पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने लिया चुनाव में नोटा बटन प्रयोग का निर्णय

जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति, सिमडेगाकी बैठक रविवार को अध्यक्ष अरविंद कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में पिछड़ी जाति का दशा एवं दिशा तथा लोकसभा चुनाव 2024 के विषय में विचार विमर्श किया गया। अविभाजित बिहार में पिछड़ी जाति के लोगों को सरकारी नौकरी में  जिला एवं राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, लेकिन झारखंड बनने के बाद सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार, चाईबासा एवं दुमका जिले को वर्ष 2002 में पिछड़ी जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया वर्तमान में पिछड़ी जाति के लोगों का सरकारी नौकरी चपरासी में भी नहीं लगेगा।

अविभाजित बिहार में हमारा आदमी मुखिया, प्रमुख, नगर परिषद का अध्यक्ष, जिला परिषद का अध्यक्ष एवं नगर निगम का मेयर बनते थे, लेकिन झारखंड बनने के बाद वर्ष 2001 में उपरोक्त सभी पदों को आदिवासी के लिए आरक्षित कर दिया गया।इस तरह झारखंड बनने के बाद पिछड़ी जाति के नाम पर आरक्षण सिर्फ और सिर्फ हवा और पानी बचा है। हमलोग दोयम दर्जे का नागरिक बनकर जीने को विवश हैं। हमारी समस्या, सिर्फ समस्या बन कर रह गई है। इसकी लड़ाई वर्षों से हमलोग झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार से लड़ते आ रहे हैं लेकिन कोई सरकार सुन ही नहीं रही है। फिर भी हमलोग लगातार झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार को वोट दे कर जिताते आ रहे हैं। इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि समाज हित में वर्तमान लोकसभा चुनाव 2024 में पिछड़ी जाति NOTA बटन में वोट देगी। बैठक में रामकिशुन प्रसाद केसरी, अशोक गुप्ता, दीपक प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, बसंत प्रसाद, राम कैलाश राम, रंथु साहू, तुलसी साहू, रवि वर्मा, कैलाश साहू, पुरुषोत्तम साहू, अजीत कुमार साहू, कृष्णा साहू, पूना साहू, जगरनाथ साहू, गौतम कुमार साहू, राम साहू, संजय साहू, गुलाब साहू, सीता देवी, तुलसी देवी, दमयंती देवी, सुकरवती देवी, रूपम देवी आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव में कोलेबिरा प्रखंड की तैयारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा

सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में कोलेबिरा प्रखंड सभागार में प्रखंड पदाधिकारियों, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर संग लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने  प्रखंड के टीम द्वारा अब तक लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा किया। उपायुक्त महोदय ने आचार संहिता उल्लंघन एवं किसी प्रकार की प्रलोभन देने से संबंधित शिकायत दर्ज करने हेतु वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, सि विजिल, जिला नियंत्रण का 100 नंबर की जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने फार्म -6 से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए 15 अप्रैल 2024 तक छुटे हुए लोगों को यथाशीघ्र मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान के पूर्व वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण प्रत्येक मतदाता के डोर टू डोर जाकर वितरण से निश्चित करने का निर्देश दिया। वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण के दौरान एडीस मतदाताओं का भी मार्किंग करने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि अगर कोई मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित है परंतु एपिक कार्ड नहीं है वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 प्रकार की पहचान पत्र में से कोई भी एक पहचान कार्ड के साथ वोटिंग कर सकता है इसकी जानकारी भी देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बीएलओ के माध्यम से मतदान के दिन मतदान केंद्र पर सुनिश्चित की जाने वाली व्यवस्थाओं से संबंधित बिंदुओं की जानकारी दी उपायुक्त ने प्रखंड के सभी मतदान केन्द्र एवं क्लस्टर्स पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की बहाल से संबंधित कार्यों की समीक्षा। उन्होंने सभी छुटे हुए मतदान केंद्रों एवं कलेक्टर पर यथाशीघ्र बिजली, पानी, शौचालय सहित डेस्क-बेंच, फर्नीचर आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वोट देना आपका मौलिक अधिकार है निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से आए और निर्भीक होकर मतदान करें, जिले की कितनी भी संवेदनशील बूथ है सभी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जायेगा। इसलिए बिना डरे अपना मतदान केंद्र तक जाएं और अपने मत का आवश्य प्रयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारी से क्लस्टर पर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का चयन से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए। साथ उन्होंने रूट चार्ट की समीक्षा किया।इसके अलावा उन्होंने चुनाव संबंधी कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी  मोहन झा, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल विशेश्वर मरांडी, कार्यालय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी गण, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर बानो प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक

