अंधविश्वास में बुजुर्ग को मारपीट कर जलती चिता में फेंका, हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुमला:– गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जलती चिता में बुजुर्ग व्यक्ति को ज़िंदा झोक दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल गांव की वृद्ध महिला मंगरी उरांव की कुआ में नहाने के दौरान फिसलकर डूबने से मौत हो गयी थी। महिला का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन गांव ले आये। जहा शाम में मृत महिला का अन्तिम संस्कार के लिये ले गये। जहा मृतक वृद्ध बुधेश्वर उरांव भी गया था। उसी दौरान मृतका मंगरी उरांव का भाई झाड़ी उरांव, बेटा करमपाल उरांव सहित अन्य ने 60 वर्षीय वृद्ध बुधेश्वर उरांव को मारपीट कर जलती चिता में झोंक दिया, घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। इधर मृतक के घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई तब गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा में घटना की जानकारी दी गई। उसके बाद सुबह में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चीता में जला हुआ शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पहले ओझामति का काम करता था। ग्रामीण दबे जुबान से डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।

गुमला नगर में बजरंग दल की साहसिक यात्रा 5 जनवरी को आयोजित

गुमला:– गुमला नगर में 5 जनवरी को बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा को लेकर डुमरडीह क्षेत्र से विभिन्न मान्यवरों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में श्री जगलाल प्रसाद, श्री विश्वनाथ सिंह, श्री जगमोहन नायक, श्री रामस्वरूप चौधरी, श्री विकास प्रसाद, श्री विरेन्द्र साहु सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।डुमरडीह वासियों का कहना है कि यह साहसिक यात्रा केवल बजरंग दल के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए है। इसलिए, सभी हिंदू परिवारों से अपील की गई है कि वे इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और हिंदू होने का परिचय दें।इस अवसर पर सभी माताएं, बहनें, भाई और बुजुर्ग भी सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प ले रहे हैं। उपस्थित गणों में अजय सिंह राणा, संतोष यादव, मुकेश सिंह, अमित कुमार, अमन राणा, अनुप लाल, यशराज सिंह, रोहित खंडेलवाल मीडिया प्रभारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सामूहिक एकता और समाज में हिंदू पहचान को मजबूत करना है। सभी से सहयोग की अपील की गई है।

8 वर्षीय लड़की को बंदूक की छर्रे से चोट, पुलिस कर रही जांच

चैनपुर:– कुरूमगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सकरा पहाड़ टोली में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 8 वर्षीय अनुष्का, पिता स्व. विशु उरांव, को उसके घर में भरे हुए बंधुआ बंदूक के फायर से गंभीर चोटें आई हैं। घटना के समय लगभग सुबह 11:00 बजे हुई, जब अनुष्का को बंदूक के छर्रे से पेट में चोट लगी।परिजनों ने इस गंभीर घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और घायल बच्ची को तत्काल गुमला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के RIMS अस्पताल में रेफर किया है।पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अनुष्का के घर से भरी हुई बंधुआ बंदूक बरामद कर ली है। पुलिस ने जख्मी बच्ची और उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।पुलिस ने इस घटना को लेकर लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर मदद मिल सके। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी है।

Translate »
error: Content is protected !!