अहले सुबह सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया
सिमडेगा
सर्प दंश से एक स्कूली बच्ची की मौत पर विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया है। विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा शानिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंच दिवंगत बच्ची की परिजनों से मिले। साथ ही परिजनों का ढांढस बंढ़ाते हुए हर सम्भव सहयोग करने एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। मृतक बच्ची 13 वर्षीय एलिना कीड़ो है। जो पिथरा गांव की रहने वाली है। एलिना पाकरटांड़ के संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय खांजालोया में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार की रात एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। घटना के बाद रात में ही बच्ची को एक निजी वाहन से सिमडेगा लाया जा रहा था। इसी क्रम में सिकरियाटांड़ के पास वाहन का टायर पंक्चर हो गया। जिस कारण अस्पताल पहुंचने में विलंब हुआ। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इधर विधायक ने चिकित्सकों को बच्ची का जल्द पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया। विधायक ने सर्प दंश से मौत होने पर मिलने वाली मुवाज़ा राशि दिलाने के लिए भी पहल करने का आश्वासन दिया।मौके पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की,वरीय जिला उपाध्यक्ष जॉन्सन मिंज, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, रैमन बा,पंचायत अध्यक्ष निलेश एक्का आदि मौजूद थे।
सीओ ने कहा – भारत माला परियोजना में अंचल टीम हर संभव करेगी मदद
जलडेगा:शनिवार को जलडेगा अंचल कार्यालय सभागार में भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जलडेगा सीओ की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों और जनप्रतिनिधियों से बैठक कर भारत माला परियोजना की जानकारी दी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया की भारतमाला परियोजना भारत की राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और वित्त पोषित एक परियोजना है। यह परियोजना केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के अंतर्गत आती है और मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। किसी भी देश की प्रगति उसके परिवहन नेटवर्क पर निर्भर करती है और इस बात पर भी निर्भर करती है कि इन परिवहन नेटवर्क का पोषण कैसे किया जाता है। इसी सोच के साथ भारतमाला परियोजना योजना अस्तित्व में लाई गई है। सड़कों का निर्माण और विकास एक महान माध्यम है जो किसी देश की आर्थिक वृद्धि और विकास में अत्यधिक योगदान देता है। अच्छी सड़कें होने से राष्ट्र के विकास में भी योगदान मिलता है क्योंकि इससे अतिरिक्त लाभ जुड़े होते हैं। भारत माला परियोजना के तहत रांची से संबलपुर तक कुल 150 किलोमीटर तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। बैठक में बताया गया कि भारत माला सड़क जलडेगा अंचल के सीलिंगा और लम्बोई से होकर गुजरेगी। बैठक में जलडेगा सीओ डॉ खगेन महतो ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भरोसा दिलाया कि भारत माला परियोजना में अंचल टीम उन्हें हर संभव मदद करेंगे।बैठक में प्रमुख जुसाफ लुगुन, जिला परिषद सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना, सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, लम्बोई मुखिया शिशिर डांग, टीनगिना मुखिया कल्याण गुड़िया, विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, अंचल कार्यालय के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री एनोस एक्का के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
सिमडेगा:मूलनिवासी युवा क्लब हेठमा किनकेल चंपाबारी द्वारा हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका समापन मैच शनिवार को आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ,ओलिवर लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनकर और विशाल मोटरसाइकिल रैली के साथ स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला अंबाटोली बनाम हिनगीर के बीच में आयोजित की गई। जहां पर अंबाटोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो एक से जीत दर्ज की। