अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के खिलाड़ी सलीमा टेटे ने खिलाड़ियों से साझा किया अनुभव

सिमडेगा: अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंची साथ ही उन्होने वहां पर मौजुद खिलाड़ियों से अपना अनुभव साझा किया सलीमा टेटे ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो गई ।उन्होने हॉकी सिमडेगा के पदधारियों के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आगे बढ़ाने में समिति के सभी सदस्यों का महत्वपुर्ण योगदान रहा है । सलीमा ने कहा कि शुरुआती दौर में उनके पास जुते और हॉकी स्टिक भी नहीं थे । वह बांस की स्टिक से हॉकी खेलती थी । तब हॉकी सिमडेगा ने जुता और स्टिक देकर खेल के लिए प्रोत्साहित किया था । उन्होने खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर इमानदारी के साथ खेल का अभ्यास करने की नसीहत दी । वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी रोजलीन डुंगडुंग और पुर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने भी अपना अनुभव साझा किया । साथ ही अपनी सफलता का श्रेय हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड के पदधारियों को दिया । मौके पर प्रतिमा बरवा सहित अन्य समिति के पदधारी उपस्थित थे ।

दुर्गा पूजा को लेकर केरसई में हुई बैठक बसंत साहू बने अध्यक्ष

सिमडेगा:- शारदीय नवरात्रि को लेकर केरसई दुर्गा पूजा समिति की बैठक का आयोजन हुआ बैठक में पिछले वर्ष के किए गए कार्यों के बारे में समीक्षा के जिसके बाद दुर्गा पूजा समिति के पुनर्गठन किया गया साथी 2022 के दुर्गा पूजा उत्सव को सफल बनाने के लिए नए कार्य समिति का भी गठन किया गया और नए कार्यसमिति में अध्यक्ष बसन्त कुमार साहू, संरक्षक दयानंद रोहित., हेमंत कुमार,शशि प्रसाद सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, सूर्य नारायण प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद,उपाध्यक्ष- रवि गुप्ता कामेश प्रसाद ,त्रिवेणी प्रसाद ,जयंत कुमार ,विकास कुमार, अयोध्या प्रसाद सुरेश प्रसाद अरविंद यादव राजेश कुमार सचिव -गौतम कुमार मंत्री-प्रणव कुमार उपसचिव अवधेश कुमार अजय कुमार रोहित रमेश प्रसाद कोषाध्यक्ष- रामेश्वर कुमार उप कोषाध्यक्ष- पंकज कुमार ओम प्रसाद प्रदीप कुमार संदीप प्रसाद जबकि कार्यकारिणी समिति में अंकित कुमार रोहित,रमेश प्रधान अमित कुमार, सुशांत कुमार, कृष्णा प्रसाद, पवन कुमार, प्रभु माझी, धीरेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, अभय प्रसाद, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार, अनुज प्रसाद, सुनील कुमार सोनी, सूर्य प्रताप, मन्नू यादव, रोहित प्रसाद, प्रभु दयाल प्रसाद, विवेक यादव., महावीर प्रसाद
एवं मीडिया प्रभारी -संतोष कुमार, बंटी कुमार को बनाया गया है।

