पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं जिला महामंत्री ने संयुक्त रुप फीता काटकर किया मामू होटल का शुभारंभ

गुमला :– पूर्व स्पीकर झारखंड विधानसभा श्री दिनेश उरांव और मिसिर कुजूर ने संयुक्त रुप से डीएसपी रोड गुमला में नए प्रतिष्ठान मामू होटल का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही संचालक निखिल कुमार एवं बसंत कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीया। वही मिसिर कुजूर ने संचालक को बधाई देते हुए कहा कि शहर के हृदयस्थली डीएसपी रोड में इस होटल के खुल जाने से लोगों को बेहतर व्यंजन एवं घर जैसा खाना मिल पाएगा और लोगों को बेहतर सेवाएं मिल पाएगी। इस संबंध में संचालक निखिल कुमार एवं बसंत कुमार ने बतलाया कि लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए हम बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही उन्होंने सभी से एक बार जरूर प्रतिष्ठान में आकर सेवा देने का मौका देने का आग्रह किया है। मौके पर युवा मोर्चा गुमला जिला अध्यक्ष रविंद्र सिन्हा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अमन यादव, जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस), पायल तिवारी, शुभम भारती, सचिन सिंह, आर्यन गुप्ता, प्रह्लाद सोनी, रवि कुमार एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर संचालक को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

धर्म के नाम पर नफरत फैला कर राजनीति करती है राष्ट्रीय पार्टी:एनोस एक्का

सिमडेगा:राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा लोगो के बीच नफरत फैलाकर राजनीति रोटी सेक रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों किसी विशेष धर्म के लिए खुद को रहनुमा बताती है। झारखंड पार्टी क्षेत्र में सदभावना लाना चाहती है। सदभावना के लिए जिले में सदभावना रैली निकाली जाएगी। धर्म के नाम पर लोगों को बटने नहीं दिया जाएगा। पूर्व मंत्री सह झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पंडरीपानी टापूडेगा में आयोजित कार्यक्रम में एनोस एक्का ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी जनता की समस्या से कुछ मतलब नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोलेबिरा विधायक आदिवासियों और इसाईयों के नाम पर राजनीति कर रहे है। एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा और कांग्रेस धर्म के नाम पर भेदभाव को माहौल बनाकर वोट लेने का काम करती है। लेकिन झारखंड पार्टी क्षेत्र में अमन और शांति का वातावरण चाहती है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संदेश एक्का, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, मतियस बागे, ओम प्रकाश अग्रवाल,ललित समद,महेंद्र जमुदा,बिरसा मांझी, नमजन होरो सहित कई नेताओं ने भी संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी की सोच को साझा किया। कार्यक्रम में मंच संचालन ओलिवर लकड़ा और धन्यवाद ज्ञापन बदरुददीन अहमद ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में वर्ष 2024 में राज्य के सभी 81 सीटों में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सभी लोगों का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया। सम्मेलन में हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी के साथ साथ स्मार्ट गांव बनाएंगे:संदेश

युवा नेता संदेश एक्का ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा की बिना किसी भेदभाव के लिए झापा सभी के लिए कार्य करेगी। संदेश ने कहा कि सभी पार्टी स्मार्ट सिटी की बात करती है लेकिन झापा स्मार्ट सिटी के साथ साथ स्मार्ट गांव बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि एनोस एक्का ने क्षेत्र के लिए जो काम किया है उस काम को आगे बढ़ाने का काम झारखंड पार्टी करेगी।

सिमडेगा भाजपा ने चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान,शहीद को किया नमन

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी माटी-मेरा देश* के तहत राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जा कर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह करेंगे।इसी निमित्त कोलेबिरा प्रखंड के गोबरधासा में सैनिक वीर शहिद किरण सुरीन के घर जा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद के पिता से अमृत कलश में मिट्टी लिया एवं उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि मिट्टी संग्रह कर स्वयंसेवको द्वारा अमृत कलश को दिल्ली ले जाया जाएगा जहाँ *कर्तव्य पथ पर शहीदों की स्मरण में बनने वाली अमृत वाटिका* में मिट्टी को उपयोग में लाया जाएगा।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक पूर्व मंत्री विमला प्रधान जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भोला साहू  मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार मंडल अध्यक्ष विजय महतो दिलेश्वर सिंह चिंतामणि कुमार भोला प्रसाद मुकेश श्रीवास्तव रवि गुप्ता मौजूद थे।

