सावन पूर्णिमा को लेकर होने वाले अखंड कीर्तन हेतु सरना महादेव मंदिर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत स्थित टाभाडीह सरना महादेव मंदिर में सावन पूर्णिमा के मौके पर होने वाले 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन से पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा की शुरुआत पालामाड़ा नदी से हुई जहां पर सैकड़ो की संख्या में महिला एवं युवतियां गेरुआ वस्त्र धारण करते हुए नदी से जल संकल्प करते हुए कलश यात्रा किया इधर समस्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य प्रकाश दास गोस्वामी के द्वारा संपन्न कराया गया। कलश यात्रा नदी से निकलकर हर हर महादेव जय श्री राम बोल बम के जय घोष के साथ मुख्य पथ होते हुए सरना मंदिर पहुंची जहां पर समापन हुआ। जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य सेवक आचार्य प्रकाश दास गोस्वामी के द्वारा बताया गया कि सावन पूर्णिमा के मौके पर होने वाले 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन हुआ आज दिन बुधवार को अधिवास पूजन के साथ 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन प्रारंभ होगा इस कीर्तन में  तामड़ा,टाभाडीह,भेलवाडीह,सिकरियाटांड,बीरु,घाघरा, सहित आसपास के कई कीर्तन मंडलियों को बुलाया गया है। वहीं 24 घंटे तक अखंड हरी कीर्तन के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया है  बताया गया की कीर्तन के पूर्णाहुति के दिन हवन पूजन दधिभांजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आसपास के तमाम सनातनी लोगो को आमंत्रित किया गया है। इधर आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की भूमिका है।

71

तामड़ा हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट महाकुंभ का हुआ आयोजन

खेल के माध्यम से सिमडेगा जिले का नाम देश-विदेश में हो रहा है रोशन:एनोस एक्का

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत की जनता उच्च विद्यालय मैदान में फुटबॉल महासंग्राम 2023 का आयोजन किया गया कार्यक्रम का फाइनल मैच खेला गया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री  एनोस एक्का, झापा जिलाध्यक्ष मतीयस बागे, झापा युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री का आयोजन समिति की ओर से फूलमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया इस दौरान पूरे मैदान झारखंड पार्टी जिंदाबाद एनोस एक्का जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। वही खेल की शुरुआत अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया। जहां पर मैंनाबेड़ा बनाम ग्रीन गार्डन की टीम फाइनल मैच खेला जहां पर शानदार पारी खेलते हुए  मैना बेडा की। टीम जीत दर्ज की जहां पर प्रथम विजेता को बड़ा खस्सी  एवं द्वितीय विजेता को छोटा खस्सी देकर सम्मानित किया ।वही मैन ऑफ द मैच एवं ट्रॉफी देकर भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि सिमडेगा हमेशा से खेल के क्षेत्र में आगे रहा है और यहां के खिलाड़ी बाहर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं वैसे खिलाड़ी जिनके अंदर प्रतिभा छूपी हुए उन्हें बाहर लाने का काम करेगी। झापा युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने संबोधित करते हुए  युवा समाज में बदलाव ला सकते हैं और इस प्रकार का खेल आयोजन करने से आसपास के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है उन्होंने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन करने के बाद कई जहां झारखंड पार्टी हर संभव मदद देगी। मौके पर नुवेल हेरेंज,रवि बड़ाईक, आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष लाल महतो सचिन कुबेर कैथवार, संदीप डुंगडुंग, उपसचिव संतोष साहू, राहुल मिश्रा,कोषाध्यक्ष छोटा साहू मुकेश गोप, ब्रजनाथ कैथवार,अरविंद कैथवार,विकास साहू, अमन मिश्रा सहित आयोजन कमेटी के सदस्यों की भूमिका रही।

आजादी से लेकर अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित कैरोबेड़ा गांव

