पीएलएफआई के नाम पर आगजनी करने वाले अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

सिमडेगा/कोलेबिरा:- पीएलएफआई उग्रवादी के नाम पर बीते 17 नवंबर 2022 को नवनिर्मित पावर ग्रिड के कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गोलीबारी करते हुए फरार हो गए थे। जिसके बाद घटना की जानकारी लेने कंस्ट्रक्शन साइट पर खुद एसपी सौरभ कुमार पहुंचे थे। घटना के बाद से ही पुलिस के द्वारा मामले की जांच सघनतापूर्वक की जा रही थी। जिसके बाद कोलेबिरा पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए एसडीपीओ डेविड ए डोडराय ने बताया कि कोलेबिरा थाना काण्ड संख्या-69/22 दिनांक- 17.11.2022 धारा-385 / 387 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट के वादी जयप्रकाश मंडल के द्वारा यह कांड दर्ज कराया गया था।बिजली कंस्ट्रक्शन साईट पर आगजनी की घटना जो 16.11.2022 को अज्ञात पी0एल0एफ0आई0 उग्रवादियों द्वारा अंजाम दिया गया था तथा विकास टाइगर के नाम से पर्चा भी चिपकाते हुए फायरिंग कर भयादोहन करने का प्रयास किया गया था।उक्त समय पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदा० सिमडेगा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने अपने आसूचना तंत्र एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड का उद्भेदन कर दिया है।

बताया कि यह आगजनी की घटना बिजली कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार का भयोदोहन कर लेवी वसुलना था। घटना स्थल पर चिपकाया गया पर्चा जो विकास टाईगर के नाम से चिपकाया गया था, जिसका मुख्य मास्टरमाइंड नितिश गोप पे0- छत्रपाल गोप सा0- ससिया थाना बसिया जिला गुमला है, सिमडेगा क्षेत्र में पी0एल0एफ0आई0 के नाम पर लेवी की मांग विकास टाईगर के नाम से इसी के द्वारा की जा रही थी और इसने ही अपने दो अन्य साथी सुमित डुंगडुंग पे- स्व० जोहन डुंगडुंग सा0- तिर्रा केमता टोली थाना बसिया एवं जगन्नाथ सिंह पे0- जगमणी सिंह सा0- सरंगापानी सनबोथा थाना कोलेबिरा जिला सिमडेगा है इन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें से जगन्नाथ सिंह पे0- जगमणी सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है एवं सुमित डुंगडुंग पे- स्व0 जोहन डुंगडुंग को  25.03.23 को पालकोट मोड़ के पास से हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक अलग जिंदा गोली (कुल दो जिंदा गोली),एक यामाहा एम0टी0 15 मोटरसाईकिल जिसका रजि० सं०-JH01U-1596,आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं चार अलग-अलग कंपनियों के सिमकार्ड पाए गए।गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रह चुका है। छापामारी दल में पु०अ०नि० प्रभात कुमार, थाना प्रभारी कोलेबिरा थाना,पु०अ०नि० रामदेव रविदास, कोलेबिरा थाना,पु०अ०नि० अंजन मंडल, कोलेबिरा थाना,पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, कोलेबिरा थाना,तकनीकी कोषांग,कोलेबिरा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

बच्चों के कब्बड्डी खेल में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए गुमला से मंगाए गए थे लड़के भाई को बचाने गई 13 वर्षीय नाबालिक लड़की से चाकू की नोक पर दुष्कर्म का प्रयास

