उपायुक्त सिमडेगा ने श्रम, नियोजन प्रशिक्षण  एवम कौशल विभाग का किया समीक्षा बैठक

सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को श्रम, नियोजन प्रशिक्षण  एवम कौशल विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई।बैठक के दौरान विभागन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजना शुरू की गई है, जिसका सीधा लाभ श्रमिक जन को मिलना है। निबंधन, पेंशन, उपचार के लिए चिकित्सा राशि, दुर्घटना के मामले में सहायता, मरणोत्तर देय राशि, एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस, मातृत्व लाभ, शिक्षा सहायता, कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता, विवाह सहायता, जैसे अन्य लाभ मिलते है। उपायुक्त ने  जिले के सभी श्रमिकों को योजना का लाभ मिलें, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश श्रम  अधीक्षक को दिया। जिले में असंगठित श्रमिक एवं प्रवासी श्रमिकों की निबंधन संख्या को देखते हुए और  तेज़ी  के साथ कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही प्रवासी मजदूरों का शतप्रतिशत पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में योजना के तहत् पीड़ित श्रमिक को ससमय लाभ दिलाने का निर्देश दिया।उपायुक्त  ने नियोजन विभाग अंतर्गत संचालित कार्य योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने रोजगार मेला का आयोजन, बेरोजगारों का प्रशिक्षण, पोर्टल पर निबंधन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त महोदय ने रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जुड़ने का निर्देश दिया। नियोजन विभाग से जिले के बेरोजगारों लोगों मिलने वाले सुविधाओं का सभी प्रखंड में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।बैठक में श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सीमा लकड़ा उपस्थित थें।

सिमडेगा एसडीओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विभिन्न प्लस टू विद्यालयों का किया निरीक्षण

सिमडेगा :सिमडेगा एसडीओ के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत गुरुवार को सिमडेगा के विभिन्न प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीओ के द्वारा सभी कॉलेज के प्रधानाध्यापक से बातचीत करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा कॉलेज में जितने भी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र/छात्राएं हैं उनका अविलंब प्रपत्र-6 पत्र भरवाएंगे। साथ ही प्राप्त प्रपत्र-6 को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एंट्री कराने का अनुरोध किया गया, ताकि 18 वर्ष पूर्ण किए गए युवा/युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।

जांच के क्रम में अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए वही मौके पर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को निदेश दिया गया कि जितने भी प्रपत्र-6 कॉलेज में जमा किए गए हैं उनका अविलंब प्रविष्टि कराया जाए ।निरीक्षण के क्रम में संबंधित कॉलेज/महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीएलओ सुपरवाईजर, एवं बीएलओ उपस्थित थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों में बेसिक सुविधा उपलब्ध को लेकर हुई समीक्षा बैठक

सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को निर्वाचन से संबंधी कार्यों एवं आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में  शिक्षा विभाग एवं निर्वाचन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए ससमय सुविधाओं को बहाल सुनिश्चित कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय एवं पेयजल व अन्य  बेसिक सुविधाएं पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराना है। इस हेतु उपायुक्त महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी  मोहन झा एवं शिक्षा अधीक्षक  विनोद कुमार को जिले के वैसे स्कूल जिनमे पोलिंग बूथ है एवम  बेसिक सुविधा की अभाव है, उनका भ्रमण करते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया‌। उन्होंने कहा कि जिस  स्कूल में बेसिक सुविधा की अभाव है। उन विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के फंड से से शौचालय, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराने की बात कहीं। चिन्हित  करने  के बाद अन्य सुविधाएं  जिले के मद से उपलब्ध कराने हेतु अग्रेतर करवाई की  जाएगी।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा एवं अन्य उपस्थित थे।

बानो के उरमू एवं चांदसाय गांव में आंगनबाड़ी सेविका का किया गया चयन

बानो -प्रखण्ड के डुमरिया पंचायत के उरमु पहान टोली से बहमनी भुइयाँ व गेनमेर पंचायत के चाँदसाय आंगनबाड़ी केंद्र के लिये रेशमा केरकेट्टा का आंगनवाड़ी सेविका के रूप में चयन किया गया।नव चयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं  को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी ने औपबंधिक नियुक्ति  पत्र दिये। मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह चयन अस्थायी है।सरकार द्वारा  निर्धारित दर पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा उरमु पहान टोली में चयन के लिये दो व्यक्ति थे परंतु  बहमनी भुइयां की अहर्ता अधिक होने के कारण  उसका चयन किया गया।वहीं  गेनमेर पंचायत के चाँदसाय केंद्र के लिये रेशमा केरकेट्टा का निर्विरोध चयन किया गया।