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत एक ऐसा गांव जहां आजादी से लेकर अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डोमटोली पंचायत के कैरोबेड़ा गांव में ना तो सड़क, ना ही पीने का पानी, ना ही नदी पर पुल और ना ही बिजली है। आज हमारा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आज़ादी का 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आज सरकार कहती है सभी क्षेत्रों में विकास की गति का काम काफी तेजी से हो रहा है, हर पंचायत, हर गांव, हर टोला में पानी, बिजली और सड़क बन गई है। घर घर जल और घर घर बिजली का दावा करती है लेकिन यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आज भी लोग नदी का पानी पीने में मजबूर हैं। लेकिन उस गांव में आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी पीने के पानी का सुविधा उपल्ब्ध नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में आज तक ना ही कुआं है और ना ही चापाकाल,और ना ही घर घर जल नल योजना। लोग नदी का पानी पीने को मजबूर हैं और नदी का पानी पीने से कई तरह की बीमारियों से लोग लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नदी में पानी भर जाता है तो लोग गांव के अंदर ही किसी तरह गुजर बसर करते हैं। महीनों का राशन वर्षात से पहले ही घर में लाकर रख लेते हैं जिससे उनकी जीविका चलती है। इस गांव में लगभग 16 से 18 घर है। इस गांव में आज तक बिजली नहीं गई है लोग अंधेरे की रात में जीते हैं। किरोसिन तेल भी मात्र 1 लीटर मिलती है जिससे किसी तरह रात्रि गुजर जाती है और मिट्टी तेल खत्म हो जाता है तो अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है। इन सारी समस्याओं को बिजली विभाग, गांव की मुखिया को भी अवगत कराया गया लेकिन आज तक यह गांव जैसे का तैसे ही रह गया, मिला तो मिला सिर्फ़ और सिर्फ़ आश्वाशन । इन सभी बातों का जैसे ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा अखिलेश कुमार को पता चला तो उन्होंने स्वयं उस गांव का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने पाया कि कैरोटोली गांव के ग्रामीण नदी में पक्का पुल नही होने पर आज भी ग्रामीणों के द्वारा निर्मित लकड़ी के पुल से आना जाना करते हैं। इन सभी बातों से अवगत होने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द इस गांव में बिजली, पीने का पानी के लिए चापाकल एवं कुआं और नदी पार करने के लिए पुलिया निर्माण का कार्य किया जाएगा। लोगों को मूलभूत सरकारी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कैरोबेड़ा के बुजुर्ग ग्रामीणों से वृद्धा पेंशन के बारे में पूछा जिसमें पता चला कि वहां के बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन मिलता है कुछ ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला है। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आप ग्रामीणों को हर संभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कोशिश करूंगा।

कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के पुण्यतिथि पर किया गया झंडा तोलन

सिमडेगा:सिमडेगा जिला सेवा दल के जिला मुख्य संघटक समरोम पोल टोपनो की अध्यक्षता में रविवार को सेवा दल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डिकर  की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर ध्वज बन्धन सिमडेगा मेन रोड स्थित रोहिल्ला रोड  पास  किया गया  ।उन्होंने कहा कि सिमडेगा सेवा दल धीरे धीरे मजबूती की ओर बढ़ रहा है ,सेवा दल का लक्ष्य ही नर सेवा नारायण सेवा का रहा है । देश मे होने वाले आपदा काल मे सेवा दल से जुड़े हुए कार्यकर्ता ,आपदाओं से पीड़ित लोगो को राहत पहुचाने में हमेशा तत्पर रहते है ।इस अवसर पर महिला प्रदेश मुख्य संघटक फुलजेन्सिय बिलुंग, पीसीसी डेलीगेट कौशल किशोर रोहिल्ला, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, सत्ते रोहिल्ला , योगेश रोहिल्ला , टी टाँगर प्रमुख  बिपिन पंकज मिंज, संदीप नायक, प्रिंस सीमा कुमारी, पूनम एक्का उपस्थित थी ।

बिजली बिल एक मुश्त ब्याज माफी योजना अब 30 सितम्बर 23 तक कुरडेग में 29 अगस्त को विशेष शिविर 

