सलडेगा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में मातृ सम्मेलन सह वार्षिक परीक्षा फल का हुआ वितरण

सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में आयोजित किया गया मातृ सम्मेलन सह वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल वितरण समारोह। वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति रांची द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यालय में आए सभी माता बहनों का विद्यालय प्रांगण में पाद प्रक्षालन तथा तिलक चंदन कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधानसभा की पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार तथा वर्तमान में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की स्वतंत्र निदेशक विमला प्रधान तथा विशिष्ट अतिथि श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के जिला निरीक्षक दीनबंधु सिंह , संकुल प्रमुख संतोष दास , विद्यालय के संयोजक संजीत कुमार तथा विद्यालय समिति के मुरारी प्रसाद और प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती भारत माता ओउम के तस्वीर के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्पार्चन किया । कार्यक्रम का विषय प्रवेश विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या सीमा कुमारी जी ने तथा अतिथि परिचय शारदा मिश्रा ने कराया। कक्षा नवम के भैया बहनों द्वारा मनमोहन स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विमला प्रधान ने विद्यालय के कार्यों की तथा पढ़ रहे भैया बहनों के प्रशंसा करते हुए इसे एक उत्कृष्ट संस्थान बताया तथा मातृ सम्मेलन में उपस्थित माता को सृष्टि कर्ता बताया। इस अवसर पर उपस्थित जिला निरीक्षक दीनबंधु सिंह ने श्रीहरि वनवासी विकास समिति के कार्य एवं उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा संकुल प्रमुख संतोष दास जी में मातृ सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के भैया-बहनों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। विभिन्न माताओं ने विद्यालय के लिए अपने मन्तव्य व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय में सत्र 2023 24 में शत् प्रतिशत उपस्थित होने वाले भैया दीपक प्रधान, शशि भूषण सिंह, लक्ष्मी कुमारी, समीर मांझी, बहन खुशबू राज, भैया पवन सिंह बहन जूही कुमारी भैया नीलांबर मांझी भैया मिथिलेश प्रधान भैया राम गौड़ और भैया अरुण मांझी की माता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा फल के अनुसार प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया भैया बहनों को भी पुरस्कृत किया गया । वार्षिक परीक्षा फल के अनुसार कक्षा प्रवेश ए से बहन देविका कुमारी बहन बबली कुमारी भैया जयराम बाइक प्रवेश बी से भैया विक्रम महतो प्रियांशु प्रधान संतोष सिंह कक्षा बोध ए से भैया रौनक बड़ाईक सुमीरा मांझी भैया अनुज मांझी बोध बी से पूर्वी कुमारी भैया सूरज साहू भैया आकाश प्रसाद बोध सी से भैया दुर्गाराम बेसरा भैया आदेश मांझी भैया मोती साय शिशु प्रथम से भैया पुरुषोत्तम मांझी बहन पूजा कुमारी भैया रौनक मांझी और भैया प्रकाश सिंह द्वितीय ए से बहन मनीषा कुमारी बहन रूपा कुमारी और भैया हर्ष हितेन बेसरा द्वितीय बी से बहन निधि कुमारी बहन रूही कुमारी भैया आजाद मांझी कक्षा तृतीय ए से तृषा कुमारी भैया सुरज चीक बड़ाईक बहन होलिका कुमारी तृतीय बी से भैया विवेक कुमार सिंह बहन रानी कुमारी बहन प्रियांजली कुमारी चतुर्थ ए से भैया आदित्य राज सोनी भैया कन्हैया मेहर भैया अनमोल प्रसाद चतुर्थ बी से भैया पवन गोप नंदनी कुमारी बहन श्रद्धा कुमारी, पंचम ए से भैया प्रवीण प्रधान नीलम कुमारी बहन तमन्ना नाग कक्षा पंचम बी से भैया अमन प्रसाद भैया उत्तम कुमार और भैया देवानंद मेहर कक्षा षष्ठ ए से भैया रामदेव प्रधान भैया शशि भूषण सिंह भैया हर्षित राज सोनी और भैया दीपक प्रधान कक्षा षष्ठ बी से भैया रविकांत सिंह भैया हेमंत राम और भैया श्रवण प्रधान कक्षा सप्तम ए से भैया गौतम कुमार भैया अभिषेक कुमार सिंह बहन ममता सिंह और भैया राहुल महतो कक्षा सप्तम बी से भैया प्रज्ञा कुमार भैया आलोक कुमार रजक और भैया राहुल कुमार को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सभी के माताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाईक , मनोज कुमार , ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू , निरंजन सिंह , अभिजित रंजन, गौरी देवी , सीता कुमारी, सीमा कुमारी ,सोनिया कुमारी , सुषमा प्रधान ,गीता कुमारी , सुलोचना कुमारी , मुदित टोप्पो , ममता कुमारी, सीता देवी, प्रमिला किंडो , ममता कुमारी , आशा मुंडा ,शारदा मिश्रा ,चंपा मांझी ,सरिता कुमारी , मीरा कच्छप, रश्मि बड़ाईक, पूजा अनुरागिनी, संतोषी कुमारी ,अलका कुमारी रोशनी कुमारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

