अघरमा पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

कोलेबिरा:-आजादी के अमृत महोत्सव पर कोलेबिरा के अघरमा पंचायत मे पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया प्रतियोगिता का आयोजनमोनिका एसएसजी कोलेबिरा कलस्टर जीआरपी मोनिसा डांगवार कोलेबिरा कलस्टर जीआरपी संगीत डुंगडुंग (वी आर पी )मुखिया अंजू रीना मिंज उप मुखिया सचिन गुड़िया और समूह की दीदी के द्वारा किया गया।कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा पंचायत में आजादी के 75 वे साल के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जहाँ बच्चों के बीच पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन अघरमा पंचायत में किया गया जिसमें अनेकों बच्चों ने भाग लिया और आजादी के अमृत महोत्सव का तिरंगा के साथ कई तरह की कलाकृति रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से किया गया और जो बच्ची बचियाँ के द्वारा अच्छे पेंटिंग और रंगोली बनाएं वैसे बच्चों को मुखिया और ऐसे जी समूह के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।

शहर में अनावश्यक पार्किंग करने एवं अतिक्रमण करने वालों लोगों पर होगी एफ आई आर :-एसडीओ

सिमडेगा:- नगर परिषद के सभागार में एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सिमडेगा की अध्यक्षता में सभी सैरात बंदोबस्त संवेदक के साथ बैठक की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहर को व्यवस्थित करने के लिए लगातार बार-बार प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही के कारण शहर की स्थिति दिनोंदिन जाम होती जा रही है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सैरात बंदोबस्त सवेदकों के लापरवाही के कारण ही इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है उन्होंने कहा कि शहर में जो भी लोग अतिक्रमण किए हुए हैं समय रहते हटा लें अन्यथा उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। शहर को व्यवस्थित और शहरी यातायात को सुदृढ़ करने हेतु दिए गए विशेष दिशा निर्देश दिया गया ।किसी तरह का अतिक्रमण और गलत पार्किंग पर त्वरित कार्रवाई के साथ एफआईआर करने का निर्देश दिया गया।बैठक में नगर अध्यक्ष नगर उपाध्यक्ष नगर प्रबंधक कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

सर्पदंश से इलाजरत व्यक्ति की सदर अस्पताल में हुई मौत

सिमडेगा:- जहरीले सांप के डसने से 37 वर्षीय व्यक्ति की सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुरडेग थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरडीह केंदूटोली निवासी 35 वर्षीय रामशरण साय अपने घर में जमीन पर सोया था इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरडेग इलाज के लिए जाया गया वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा गया इधर सदर अस्पताल सिमडेगा लाने के साथ ही डॉक्टरों की देखरेख में उसकी इलाज चल रही थी लेकिन शरीर में अत्यधिक जहर के फैलाव के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इधर मौत की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर डाक घर में मिल रहा है तिरंगा

कुरडेग : देश इस बर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इस बर्ष आजादी का 75 बर्ष पूरा हो रहा है , आजादी के 75 वीं सालगिरह को मनाने के लिए भारत सरकार ने अभियान चलाया है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने “हर घर तिरंगा” अभियान का आहवान किया है इसको लेकर डाकघरों में तिरंगा की बिक्री शुरू की गई है इसके साथ ही डाक विभाग में तैनात डाकियों को भी घर घर जा कर तिरंगा झंडा बेचने के निर्देश दिए गये हैं इसी के तहत रविवार को कुरडेग डाकघर के कर्मी अजय मिंज ,कपिलेश साव ,पवन मिश्रा ने कुरडेग में घर घर जा कर तिरंगा बेचने का कार्य किया ।तिरंगा खरीदने वाले लोगों का कहना कि इस अभियान से जुड़ कर खुश हैं तिरंगा घर पर फहरायेंगे और गर्व महसूस करेंगे लोगों का कहना है कि इस अभियान से पुरे देश वासी एक जुट होगें ।बतातें चलें हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से अपने अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है ।

भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो की हुई बैठक उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को बानो रत्न से करेंगे सम्मानित

बानो :नगर भवन बानो में रविवार को भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो की बैठक संतोष साहू की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये चर्चा की गई । बैठक मे इस बार कुछ नया करने करने का बिचार किया गया।जिसके तहत प्रखण्ड में बेहतर कार्य ,सेवा तथा प्रखण्ड के विकास के लिये योगदान दिया हो उसका चयन कर बानो रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।जिसके तहत बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के डॉक्टर कमलेश उरांव को कोरोना काल व अन्य दिनों में प्रखण्ड वासियो का बेहतर सेवा देने के लिये 15अगस्त को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।बैठक में 9अगस्त को आदिवासी दिवस व आजादी के अमृतोसव पर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। फुटबॉल मैच का उद्घाटन समारोह तथा समापन समारोह के लिये अतिथियों का स्वागत तथा पुरस्कार वितरण पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों को उपस्थित रहने पर चर्चा की गई।बैठक में बानो मूखिया विश्वनाथ बड़ाईक ,अरबिंद साहू ,मो तहसीन ,प्रदीप कुमार ,रबि नायक ,बिजय सिंह , मो साबिर ,आमुस कंडुलना ,जगदीश बागे ,विक्की मेहता मो साहिल आदि लोग उपस्थित थे।