महंगाई के खिलाफ सिमडेगा कांग्रेस के द्वारा कचहरी के समीप दिया एक दिवसीय धरना*

सिमडेगा: सिमडेगा कांग्रेस द्वारा महंगाई को लेकर सोमवार को कचहरी के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के मौके पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की के द्वारा कार्यक्रम की अगवाई की गई वहीं कार्यक्रम का संचालन शिशिर मिंज के द्वारा किया गया। बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू,  जोनसन मिंज, अजित लकड़ा,समरोम पॉल टोपनो ,जोसीमा खाखा , शांतिबाला केरकेट्टा , फ्रांसीस बिलुंग, मो अमजद खान,एवम बर्थलोमी तिर्की ने सम्बोधित किया  एवम जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया जिला अध्यक्ष  डेविड तिर्की ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पहले लूट फिर छूट जैसे लोकलुभावन कार्य से जनता खुश नही है ,जनता सब समझ रही है कि 9 साल 5 महीने सरकर ने सिर्फ अपने लोगो का जेब भरने का कार्य किया है अब जब देश के पाँच राज्यो में चनाव आ रहा है तो मोदी जी गैस के सिलेंडरों से मात्र 200 रुपिया कम कर के जनता पर अहसान नही कर रहे है । जनता को हर महीने लगभग 800 रुपिया सिर्फ गैस के नाम पर लूटा गया है ठीक वैसे ही स्कूली बच्चों के कॉपी किताब, पेंसिल ,दुध दही   को जीएसटी के दायरे में ला कर महगाई को आसमान तक पहुचाने का कार्य किया है । अगर मोदी जी को महगाई को कम करने में विश्वास रखते तो सबसे पहले पेट्रोल डीज़ल जैसे चीजो को जीएसटी के दायरे में लाकर लोगो को महगाई से राहत मिल सकती थी बढ़ती कीमत के कारण किसानों को महंगी बीज , महंगा खाद महंगा कीटनाशक लेना पड़ रहा है ।जनता जान रही है और निश्चित ही इंडिया गठबंधन को आने वाले 5 राज्यो की चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ विजय बनाने वाली है इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नोमिता बा, बिससूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, कौशल किशोर रोहिल्ला ,सिल्वेस्टर बघवार,मुन्स खेस, विनय तिग्गा, तारशिला  खड़िया, सोनू नायक,जौन पीटर बागे, शीला देवी,मो समीउल्लाह ,अख्तर खान  असजाद खान, अरुण कुमार जायसवाल, सालमोन मिंज,सुजीत लकड़ा , प्रतिमा कुजूर,मंजू तिर्की, सूचिता केरकेट्टा, विजय किंडो, अरमान खान, प्रदीप साहू,हेमन्त बाखला, शेख इश्फाक, हामिद खान ,प्रवीण बडा , शेख डब्लू,जयंत बरला, राजू खान, शेख जुबेराइल , भूषण राम ,रीता किंडो, मनीषा खलखो, सावधानी सोरेंग , साफिर बरवा उपस्थित थी ।

बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को ले कोलेबिरा बिधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न

भ्रष्ट राज्य सरकार की उल्टी गिनती सुरु-विमला प्रधान

कोलेबिरा:20 सितंबर को कोलेबिरा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री का आगमन होगा जहाँ वे कोलेबिरा बिधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं जनता को संकल्प यात्रा के तहत संबोधित करेंगे।कार्यक्रम की सफलता हेतु कोलेबिरा में कोलेबिरा बिधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई,कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने स्वागत भाषण कर अथितियों का स्वागत किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लक्मन बड़ाईक ने कहा कि पूरे राज्य में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा हो रहा है कोलेबिरा और सिमडेगा में भी संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं।बैठक को संबोधित करते हुए संकल्प यात्रा के जिला संयोजक सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा की पूरे झारखंड में संकल्प यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार रहें कोलेबिरा विधानसभा एवं सिमडेगा विधानसभा की संकल्प यात्रा ऐतिहासिक होनी चाहिए यह 2024 लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का बिगुल है।संकल्प यात्रा के जिला सहसंयोजक केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा ऐतिहासिक होगी इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है सभी कार्यकर्ता संकल्पित है की 2024 में इस भ्रष्टाचारी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकना है, सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दें।

कार्यक्रम की सफलता हेतु विभाग वार कार्यकर्ताओं को जिमेवारी सौपी गयी, एवं तैयारी की समीक्षा हेतु अगली बैठक 10 सितंबर को कोलेबिरा विधानसभा एवं सिमडेगा विधानसभा में पुनः करने का निर्णय लिया गया।मौके पर कोलेबिरा विधानसभा संयोजक भोला साहू सहसंयोजक सुजान मुंडा जिला मंत्री दिलेश्वर सिंह पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र भगत सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार महामंत्री रोहित कु साहू ठेठईटांगर मंडल अध्यक्ष सुरजन प्रधान कोनपाल मंडल अध्यक्ष विजय महतो जलडेगा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार जनेश्वर बिल्हौर बसंत प्रधान  रामविलास बड़ाईक प्रदीप जायसवाल रूपधर सिंह अमरेंद्र बड़ाईक लाली देवी बालकेश्वर सिंह मुकेश श्रीवास्तव रवि गुप्ता मौजूद थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए तीन विधायक पहुंचे सिमडेगा हुआ स्वागत