पेयजल विभाग द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सिमडेगा:केआरसी नेहरू युवा संगठन टीसी फतेहपुर उत्तर-प्रदेश सिमडेगा के तत्वाधान में सिमडेगा होटल आशा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जल जीवन मिशन हर घर जल नल पर चर्चा हुई।जिसमे सिमडेगा एवं  जिला गुमला के सदस्यों ने भाग लिया  जिसमें पीएचडी सिमडेगा के जिला समन्वयक राधेश्याम देव, जेई पंकज कुमार, केआरसी सिमडेगा के जिला समन्वयक निरंजन कुमार के द्वारा किया गया ।इधर बुधवार को टुकूपानी के जामबहार में स्थल भ्रमण कर के गांव के तीन घरों का भ्रमण कर नल से जल के लाभ को जाना गया साथ ही ग्राम जल स्वच्छता समिति जामबहार का बैठक कर के पूरा जानकारी दिया गया।बताया गया जल जीवन मिशन का मुख्य उदेश्य है की प्रत्येक घर में 2024 तक हर घर जल नल का कनेक्शन प्रदान करना और जिन घरों में अभी तक जल नल का कनेक्शन नहीं मिली है वैसे घरों को चिन्हित कर के स्वच्छ जल नल के द्वारा प्रदान करना है। जिसमें मुखिया, वार्ड, जलसाहिया, ग्राम जल एवं स्वच्छ्ता समिति एवं क्या भूमिका है इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया मौके पर मास्टर ट्रैनर , ट्रैनर सखी बड़ाईक, दिव्या बरला के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया l

इस प्रशिक्षण में आइएसए सिमडेगा, एवं आइएसए गुमला के सभी सदस्य शामिल थे।

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की हुई बैठक कई बिदुओं पर हुई चर्चा