जिला परिषद बिरजो कंडुलना ने कहा नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका  सेवा भाव से गाँव मे अपना कार्य करें।हमे खुशी हुई कि गाँव की दो महिलाओं को अपने गाँव मे रोजगार मिला मौके पर महिला सुपरवाइजर संगीता देवी ,हीरालाल साहू व पंचायत के मुखिया व ग्रामीण उपस्थित थे।

बांकी पंचायत भवन में ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता

बानो :प्रखण्ड के बांकी पंचायत भवन में गुरुवार को साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बानो थाना के एएसआई अक्षयवर राम ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि साइबर क्राइम से बचें।इस समय अपने को अधिकारी बता कर ,बैंक स्टाफ बता कर या बड़ी कम्पनी में काम दिलाने के नाम पर लोगो को ठग लेते हैं। गावों में शराब बनाने से मना करें ,गाँव में देशी शराब बनाने से गाँव का माहौल खराब हो जाती है।इस समय घर छोटे बड़े वाहन है।आज के युवा वर्ग काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं उसे मना करें। कम उम्र के लोगो को मोटरसाइकिल चलाने न दे ,वाहन चालक गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, साथ रखे ताकि वाहन जांच में पकड़े नही जाय ।आज के समय में वाहन दुर्घटना से मृत्यु दर बड़ी है सड़क पर सावधानी से चले वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। अब हेल्मेट नही पहनने पर1000 रु फाइन लिया जा सकता है। चार पहिया वाहनों के चालक भी सीट बेल्ट लगा कर चले ।भीड़ भाड़ में तेज गति गाड़ी न चलाएं।

ठेठईटांगर पंचायत में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम पालन का हुआ समापन कोलेबिरा विधायक रहे मौजूद

ठेठईटांगर :प्रखंड के पंचायत भवन में उद्यान विभाग द्वारा आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद के तत्वधान में उद्यानिकी प्रशिक्षण एव मशरूम का वितरण किया गया कार्यक्रम में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी सभी प्रशिक्षण करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि मशरूम उत्पादन  पिछले कुछ वर्षों में किसानों का तेजी से बढ़ा है। मशरूम की खेती बेहतर आमदनी का जरिया बन गया है। बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है बाजार में मशरूम का अच्छा दाम मिल जाता है। अलग-अलग राज्यों में किसान मशरूम की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। कम जगह और कम समय के साथ ही इसकी खेती में लागत भी बहुत कम लगती है। मशरूम की खेती के लिए किसान किसी भी कृषि विज्ञान केंद्र या फिर कृषि विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण लेकर इसकी खेती करे।  

मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अल्पसंखयक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, विधायक प्रतिनिधि मो कारू, मो वहीद, उद्यानिकी प्रशिक्षण प्रभारी नितिका तिर्की, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रभारी प्रिया तिर्की, सहबाज अली, आश्रिता आदि उपस्थित थे।

बोलबा में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सम्पन्न

बोलबा :बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता उद्यान विभाग के द्वारा पांच दिवसीय

मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम  संपन्न हुआ।

इस मौके पर मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आजिविका सखी मंडल के महिलाएं प्रशिक्षणमें शामिल हुई।समापन समारोह में समसेरा मुखिया  सुरजन बड़ाईक द्वारा मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे बताया गया कि आज इस क्षेत्र में लोग घर में मशरूम उत्पादन कर अपना आय बढ़ाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जिस प्रकार गांधी मेला में महिलाएं कृषि प्रदर्शनी में मधुमक्खी,बांस से बने वस्तु, आंचार, पापड़ आदि अनेक जींचे बनाकर बेचती हैं और अपनी आमदनी दुगुनी करते है । प्रतिभागियों को संबंधित विषय का प्रमाण पत्र के साथ कृषि कीट वितरण किया गया। मौके पर ऐम्स जी, विपिन किशोर खेस्स,सुबोध खेस्स, जयन्ती कुमारी,के अलावे काफी संख्या में प्रशिक्षण ले रहे लोग अपस्थित थे।

किसानों को दी जा रही पाँच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण सम्पन्न

बानो -बानो प्रखण्ड  बांकी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की योजाना जो किसान को आत्म निर्भर बना सकें। जैसे टमाटर की खेती, बैगन की खेती, मिर्चा की खेती के बारे में जानकारी दी गई ।मशरुम की खेती के बारे में जानकारी दी गई साथ ही जैविक खेती के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में किसानों को टमाटर का देशी किस्म पूसा रूबी ,पूसा -120,शीतल ,पूसा गौरव तथा संकर किस्म के पूसा हाइब्रिड-1आदि उन्नत के बारे में जानकारी दी गई। इसके लिए पूर्व नर्सरी में बुवाई हेतु 1/3का कियारी बनाकर  इसमे जैविक खाद 30 ग्राम प्रति वर्ग मीटर से  मिलाना है। पौधे की दूरी 5 से मी की कतार में बुवाई की जा सकती है।बीज के बोने के बाद खाद का उपयोग करें।पौधों में मिट्टी चढ़ाने के बाद सहारा देना आवश्यक है।टमाटर की लंबी उपज के सहारा के लिये  सुतली से बांध कर सहारा दिया जा सकता है।प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह, कृषि मित्र दामोदर सिंह, उद्यान मित्र रामेश्वर साहू, एटीएम श्याम कुमार और ओबैदुल्लाह एहरार आदि लोग थे।

