताकि 26 जनवरी के दिन कार्यक्रम के दौरान को गलती न हो। स्मिथ कुमार सोनी ने प्रतिभागियों को समय पर कार्यक्रम में पहुंचने  तथा साफ कपड़ो के साथ  परेड में भाग ले।

समाज मे युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ‘युवा कार्यशाला’ का किया आयोजन

सिमडेगा:सदर प्रखंड के बीरु पंचायत में बुधवार को मुखिया के नेतृत्व में पीरामल फाउंडेशन के द्वारा युवाओं की समाज में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ‘युवा कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीरु पंचायत के मुखिया गंगाधर लोहारा द्वारा सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद चेतना गीत कर युवाओं मे उत्साह वर्धन किया गया। इसके बाद समाज़ मे चल रही समस्याओं पर बात किया गया इसके उपरांत पीपीटी प्रेजेंट कर ‘युवा सेवा सदन’ गठित कर समाज में कैसे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं इस पर बृहत चर्चा की गई। कैसे विद्यालय से बच्चों के ड्रॉप आउट, एमडीए राउंड, जिले मे पीरामल फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे प्रोग्राम को कोलाबोरेशन और कन्वर्जेन्स के माध्यम से कार्य कर सकते है। पूरे कार्यक्रम के दौरान मुखिया गंगाधर राव लोहारा, पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट लीड, विकास शर्मा, प्रोग्राम लीडर अमित चतुर्वेदी, मनीषा कुमारी नेगी एवं गांधी फेलो के साथ 30 से ज्यादा युवा उपस्थित रहे।

परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

सिमडेगा जिला परिवहन पदाधिकारी  ओमप्रकाश यादव के दिशा-निर्देशन पर सड़क सुरक्षा टीम द्वारा कार्यालय में लर्निंग बनवाने आये लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। इस दौरान लर्निंग में आये लोगों को यातायात नियमों एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस संबंध में जानकारी  दी  गई।सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो  को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए  लर्निंग में आये लोगो को यातायात का नियम का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी  चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों सहित उपस्थित अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा द्वारा  सड़क सुरक्षा की महत्ता को बताते हुए अपने-अपने परिवार, आस-पड़ोस के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का निश्चित रूप से उपयोग करने के महत्व के बारे में चर्चा करने की अपील की गयी साथ ही महावीर चौक सिमडेगा में वाहनों का रोक कर वाहन चालकों को रोड सेफ्टी का नियम का संदेश दिया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार रवि , सड़क सुरक्षा विश्लेषक  चंदन कुमार, शामिल थे।

Translate »
error: Content is protected !!