सिमडेगा:झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की अति आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष मनोज भगत की अध्यक्षता मे हुई।अध्यक्ष से सहमति लेकर जिला का प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू की।सर्वप्रथम चिर प्रतीक्षित मांग प्रोन्नति पर चर्चा की गई।प्रधान सचिव ने बतलाया कि कम से कम 100बार प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षको कों प्रोन्नति देने हेतु पूर्व के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र दिया गया।परंपरा दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि 2006के बाद आजतक हमे प्रोन्नति नहीं मिली।बहुत से शिक्षक प्रोन्नति की राह देखते देखते सेवानिवृत्त हो गया।इसलिए संघ ने निर्णय लिये है कि अंतिम बार फिर से नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय से एवं उपायुक्त महोदय से प्रोन्नति हेतु आग्रह पत्र दिया जाय और 5अप्रैल तक का समय दिया जाय।अगर उसके बाद भी अगर प्रोन्नति नहीं मिलता है तो संघ के माध्यम से एक साथ सारे प्रोन्नति से वंचित शिक्षक माननीय न्यायालय के शरण मे जाने के लिए वाध्य हो जायेंगे।इसके पहले पूर्व के भांति फिर से आदरणीय उपायुक्त को भी अपनी मांगपत्र देकर भेंट करने का काम किया जाय।इस निर्णय पर संघ के तमाम पदाधिकारियों ने एवं अंचल से आये संघीय पदाधिकारियों ने सहमति जताते हुये कहा कि हम सब तैयार हैं माननीय न्यायालय जाने के लिए।इसके बाद संघ के प्रधान सचिव ने कुछ दिन पहले संघ मे आये तीन नये सदस्यों को सर्वसम्मति से पदाधिकारी बनाने हेतु प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनि मत से सदन ने पास किया एवं विनय नंद जी को उपाध्यक्ष दिलीप कुमार जी को संयुक्त सचिव तथा ललित प्रसाद को पाकरटाड प्रखंड का अध्यक्ष पद से सम्मानित माला पहनाकर संघ के अध्यक्ष मनोज भगत जी,राज्य प्रतिनिधि उपन डांग तथा उपाध्यक्ष मुकुट गुडिया ने किया।संघ ने परमानंद ओहदार को बानो प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए जिला स्तर पर सहमति दी गई एवं प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने उन्हें भी माला पहना कर सम्मानित किया।अंत मे अध्यक्ष मनोज भगत ने बैठक की समाप्ति सबों को धन्यवाद देते हुए की।बैठक मे राज्य प्रतिनिधि उपन डांग, मुकुट गुडिया, संयुक्त सचिव राकेश किंडो,संगठन सचिव प्रेमण बागे, संघ के संयोजक केवल सिंह ,सिमडेगा प्रखंड के सचिव सुजीत एक्का, जलडेगा प्रखंड के अध्यक्ष सुनील कंडुलना, कोलेबिरा के अंचल सचिव उमाशंकर ,सिमडेगा प्रखंड के अध्यक्ष अमरेंद्र प्र सिंह के अलाबे विनय नंद, दिलीप प्रसाद, ललित प्रसाद,शिवशंकर सिंह ,सुजीत प्रसाद के अलाबे अन्य सदस्य मौजूद थे।

बानो पुलिस ने खोया मोबाइल किया सुपुर्द

बानो: सिमडेगा पुलिस द्वारा चलाई जा रही अभियान के तहत  त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल मालिक को सौंपा मोबाईल ।मिली जानकारी के अनुसार बानो पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिक को सौंप दिया।मालूम हो कि सिकोरदा निवासी महेश सिंह का मोबाइल पिछले 16 जनवरी को कहीं खो गया था ।उन्होंने मोबाइल गुम होने को लेकर बानो थाना में मोबाइल गुमशुदा की संबंधी मामला दर्ज किया था ।इसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए मोबाइल बरामद किया तथा महेश को सौंप दिया।एएसआई‌  शंकर बखला  ने मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिक को को सौंप दिया ।मोबाइल मिलने से मोबाईल मालिक के चेहरे में खुशी देखी गई तथा पुलिस को धन्यवाद दिया।

सिमडेगा पुलिस की अनोखी पहल मोबाइल खोने पर घर बैठे कर सकते हैं शिकायत

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस अपने अनोखी पुलिसिंग के लिए जानी जाती है ,जिसके तहत गुरुवार को सिमडेगा एसपी सौरभ के द्वारा नंबर जारी करते हुए जिले में मोबाइल खोने पर लोगों को थाना आने की जरूरत ना पड़े इसके लिए पुलिस आपके द्वारा कार्य को चरितार्थ करने के लिए नंबर जारी किया है। एसपी सौरभ ने बताया कि लोगों का मोबाइल खो जाने पर वे लोग थाना का चक्कर लगाते हैं। लेकिन आप सिमडेगा पुलिस ने नंबर जारी कर दिया है ,जिस नंबर के माध्यम से लोग व्हाट्सएप में हेलो या जोहार शब्द का प्रयोग करते हुए मैसेज करेंगे इसके बाद उधर से ऑटोमेटिक रिप्लाई मैसेज आएगी और उसमें एक लिंक दिया जाएगा लिंक में क्लिक करने के साथ ही अपनी समस्त शिकायत का विवरण दर्ज करते हुए सबमिट करेंगे इसके बाद सिमडेगा पुलिस के द्वारा शिकायत के आलोक में मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल खोजने के लिए सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक महीने 30 से अधिक खोया हुआ मोबाइल लोगों को वापस लौटने का कार्य प्रत्येक महीना जारी है। मौके पर डीएसपी पतरस बरवा ,पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय  ,सब इंस्पेक्टर जयनाथ  राम मौजूद रहे।