जलडेगा :थाना क्षेत्र के कोनमेरला पंचायत के बरटोली गांव में एक आदिवासी लोहरा समाज की नाबालिग युवती से रात के अंधेरे में दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
इतना ही नहीं युवती के पिता और भाई को भी लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया गया। पीड़ित परिवार डर के मारे गांव छोड़कर भागने की बात कर रहा है।घटना शुक्रवार रात दस से गयारह बजे की बतायी जा रही है। पीड़ित परिवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले रविवार 11 दिसंबर को बच्चों के द्वारा कबड्डी खेल के दौरान गांव के अन्य बच्चों के साथ झगड़ा हो गया था। शाम को कुछ बच्चों के परिजनों ने लच्छो लोहरा के बेटे दुर्गा लोहरा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी भी दी। गांव के दबंगों के डर से दुर्गा लोहरा गांव छोड़कर कुछ दिनों के लिए अपने नानी के गांव भाग गया। नानी घर से लौटे अभी कुछ ही दिन हुए थे कि 16 दिसंबर, शुक्रवार की रात लगभग दस-ग्यारह बजे गांव के लच्छू साहू के बेटे देवीधर साहू नामक युवक ने अपने साथ गुमला जिला से लगभग आठ-दस लोगों को दुर्गा लोहरा को मारने के लिए बुलाया था। जिन्होंने दुर्गा लोहरा के घर में टीना लगे दरवाजा को लात मार कर घुस गए और घर में सो रहे दुर्गा लोहरा से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उसके पिता लच्छो लोहरा के साथ भी मारपीट करने लगे। पिता और भाई से मारपीट होता देख लच्छो लोहरा की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी (दुर्गा लोहरा की बहन) बीच -बचाव करने आयी तो एक युवक ने लड़की से दुष्कर्म करने की नियत से पास के एक खेत में ले जाकर कपड़े फाड़ दिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, यही नहीं युवक ने लड़की के गर्दन पर चाकू रख दिया और कहने लगा जरा भी आवाज करने पर गर्दन काट दिया जायेगा। लेकिन फिर भी लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए बहुत मुश्किल से लडके के चंगुल से छूटकर भाग गई। इधर दुर्गा लोहरा को तीन-चार लोग पकडकर दुसरे तरफ ले गए और लाठी से मारकर घायल कर दिया। दुर्गा और उसकी बहन ने बताया की दबंगों ने धमकी दिया है कि यह बात किसी को बताया या पुलिस को सूचना दिया तो सबको गोली मार देगें और तुम्हारी सामूहिक बलात्कार भी कर देगें। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है और गांव छोडकर भागने की बात कर रहा है।11 दिसंबर के बाद शुक्रवार 16 दिसंबर को पुनः घटना की पुनरावृत्ति हुई मगर पुलिस को इसकी सूचना रविवार दोपहर को मिली। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से फरार है। इधर एसपी सिमडेगा से घटना के संबंध में पुछने पर उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अभी तक कोई कम्पलेन नहीं मिला है। मिडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है, पता किया जा रहा है।

शोभा यात्रा को बदनाम करने की साजिश: समन्वय समिति

सिमडेगा: सिमडेगा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव के दौरान पुलिसकर्मी घायल हुआ इस मामले को लेकर दुर्गापूजा समन्वय समिति ने भी घटना की निंदा करते हुए दुर्भाग्यपुर्ण बताया। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि लगातार एक ही जगह पर पिछले दो तीन शोभा यात्रा में पथराव की घटना से शोभा यात्रा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होने कहा कि एनएच 143 में जलसा कार्यक्रम के लगभग एक माह पुर्व ही शोभायात्रा मार्ग में तोरण द्वार बनाना संदेह पैदा करता है। उन्होने कहा कि फ्लेक्स में छेड़खानी के नाम पर सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होने पूरे मामले की जांच करने की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

21 अप्रैल को सांयपुर में युवक पर जानलेवा हमला मामले में दूसरे आरोपी को भेजा जेल हथियार बरामद

कोलेबिरा:- कोलेबिरा पुलिस ने 21 अप्रैल कि रात को सांयपुर में एक युवक के ऊपर बंदूक से जानलेवा हमला करने मामले में शामिल दूसरा आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है युवक की पहचान श्रीकोंडेकेरा निवासी राजेश साहू उर्फ चुठु के रूप में हुई। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर भगत कुमार ने बताया कि इस संबंध में सिमडेगा थाना 59/22 के तहत मामला दर्ज था.।मिली जानकारी के अनुसार सांयपुर निवासी राजू साव उर्फ़ धूंधा अपने किसी परिजन के घर जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचा था। इस दौरान घर के बाहर बैठा था इसी दौरान राजू के अनुसार 4 लोग आए और उसके कनपटी पर पिस्तौल सटाया और मारने की कोशिश की इसी दौरान बीच-बचाव में गोली चली और उसके हाथ पर लगा जैसे ही गोली चलने की आवाज हुई उसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए और आसपास के लोगों ने तत्काल उसके घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया गौरतलब हो राजू साव उर्फ धूंधा पूर्व में भी अपराधिक गतिविधि में शामिल होने के कारण जेल जा चुका है। मैं थाना प्रभारी ने बताया कि वाह शादी करने के बाद बहुत दिनों में ससुराल भर का शराब बेचता था उसके बाद दिल्ली भागकर गया था और दिल्ली से आने के बाद देसी कट्टा लेकर इधर-उधर घूमता रहता था वही बीती रात पुलिस ने हथियार सहित उसे 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पास देसी कट्टा एवं पांच जिंदा गोली बरामद किया तथा चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल बरामद कर ली। साथी बताया गया कि राजेश साहू अलग-अलग मामले में कई घटनाओं में शामिल रहा है।