बानो  -प्रखंड कार्यालय बानो सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी के अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित बैठक किया गया.।बैठक में  प्रत्येक बूथ पर मूलभूत सुविधा प्रदान करने हेतु जानकारी ली गयी ।साथ ही क्लस्टर पर मूलभूत सुविधा से संबंधित जानकारी ली गई ।जहां कमी पाई गयी वहां जल्द से जल्द कार्य करने हेतु पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।  लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिये पंचायत में स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा एवं अबुआ आवास का भी समीक्षा किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया.इस अवसर पर बीपीओ चारू मांझी, इई नितिश कुमार,जेइ राजा कुजुर,अमरेश कुमार,जीतवहान मांझी,अकाश‌ महतो ,केदार नाग,श्रीपति,बंसत मड़की अजय कुमार सिंह  रोजगार सेवक उपस्थित थे।

बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र पर कार्य करें कार्यकर्ता-सुशील श्रीवास्तव

केरसई मंडल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

केरसई-लोकसभा चुनाव विजय अभियान के निमित्त आज केरसई में भारतीय जनता पार्टी की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वागत भाषण करते हुए मंडल अध्यक्ष मानकी लाल ने कहा की सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मवेवारी का निर्वहन करते हुए  बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त कर मतदाताओं को जागरूक करें ।कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिमडेगा विधानसभा सहसंयोजक सह केरसई मंडल प्रभारी सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार हो जाएं और प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है उसे चरितार्थ  करे।कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करने का प्रयास करें।केरसई मंडल प्रभारी मानोज साय ने कहा कार्यकर्ता हर घर जाकर केंद्र सरकार के योजनाओं के लाभार्थियों से मिले मौके पर केरसई प्रखंड प्रमुख तरण भोय ,जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सह केरसई सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता, बासेन मुखिया सत्या देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामविलास राणा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम कुमार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दिनेश कुमार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष शंकर प्रधान, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष देवनारायण डेहरी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष बसंती देवी, कैलास मेहर ,सुधीर मांझी, सुरेश प्रसाद ,धीरेंद्र प्रसाद, योगेश गुप्ता ,महेंद्र प्रसाद, रामचन्द्र मांझी ,पीताम्बर होता ,जुगेश्वर मांझी ,खिरोधर प्रधान, अकलु पासी,  उदय प्रसाद ,सोभा देवी सहित सभी शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

सिमडेगा उपयुक्त की मौजूदगी में महिला कॉलेज में हुआ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रशिक्षण

सिमडेगा:-  लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में महिला काॅलेज सलडेगा, सिमडेगा में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।  इस अवसर उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न कुशलता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से बूथ का भ्रमण कर बूथ की वल्नेरेबल मैपिंग , एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की रिपोर्ट, भवन की स्थिति, थाना एवं प्रखंड मुख्यालय से बूथ की दूरी, आस-पास के स्वास्थ्य केंद्रों की दूरी, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम आदि की जानकारी उपलब्ध कराए। साथ ही उपायुक्त ने  सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पोलिंग पार्टी, फोर्स को एक दूसरे से टैग करने के अलावा वाहनों की उपलब्धता और आवागमन को लेकर रुट प्लान से जुड़े विभिन्न बिंदुओं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक  सौरभ ने कहा कि सुरक्षा के लिए पारा मिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगी। इसलिए सभी निर्भीक होकर अपना दायित्व निभाएं। चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन आप सभी का कार्य दायित्व अति महत्वपूर्ण है। चुनाव से पूर्व पुलिस फोर्स को सेक्टर ऑफिसर दिशा निर्देश देंगे। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद ई.वी.एम. लेकर सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे। इस दौरान सतर्कता बरतनी है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि डिस्पैच सेंटर से लेकर अपने क्लस्टर एवं बूथ में जाने के दौरान किसी भी परिस्थिति में रूट का परिवर्तन नहीं करेंगे।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा  सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को मतदान दिवस से पहले व मतदान के दिन की जिम्मेदारी, बूथ व्यवस्था, पोलिंग एजेंट, वेब कास्टिंग, मूवमेंट प्लान, रूट चार्ट का निर्धारण, मतदाता सहायता बूथ, पहचान पर्ची का वितरण, ईवीएम पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, कंट्रोल यूनिट व वी.वी.पैड. का सही तरीके से कनेक्शन करने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, एल.आर.डी.सी  अरुणा कुमारी, अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा मो० इम्तियाज अहमद एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान को लेकर चलाया गया जागरुकता

ठेठईटांगर:- शनिवार को स्वीप के तहत जोराम बरटोली में जागृति आजीविका नुक्कड़ नाटक समिति की ओर से मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।इस नुक्कड़ नाटक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन मिंज उपस्थित थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन मिंज को सर्वप्रथम स्वागत गीत गाकर वेलकम किया गया ,उसके बाद नुक्कड़ नाटक मंडली ने अपना नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मौके पर ग्रामीणों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ इस प्रोग्राम में भाग लिया और देखा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नूतन मिंज द्वारा ग्रामीणों को 13 मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किए साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने कर लिया कहा। दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