डाक बंगला सिमडेगा में माध्यमिक शिक्षक संघ का हुआ गठन अध्यक्ष बने एलेक्सियूस कुजूर

सिमडेगा:डाक बंगला सिमडेगा में माध्यमिक शिक्षकों का सम्मेलन आयोजित की गई। सम्मेलन में 2019 बैच के शिक्षक मौजूद रहे । सम्मेलन में सिमडेगा जिला के 225 हाई स्कूल शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सम्मेलन में राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष एलेक्सियूस कुजूर,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार रोहित, सुनील गुप्ता ,सचिव प्रभात कुल्लू ,संयुक्त सचिव अजित किड़ो,संदीप सिंह,अनंत कुमार ,जीवन अमृत कुजुर,अंजना साहू कोषाध्यक्ष – अजय डुंगडंग सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार,मीडिया प्रभारी सत्यजीत कुमार

सह मीडिया प्रभारी- देवदर्शन बड़ाईक संरक्षक- अब्राहम केरकेट्टा, किशोरी केरकेट्टा, डॉ संजय , भूषण नायक वही जिला कार्यकारिणी सदस्य में  ज्योति किरण कुल्लू, रोज प्रतिमा सोरेंग, संजीव कुमार, नन्द किशोर साहू,अमित कुमार पांडे, धनिराम बेहरा, इसीदोर डुंगडुंग, अनुराग टेटे, अवनीश वैभव, इरेस्तुस बाड़ा, राजेंद्र मिंज, रोस टोपनो, विनय समद ,जगन्नाथ पाणिग्राही, एहतेशाम आलम को रखा गया इसके अलावा प्रमंडलीय कार्यकारिणी सदस्य – दानिश अब्दुल्ला और अरुण कुमार सिन्हा को बनाया गया नव चयनित अध्यक्ष अलेकसियुस कुजूर ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी शिक्षक एक होकर शिक्षकों के हित के साथ-साथ छात्रों के हित के लिए भी जिला में कार्य करेंगे और सिमडेगा जिला को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई तक लेकर जाएंगे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल प्रमुख की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यो से हुई बैठक

सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में शुक्रवार को संकुल अंतर्गत सभी प्रधानाचार्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के अध्यक्ष सह संकुल प्रमुख संतोष दास के द्वारा सलडेगा संकुल अंतर्गत सभी सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्रों में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार, सेवा, स्वावलंबन और  अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने विद्यालयों के समग्र विकास में योगदान समर्पित करने की बात कही ।उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को वार्षिक पंचांग एवं बजट बना कर स्थानीय समिति के अनुमोदन उपरांत प्रांत कार्यालय को उपस्थापित करने , मार्च माह में सत्र समाप्ति पर मासिक तलपट और विद्यालय स्टॉक पंजी पूर्ण करने , आगामी नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम के परिवर्तन एवं इसकी समुचित तैयारी पूर्ण करने तथा 22 जनवरी 2024 को निर्धारित श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यथाशक्ति सहयोग समर्पित करने का निर्देश दिया।

सिमडेगा कॉलेज में आयोजित वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अंर्जुन मुंडा

सिमडेगा भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय, जनजातीय कार्य एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुण्डा जी ने सिमडेगा कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंच वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। माननीय केन्द्रीय मंत्री जी का उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उपायुक्त महोदय अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो. समी आलम आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने लोगो का स्वागत करते हुए जनजातीय लोगों को दिए जाने वाले वन अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपायुक्त ने कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला के उद्देश्य को बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम, 2006 एवं बाद में भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय की 2008 एवं 2012 की अधिसूचना को संक्षिप्त रूप में वन अधिकार कानून, 2006 कहते हैं। यह कानून एक ऐतिहासिक विधान है, जिसका मूल मकसद अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासियों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को मिटाना है। स्वतंत्र भारत में भी इस एक्ट के पूर्व फॉरेस्ट राइट की मान्यता नहीं दी गई थी। किन्तु विगत वर्षों में यह पाया गया है कि इस कानून के क्रियान्वयन में स्टेकहोल्डर के बीच जागरूकता की कमी, प्रक्रियात्मक विलम्ब एवं जिम्मेवार व्यक्तियों की कमतर रूचि के फलस्वरूप इसका लाभ लक्षित समूह को नहीं दिया जा सका है। 30 जून, 2023 तक के देशभर आंकड़ों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि झारखण्ड राज्य में भी इस कानून का अधिकतम लाभ लक्षित समूह को प्रदान नहीं किया जा सका है। इस तारीख तक जहां छत्तीसगढ़ में 4.57,145 तथा ओडिसा में 4,56,923 व्यक्तिगत वन पट्टा निर्गत किया गया है, वहीं इस राज्य में वन अधिकार कानून बनने के बाद से अब तक मात्र 59,866 वन अधिकार अधिनियम पट्टा ही निर्गत किया गया है। सामुदायिक वनपट्टा के मामले में जहाँ छत्तीसगढ़ में 45,965 पट्टे निर्गत किये गये हैं वहीं झारखण्ड में अब तक मात्र 2,104 सामुदायिक वनपट्टा निर्गत किया गया है। अन्य समस्याओं के अतिरिक्त इस कानून के निर्बाध क्रियान्वयन में सरकारी एवं वन अधिकार समितियों के बीच कानूनी प्रावधानों की कम समझ भी शामिल है।

