भाजपा नेता के प्रयास पर सलडेगा डिपाटोली में उपलब्ध कराया गया 100 केवी नया ट्रांसफार्मर

सिमडेगा: भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि उर्जा विभाग श्रद्धानंद बेसरा  के  प्रयास से सलडेगा डीपा टोली में  100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई गई। लाइन अप कराने में सोनी वर्मा  भाजपा एसटी मोर्चा नगर अध्यक्ष उत्तम केरकेट्टा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सलडेगा डीपा टोली से ट्रांसफार्मर लेने के लिए आए कालू  विकास साहू  उत्तम केरकेट्टा पंकज साहू सोनी वर्मा जी कुलदीप   ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो ने से बहुत खुश हुए, एवं बेसरा जी को उनके प्रयास के लिए आभार व्यक्त किए। श्री बेसरा जी के द्वारा बताया गया कि डीपा टोली के लोगों  को विगत  महीने से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई गई थी, परन्तु ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से हो काफी परेशान थे। विद्युत विभाग वर्कशॉप में सांसद प्रतिनिधि उर्जा विभाग श्रद्धानंद बेसरा और मण्डल सांसद प्रतिनिधि दीपनारायण दास की उपस्थिति में सलडेगा डीपा टोली वासियों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध किया गया।

श्रवण एकादशी के मौके पर तामड़ा में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन प्रारंभ उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा देवी मंदिर में रविवार को श्रवण एकादशी के मौके पर 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन प्रारंभ हुआ अखंड हरी कीर्तन से पूर्व विधिवत रूप से कलश स्थापना करते हुए अधिवास पूजन का आयोजन किया। अधिवास पूजन पंडित मुकेश मिश्रा के द्वारा संपन्न कराई जबकि यजमान के रूप में सुंदर साव एवं रघुवंश केसरी सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया। इधर अधिवास पूजन के पश्चात 24 घंटे का अखंड हरी नाम हरि कीर्तन प्रारंभ हुई जहां पर आसपास के दर्जनों गांव के कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है जिसमें सिकरियाटांड,बीरु, भेलवाडीह, भेलवाडीह पूरब टोली,भगत टोली,ढावठाडामर, सहित आसपास के कई गांव के कीर्तन मंडली शामिल होकर हरे राम हरे कृष्णा की जय घोष के साथ पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति में घोल दिया। समिति के अध्यक्ष अशोक केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन समापन के पश्चात हवन पूजन नगर भ्रमण एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है जहां पर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इधर आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से गणेश साव, सुंदर साव, अशोक गुप्ता,विजय केशरी,कृष्णा केशरी,दिलीप केशरी, पुनीत साव,सुबास साव,प्रकाश केशरी,राहुल मिश्रा,सतीश केशरी,मनोज केशरी विकास साहू,रविन्द्र सिंह बनवारी साव,दीपक, राजेश,मोहन सहित गांव के सभी लोगों की भूमिका है ।