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आजकल रोजगार के साधन है ऐसे में सभी लोग मेहनत करते हुए जिला से बाहर तक नाम रोशन करें ताकि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर नाम रोशन कर सके। आज इस क्षेत्र को हॉकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता है क्योंकि इस क्षेत्र के दर्जनों खिलाड़ियों ने देश-विदेश में जाकर अपना परचम लहराया है और ऐसे में आप सभी को भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनकर पहचान दिलानी। झारखंड पार्टी हमेशा खेल का सराहना किया है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया है और हमेशा इन सहयोग करने का काम कर रही है आने वाले दिनों में झारखंड पार्टी इसी प्रकार लोगों को खेल के माध्यम से युवाओं को उनके भविष्य को संवारने में सहयोग करेगी। मौके पर संदेश एक्का ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वक्त के साथ सभी लोगों को खेल के क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान समय में खेल के माध्यम से रेलवे हो या विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्पॉट्स कोटा के माध्यम से रोजगार मिल रही है। मौके पर अंबापानी की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमन खेस्स, आशीष सिंह,राजेन्द्र माझी,सुरजन नायक, एमदान कुजूर,प्रदीप कुजूर,फिरोज अंसारी, मंच संचालन भुनेस्वर बेसरा, वही आयोजन समिति में मनोज नायक अध्यक्ष ,सचिव पंकज लकड़ा ,कोषाध्यक्ष नंदकिशोर भौय, संरक्षक अनमोल लकड़ा, सुनीता देवी सहित सभी लोगों की भूमिका रही।
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने अवैध पत्थर/क्रशर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम पर चर्चा की। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत सभी बालू घाटों एवं संचालित घाटों की जानकारी लेते हुए औचक निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी को पलास मार्ट खोलने हेतु भवन निर्माण किया जाना है जिसके तहत प्रखंड अंतर्गत अंचलाधिकारियों को भूमि चिन्हित कर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त महोदय ने सिमडेगा जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने पर जोर देते हुए अंचलाधिकारियों को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में जो भारत माला परियोजना के तहत सड़क का निर्माण किया जाना है, उसे सटे 1 किलोमीटर की दूरी के आस-पास भूमि चयन करने का निर्देश दिया।बैठक में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
सिमडेगा:केरसई प्रखंड के किनकेल में 48वीं हॉकी प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कमेटी के सभी पदधारियों को बधाई दी। साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रतियोगिता में सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया। विधायक ने कहा कि सभी के सहयोग से किनकेल में हॉकी प्रतियोगिता लगातार 48 वर्षों से चल रहा है। बहुत जल्द यह टूर्नामेंट अपना 50वां टूर्नामेंट का आयोजन पूरा करेगी। जो इस क्षेत्र के साथ साथ सिमडेगा जिला के लिए गौरव की बात है। विधायक ने कहा कि किनकेल में हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन के बाद से ही यह क्षेत्र हॉकी के लिए उर्वरक साबित हुई। प्रतियोगिता का आयोजन इस क्षेत्र को हॉकी का पौधशाला बनाया। आज इसी प्रतियोगिता का नतीजा रहा है किनकेल से ही सबसे ज्यादा हॉकी खिलाड़ी जन्मे। और विदेशों में अपनी धाकड़ पहचान बना रहे हैं।
।बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की,पेरिस चेयरमेन जोहन भेंगरा,सहायक चेयरमेन सुरजमानी केरकेट्टा,सी एन आई पेरिस चेयरमेन मार्कस मुखी,जिला उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि नीरोज बड़ा,विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया मूंश खेस,उप प्रमुख सिलबेस्तर बघवार,जिला सचिव विनय तिग्गा आदि उपस्थित थे।
सिमडेगा: सिमडेगा एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने कोलेबिरा के मदरसा में पढ़ने गई नाबालिक बच्ची के साथ मौलाना के द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी मौलाना एनीमुद्दीन अंसारी को उम्र कैद एवं ₹50000 का जुर्माना की सजा सुनाई है इस संबंध में कोलेबिरा थाना कांड संख्या 72/2022 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस संबंध में बताया गया कि कोलेबिरा मदरसा में 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची 12 दिसम्बर दिन रविवार को मदरसा में पढ़ने गई थी। इसी दौरान वहां के इमाम मोहम्मद एनीमुद्दीन अंसारी द्वारा नाबालिक बच्ची को जिन का भय दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पुलिस को द्वारा आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य जुटाते हुए पीडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कल 16 गवाहों के बयान दर्ज किए गए जिसके आधार पर आरोपी मौलाना दोषी पाया गया जिसे सजा सुनाई गई। कोई बताया गया की नाबालिक पीड़िता को धमकी देने के आरोप में 5 वर्ष कारावास एवं ₹10000 अतिरिक्त की सजा भी सुनाई गई गौरतलाप हो इस मामले में 8 महीना के अंदर अनुसंधान पूरा करते हुए न्यायालय का फैसला आया है ।इस कांड में कोलेबिरा थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र शर्मा के द्वारा अनुसंधान किया था। वहीं इस मामले में तमाम साक्ष्य एवं दलील प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पेश की गई।