राजस्व पंचायत स्तरीय राजस्व कर्मी एवं वन कर्मियों की भूमिका इस कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों इससे निपटने का व्यापक प्रयास किया गया है और “अबुआ बीर दिशोम अभियान” के माध्यम से ग्रामसभा के द्वारा वन अधिकार समिति का पुनर्गठन करते हुए वनोपज आश्रित आदिवासी तथा अन्य परम्परागत वन निवासियों को उनकेकब्जे की कृषि और आवासीय भूमि तथा कृषि संबंधी अन्य क्रियाकलापों जैसे बथान, खलिहान, बनोपज आदि की जमीन पर उनके अधिकारों को मान्य करने का प्रयास किया गया है। आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय द्वारा एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन तैयार कर वैयक्तिक एवं सामुदायिक वनपट्टा से संबंधित दावों की फाईलिंग एवं ट्रैकिंग के लिए झारफ्रा आवेदन पत्र तैयार किया गया है। जिसके सफल संचालन के माध्यम से वन अधिकार कानून का सिमडेगा जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देना आवश्यक है कि वन अधिकार कानून के अंतर्गत सिमडेगा जिले में वन अधिकार कानून के तहत 2021-22 तक कुल 9681 व्यक्तिगत वन पट्टा का वितरण किया गया है तथा 83 सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया गया है। जिसमें 10,434.29 एकड़ भूमि सम्मिलित है। विगत दिनों प्रत्येक वन ग्रामों में वन सभा का आयोजन कर कुल 438/454 वन अधिकार समिति का पुनर्गठन कर लिया गया है। इन वन अधिकार समितियों द्वारा पूर्व में प्राप्त वैयक्तिक एवं सामुदायिक दावों के निष्पादन के साथ-साथ नये दावों को भी प्राप्त कर नियमानुसार उसके निष्पादन की कार्रवाई प्रारम्भ की जा चुकी है। कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने वन अधिकार अधिनियम कानून की जरूरत और इसके महत्व को बताते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय को पहचान दिलाने के लिए वन अधिकार अधिनियम के माध्यम से वन पट्टा दिया जाना है। जंगल के महत्व को उन्होंने सभी उपस्थित लोगो को बड़े ही रोचक ढंग से बताया। सरकार के द्वारा आदिवासियों के हक एवम समृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी साझा किया।उन्होंने कहा की जंगल हमारा है और हम जंगल के हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि ग्राम सभा गठित करते हुए जनजातीय समुदाय को चिन्हित करते हुए वन पट्टा निर्गत करें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सिमडेगा जिला सबसे पहले इसे संपादित करे। जिससे यह जिला एक उदाहरण बने।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप अन्य पदाधिकारीगण एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