जब क्षेत्र की जनप्रतिनिधि हो लापरवाह तो लोगों में बढ़ती है समस्या  :एनोस एक्का

बिजली की समस्या को लेकर बड़ाबरपानी पंचायत में ग्रामीणों के साथ की बैठक

सिमडेगा: क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को उम्मीद और विश्वास के साथ चुनकर सदन भेजा जाता है ताकि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाए लेकिन जब जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर होकर सुख भोगने में लीन हो तब जाकर क्षेत्र की जनता के बीच समस्याएं बढ़ती है उक्त बातें पूर्व मंत्री एनोस एक्का के द्वारा बड़ाबरपानी पंचायत में बिजली की समस्या को लेकर आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कहा, उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में बिजली की जटिल समस्या है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से लापरवाह है जिसके कारण आज बिजली की दंश ग्रामीण झेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा लेकिन झारखंड पार्टी बिजली की समस्या को लेकर अनदेखा नहीं करेगी और ना ही लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करेगी सड़क से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन करने के लिए झारखंड पार्टी तैयार है और झारखंड पार्टी कमरकस ली है कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता होगी समय रहते अगर बिजली विभाग इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर नहीं किया आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की जाएगी। मौके पर पंचायत के मुखिया निराली रेखा बरवा ने भी अपने पंचायत क्षेत्र में  व्याप्त समस्या को लेकर प्राथमिकता के साथ पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी बातें कहीं जिस पर उन्होंने जल्द ही समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। मौके पर रेणु डुंगडुंग, रंजीता कीड़ो,ऊषा कुमारी, चन्द्रीका बड़ाईक,चन्द्र लोहरा,अंर्जुन दास, शंकर साहु, अनुज केरकेट्टा, अनुज बाघवार,धर्मजीत केरकेट्टा, रमेश मांझी, जोसेफ बरवा,हेमंत दास, सन्नी बड़ाईक,दीपक सिंह, धनकुंवर डुंगडुंग, अजय केरकेट्टा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

बोलबा मोड़ के पास सड़क हादसे में व्यक्ति घायल ,झापा युवा जिला अध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल

ठेठईटांगर: थाना क्षेत्र स्थित बोलबा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। दुर्घटना के समय ही वहां से गुजर रहे झापा नेता संदेश एक्का ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि घायल कुसुमबेड़ा निवासी अजीत केरकेट्टा स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में अज्ञात ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। इधर घायल की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर किया जहां से राजधानी रांची रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों को संदेश एक्का ने कहा की राजधानी रांची में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर याद करें। आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वही झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने स्वास्थ्य विभाग के में लचर व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल में एक मात्र चिकित्सक के भरोसे उसमें भी चिकित्सक उपस्थित नहीं रहे थे। जिसके कारण इलाज करने में काफी परेशानी हो गई। उन्होंने कहा कि सिमडेगा आदिवासी मूलवासी सुदूरवर्ती क्षेत्र होने का बावजूद यहां पर अभी तक चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ नहीं किया जा सका है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिले के डीसी से मुलाकात करते हुए जल्द ही देती ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधीर करने की मांग की जाएगी ताकि लोगों को परेशानी ना हो।

4 अगस्त से लापता किशोरी की सुराग नहीं ग्रामीणों ने खुद से ढूंढने का बैठक कर लिया निर्णय

सिमडेगा:पिछले चार अगस्त को शाम टोली के पास से लापता हुए किशोरी की अब तक सुराग नहीं मिलने मामले में रविवार को रेखा कुमारी गुमशुदगी मामले को लेकर समाज व गांव के द्वारा एक बैठक रखी गई बैठक की अध्यक्षता नायक समाज के अध्यक्ष रितु नायक ने की सभी ग्राम वासियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया की रेखा कुमारी जो गांव की बेटी है उसके लापता हुए 22 दिनों से अधिक का समय हो गया है इतने दिनों पश्चात प्रशासन के द्वारा भी रेखा कुमारी का कुछ पता नहीं लगाया जा सका इसलिए गांव के सभी ग्रामवासियों ने 28 व 29 अगस्त को रेखा कुमारी का पता लगाने के लिए खुद ढूंढने का प्रयास करने का समाज व सभी ग्राम वासियों की सहमति से यह फैसला लिया है| साथ ही इस मामले को लेकर के सभी ग्राम वासियों ने उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।इस बैठक में आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष रोशन डुंगडुंग ने  प्रशासन के कार्यवाही पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की, छात्र संघ के उपाध्यक्ष अमन नियेल सोरेंग ने सिमडेगा में हो रहे इस तरह के अपराधिक घटनाओं और महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे शोषण की निंदा की और प्रशासन के कार्यवाही पर असंतुष्टि जताई।वार्ड न10 के पूर्व वार्ड पार्षद सहरू नायक ने 22 दिनों से लापता बेटी रेखा कुमारी का अबतक पता नही चल पाया इसको लेकर के दुखित मन से चिंता जाहिर की और इस तरह की घटना की निंदा की। रेखा कुमारी के माता पिता ने प्रशासन से दुखित मन से न्याय की गुहार लगाई है।

