चैनपुर में सघन वाहन जांच अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए ठोस कदम

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक शंभू सिंह के निर्देश पर चैनपुर थान प्रभारी कुंदन चौधरी द्वारा एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नए साल के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना था। इस जांच अभियान में विशेष ध्यान बिना हेलमेट पहने और वाहन के कागजात की जांच पर दिया गया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क पर सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।अभियान के दौरान, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में भी सख्ती बरती गई और कई चालान काटे गए। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने वाहन के सभी कागजात साथ रखें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या से बचा जा सके। इस पहल से न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि अपराधों पर नियंत्रण भी संभव होगा। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि आम जनता को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके।

चैनपुर में सड़क हादसा बोलेरो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना हुई थी, और आज सरखी मोड़ के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान आतीज प्रीतम किंडो, पिता अजय किंडो, निवासी गांव केड़ेग के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीतम पैदल चल रहा था, तभी तेज रफ्तार में आई एक अज्ञात बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में प्रीतम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी। एएसआई नंदकिशोर कुमार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर हालत के चलते प्रीतम को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया।पुलिस अब अज्ञात बोलेरो की तलाश कर रही है। घटनास्थल पर सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

अंधविश्वास में बुजुर्ग को मारपीट कर जलती चिता में फेंका, हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुमला:– गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जलती चिता में बुजुर्ग व्यक्ति को ज़िंदा झोक दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल गांव की वृद्ध महिला मंगरी उरांव की कुआ में नहाने के दौरान फिसलकर डूबने से मौत हो गयी थी। महिला का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन गांव ले आये। जहा शाम में मृत महिला का अन्तिम संस्कार के लिये ले गये। जहा मृतक वृद्ध बुधेश्वर उरांव भी गया था। उसी दौरान मृतका मंगरी उरांव का भाई झाड़ी उरांव, बेटा करमपाल उरांव सहित अन्य ने 60 वर्षीय वृद्ध बुधेश्वर उरांव को मारपीट कर जलती चिता में झोंक दिया, घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। इधर मृतक के घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई तब गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा में घटना की जानकारी दी गई। उसके बाद सुबह में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चीता में जला हुआ शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पहले ओझामति का काम करता था। ग्रामीण दबे जुबान से डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।

चैनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा 60 वर्षीय महिला की मौत, परिजन का रो रो कर बुरा हाल

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तिगावल मोड़ के निकट एक दुखद सड़क हादसे में 60 वर्षीय महिला फुलमनी टोप्पो, पति स्व फिरोज टोप्पो, की ऑटो से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। फुलमनी टोप्पो तिगावल डाडटोली की निवासी थीं।जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब फुलमनी चैनपुर बाजार से अपने घर डाडटोली लौट रही थीं। इसी दौरान ऑटो JH07G6455 ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एसआई अशोक कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से महिला को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर डीएन ठाकुर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजन में शोक की लहर रो रो कर बुरा हाल।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर
चैनपुर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, चालकों में हड़कंप

चैनपुर: पुलिस अधीक्षक गुमला शंभु सिंह के आदेश पर चैनपुर पुलिस ने एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया। थानाप्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को थाना गेट, करूमगाड़ मोड़, पीपल चौक और बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस सहित कई कागजातों की जांच की। चार पहिया वाहनों की डिक्की की भी तलाशी ली गई। बगैर हेलमेट और वाहन के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर 50 बाइक चालकों का चालान काटा गया।वाहन चेकिंग के चलते चालकों में हड़कंप मच गया, और कई चालक रास्ता बदलकर गलियों से निकलते हुए देखे गए। इस अभियान में थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई अशोक कुमार, एएसई नंदकिशोर कुमार और अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।इस प्रकार के सघन जांच अभियानों से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

चैनपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना एक गंभीर घायल, दो को हल्की चोटें

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के खोपाटोली जामुन मोड़ के पास एक गंभीर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 18 वर्षीय रामचिक बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब रामचिक, जो खेत में धान काटकर पेट्रोल डलवाने जा रहा था, गुमला से चैनपुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार अंकित कुमार और आलोक कुमार से टकरा गए।इस टक्कर में रामचिक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अंकित और आलोक को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने रामचिक को तुरंत एक ऑटो के जरिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार किया, लेकिन रामचिक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एएसई नंदू कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने चैनपुर थाना प्रभारी ने सभी से हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाए एवं सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।

नशे के हालत में पुल के नीचे गिरने से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के डहुडरदगांव और मालम के बीच में पुल के नीचे गिरने से जयदीप लकड़ा पिता सुप्रियानुष लकड़ा उम्र 20 वर्ष की पुल के नीचे गिरने से मौत हो गई, जबकि उनके साथी जीतवाहन कुमार पिता जागेश्वर लोहारा उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों डहुडरगांव के थे वे व्यक्ति नशे की हालत में थे और हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे।डहुडरगांव और मालम निवाटोली के बिच पुल के नीचे गाड़ी सहित गिरने से हुई, जहाँ दोनों दोस्तों ने शराब के नशे में बाइक चलाते समय नियंत्रण खो दिया और पुल से नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत चैनपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली चैनपुर थाना के एस आई अशोक कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचित किया। जयदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहीं डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने मृत घोषित किया।जबकि जीतबाहन को गंभीर चोटों के साथ सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करें और नशे में वाहन न चलाएं।

मृत को देखते डॉक्टर
चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में बुधवार को हुए तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से बेंदोरा गांव निवासी तेलेस्फोर बेक की मौत हो गई घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को तेलेस्फोर घर से भैंस चराने के लिए निकला था तभी शाम पांच बजे तेज़ बारिश के साथ बिजली चमकने लगी फिर वह भैंसों को लेकर वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में अचानक वज्रपात हो गई जिसके चपेट में आने से तेलेस्फोर की मौत हो गई इस घटना की जानकारी गांव वालों ने हमें दी तब जाकर हमने इसकी सूचना बेंदोरा पंचायत के मुखिया शुशील दीपक मिंज को दी इधर घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला भेज दिया।

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में बेंदोरा लकड़ा टोली निवासी उमेश तिर्की की मौत हो गई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेश तिर्की बेंदोरा में अपने बड़े भाई के घर से लकड़ा टोली अपने घर जा रहा था तभी बेंदोरा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए जिसके बाद उसे ग्रमीण तथा 108 के माध्यम से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इधर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी इधर सूचना मिलते ही परिजन भी चैनपुर अस्पताल पहुंचे।

खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चैनपुर के आनंदपुर मिशन हाता निवासी विनोद लकड़ा की ईलाज के दौरान मौत हो गई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक विनोद लकड़ा अपने सुपर स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से गुमला से वापस अपने घर चैनपुर की ओर आ रहे थे तभी खोपाटोली के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए इधर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने घायल को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई इधर सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे बताया जा रहा है कि विनोद हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहा था इधर मौत होने की सूचना पर चैनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Translate »
error: Content is protected !!