सिमडेगा: सिमडेगा एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने कोलेबिरा के मदरसा में पढ़ने गई नाबालिक बच्ची के साथ मौलाना के द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी मौलाना एनीमुद्दीन अंसारी को उम्र कैद एवं ₹50000 का जुर्माना की सजा सुनाई है इस संबंध में कोलेबिरा थाना कांड संख्या 72/2022 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस संबंध में बताया गया कि कोलेबिरा मदरसा में 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची 12 दिसम्बर दिन रविवार को मदरसा में पढ़ने गई थी। इसी दौरान वहां के इमाम मोहम्मद एनीमुद्दीन अंसारी द्वारा नाबालिक बच्ची को जिन का भय दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पुलिस को द्वारा आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य जुटाते हुए पीडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कल 16 गवाहों के बयान दर्ज किए गए जिसके आधार पर आरोपी मौलाना दोषी पाया गया जिसे सजा सुनाई गई। कोई बताया गया की नाबालिक पीड़िता को धमकी देने के आरोप में 5 वर्ष कारावास एवं ₹10000 अतिरिक्त की सजा भी सुनाई गई गौरतलाप हो इस मामले में 8 महीना के अंदर अनुसंधान पूरा करते हुए न्यायालय का फैसला आया है ।इस कांड में कोलेबिरा थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र शर्मा के द्वारा अनुसंधान किया था। वहीं इस मामले में तमाम साक्ष्य एवं दलील प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पेश की गई।
सिमडेगा:अखिल भारतीय राष्ट्रीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी ने कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की को नई जिम्मेदारी सौपते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया। दिलीप ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष शैलेस पांडे का आभार व्यक्त किया।साथ ही दिलीप ने यह भी कहा कि मैं इस जिम्मेवारी में रहकर निष्ठा पूर्वक कार्य करूँगा और कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूती देने का काम करूंगा। साथ ही अधिक से अधिक मजदूर हित में उनके दुःख सुख एवं अन्य असुविधा और उनकी जायज मांग के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहूँगा। इस नई जिम्मेवारी के लिए कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल किशोर रोहिल्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप केशरी,वरिष्ठ कांग्रेसी डीडी सिंह, जिला परिषद शांतिबाला , विधायक प्रतिनिधि सम्मी आलम, कांग्रेस जिला महासचिव खुशीराम कुमार,सतेंद्र रोहिल्ला, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप लकड़ा,नमिता बा,इंटक जिलाध्यक्ष अरुण पाढ़ी, फनी मुकुट, पुनीत मिंज, संदीप नायक,महताब आलम,अमित डुंगडुंग, जमीर खान, खूंटी के आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश तिर्की, विलसन टोपनो सहित कई गणमान्यों लोगो ने दिलीप तिर्की को बधाई दिया।
कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस के दोनों विधायकों ने भाजपा सरकार को घेरा
सिमडेगा:कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा और विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने भाजपा सरकार को घेरा है। शुक्रवार को परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर कैग की रिपोर्ट के आधार पर दोनों विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मीडिया से बात करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ना खाएंगे ना खाने देंगे की बात कर रही थी। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि वह खा भी रहे हैं और अपने अमीर दोस्तों को खिला भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का खुलासा कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया ने ऐसा किया है। जिसे देखकर आंखें फट गई। उस रिपोर्ट के अनुसार डेटाबेस में मृतक के रूप में दर्ज 3446 रोगियों के इलाज के लिए 6.97 करोड रुपए आवंटित कर दिए गए। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक ही मोबाइल नंबर पर कई लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। 7.49 लाख लोगों को एक ही मोबाइल नंबर 9999999999 पर पंजीकृत कर दिया गया। ऐसा ही दो और नंबर भी जांच रिपोर्ट में दर्शाया गया है। विधायक ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार कई राज्यों में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 53 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए हैं। जिन्हें पिछले 5 वर्षों में 144.83 करोड रुपए दिए गए हैं। यह सारे संस्थान अस्तित्व में ही नहीं पाए गए हैं। अटल पेंशन योजना में आम नागरिकों द्वारा जमा की गई राशि का उपयोग मोदी सरकार ने अपने प्रचार प्रसार में लगा दिया। 2017 और 2021 के बीच केंद्र के सामाजिक सहायता योजना के 2103 लाभार्थियों को उनके मृत्यु के बाद पेंशन दी गई।आखिर यह सारा पैसा कहां गया? इसका पता लगाना जरूरी है। विधायक ने कहा कि कैग ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बुजूर्ग, दिव्यांग व विधवा पेंशन योजनाओं के 2.83 करोड़ रुपए अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिए। अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला भी कैग ने उजागर किया है। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, जिप सदस्य सामरोम पौल तोपनो, महिला जिला अध्यक्ष सीमा सीता, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, विधायक प्रतिनिधि रवेल लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, कौशल रोहिला, सचिन हेरेंज, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, मंजू तिर्की, पूर्व मुखिया विजय बेग, विजय किंडो, राजकुमार राउटिया, बिरंजन बड़ा आदि कांग्रेसी शामिल थे। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की के अगुवाई में केक काटकर खुशी मनाई गई।