लोकसभा चुनाव के दिन मतदान मैनेजमेंट से संबंधित उपायुक्त ने की अधिकारियों से बैठक

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एएमएफ एवं मतदान के दिन मैनेजमेंट से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का ससमय बहाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें अगर किसी मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का उपलब्ध नहीं हो पाया है, तो उसकी उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाएं। अगर किसी मतदान केंद्र पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप, आवश्यक फर्नीचर टेबल कुर्सी की व्यवस्था नहीं हुआ है तो उसका त्वरित समाधान करें। सीआरपीएफ के निवासन स्थान पर रनिंग वाटर को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को लेकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मतदान के लिए इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं जो मतदान केंद्र तक पहुंच पाने में असमर्थ है, के लिए वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। मतदान के दिन जिला के सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सहायता को लेकर वॉलेंटियर तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वॉलेंटियर 14 से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के एन.एस.एस., एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के सदस्य होंगे। वैसे मतदान केंद्र जहाँ 400 से कम मतदाता हैं वहाँ दो वॉलंटियर एवं जहाँ 400 से अधिक मतदाता हैं वहाँ चार वॉलंटियर को चिन्हित कर सूची तैयार करें एवं मतदान के दिन उनके दायित्व के बारे में बताए। सुनिश्चित करें कि सभी वॉलिंटियर्स का आई.डी. कार्ड मतदान दिवस से पूर्व अनिवार्य रूप से निर्गत करा दिया जाय। इसके अलावा उन्होंने कलस्टर पर एक इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम चयन करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का रंग-रोगन एवं थीम आधारित मतदान केंद्रों पर दीवार-लेखन कराने की बात कहीं। बैठक में आईटीडीए निदेशक सरोज तिर्की, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक, नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की ने एसएआर नियम उल्लंघन कर जमीन बेचने को लेकर उपायुक्त से की शिकायत

सिमडेगा: कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर शहर के अंदर आदिवासियों की जमीन की हेरफेर करने का आरोप लगाकर आवेदन दिया। दिलीप ने आवेदन में कहा कि जिले में सीएनटी का उलंघन धड़ल्ले से हो रहा है। कोई गैर आदिवासी व्यक्ति आदिवासी की जमीन को रजिस्ट्री नही करा सकता लेकिन एसएआर के माध्यम से यहाँ लोग गलत तरीके से एकड़ में एसएआर करा कर उस जमीन की प्रकृति बदलकर उसे किसी भी गैर आदिवासी को रजिस्ट्री कर रहे हैं। जबकि यह सरासर नियम के विरुद्ध है। दिलीप ने यह भी कहा है कि एसएआर सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनके पास रहने को कोई जगह नही एवं इसके माध्यम से 10 से 15 डिसमिल जमीन लिया जा सकता। जिसे एसएआर कराने वाला कभी बेच नही सकता। किंतु यहाँ ऐसे लोग एसएआर द्वारा जमीन धारक हैं। जो अच्छे व्यवसाय से जुड़े हैं एवं पहले से काफी जमीन और संपत्ति है। जो आज के वर्तमान समय मे उन एसएआर किये गए जमीनों को बेच रहे। दिलीप ने यह भी चर्चा में बताया कि किसी भी बच्चे की माता कौन है हम जानते हैं कि उस बच्चे का जन्म का आधार उसकी माता है, किन्तु इस एसएआर के प्रकरण में लगभग एसएआर आधार हीन है क्योकि न ही अंचल में न ही अनुमंडल कोई दस्तावेज हैं। जो कई सवाल उत्पन्न कर रहे हैं। इधर इस मामले में उपायुक्त ने जांच कर उचित कार्रवाई करने से संबंधित आश्वासन दिया है।

नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए कृषक मित्रों के साथ स्वीप कोषांग के पदाधिकारी की बैठक

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अरुणा कुमारी एवं प्रभारी पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में कृषक मित्र संग बैठक आयोजित की गई।बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने सभी कृषक मित्रों से कहा कि अपने क्षेत्र गांव मोहल्ले में जितने भी नवयुवक एवं युवती जिनका उम्र 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है उन सभी का फार्म- 6 भरवाते हुए अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ें। उन्होंने स्मार्टफोन चलने वाले कृषक मित्रों से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नए मतदाताओं का फॉर्म -6 भरने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने कृषक मित्रों से कहा कि नए मतदाताओं वोट करने संबंधी जानकारी देते हुए मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।मौके पर स्वीप सेल के पदाधिकारी गण एवं कृषक मित्र उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव में मेडिकल प्लान से संबंधित अधिकारियों से उपायुक्त ने की समीक्षा

सिमडेगा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मेडिकल प्लान से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के दौरान क्लस्टर एवं बूथ स्तर पर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने हेतु सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी एवं मतदाताओं को स्वास्थ्य इमरजेंसी सेवा के लिए मेडिकल स्टाफ को तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कलस्टर एवं मतदान केंद्र वाइज एएनएम एवं एमओआईसी  को आवश्यक  दवाइयां के साथ टैगिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आकस्मिक सेवा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी  पवन कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!