डॉन बॉस्को विद्यालय कोलेबिरा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

कोलेबिरा: प्रखंड के जामटोली स्थित डॉन बॉस्को विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर क्लेमेंट लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि फादर डेविस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुजराती, असमिया, बंगाली, नागपुरी एवं अंग्रेजी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटकों ने सामाजिक संदेश दिया।मुख्य अतिथि फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा कि यह विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय और खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा नए सत्र के लिए नामांकन जारी है।कार्यक्रम में फादर तिर्की, फादर वीरेंद्र, फादर अगस्ततूने, दिलीप तिर्की, आनंद प्रकाश एक्का सहित अभिभावक उपस्थित थे। साथ ही विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, शाहपुर पंचायत महासचिव संतोष बा एवं अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन की उपस्थिति रही।

मनरेगा का नाम पूज्य बापू करना अनैतिक निर्णय, मोदी सरकार प्रचंड बेरोजगारी पलायन महंगाई भ्रष्टाचार रोकने के बजाय नाम बदलने में व्यस्त

*मनरेगा नाम बदलने से महात्मा गांधी एवं मनरेगा मैंन रघुवंश प्र सिंह के आत्मा पर चोट : कैलाश यादव*

झारखंड :प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि विगत 11 वर्षों से लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने के बावजूद जनहित में कोई ठोस समृद्ध तथा मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक काम नहीं किया है ।देश में प्रचंड स्तर पर बेरोजगारी, पलायन,बेतहाशा महंगाई,भ्रष्टाचार अमीरी और गरीबी के बीच खाई दूर करने की ओर चिंता व्यक्त नहीं कर बजाय देश के ऐतिहासिक स्थलों का सिर्फ नाम बदलने में व्यस्त है ! नामचीन  स्थानों में सड़क, बिल्डिंग, संस्था, या योजनाओं का नाम बदलकर नए नामकरण करने जैसे अनैतिक कार्य कर रहे हैं ।यादव ने कहा है राजद के संस्थापक सदस्य एवं तत्कालीन पूर्व केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाल रहे श्रद्धेय डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के कर कमलों द्वारा (2005-6) में यूपीए -1 मनमोहन सरकार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का शुभारंभ कर 100 दिनों का काम देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था ! जिसकी सराहना देश एवं विदेश में जमकर हुई थी ।गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार भारत में वृहत रूप से मनरेगा जैसी 100 दिन की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लागू की गई थी।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को सफलपूर्वक अक्षरशः लागू करने में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री श्रद्धेय रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने रघुवंश बाबू को मनरेगा मैंन की उपाधि दिया था ।यादव ने कहा है महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता थे उनके स्वराज इंडिया की सपनो को साकार करने के लिए देश में गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए 100 दिन  का गारंटी काम को मनरेगा नाम देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई थी ।राजद की ओर स्पष्ट कहना है कि बेहद अफसोस है आज देश में RSS के अनुयायी के रूप में कार्य कर रहे भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है ।विदित है देश में पूज्य बापू के नाम से कई लोगों को संबोधित किया जाता है जैसे आसाराम बाबू ,मोरारी बापू जैसे अनेकों संत हैं इसलिए पूज्य बापू नामकरण के निर्णय से स्पष्ट नहीं है कि पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर किया गया है ।मोदी सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के निर्णय का राजद विरोध किया है और आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के इस निर्णय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मनरेगा मैंन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्र सिंह के सपने व आत्मा पर आघात पहुंचाने का काम किया है !

Translate »
error: Content is protected !!