उपरोक्त बैठक के दौरान नायक समाज के उपाद्यक्ष अजय नायक,कोषाध्यक्ष महावीर नायक, राजू नायक, विमल नायक, गीता देवी, विमला देवी, विक्रम दास, जीतू दास आदि उपस्थित रहे।

बानो के बुरुइरगी क युवक ने गुजरात मे आयोजित अंडर14 बालक 400 मीटर दौड़ में पूरे देश में प्रथम

बानो :प्रखण्ड के ग्राम बुरुइरगी जरा टोली निवासी तिवारी कंडुलना का  पुत्र एस्थेपन कंडुलना इस समय गुजरात मेंआयोजित अंदर 14 बालक वर्ग के400 मीटर की दौड़ में पूरे देश मे प्रथम स्थान लाया ।  एस्थेफन कंडुलना ने झारखंड सहित सिमडेगा जिला ,नवोदय विद्यालय कोलेबिरा व अपने गृह प्रखण्ड बानो का नाम रोशन किया।एस्थेपन कंडुलना  के इस बड़ी जीत पर  प्राथमिक विद्यालय जानता हाई जितूटोली व  गाँव के लोगो मे हर्ष का माहौल है। उनके शिक्षक इसीडोर कंडुलना ने  इस जीत पर बधाई दी है। एक बार सिमडेगा जिला के युवा ने पूरे देश मे झारखंड का नाम रोशन किया है।ऐसे तो सिमडेगा जिला को खेलाडियो का गढ़ कहा जाता है। बानो प्रखण्ड के बेडाइरगी पंचायत कभी अति उगरवादित  क्षेत्र   माना जाता था ।इस जंगलो पहाड़ो के बीच से निकल कर देश  बड़े कार्यक्रम में भाग लेकर पूरे देश मे प्रथम स्थान लाकर अपने साथ साथ जिला व विद्यालय समिति के सदस्यों का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता हैं  एस्थेपन कंडुलना इस समय नवोदय विद्यालय कोलेबिरा का  वर्ग आठ का छात्र है ।आज झारखंड, बिहार पटना जोन से चयनित होकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

138

प्रतिबंधित मवेशी हत्या में जेल भेजे गए आरोपी की पत्नी ने थाना में कराया 7 लोगों पर एसटी एससी एक्ट में केश दर्ज

सिमडेगा:मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोईबेड़ा गांव निवासी लोरन्तुस एक्का सहित कुल 5 लोगो को 15 अगस्त के दिन पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मवेशी हत्या  मामले में गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। इधर लोरन्तुस एक्का की पत्नी जोहानी एक्का के द्वारा एसटी एससी थाना में गांव के सात लोगों के ऊपर छेड़छाड़ मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल को लेकर एसटीएससी थाना में मामला दर्ज कराया है इस संबंध में एसटी एससी थाना कांड संख्या 6/23 धारा 323 341, 452 ,354 ,334 आईपीसी 3(1) (x) एसटी एससी एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पीड़िता जोहानी  ने आरोप लगाया है कि 15 अगस्त के दिन  उसके घर में घुसकर  प्रतिबंधित मवेशी की हत्या का आरोप लगाकर उसके पति को मारपीट की जा रही थी जब बीच बचाव करने आई तब  उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है ।इस मामले में उसने गांव के रंजीत यादव ,मनोज यादव ,विकास यादव, सुदर्शन मांझी, गुंदर यादव ,सुमन प्रसाद, मुकेश गुप्ता, संदीप प्रसाद के ऊपर मामला दर्ज कराया है। इधर पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

◆◆◆◆◆◆◆●●●●●●●●

लावारिस मवेशियों के ऊपर करवाई के संबंध में बजरंग दल ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