केरसई में अंकिता हत्याकांड के बिरोध में निकला कैंडल मार्च

केरसई-दुमका में शाहरुख नामक युवक द्वारा अंकिता नाम की लड़की के ऊपर पेट्रोल डाल जला कर हत्या करने के विरोध साथ ही झारखंड सरकार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की केरसई इकाई ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया एवं जस्टिस फॉर अंकिता हत्यारे को फांसी दो तुष्टीकरण बंद करो झारखंड सरकार हाय हाय जैसे नारे लगाए।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केरसई प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा की इस तरह की घटना नई नही है चाहे वो दुमका हो खूंटी हो चतरा हो राँची नगड़ी हो या सिमडेगा का मात्रामेटा वाली घटना हो, जब से वर्तमान सरकार बनी है हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बढ़ गया है हिंदू लड़कियों को टारगेट कर लव जिहाद में फंसाया जा रहा है।वहीं समाजसेवी गौतम कुमार ने कहा कि समय आ गया है कि अब हिंदुओं को संगठित होना पड़ेगा और अत्याचारियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। वर्तमान सरकार तुष्टीकरण एवं वोट बैंक के चलते झारखंड को पूरे देश में बदनाम कर रही है।रवि गुप्ता ने कहा कि अंकिता एक स्टूडेंट थी उसके माँ बाप का सपना था बेटी कुछ करेगी पर सब खत्म हो गया।झारखंड सरकार अविलम्ब अंकिता के परिवार को एक करोड़ रुपये गार्जियन को सरकारी नोकरी एवं अपराधी शाहरुख को फाँसी की सज़ा दे।मौके पर प्रणव कुमार बसंत साहू अवधेश प्रसाद प्रभु प्रसाद बिकास कुमार रविन्द्र बड़ाईक रामचंद्र बड़ाईक भूषण बड़ाईक प्रमोद प्रसाद अनुज प्रसाद अभिषेक प्रसाद बिक्रम प्रसाद प्रिंस प्रसाद महावीर प्रसाद दुबराज प्रसाद अभिषेक प्रसाद धनंजय दास सुशांत कुमार संभु मिश्रा प्रदीप कुमार विक्की कुमार रवि कुमार मनु यादव आकाश प्रसाद अमित कुमार पप्पू प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में ऑफ साइट मॉक ड्रिल सह ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जलडेगा:जलडेगा प्रखंड में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में ऑफ साइट मॉक ड्रिल सह ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं जिला प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में अंचल अधिकारी डा0 खगेन महतो उपस्थित थे। इंडियन ऑयल के प्रचालन प्रबंधक प्रवीन कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया यह पाइप लाइन पारादीप से खूंटी तक 1097 किलोमीटर की है जो झारखण्ड के 3 जिले से गुजरती हैं। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए किया जाता है जो वर्ष में एक बार पाइप लाइन गुजरने वाली जिले में किया जाता है, जिससे अपनी तैयारी की जांच-पड़ताल तथा आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों की भुमिका की समझ हो सके और किसी प्रकार की अनहोनी पर किसी प्रकार की छत्ती ना हो और अगर ऐसी सम्भावना हो तो ग्रामीण सक्रिय हो कर इंडियन ऑयल के कर्मचारियों को संपर्क कर जानकारी दे पाऐं।

आयोजन का प्रमुख कारण इंडियन ऑयल आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी जिसमें जिला प्रशासन के साथ होना होता है।
इस माॅक ड्रिल के द्वारा तेल रिसाव एवं आईओसी के द्वारा उनके उपकरण का जांच तथा जिला प्रशासन के द्वारा उसमे सहयोग को जांच करना था ताकि कोई वास्तविक घटना होने पर एक दूसरे के समन्वय से कैसे निपटा जाता है। ऑपरेशन मैनेजर कुमार गौरव एवं टेक्निकल इंजीनियर विश्वजीत मुडुली टीम ने गुजरते पाईप लाईन में आपात स्थिति में किसी प्रकार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है डेमो प्रस्तुत कर दिखाया गया। इस दौरान आपात स्थिति से निपटने से पुर्व प्रारम्भिक ब्यवसथा से लेकर आधुनिक तकनिक अग्नीशामक वाहन, मसरू वाहन, एम्बुलेंस, मेडिकल टिम, कैसे काम करती है माॅक ड्रिल डेमो प्रस्तुत की गई।

एवं किन किन बातों को ध्यान देना चाहिए उसके बारे में बतलाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी डा० खगेन महतो के हाथों से जूट का थैला ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया तथा अंचल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प लिया गया।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित इंडियन ऑयल के मुख्य प्रचालन प्रबंधक पंकज कुमार सिन्हा ने इंडियन ऑयल के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया साथ ही प्रखंड के 20 युवक युवतियों को को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार से जोड़ने की बात कही। मौके पर आपरेशन मैनेजर परवीन सिंह, सिमडेगा अग्निशमन के अधिकारी ओझा, जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डा० अमित तिर्की,समाज सेवी राजू साहू के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

गणेश चतुर्थी को लेकर सिमडेगा में 5 दिनों का गणेश महोत्सव प्रारंभ गणपति बप्पा मोरिया से गूंजा सिमडेगा शहर