सिमडेगा: ठेठईटांगर के खेल कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी के साथ झारखण्ड के तीन विधायक सिमडेगा पहुंचे जिसमे बरही विधायक उमाशंकर अकेला ,खिजरी विधायक राजेश कच्छप और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी शामिल थे, सिमडेगा आगमन पर विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा आदीवासी भाई बहनों के साथ अमानिये व्यवहार कर रही है और आदिवासियों के सर पर भाजपा पेशाब कर रही है। और उन्होंने मणिपुर घटना को बताते हुए कहा कि हमारे आदिवासी महिलाओं के साथ खुलेआम सरेआम इस तरह का हमला हो रहा है जो हमारे मां-बहन के हमले के बराबर है उन्होने जल्द खेल विधेयक पारित कर खेलाडियो को उचित सम्मान देने की बात कही और विधेयक पास होने से खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी को नौकरी भी मिल पाएगी ।वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा सिमडेगा जिला से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और यहां की मिट्टी में खेल की प्रतिभा छिपी हुई है हम जिले की खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और हर संभव मदद करने के लिए प्रयास करेंगे और यहां आगमन पर हमने देखा की कैसे हरे भरे जंगलों से आच्छादित  सिमड़ेगा जिला का वातावरण है जो राज्य के अन्य जिलों में कहीं नहीं पाया जाता है वहीं कोलेबिरा विधायक नमन बिक्क्सल कोंगारी ने कहा खेल के क्षेत्र मैं बढ़ावा देने के लिए यहां के लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए हम विधायक साथी को सिमडेगा जिला में आगमन करने होता दिए हैं जिससे यहां के खेल प्रेमियों को खेल का महत्व समझकर निरंतर खेल की विकास कर सके।

कोम्बाकेरा में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मैच

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत कोम्बाकेरा ग्राम में छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरुण साहू छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि तेली समाज जिला अध्यक्ष जगदीश साहू पहुंचे खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने मासूम क्लब मोरहाटोली और और माचो मनोहरपुर की टीम को जर्सी वितरण कर साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल मैच मासूम क्लब मोहरा टोली और माचो मनोहरपुर के टीम के बीच खेला गया जिसमें माचो मनोहरपुर एक गोल की बढ़त बनाकर जीत हासिल कियामौके पर मुख्यअतिथि-अरूण साहू, प्रदेश अध्यक्ष तेली समाज, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर महेंद्र भगत, जगदीश साहू जिला अध्यक्ष,राम कैलाश राम मुख्य संरक्षक,जिला उपाध्यक्ष रंथु सिंह,जिला कोषाध्यक्ष सुनीलाल प्रसाद, पूर्व प्रमुख दीपक कंडुलना, अन्य तिथि राम साहू, कोलेबीरा प्रखंड संरक्षण सह समाजसेवी,जिला सदस्य देवेंद्र प्रसाद, संरक्षक खेल समिति जोगिंदर साहू,बसंत साहू मुख्य संरक्षक खेल समिति,अध्यक्ष खेल समिति छटन कुमार साहू,सचिव आनंद किशोर नाग, कोषाध्यक्ष अजीत साहू, संरक्षक बसंत साहू, उपाध्यक्ष महेश साहू, उपसचिव महावीर साहू,उप कोषाध्यक्ष अजीत साहू,उपाध्यक्ष महेश साहू,उप सचिव कॉलेश साहू,उप कोषाध्यक्ष अध्यक्ष बजरंग साहू, सदस्य धनेश्वर साहू, अशोक साहू,दीपक ओहदार, वेदव्यास साहू, संजय साहू गिरीश साहू,कुलेश साहू, आनंद साहू,रमेश साहू,चंदन साहू,महेश साहू, जितेंद्र साहू, गज साहू संजीत साहू सुरेश साहू उपस्थित थे।

