चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल भुंडूटोली में अधेड़ की पत्थर से कूच कर हत्या पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल पंचायत के भुंडुटोली गांव के उपरी नाला के समीप पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है शव की पहचान गांव के जोहन एक्का उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है वहीं शव को देख प्रतीक हो रहा है कि उसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गई है इधर घटना के संबंध में मृतक का भतीजा अनमोल एक्का ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे चाचा जोहन एक्का का गांव के एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा था और वह व्यक्ति मेरे चाचा को जान से मारने की धमकी भी देता था इसलिए हमें शक है कि शराब के नशे में दोनों में कहासुनी हुई होगी जिसके बाद मेरे चाचा के सर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई इधर घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी लेते हुए शर को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में बुधवार को हुए तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से बेंदोरा गांव निवासी तेलेस्फोर बेक की मौत हो गई घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को तेलेस्फोर घर से भैंस चराने के लिए निकला था तभी शाम पांच बजे तेज़ बारिश के साथ बिजली चमकने लगी फिर वह भैंसों को लेकर वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में अचानक वज्रपात हो गई जिसके चपेट में आने से तेलेस्फोर की मौत हो गई इस घटना की जानकारी गांव वालों ने हमें दी तब जाकर हमने इसकी सूचना बेंदोरा पंचायत के मुखिया शुशील दीपक मिंज को दी इधर घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला भेज दिया।

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में बेंदोरा लकड़ा टोली निवासी उमेश तिर्की की मौत हो गई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेश तिर्की बेंदोरा में अपने बड़े भाई के घर से लकड़ा टोली अपने घर जा रहा था तभी बेंदोरा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए जिसके बाद उसे ग्रमीण तथा 108 के माध्यम से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इधर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी इधर सूचना मिलते ही परिजन भी चैनपुर अस्पताल पहुंचे।

उपायुक्त ने रायडीह प्रखंड स्थित नीचडुमरी गांव का किया दौरा,साथ ही ग्रामीणों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

रायडीह:– जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी शनिवार को रायडीह प्रखंड स्थित नीचडुमरी गांव का दौरा कर गांव में स्थित स्कूल , निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया । इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नागरिकों से उनके समस्याओं के विषय में जाना । जिसपर ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव में जल मीनार बनाएं गए हैं परंतु उसका मशीन वर्तमान में खराब है जिसे मरम्मती की आवश्यकता है। उपायुक्त ने पीएचईडी विभाग को नए जल मीनार बनाने के निर्देश दिए, वहीं सड़क निर्माण के संबंध में उपायुक्त ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि सड़क निर्माण करने हेतु विभाग को प्रतिवेदन भेजी गई गई है जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली के संबंध में जानकारी दी की उनके ग्राम में सोलर पॉवर प्लांट लगाए गए है लेकिन बैट्री बैकअप नहीं देने के कारण पॉवर कुछ समय में ही बंद हो जाती है। वहीं ग्रामीणों ने उनके ग्राम अंतर्गत नेटवर्क कनेक्टिविटी की भी समस्या बताई जिसपर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को वहां नेटवर्क की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने उक्त ग्राम अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया एवं अधूरे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य कई समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा उपायुक्त ने एक एक कर सभी समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चैनपुर के आनंदपुर मिशन हाता निवासी विनोद लकड़ा की ईलाज के दौरान मौत हो गई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक विनोद लकड़ा अपने सुपर स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से गुमला से वापस अपने घर चैनपुर की ओर आ रहे थे तभी खोपाटोली के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए इधर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने घायल को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई इधर सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे बताया जा रहा है कि विनोद हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहा था इधर मौत होने की सूचना पर चैनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

माहौल बिगाड़ता है ,तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं :– थाना प्रभारी वि के चेतन

कुरूमगढ़ थाना परिसर में दुर्गा पुजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

चैनपुर:– कुरूमगढ़ थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ,एस एस बी कुरूमगढ़ के अस्सिटेंट कमांडेंट ईशांत त्रिपाठी, कुरूमगढ़ थाना प्रभारी बी के चेतन के द्वारा किया गया मौके पर इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि दुर्गा पूजा हम सभी क्षेत्र वासियों का त्योहार है।जिस तरह पुर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं। उसी प्रकार आगे भी सहयोग करते रहें।सभी लोग आपसी एकता और सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाएं।वहीं थाना प्रभारी बी के चेतन ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें।शांति व्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मिडिया में भेजकर माहौल बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है।और माहौल बिगाड़ता है।तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है।आगामी दिनों आने वाला है आप सभी को आने वाले पर्व की शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हैं पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए।बैठक में कुरूमगढ़ क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर में 90 दिव्यांगो के बीच प्रमुख और सीडीपीओ ने किया ट्राई साईकिल,व्हील चेयर,बैशाखी का निशुल्क वितरण।