सिमडेगा: लगभग 2 वर्षों के कोरोना काल के बाद इस बार स्वतंत्र रूप से भगवान श्री गणेश की पूजा को लेकर गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा के नारे से सिमडेगा शहर गूंज उठा है ।जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में प्रथम वंदनीय गौरीनंदन की पूजा बुधवार को हर्षोंल्लास के साथ की गई। शहर के विभिन्न स्थलों में पंडाल बनाकर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सभी पंडालों में आचार्यों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक गणेश जी पूजा अर्चना कराई गई। श्रद्धालु अहले सुबह से ही अपने आराध्य की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गए थे। भक्तों ने लंबोदर महराज को मोदक व केले का विशेष भोग निवेदन किया। शहर के नगर भवन परिसर में हिदू यूथ क्लब के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराकर भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।वही कटक से आये आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन संपन्न कराया। जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रवि वर्मा, बादल,सुमित कुमार जयसवाल,प्रवीण यादव, राजा रौक, रिकी वर्मा, दीपक वर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं। सलडेगा चौक के समीप बप्पा ग्रुप के द्वाराभी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराकर गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। पूजन अनुष्ठान को सफल बनाने में सूरज वर्मा, सीतू सिंह, बजरंग वर्मा,नंदु कुमार, अतूल कुमार, सूरज कुमार आदि सहयोग कर रहे है।वहीं कुंज नगर मैदान में नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है। परिसर को रंग-बिरंगे विद्युत लरियों से सजाया गया है। इसके अलावा नीचे बाजार, महावीर चौक, गुलजार गली, कुम्हार टोली ,श्रीरामजानकी मंदिर ठाकुरटोली आदि स्थानों में भी गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

बानों में हर्षोल्लास के साथ हो रही पूजा

बानो : बड़ाईक टोली में हर्षोल्लास पूर्वक गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजन कार्य पंडित कौशलेश दुबे ने संपन्न कराया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बोलबा में प्रखंड के अलीगुड़ एवं पाकर बहार गांव में बुधवार को धूमधाम से गणेश पूजा की गई। पूजा से संबंधित सभी व्यवस्था करने में पूजा समिति अध्यक्ष टकबर सिंह के साथ साथ वंशीधर सिंह, गिरधारी सिंह आदि सदस्य लगे हुए हैं।

जलड़ेगा दुर्गा मंडप परिसर में गणेश पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ की गई। आयोजन को सफल बनाने में राजेश पाल, सुरज साहु, सोनु अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, अभिषेक साहु, रूपेश अग्रवाल, हीरालाल साहु, उमेश साहु, सुरज पति, रोशन अग्रवाल, शीतल राम सहित अन्य लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा पतिअंबा व गांगूटोली में भी धूमधाम से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई।

झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा प्रखंड कमेटी का हुआ पुनर्गठन सुजीत मिंज बने प्रखंड अध्यक्ष

सिमडेगा:- झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा संयोजक मंडल की ओर से सिमडेगा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन हेतु पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य रूप से संयोजक मंडली सदस्य शफ़ीक़ खान,अनिल तिर्की ,ऑस्कर डाँग दीप्तिमान तिर्की,अनिल कंडुलना केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज खान मोहम्मद शाहिद मुख्य रूप से उपस्थित रहें। जहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन को मजबूती के साथ पुनर्गठन किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुजीत मिंज,उपाध्यक्ष मुर्शिद आलम,सचिव सुकेश तिग्गा, कोषाध्यक्ष रॉबिन सोरेंग कों बनाया गया। मौके पर सहायक मंडली के सदस्यों ने कहा कि सिमडेगा सदर प्रखंड के 12 पंचायतों में पंचायत समिति 1 सप्ताह के अंदर बनाते हुए प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा संयोजक मंडली के समक्ष सूची जमा करेंगे ताकि उसे केंद्रीय कमेटी को जमा किया जा सके। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर भी निर्देश दिए ताकि सरकार के प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ता रहे मौके पर फुलकुंआरी समद,नील जस्टिन बेक. बिरेन्दर बड़ा, सिमडेगा प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सिकन्दर बरवा,नुवास केरकेट्टा,अनस आलम,संदीप मिंज, तिमु थीउस खाखा,कल्याण मिंज, घनस्याम महतो,ओम्लेन समद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हेठमा में हॉकी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कुरडेग : प्रखण्ड के राजकीय उत्क्रमीत मध्य विधालय आसनबेड़ा ,हेठमा में विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द की जयन्ती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सिमडेगा के तत्वाधन में पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रेशमा कुमारी के नेतृत्व में बिधालय के खेल मैदान में स्कुल के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए ।इस अवसर पर एक दिवसीय फुटबाल एवं हॉकी टुर्नामेंट 100 ,200 मीटर दौड़ मेढ़क रेस विस्कीट रेस जैसे खेल का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर हॉकी में आसनबेड़ा की टीम विजेता एवं हेठमा की टीम उप विजेता रही , पुटवॉल में बिजेता माझा टोली एवं उप बिजेता आसन बेड़ा की टीम रही सभी विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र सिमडेगा की ओर से पुरस्कृत किया गया ।