नारोडेगा जंगल में दुपट्टा से लटका मिला शव,जाँच में जुटी पुलिस

कोलेबिरा:-कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ अन्तर्गत नारोडेगा जंगल में दुप्पटा से लटका मिला शव। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक पंडा पिता  मनमोहन पंडा गांव लचरागढ़ निवासी उम्र लगभग 36 है यह रात्रि लगभग 11 बजे से घर से गायब हो गया जिसके बाद पूरे परिवार सहित लचरागढ़ उसे ढूंढने में लग गए लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई अगले सुबह नारोडेगा जंगल में दुपट्टा से लटका व्यक्ति का मिला शव ।इसकी जानकारी होते ही मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी गई तत्पश्चात घटनास्थल पर कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची फिर शव का अंत्यपरीक्षण कर पेड़ से नीचे उतार गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि लचरागढ़ के नारोडेगा नामक गांव में विवेक पंडा नामक युवक का शव बरामद किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, मामले में जो भी संलिप्त है उसपर अग्रतर करवाई किया जाएगा।

सिमडेगा पुलिस के पल पर 22 वर्षों से मानव तस्करी की चंगुल में फंसी महिला को लाया गया सिमडेगा

सिमडेगा:सिमडेगा पुलिस के प्रयास से 22 वर्षो से मानव तस्करी के चंगुल में फंसी महिला जो कि पंजाब के जालंधर फोकल प्वाईंट, शालिमपुर में दलाल के यहाँ रहने को मजबूर थी 29 अगस्त को पाईकपारा अपने गाँव पुलिस तथा भाई के साथ वापस लायी गई।इस मामले में सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग ने बताया कि  संस्था द्वारा महिला के पंजाब में फंसे होने की जानकारी मिली थी जिसपर गाँव में जाकर सबसे पहले भाईयों और परिवार को महिला की तस्वीर तथा उसके द्वारा बताए जानकारी साझा किया गया जो कि सही पाया गया। जिस पर 8 अगस्त को महिला के भाई तथा अगुस्टीना सोरेंग के द्वारा सिमडेगा एसपी को आवेदन देकर उक्त महिला को वापस लाने का निवेदन किया गया था जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए महिला को सकुशल घर वापस लाया गया। वापस लौटी मानव तस्करी से पीङित महिला से अगुस्टीना सोरेंग उसके घर जाकर मिली तथा उसका हाल जाना। अगुस्टीना सोरेंग ने महिला से बातचीत के दौरान प्राप्त जानकारी बताते हुए तथ्य साझा किया कि -आज से 22 वर्ष पूर्व उक्त महिला अपने ससुराल पक्ष के द्वारा चिन्हित महिला के साथ दिल्ली ले जाई गई थी जिसने उसे पंजाब ले जाकर एक पुरुष के पास बेच दिया था जो उससे मजदूरी कराता था और सारे पैसे खुद रख लेता था।वो लोग मजदूरों के बस्ती में रहते थे जहाँ उक्त दलाल पुरुष से सब डरते थे जिस कारण दो बार वो स्टेशन भाग गई थी घर आने को पर कहीं न कहीं से वो उसे ढूंढके वापस ले गया और कोई भी उसकी मदद नहीं किया। इस बार एक उत्तरप्रदेश की भले मन की मजदूर महिला जो उसकी पङोसी  थी को उसके ऊपर शारीरिक, मानसिक, यौनिक और आर्थिक अत्याचार देखकर तरस आया और एक संस्था तक खबर के माध्यम से हमतक जानकारी पहुँची और हमने पुलिस को मदद माँगा और महिला नारकीय जीवन से वापस आ सकी है। ज्ञात हो कि महिला पढ़ना -लिखना नहीं जानती है जिस कारण भी वो इतने दिन बेबस जीवन गुजारी।सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना ने पूरे मामले में सिमडेगा पुलिस की कार्यो की सराहना करते हुए एसपी सिमडेगा, रेंगारिह थाना तथा AHTU थाना का आभार व्यक्त किया है साथ ही समाज से अपील किया है कि मानव तस्करी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरुरत है विशेषकर जो शहरों में काम के लिए पलायन करते हैं।

जामटोली में पाँच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

बानो -प्रखण्ड के जामटोली में पाँच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद बिरजो कंडुलना  व बानो प्रमुख सुधीर डांग ने खेलाडियो से परिचय प्रात कर किया ।बिरजो कंडुलना ने कहा खेल को खेल की भावना से खेले ।हॉकी का खेल हमारा राज्य का मुख्य खेल हैं।  प्रमुख सुधीर डांग ने कहा कि आज खेल के माध्यम से अपना जीवन संवार सकते हैं। खेल हमेशा जीत का लक्ष्य रखना चाहिए। उद्घाटन मैच हॉकी टीम सरिता व  तिरिल गुटु के बीच खेला गया जिसमें सरिता की टीम एक गोल से बिजयी रहा ।आज के प्रथम विजेता टीम पुरस्कार स्वरूप खस्सी प्रदान किया गया ।मौके पर मुखिया लॉरेंस बागे ,सन्दीप समद अजित कंडुलना ,अमुस कंडुलना ,आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!