टूटिकेल गांव में आदिवासी लोहरा समाज की बैठक कर कमेटी का हुआ गठन

कोलेबिरा:- रविवार को आदिवासी लोहरा समाज कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर तिर्की के अध्यक्षता में कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टूटीकेल ग्राम में आदिवासी लोहरा समाज पंचायत समिति का एक बैठक किया गया जिसमें लोहरा समाज पंचायत समिति का गठन करते हुए राजेश लोहरा को अध्यक्ष फेलिक्स लोहरा को सचिव एवं घूरन लोहरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री मुनेश्वर तिर्की ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए संघठन बनाना बहुत ही जरूरी है आज के समय में संगठित होकर ही सामाज एवं गाँव घर का विकास किया जा सकता है आदिवासी लोहरा समाज के प्रखंड सचिव अशोक इंदवार ने कहा कि ने कहा कि नशापान से दूर होकर अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है समाज के लोग जागरुक बने जिम्मेदार बने और अपने हक अधिकार के लिए संगठित हो । मौके पर भिखानंद कैथर, वीरनी देवी, नीरा देवी, विमला देवी, संगीता केरकेट्टा, विश्वनाथ केरकेट्टा, सावना लोहरा, आरती कुमारी, दिलीप लोहरा, प्रियंका तिर्की, संगीता कुमारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में सामाज के लोग उपस्थित थे l

जीईएल चर्च हुरपी में नवनिर्वाचित बानो जिला परिषद का हुआ स्वागत

बानो :प्रखण्ड के जीईएल चर्च हुरपी में नवनिर्वाचित जिला परिषद बिरजो कंडुलना का रविवार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा नाच गान के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम में बिरजो कंडुलना ने कहा आप लोगो के असीम कृपा से ही मैं इस पद तक पहुंच पाया हूं क्षेत्र की बिकास के लिये मिलकर कार्य करना है सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले । फसल बीमा अवश्य कराए ।प्रधानमंत्री फसल बीमा ,किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए ।ई श्रम कार्ड का लाभ ले ।बृद्धा पेंशन बिधवा पेंशन का लाभ ले ।अपने नजदीकी पंचायत सचिवालय में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी ले ।इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन बासिल मड़की ने किया ।मौके पर प्रचारक हेलेन तोपनो ,सुफल भेंगरा ,जेम्स भेंगरा ,नयमन हेलेन बुढ आदि लोग उपस्थित थे।

जिप सदस्य अजय एक्का ने गांवों का दौरा, लोगों की सुनी समस्या

ठेठईटांगर:-जिप सदस्य अजय एक्का ने दुमकी पंचायत के दुमकी, कुटुनिया, बारपानी, सिरकीपानी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने कई मूलभूत समस्याओं को रखते हुए कहा कि हमारे पास पेयजल की समस्या, बिजली की समस्या, अवागमन की समस्या बरकरार है, राशन वितरण संबंधी समस्या है साथ ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए लिखित आवेदन भी दिए हैं। समस्याओं को सुनते हुए जिप सदस्य अजय एक्का ने कहा कि दुमकी पंचायत के चड़्रीतार और सिरकीपानी गांव में अभी भी बिजली की सुविधा नहीं होना अवागमन की सुविधा नहीं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीण जनता आज भी काई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लेकिन अब हमलोग मिलकर सरकार से इन सारी समस्याओं का समाधान का मांग करेंगे। मौके पर खड़िया साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल किड़ो, जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, तरसियुस केरकेट्टा, जेरोम तिर्की सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Prashasan
झामुमो ठेठईटांगर समिति क्या हुआ पुनर्गठन बसन्त समद बने प्रखंड अध्यक्ष

ठेठाइटाँगर:- सिमडेगा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा संजोयक मंडली द्वारा रविवार को ठेठईटांगर प्रखंड समिति का पुनर्गठन किया गया सर्वसम्मति से बसंत समद को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया सचिव अन्तोन सुरीन,उपाध्यक्ष कुलदीप कुल्लू,उपाध्यक्ष जेलसियश कान्डुलना, सह सचिव अन्तरेष मिंज ,कोषाध्यक्ष फूलचंद मिंज को बनाया गया। मौके पर संयोजक मंडली सदस्य शफीक खान ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को वर्तमान में और मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि आने वाले दिनों में और भी बेहतर से बेहतर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ठेठईटांगर प्रखंड के सभी पंचायतों में कमेटी गठन करते हुए भूत कमेटी तक मजबूत करें ताकि संगठन मजबूत हो।मौके पर काफ़ी संख्या मे सभी 15 पंचायत से झामुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए। इस प्रखंड समिति के पुनर्गठन मे विशेष रुप से संजोयक मंडली के सदस्य सफीक खान सदस्य अनिल कान्डुलना,सदस्य अनिल तिर्की,सदस्य ओस्कार डांग, केंद्रीय सदस्य फिरोज अली केंद्रीय सदस्य मो शाहिद,बिरेन्दर बड़ा, नुवास केरकेट्टा,संजू डांग,कल्याण मिंज,ओम्लेन समद,बिपिन कोंगारी, समीर केरकेट्टा, राजू सोरेंग,गोवर्धन नायक, ऑलिशान,प्रकाश जोजो, धानमसि मिंज, मानुएल डुंग डुंग, ओस्कार लकड़ा,हेलेन बड़ा,अजय केरकेट्टा, बर्नेट कुजूर बिक्शाल लुगुन, आनंद डांग,साथ मे काफ़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Jmm
Translate »
error: Content is protected !!