कैग रिपोर्ट ने खोली एनडीए सरकार के भ्रष्टाचार की पोल: विधायक विक्सल कोंगाड़ी
विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सीएजी (कैग) की रिपोर्ट ने केंद्र की एनडीए सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोली है। मोदी सरकार के नाक के नीचे भारतमाला प्रोजेक्ट, द्ववारका एक्सप्रेस वे, आयुष्मान भारत समेत 7 बड़े घोटाले हुए है। जिस पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि कैग के अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है। द्वारिका एक्सप्रेस वे में सड़क की स्वीकृत लागत 18 करोड़ रुपए प्रति किमी थी, जो बढ़कर 250 रुपए प्रति किमी पहुंच गई। टोल में भी लूट हुई है। नियमों का उल्लंघन कर एनएचएआई ने गलत तरीकें से 132 रुपए की वसूली यात्रियों से की। ऑडिटर के पास यह आंकड़ा सिर्फ 5 टॉल प्लाजा के ऑडिट से ही सामने आया है। कैग की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान किया गया है। एक ही मोबाइल नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा भी उजागर हुआ है। 4761 रजिस्ट्रेशन तो केवल 7 आधार नंबर पर दिखा दिए गए।
जलडेगा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में जलडेगा पुलिस ने बताया कि पीड़िता बानो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया निवासी हैं शनिवार को जलडेगा थाना क्षेत्र के टंगिया में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ मेहमान आई थी एवं सोमवार को बनजोगा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार घुमने गई थी। वापस लौटने के क्रम में आरोपी सूरज नायक ने युवती को अपने ऑटो में बैठा लिया एवं उसे बहला फुसलाकर अपने साथ पतिअम्बा बस्तीटोली ले गया जहां आरोपी सुरज नायक ने अपने एक अन्य साथी विक्की नायक के साथ मिलकर गांव में एक खाली पड़े मकान मे युवती के साथ रात भर दुष्कर्म किया। अगले सुबह सूरज और विक्की ने जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बतौर ड्रेसर के रुप में कार्यरत नीलकमल सिंह को लड़की के संबंध में जानकारी दिया एवं लड़की को आवंटित मेडिकल आवास में रखा। लड़की को क्वार्टर में रखने के बाद तीनों दोस्तों ने सुमित लुगुन नामक अपने एक और साथी को इसकी जानकारी दी। जहां मंगलवार एवं बुधवार तक चारों आरोपियों ने बारी बारी से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने युवती को गुरुवार सुबह विलियम चौक के निकट छोड़कर भाग गए। लड़की वापस जलडेगा थाना गेट के पास एक होटल में बैठी थी इसी बीच आरोपी सुमित लुगुन अपने साथी का बाइक लेकर होटल से कुछ खरीदने आया था जहां पर युवती ने आरोपी सुमित लुगुन को देखकर चिल्लाने लगी और कहने लगी ये लोग मेरे साथ दुष्कर्म किया है। इतना सुनते ही सुमित लुगुन बाइक को छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने अपने हथेली में बाइक का नंबर लिख रखी थी, लड़की की बात सुनकर आस पास भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लड़की को अपने साथ थाना ले गए और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद लड़की ने एसआई बीरेंद्र शर्मा और धीरज उरांव के सामने अपना बयान दर्ज कराई। बयान लिखने के बाद पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर घटनास्थल गई और लड़की की निशानदेही पर अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान नीलकमल सिंह 24 वर्ष पिता लालधर सिंह ग्राम लम्बोई तिलईजारा, विक्की नायक 24 वर्ष पिता छोटका नायक, सुरज नायक 23 वर्ष, पिता छोटेश्वर नायक ग्राम पतिअम्बा, और सुमित लुगून 25 वर्ष पिता जोसेफ लुगून जलडेगा जामटोली के रूप में की है।
घटना की जानकारी होने के बाद से जलडेगा के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती के बाबजूद भी प्रखंड परिसर के सरकारी क्वार्टर में कोई भी अनजान लड़का लकड़ी बिना रोक टोक के आता जाता है.. लगातार दो दिन लड़की को सरकारी क्वार्टर में रखने के बाबजूद भी किसी को खबर तक नहीं होना ये आश्चर्य की बात है। प्रखंड परिसर में रहने वाले कर्मियों की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर बड़ा गेट भी लगाया गया है लेकिन आज भी यह गेट कभी रात को बंद नहीं होता। ये भी एक कारण है कि आधी रात को कोई भी आसानी से किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।