बानो बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर बिरसा किसान रथ को किया रवाना

बानो: बानो प्रखण्ड  कार्यालय से शनिवार को बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी द्वारा रवाना  किया गया। बिरसा किसान रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार दौरा चलाया गया महत्वपूर्ण योजना के तहत  किसान समान निधि योजन, बिरसा फसल विस्तार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उद्यान विभाग के दौरा चलाया गए योजाना के बारे में जानकारी प्राप्त दी गई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी ने कहा सरकार द्वारा किसानों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के लिये  लोगो को जानकारी होना जरूरी है।किसानों के बीच जागरुकता आवश्यक है।मौके पर  प्रखण्ड पशु पालन अधिकारी डॉ दलमुचु  जनप्रतिनिधी बानो, एटीएम श्याम कुमार ,चारु प्रसाद  ओबैदुल्ल एहरार, कृषि मित्र दामोदर सिंह और रामेश्वर साहू  अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।।

सिमडेगा डिप्टीटोली में बने वृद्धा आश्रम की उपायुक्त एवं एसपी ने की शुरुवात 

आश्रय विहीन बुजुर्गों को संरक्षण प्रदान करने के लिए वृद्धा आश्रम की शुरुवात 

सिमडेगा: सिमडेगा जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को सिमडेगा जिले के डिप्टीटोली में बने वृद्धा आश्रम की शुरुवात की गई। वृद्धाश्रम मेंअसहाय बुजुर्गों को संरक्षण देते हुए हर तरह की सुविधा प्रदान की जायेगी।उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता  अमरेंद्र कुमार सिन्हा,सांसद प्रतिनिधि, सुशील श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि , उपेन्द्र श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा,  संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा, मो० शमी आलम द्वारा  संयुक्त रूप से  डिप्टीटोली दुर्गापूजा विसर्जन तालाब के पास बने वृद्धाश्रम  का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को शोल ओढ़कर सम्मानित किया गया।मौके पर उपायुक्त  ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में लोगों के बच्चे काम करने बाहर चले जाते हैं तब घर पर उनके बुजुर्ग माता पिता अकेले रह जाते हैं। साथ हीं उन्होंने बताया की बुजुर्गों की जनसंख्या भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। 2011 की जनसंख्या गणना के अनुसार देश में बुजुर्गों की जनसंख्या लगभग साढ़े 08 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जो 2032 तक साढ़े 18 करोड़ के करीब पहुंच जाने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय ने आश्रय विहीन बुजुर्गों को संरक्षण प्रदान करने के लिए वृद्धा आश्रम की शुरुवात की है। उन्होंने भगवान गणेश का उदाहरण देते हुए  माता पिता को हीं संसार मानने वाले आदर्श अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महानगरों की अपेक्षा सिमडेगा और इसके आसपास के जिलों में लोग अपने बुजुर्गों को साथ हीं रखते हैं, जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि  केंद्र की सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय और राज्य सरकार की महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर सिमडेगा में भी वृद्धा आश्रम की शुरुवात की गई है। यहां निराश्रित बुजुर्गों को निशुल्क रखा जायेगा और उनकी देखभाल की जाएगी।पुलिस अधीक्षक सौरभ ने वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में वृद्धा आश्रम को एक सामाजिक जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ निराश्रित ही नहीं वैसे बुजुर्ग भी रह सकते हैं जिनके बच्चे बाहर उनसे दूर नौकरी पर हैं और वे बिल्कुल अकेले हैं। इसके बाद डीसी एसपी सहित उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पूरे आश्रम का निरीक्षण भी किया और उन्होंने आश्रम के केयरटेकर को बुजुर्गों को अच्छी सुविधा देने का निर्देश दिया।उपायुक्त सहित अतिथियों द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के बीच दैनिक उपयोग हेतु विभिन्न जरूरत की सामग्री व  वस्त्र का वितरण किया गया। सुविधाओं की बात करें तो इस ओल्ड एज होम में  बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर, मनोरंजन करने के उपाय के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराॅंव, सीडीपीओ सिमडेगा, प्रदीप केशरी, एसडीजेएम मंजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!