एमवीआई के नेतृत्व में पुलिस लाइन के समीप चला वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

सिमडेगा:- बुधवार को मोटरयान निरीक्षक गोपीनाथ डे के नेतृत्व में सिमडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन सिमडेगा के समीप मध्यरात्रि के समय में बड़े वाहनों के विरुद्ध सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सभी प्रकार के यात्री एवं व्यावसायिक वाहनों के कागजातों की सघनता पूर्वक जांच की गई। वहीं जांच के दौरान जिन वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए उनसे जुर्माना वसूला गया। एमवीआई गोपीनाथ डे के नेतृत्व में मध्य रात्रि 11:00 बजे से रात के 2:00 बजे तक सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान की जानकारी मिलते ही कई बड़े व्यावसायिक वाहन चालक दूर खड़े होकर ही वाहन चेकिंग अभियान के खत्म होने का इंतजार किया।चेकिंग अभियान खत्म होने के पश्चात सभी अपने गंतव्य को रवाना हुए। इस दौरान लगभग 30 से 40 वाहनों की जांच की गई।

वहीं चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से पैसे की उगाही करने का आरोप ट्रक चालकों ने लगाया है। नाम ना छापने की शर्त पर कई चालकों एवं वाहन स्वामित्व ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के समय कागजात ठीक-ठाक होने के बावजूद मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा ओवरलोड, अत्यधिक स्पीड, नशा में वाहन चलाना एवं तरह-तरह की अनर्गल बातें कर जबरन जुर्माना वसूला गया। जुर्माना वसूले जाने के बाद चालकों को किसी भी प्रकार की पावती रसीद या जुर्माने की रशीद नहीं दी गई जिसके बाद चालकों के द्वारा उक्त मामले का विरोध किया गया। जिसके बाद चालकों को वाहन को सीज करते हुए थाना को सुपुर्द करने की बात कही गई। जिसकी वजह से वाहन चालक मौके पर से अपने-अपने वाहनों को गंतव्य तक ले जाना ही उचित समझा।

बताते चलें कि बीते 23 अगस्त को भी महाराष्ट्र राज्य से निबंधित एक ट्रक को अधूरे कागजात होने पर परिवहन विभाग के द्वारा सीज करते हुए ठेठईटांगर थाना को सुपुर्द किया गया था। वहीं जब वाहन स्वामित्व ने जुर्माने की राशि जिला परिवहन कार्यालय में जमा कराने गए तो उनसे ₹40,000 जुर्माना राशि की मांग की गई और कहा गया कि ₹10000 की ही रसीद दी जाएगी एवं बाकी ₹30,000 रुपये के सम्बंध में उनके द्वारा कोई भी सही जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद वाहन स्वामित्व के द्वारा इस मामले की जानकारी सिविल कोर्ट सिमडेगा में कार्यरत अपने एक रिश्तेदार को दी गई। जिसके बाद सिविल कोर्ट में कार्यरत कर्मी के द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला उपायुक्त से की गई है।

बानो प्रखंड कार्यालय का कनीय अभियंता मनोज कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बानो: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के द्वारा बानो में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड कार्यालय के मनरेगा कनीय अभियंता मनोज कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।जेई मनोज कुमार को शिकायतकर्ता गिरदा ओपी क्षेत्र के हुरदा कोहीपट निवासी देवप्रसाद साहू से ₹10000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया और साथ ही जेई को अपने साथ भ्रस्टाचार निरोधक टीम ने रांची पूछताछ के लिए ले गया मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता देवप्रसाद साहू को मनरेगा योजना से कूप निर्माण का कार्य मिला था, जिसकी प्राक्कलित राशि चार लाख, 47 हजार 421 रुपये थी। उक्त राशि से संबंधित आकलन लागिन/ बनाने के एवज में मनोज कुमार ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। देवप्रसाद साहू रिश्वत देना नहीं चाहते थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची से की थी। एसीबी की टीम ने रांची ने देवप्रसाद की शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद एसीबी ने 18 अप्रैल 2022 को इस मामले में केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए आरोपी कनीय अभियंता मनोज कुमार की कार्यालय में मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही आरोपित ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, उसी वक्त एसीबी पहुँची और रंगे हाथ उक्त रिश्वत की राशि के साथ आरोपित कनीय अभियंता को गिरफ्तार किया। अब एसीबी की टीम गिरफ्तार कनीय अभियंता से पूछताछ कर रही है। संभव है कि एसीबी की टीम आरोपी के आवास की भी तलाशी लेगी, ताकि यह पता चल सके कि उसने भ्रष्टाचार की कमाई से कितनी संपत्ति अर्जित की है। इधर एसीबी की बड़ी कार्रवाई करने के बाद सिमडेगा जिला के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और पूरे दिन भर चर्चा का माहौल रहा।