कुरडेग : झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार बिजली बिल एक मुश्त ब्याज माफी योजना की अवधि को 30 सितम्बर 23 तक कर दी गई है इसी के तहत 29 अगस्त 23 को कुरडेग पावर हाउस में बिजली बिल भुगतान हेतू विशेष शिविर का आयोजन किया गया है बकाये बिजली उपभोक्ता शिविर में एक मुश्त ब्याज माफी योजना का लाभ ले सकते हैं यह जानकारी देते हुए कनिय बिधुत अभियंता रामनन्दन राम ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर खराब या जल गया है वैसे उपभोक्ता कार्यालय से सम्पर्क कर बिजली मीटर लगा लें , जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 युनिट माफी योजना का लाभ मिल सके साथ ही उन्होने बताया कि जिनका बिजली बिल 2000 रूपये से अधिक हो गया है वे जल्द से जल्द बिल का भुगतान कर दें अन्यथा विद्युत संवंध काट दिया जाएगा ।गौरतलब हो झारखण्ड के लोगों का डी पी एस समय से जमा नही होने की बजह से उपभोक्ताओं पर डी पी एस का भार बढ़ता जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बकाया राशि होने की बजह से भार और अधिक बढ़ता जा रहा है इन सभी को देखते हुए झारखण्ड सरकार के द्वारा “एक मुश्त ब्याज माफी योजना” को शुरू किया गया है ।

माताओं की संरक्षिका है संत मोनिका, प्रेरणा लें: विधायक भूषण बाड़ा

सोगड़ा में धूमधाम से मना संत मोनिका का पर्व

पाकरटांड़:सोगड़ा पल्ली में रविवार को संत मोनिका का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर पल्ली पुरोहित फा सिलबानुश केरकेट्टा की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई। सहयोग सहायक पल्ली पुरोहित फा अब्राहम मिंज ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा एवं बीरू भिखारिएट की सभा नेत्री सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने कहा कि संत मोनिका माताओं की संरक्षिका है। उनका जीवन कठिन चुनौतियों से भरा हुआ था। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आदर्श जीवन व्यतीत करते हुए उन्होंने ख्रीस्तीय जीवन को अपनाया। पति की मृत्यु के बाद उन्होंने अपने पुत्र अगुस्टीन के मन फिराव में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि लुसियन मिंज, पूनम लकड़ा आदि उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधि का इंतजार करते थक गए ग्रामीण, अंततः श्रमदान कर किया सड़क का मरामत्ति

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत बरसलोया पंचायत के सिजांग क्षेत्र एवं ऐडेगा पंचायत के रामजड़ी बस्ती को मिलने वाले रास्ता कई सालों से जर्जर की स्थिति पर बनी हुई थी। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को कितना बार इस रास्ते से अवगत कराया कितना बार आवेदन दिया गया ताकि इस रास्ता को पूर्ण रूपेण बनाया जा सके। इस रास्ता को बनाने ले लिए कई सारी समस्याओं को ग्रामीणों ने झेल कर अंततः प्रयास किया लेकिन आज तक बरसों बीत जाने के बाद भी यह रास्ता का निर्माण नहीं हो सका। बारिश के दिनों पर लोगों को बहुत सारी परेशानी होती है। लोगों को कई तरह के समस्या से निपटना पड़ता है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का इंतज़ार करते थक गए, परंतु जनप्रतिनिधियों से कोई आश्वासन मिला ना कोई किसी प्रकार का कोई काम हुआ जिससे कि यहां अभी तक नही बन पाया रास्ता। जिसे लेकर अंतत दोनों गांव के लोगों ने मिलकर श्रमदान किया और चंदा करके उपयोग में लाए गए गाड़ियों का खर्च व्यय किया गया और रास्ता को निर्माण करने का रूप दिया है। ताकि लोगों को आवाग्मन की सुविधा बनी रहे। ग्रामीणों की सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आने वाला चुनाव में चाहे विधानसभा हो चाहे लोकसभा हो वोट का बहिष्कार किया जाएगा। मौके पर छटन कुमार साहु, श्यामू नायक, रामेश्वर सिंह , हुलेश्वर नायक, दिनेश बड़ाइक, मंगेश्वर नायक,सहदेव नायक, डाडू नायक, लालू सिंह, रमेश सिंह,महेश्वर सिंह,सुनील लोहरा, संतु साहू, कुल्लू साहू,विपिन डांग, राजू बड़ाईक,संजय साहू, लगन साहू, नगरू नायक समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