युवाओं और आज के बच्चों के बल पर भारत को बनाएंगे विकसित राष्ट्र-अर्जुन मुंडा

किसानों के लिए योजना बनाएं अधिकारी, पैसों की नही होगी कमी-अर्जुन मुंडा

सिमडेगा-सिमडेगा सदर प्रखंड के खिजरी ब्रिलियंट स्कूल परिसर में  गुरुवार को हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर केंद्रीय आदिवासी जनजातीय मंत्रालय सह कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। मौके पर मंच पर  सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने, गुलामी की मानसिकता से निकलने का संकल्प दिलाया।मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजना चल रही है। जिसका लाभ हम सबों को उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि आप सबों के माध्यम से 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प है ।आज प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना ,आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि ,मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, हर घर नल योजना जैसे अनेक योजना के माध्यम से जनता उन्नति की राह पर चल चुकी है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प ले चुकी है। गांव स्तर तक इन सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो यह गांव वालों को जागरुक होकर देखना है ।सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक होना होगा।आज के युवाओं एवं बच्चों के बल पर हम भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। प्रधानमंत्री का सपना है विकसित भारत का देश जन भागीदारी के साथ आगे बढ़ाना है ।गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना है उन्होंने कहा भारत की दंड संहिता के बदले न्याय संहिता के माध्यम से हर किसी को न्याय मिले यह मोदी जी का सपना है ।सिमडेगा एवं खूंटी लोकसभा की जनता को गर्व होना चाहिए की बिरसा मुंडा की धरती की मिट्टी को अपने माथे पर लगाकर प्रधानमंत्री जी ने पूरे भारत को आवाहन किया कि हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

झारखंड के सभी ब्लॉक जनजातीय मंत्रालय के द्वारा एकलव्य विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। कहीं-कहीं काम प्रारंभ है कहीं प्रक्रिया में है ।साथ ही कई गांवों को  आदर्श ग्राम के लिए भी चयनित किया गया है।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हैं कहा की कृषि मंत्रालय के लिए अधिकारी योजना बना कर दें पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी ।प्रधानमंत्री जी ने आपके सांसद कृषि मंत्री बनाया है ।इसका लाभ यहां की जनता को मिलना चाहिए।उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को मंत्र देते हुए कहा की “खेत हरा रहे पेट भरा रहे” यह मूल मंत्र से अपने क्षेत्र में कार्य करनी चाहिए।कार्यक्रम मंच संचालन मनोज सिन्हा  ने किया ।मौके पर जेएसएलपीएस की दीदियों ने उपस्थित अतिथियों को पुष्प देकर स्वागत किया एवं स्वागत गान किया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास मुद्रा लोन सहित कई तरह की परिसंपत्तियों का वितरण भी माननीय कृषि मंत्री के हाथों हुआ। मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में किस तरह का बदलाव आया यह भी बतलाया ।मौके पर सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार, एसी अमरेंद्र सिन्हा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, जिला सांसद प्रतिनिधित्व सुशील श्रीवास्तव, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,दुर्गविजय सिंह देव, श्रद्धानंद बेसरा दिपक पुरी ,नवीन सिंह, अनूप प्रसाद, रवि गुप्ता, संजय ठाकुर, प्रणव कुमार ,सुजान मुंडा, रामविलास बड़ाईक, मोहन बड़ाईक ,मुकेश श्रीवास्तव, नरेंद्र बड़ाईक, संजय शर्मा ,प्रदीप जायसवाल ,घनश्याम सिंह ,रणधीर कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरजन बड़ाईक ,विजय महतो ,चिंटू गुप्ता ,सावित्री देवी, फुल सुंदरी देवी, पिंकी प्रसाद मौजूद थे।

बानो प्रखंड में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का समापन 

बानो :प्रखंड में आयोजित  चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का  रविवार को समापन किया गया ।इस प्रशिक्षण में दो बैच चलाया गया था ।प्रत्येक बैच में 40-40 शिक्षकों ने भाग लिया इस प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की जानकारी दी गई ।साथ ही गतिविधि आधारित शिक्षण को जोर दिया गया तथा टीएम निर्माण, पाठ योजना निर्माण ,डिकोडिंग, बिग बुक रीडिंग ,सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिकता का विकास के संदर्भ में शिक्षकों को जानकारी दी गई ।इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक मुख्य रूप से केदारनाथ सिंह, ओमप्रकाश ओहदार, संध्या सिंह, आशीष चंद्रा एवं प्रेम किशोर नायक थे ।बानो प्रखंड के प्रशिक्षण का देखरेख प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निर्मला लिंडा की भूमिका रही।

Translate »
error: Content is protected !!