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुनीता शोभा रानी ने प्रतिभागियों को संवोधित करते हुए कहा कि फिटनेस एवं खेल के माध्यम से जन समान्य के औसत स्वास्थ को बढ़ने , रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतू प्रयास किया जा रहा है इस लिये आप सभी लोग खेल को अपने दिनचर्या में शामील करें ।
इस अवसर पर आसनबेड़ा स्कुल के पुर्व प्रधानाचार्य सलीम वरदान केरकेट्टा , अध्यक्ष गायत्री कुमारी , हरीहर ,संग्राम केरकेट्टा उप मुखिया मेंजस तिर्की उपस्थित रहे धन्यवान ज्ञापन रेशमा कुमारी के द्वारा किया गया ।

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाई छापामारी

कुरडेग पुलिस ने एएसआई नन्दकिशोर झा के नेतृत्व में कुरडेग थाना क्षेत्र के छाताकाहू में छापेमारी कर जावा महुआ , कच्ची शराब , शराब बनाने के बर्तन को नष्ट कर दिया हालांकि पुलिस को गाँव में आता देख अवैध शराब के कारोबारी घर छोड़ कर फरार हो गये किसी की गीरफ्तारी नहीं हो सकी ।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने कहा कि कुरडेग थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अबैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा उन्होने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का अबैध कारोबार होता है तो सुचना दें , नाम गुप्त रखते हुए अबैध कारोबारी पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी ।

संत थॉमस इंग्लिश मीडियम बानो में बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बानो :सन्त थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल बानो में मंगलवार को अंतर विद्यालय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में ग्रुप सी तथा बालिका फुटबॉल में ग्रुप बी विजेता बना ।प्रतियोगिता में बेस्ट पेलेयर विक्की बड़ाईक, बिराजमनी भेंगरा ,को पुरस्कृत किया गया। दोनों टीमो के विजेताओं को क्रमश जिला परिषद बिरजो कंडुलना व प्रमुख सुधीर डांग ने पुरस्कार प्रदान किया।मौके पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है।खेल से मन तथा शरीर स्वस्थ रहता है।आज पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है।आज खेल के माध्यम से कई क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध है।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल फ्रांसिस टेटे ,नेलशन इंदीवर ,सोसन बगरैला, बिजय सोरेंग ,पौलुस भुइयाँ आदि लोगो का सहयोग रहा ।इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष बिलकन बगरैला, मैकलीन लुगुन ,पादरी रॉयलेंन तिडु आमुस कंडुलना, सागेन सुरीन आदि लोग उपस्थित थे।

अपराध नियंत्रण को लेकर थाना के समीप पुलिस के द्वारा चलाया सघन वाहन जांच

सिमडेगा:- जिले के एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सिमडेगा थाना गेट के समीप पुलिस द्वारा सघनता के साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों को जांच जांच की इस दौरान वाहन चालकों के हेलमेट लाइसेंस पीयूसी,आर सी बुक सहित सभी प्रकार के दस्तावेजों की जांच करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने की बात कही। सब इंस्पेक्टर ललिता कुमारी ने बताया कि गणेश पूजा के मद्देनजर शहर में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए जांच अभियान चलाया गया।

आगे भी लगातार क्षेत्र में गस्ती अभियान के साथ-साथ वाहनों की बारीकी से जांच की जाएगी ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना घटे मौके सहायक पुलिस बल मौजूद रहे।गौरतलब हो जांच अभियान के दौरान कई बड़ी सफलता हासिल होगी है जिसे ध्यान में रखते हुए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Translate »
error: Content is protected !!