गुमला जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पार्टी करती हुई तस्वीर वायरल जांच में जुटी पुलिस

गुमला: गुमला जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार बारिश हो रही है जो कि गुमला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की तस्वीर में वह शराब के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में जेल के अंदर शराब एवं पार्टी किस प्रकार से हुई यह बहुत बड़ी जांच का विषय है ।गुमला जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का जेल में रहना कोई मायने नहीं रखता है। उसे जेल में ही घर की तरह तमाम एशो-आराम और सुविधाएं मिल रही हैं। यह बातें एक वायरल तस्वीर से स्पष्ट हो रही है। यह वायरल तस्वीर गुमला पुलिस और जेल प्रशासन को भी हाथ लगी है। तस्वीर मिलने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं। यह तस्वीर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। हालांकि सिमडेगा समाचार इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में गुमला पुलिस की टीम ने जेल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पुलिस की टीम ने जेल से एक मोबाइल जब्त की थी। जब्त मोबाइल की जांच में यह तस्वीर सामने आयी है। तस्वीर सामने आने के बाद पूरा पुलिस महकमा इसकी जांच में जुट गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि जेल में गैंगस्टर ने पार्टी कब की है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि जेल के भीतर शराब व अन्य सामग्री कैसे पहुंच गई। इसमें कौन लोग शामिल हैं। जांच पूरी होने के बाद तस्वीर की सच्चाई सामने आएगी। इस मामले में गुमला जेल अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।एसपी ने कहा अपराधी सुजीत सिन्हा की जेल में पार्टी करते हुई तस्वीर मिली है। फोटो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



चेरम्बा बसतपुर में हुए लुट कांड का हुआ पर्दाफाश चार अपराधी तीन हथियार एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

पाकरटाड:-पाकरटाड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेरम्बा बसंतपुर में पिछले 17 दिसंबर को हुए लुटकांड मामले में पर्दाफाश करते हुए गुरुवार को एक अंतरराज्य लुटेरा सहित चार पेशेवर लुटेरे को गिरफ्तार किया जिनके पास से तीन हथियार एवं मोटरसाइकिल बरामद किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि 17 दिसंबर को एक लूट की घटना घटी थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था जिसमें अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपया एवं जेवरात का लूट किया था इस मामले में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी और बरामदगी हेतु पुलिस ने जनता के साथ छापेमारी लगातार जारी रखें एवं इसमें शामिल योगेंद्र लोहरा, इम्तियाज खान ,राजू मल्हार सोनू मिंज को गिरफ्तार किया। तथा इनके निशानदेही पर पहाड़ी और नहरों के पास झाड़ी से 3 बरठुआ बंदूक ,दो मोटरसाइकिल तथा लूटी हुई रकम एवं चांदी के पायल को भी बरामद किया है। एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने कहा कि इस लूट के उद्भेदन संलिप्त चार लुटेरों की गिरफ्तारी एवं अच्छी बरामदगी में तत्परता पूर्व पुलिसिया कार्रवाई करने वाले पाकरटाड पुलिस टीम और जिसका नेतृत्व में थाना प्रभारी ने किया है। इसमें थाना प्रभारी केरसई ,कुरडेग तथा रेंगारीह चारों थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के सराहनीय भूमिका निभाई है। इस को अलग से नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। बताया गया कि योगेंद्र लोहरा का पूर्व में सिमडेगा थाना में 2 मामले एवं जलडेगा थाना में मामला दर्ज है। वही इम्तियाज खान का छत्तीसगढ़ के दुलदुला थाना में मामला दर्ज है।

Translate »
error: Content is protected !!