सलगापोश चर्च  में आयोजित संत मोनिका पर्व में उपस्थित हुए विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी

ठेठईटांगर :प्रखंड अंतर्गत सलगापोश परिश में संत मोनिका पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक  नमन विक्सल कोंगाडी उपस्थित रहे जहां पर मिस्सा पूजा अनुष्ठान फादर जेम्स लकड़ा के द्वारा किया गया। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि संत मोनिका का जीवन बहुत संघर्षमय था उनका परिवार टूट चूका था। लेकिन अपने जीवन में प्रभू पर अटल विश्वास था। उन्होंने हमेशा प्रभू से प्रार्थना की जिसके फलस्वरूप उनके परिवार का स्वरूप बदल गया। हमे भी अपने जीवन की चुनौतियों एवं संघर्षों के लिये ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए । मिस्सा पूजा के उपरांत माता एवं बहनों को सम्मान व बधाई देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वागत गीतों के साथ साथ आदिवासी पारंपरिक नृत्य तथा संत मोनिका के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई।मौके पर मौजूद जिला विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंखयक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश डुंगडुंग, कांग्रेस प्रखंड सचिव प्रिंस कुमार, प्रचार बेनेदिक लकड़ा उपस्थित थे।

कुंदुरमुण्डा सलसोगा गांव पहुंचे कोलेबिरा विधायक हाथियों के आतंक से पीड़ित परिवार से की मुलाकात

बोलवा :प्रखण्ड अन्तर्गत कुंदुरमुण्डा सलसोगा में हाथियों ने घरों को ध्वस्त कर दिया जिसमें एक विधवा महिला का भी घर ध्वस्त कर दिया मामले की जानकारी प्राप्त होने पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी हाथी द्वारा ध्वस्त किए गए परिवार वालों से मिलने उस गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए हाथियों को भगाने के लिए सामग्री हेतु राशि उपलब्ध कराई।विधायक ने कहा कि अब हाथी इस क्षेत्र को अपना रहने का आशियाना और ठीकाना बना चुका है। क्यों कि इनका जो रहने का स्थान था वो अब कमोवेश समाप्त हो गया है।और जंगल था सारंडा जंगल जहां अब बड़ा बड़ा उद्योग भाजपा सरकार के समय लगवा दिया गया, जिससे इनका आशियाना उजड़ गया है। नतीजा हाथी अपने आश्रयणी को तलाश रहा है।हाथी से हुए नुकसान का जल्द ही विभाग की ओर से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा,अमृत मिंज, प्रखण्ड कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, उक्त गांव के ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

रात्रि भ्रमण के दौरान ठेठईटांगर पहुंच ग्रामीणों के साथ बैठक किया विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी

कोलेबिरा विधायक बिक्सल कोंगाड़ी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को रात्रि भ्रमण के दौरान ठेठईटांगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य चौक के समीप मध्य विद्यालय रोड में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणों के बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो अभियान, आम जन के साथ पर जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने हेतु कार्य करने की बात कही। साथ ही संक्षिप्त मतदाता सूची पुनिरिक्षण कार्यक्रम में लोगों के पहचान पत्र की जांच करने, गलती में सुधार कराने, नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराने आदि की बात कही। वही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय की ओर जाने वाले कच्ची मार्ग को पीसीसी कराने की मांग रखी। जिस पर माननीय विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि इस पी सी सी सड़क को जल्द ही बनाया जाएगा। साथ ही साथ गांव के ग्रामीणों की हर सुख दुख को जाना और ठेठईटांगर में टूर्नामेंट चल रहा है उसका भी जानकारी लिया और कहा इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में कांग्रेस पार्टी का चार और विधायक आयेंगे फाइनल मैच का समापन भव्य तरह से किया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम अल्पसंखयक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, प्रखंड कोषअध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम, प्रखंड सचिव प्रिंस कुमार, जमशेद आलम, मोनू बड़ाइक, दिनेश केशरी, खालिद आलम, मोहम्मद राजा,सचिन, कासिफ,आसिफ,मनीष, सहबाज, नीतीश कुमार, मिंटू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!