सिमडेगा: सिमडेगा शहर में लावारिस मवेशियों की घूमने की वजह से हो रही लगातार हादसे को लेकर बजरंग दल सिमडेगा द्वारा शनिवार को जिले के उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा उक्त ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सिमडेगा में लगातार इन दोनों लावारिस मवेशियों की भरमार हो गई है जिसके कारण सड़कों पर इर्द-गिर्द घूमते हैं और वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।लगातार विगत कई महीनो से बजरंग दल द्वारा उन सभी चोटिल मवेशियों की सेवा की जा रही है और उन्हें रखरखाव के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लावारिस मवेशियों के मालिकों के द्वारा किसी प्रकार की खोजबिन नहीं की जाती है जिसके कारण बजरंग दल को सेवा देने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए इस मामले में महोदय से प्रार्थना है की लावारिस मवेशियों पर लगाम लगाई जाए तथा किसी भी घायल मवेसी को रखरखाव के लिए उचित स्थान मुहैया कराई जाए। जिससे कि बजरंग दल के द्वारा घायल मवेशियों की समुचित सेवा की कर सके। साथ ही एक सप्ताह के अंदर अगर लावारिस मवेशियों के मालिकों का पता नहीं चल पाता है तो इसे किसानों के बीच वितरण करने का कार्य किया जाए जिससे की लावारिस मवेशियों का शहर में घूमना बंद हो सके। मौके पर वीहिप मंत्री कृष्णा शर्मा,बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जायसवाल नगर संयोजक मानस प्रसाद सूरज मिश्रा अंकित कुमार सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उपयुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा :- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता  में जिला सलाहकार समिति पीसी एंड पीएनडीटी की समीक्षात्मक बैठक  आहूत की गई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अनुरूप सिमडेगा जिला भर में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने जिला सलाहकार समिति के सदस्यों को अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में लिंग परीक्षण, गर्भपात की दुष्प्रभाव, गर्भपात उपरांत महिलाओं के शरीर में होने वाले नुकसान, लिंगानुपात में असंतुलन से होने वाली दुष्परिणाम आदि हेतु जिले के बाजार-हाट, प्रखंड कार्यालय परिसर, अस्पतालों  सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर बैनर-पोस्टर एवं फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लिंग परीक्षण/लिंग निर्धारण से संबंधित संस्थाओं या व्यक्तियों की सूचना देने हेतु मुखबीर/डिकाॅय योजना का प्रचार-प्रसार हेतु स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण निर्देश दिये।  उपायुक्त ने जिला अनुसरण एवं निरीक्षण समिति पीसी एंड पीएनडीटी को जिले में संचालित अल्ट्रासाऊंड क्लीनिक का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अजीत खालखो, अनुमंडल पदाधिकारी  महेंद्र कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी  पंकज कुमार भगत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  प्रदीप कुमार  एवं अन्य उपस्थित थे।

84

हमेशा याद किया जाएगा दिवंगत सुनील मिंज की वीरता: विधायक भूषण बाड़ा

रिटायर्ड फौजी और कांग्रेस नेत्री प्रतिमा कुजूर के बड़े भाई सुनील मिंज का शानिवार को खूंटीटोली स्थित उनके पैतृक निवास में अंतिम संस्कार किया गया। अन्तिम संस्कार कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुई। साथ ही दिवंगत के पार्थिव शरीर को दफन करते हुए परिजनों को हिम्मत से काम लेने की अपील की। विधायक ने कहा कि दिवंगत सुनील मिंज ने भारतीय सेना में नौकरी करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था। इन्होंने अपनी बीरता से दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कारगिल युद्ध मे भी इन्होंने अपनी बहादुरी से दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे। दिवंगत सुनील हमेशा एक वीर योद्धा के रूप जाने जाएंगे। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की,20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, वरीय जिला उपाध्यक्ष जॉन्सन मिंज,जिला उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज,उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, पंचायत अध्यक्ष निलेश एक्का,कांडीदात गोविंदा महतो,पूनम लकड़ा,मंजू तिर्की, पूर्व मुखिया मुक्ता तिर्की भी शामिल हुए।

Translate »
error: Content is protected !!