भरनो:- प्रखण्ड कर्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप शुक्रवार को प्रखण्ड के भारत सरकार के द्वारा एलिम्को कम्पनी के माध्यम से प्रखण्ड के कुल 90 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,वैशाखी,वाकिंग स्टिक, कान मशीन इत्यादि का वितरण किया गया।इन लाभुकों का चयन शिविर के माध्यम से एक वर्ष पूर्व ही जांच कर किया गया था,जिन्हें आज निशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव और सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा के द्वारा दिव्यांगों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि यह दिव्यांगों का किट उन्हें सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से वितरण किया गया है,जिन्हें चलने फिरने में परेशानी से निजात मिल सकेगी,उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्य काफी सरहानीय है,ईंन कीटो के माध्यम से ईंन दिव्यांगों को सुविधा मिलेगी,इसका ज्यादा से ज्यादा दैनिक जीवन मे उपयोग करने की अपील की।इस मौके पर सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा,महिला पर्यवेक्षिका उर्मिला जयसवाल,सुमन देवी,प्रहलाद उरांव, दीप्ति रंजन सहित सभी लाभुक मौजूद थे।

5 लाख रुपए का इनामी नक्सली रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण सहित पांच नक्सलियों गिरफ्तार

गुमला:– जिला पुलिस ने झारखंड सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण सहित पांच नक्सलियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार की है। रंथु उरांव अब तक कुल 77 नक्सली घटनाओं का वांछित नक्सली है । इस संबंध में दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी अनूप विरथरे ने गुमला पुलिस लाईन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में झारखंड पुलिस नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु लगातार नक्सल अभियान किया जा रहा है । इसी अभियान के क्रम में 2 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कोयल – शंख जोन के सब जोनल कमांडर एवं झारखंड सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपए की इनामी नक्सली रंथू उरांव उर्फ गुरुचरण घाघरा थाना क्षेत्र होते हुए गुमला थाना अंतर्गत आंजन हरिणाखांड जंगल की ओर अपने दस्त सदस्यों के साथ आने वाला है । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त क्रियवादी की गिरफ्तारी हेतु एक क्यूआरटी टीम का गठन किया गया । इसके बाद क्यूआरटी के टीम के द्वारा आंजन जंगल की ओर जाने वाले क्षेत्र में छापामारी की कार्रवाई की गई । छापेमारी के क्रम में कल संध्या दो मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की गई । लेकीन इसके बाद क्यूआरटी की टीम के द्वारा बेहद दक्षता के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से एक कार्बन , तीन राइफल, तीन देसी कट्ठा ,एक देशी एकनाली बंदूक , 137 पीस कारतूस , प्रतिबंधित नक्सली पर्चा , चार पीस आईईडी , तथा दो पीस मोबाइल बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि रंथु उरांव गुमला जिले में माओवादियों का अंतिम कड़ी था इसकी गिरफ्तारी से गुमला जिला नक्सल मुक्त होने के कगार पर है ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में कांग्रेसियों ने मरीज के बीच किया फल वितरण

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया फल वितरण

घाघरा:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर घाघरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र घाघरा के सभी वार्ड में मरीजों के बीच फल वितरण किया । सबसे पहले कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया । साथ ही उनके बताएं हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । वहीं प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तथा स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को गांधी और शास्त्री के विचारों से प्रेरणा लेने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । मौके पर जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा, रमेश जायसवाल, दिलबहार अंसारी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

जारी थाना परिसर में दुर्गा पुजा को लेकर हुई बैठक सोशल मीडिया में महौल बिगड़ने पर होगी कड़ी करवाई : थाना प्रभारी

जारी-जारी थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा,थाना प्रभारी आदित्य कुमारकी अध्यक्षता में किया गया।प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने कहा कि हम सभी क्षेत्र वासियों का त्योहार है।जिस तरह पुर्व में सभी त्योहारों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर त्योहार मनाते आए हैं। उसी प्रकार आगे भी सहयोग करते रहें।सभी लोग आपसी एकता और सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाएं।वहीं थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें।शांति व्यवस्था रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मिडिया में भेजकर माहौल बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है।और माहौल बिगाड़ता है।तो उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं है।आगामी दिनों आने वाला है आप सभी को आने वाले पर्व की शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हैं पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए।बैठक में मुख्य रुप से रमेश महतो,अरुण पांडे,रजनी मिंज,भलेंन मिंज,चाजरेंन मिंज,रोशन कंडुलना,विजय कुमार,चिरकन टोप्पो,शैलेन्द्र कुमार,नारायण मंडल,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!