सिमडेगा:पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के कुरडेग प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवम जिला स्वयं सेवक संघ के मीडिया प्रभारी उदित कुमार मिश्रा शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई इधर मौत की सूचना के बाद जिला पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के अंदर शोक की लहर दौड़ पड़ी उन्होंने घटना को लेकर गहरी शोक व्यक्त की है। जिला अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने कहा कि उदित कुमार मिश्रा के निधन से संघ को काफी नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी ।पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए संघ की ओर से हर संभव मदद देने की बात कही वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रखंड से सभी लोग शामिल हुए।मौके पर बानो से बिरुसू सिंह, दिलबर नाग,दुरपत मांझी, लालचंद मां जी उतम हरदेव अर्जुन चमेली साहू बलिराम सिंह,बिना कुमारी , सुनीता देवी, सुखराम मांझी एव जिला परिषद के उपाध्यक्ष सोनी कुमारी उसके साथ में शिल्पी कुमारी आदि शामिल हुए।
सिमडेगा: सिमडेगा में हुए संवेदक संघ की चुनावी प्रक्रिया में मिस्टर मोइनुद्दीन 15 वोट से जीत गए थे जिसके बाद प्रतिद्वंदी रहे अनूप केसरी ने चुनावी प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कुछ रजिस्ट्रेशन पेपर एवं स्कैनिंग करके फॉल्स वोट डाला गया है, क्योंकि सिमडेगा जिला में जितना रजिस्ट्रेशन पेपर वोटिंग के दिन दिखाया गया है उतना रजिस्ट्रेशन पेपर है ही नहीं तो मेरा कहना है की यह रजिस्ट्रेशन पेपर आया कहां से बिल्कुल शीशे की तरह साफ है की चुनाव में भारी धांधली की गई है और मुझे हराने के लिए एक षड्यंत्र रचा गया था ।जो अब पूरी तरह पर्दाफाश हो चुका है। मैं इस चुनाव का घोर विरोध करता हूं और मैं चुनाव को और चुनाव परिणाम को किसी भी तरह मुझे स्वीकार नहीं, उन्होंने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए हुए सभी पर्यवेक्षकों को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि एक निष्पक्ष स्वच्छ चुनाव फिर से हो।
सिमडेगा:-पाकरटांड थाना क्षेत्र के खेरवाड़ा सरखुटोली गांव में जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा प्रतिबंधित मवेशी की हत्या की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ।सूचना मिलने के साथ ही प्रतिबंधित भविष्य की हत्या कर रहे ग्रामीण घटनास्थल से फरार हो गए ।घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना मिलने के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हत्या में प्रयोग किए गए सभी प्रकार सामान एवं प्रतिबंधित मवेशी को जप्त किया।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को सूचना मिली कि अज्ञात 2 प्रतिबंधित मवेशी काटा जा रहा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और जंगल की ओर रवाना हुए तो वहां पर जाकर देखा कि एक प्रतिबंधित मवेशी काटकर हटा दिया गया है जिसकी सिर्फ चमड़ा था वही दूसरा को काटने की तैयारी कर ली गई थी स्थानीय लोगों के आने की सूचना मिलने पर अज्ञात लोग फरार हो गए थे इधर प्रतिबंधित मांस काटने की सूचना पर पूरे हिंदू समुदाय के लोग काफी उग्र हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पस्का पर्व को लेकर कुछ लोगों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी सामानों को जप्त किया थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि हथियार में लगे फिंगर प्रिंट एवं अन्य सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन करते हुए इस मामले में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इस मामले में मामला भी दर्ज की जाएगी समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। विहिप सिमडेगा द्वारा इस मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र में इस प्रकार की घटना बढ़ रही है और ऐसे में प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा कोई भी ऐसी घटना को अंजाम ना दें।
बोलबा :- ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोरोमिया जपलंगा रेंगारी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए लाया गया बोलबा अस्पताल । इस मौके पर बताया गया कि प्रवीण कुल्लू पिता सहनशील खुलो ग्राम पीडियापोंछ सेन्द्रिया एवं जोनल डुंग डुंग पिता पौलुस डुंग डुंग ग्राम कतीरा का रहने वाला जो सलगापोंछ बाजार से लौट रहा था । जबकि प्रतीक टोप्पो पिता तेऑफिल टोपा एवं मैनिक बिलुंग कोरोंजो बाजार टोली का रहने वाला जो बोलबा से लौट रहा था । कोरोमिनयाँ जपलंगा रेंगारी मोड़ के पास दोनों की मोटरसाइकिल आपस में सीधी टक्कर हो गई । जिसमें चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें प्रवीण कुल्लू को सिर में गंभीर चोटें आई है । जोनेल डुंग डुंग कक चेहरे पर चोटें आई है जबकि प्रतीक टोप्पो एवं मैनिक टोपो का पैर टूट गया गया है । जबकि एक लड़का को हल्की चोटें आई है ।
तत्काल बोलबा थाना के एस0आई0 सुमन कुमार एवं ग्रामीणों की मदद से बोलबा अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टरों की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया । स्थिति गंभीर होने के कारण सभी को तत्काल सिमडेगा सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।
सिमडेगा:- पतंजलि योग समिति जिला इकाई सिमडेगा की ओर से शनिवार से सिकरियाटांड इंद मैदान में 7 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया।इस शिविर के संचाल राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम लालचंद नायक, देवेंद्र सोनी ,तुलसी साहू, जसिंता कुमारी के द्वारा सामूहिक द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।
योग सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक की गईं।वही।राज्य प्रभारी के द्वारा योग में सूर्य नमस्कार की 12 स्थितियों के साथ कराया गया मुख्य आसन में ताड़ासन, वृक्षासन, मयूरासन, हलासन आदि योग कराये और ईश्वर से जुड़ने की साधारण प्राणायाम अनुलोम विलोम, कपाल भांति, भस्त्रिका आदि कराया गया प्रभारी ने बताया कि योग जीवन को समृद्ध बनाने की कला है योग सनातन संस्कृति की देन है जिसे अपनाकर हम शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक, परमात्मिक शक्ति को प्राप्त करते हैं इस शिविर में जसिंता कुमारी,मुनिता कुमारी,उगनी कुमारी ,फगनी कुमारी ,लालचंद नायक ,बैजू मांझी, मोहन मांझी, करमी देवी ,पिंकी कुमारी ,सुरजन नायक आदि योग साधकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
जलडेगा :थाना क्षेत्र के ओडगा ओपी अंतर्गत पतिअम्बा गट्टीगाढ़ा में दो जंगली हाथियों के उत्पात से रात भर लोग सो नहीं पाए। यहां हाथियों ने कोमल सुरिन के घर को अपना निशाना बनाया। घर के दीवार को तोड़ कर घर में रखे धान और चावल को भी खा गए। वहीं हाथियों ने कारीमाटी बनटोली में विलियम समद के घर में रखे महुआ, आलू, भूसा का बोरा को अपने साथ ले गए और ईट का चारदीवारी को भी तोड़ कर चले गए। काफी नुकसान होने से परिवार वाले चिंतित हैं और जल्द से जल्द विभाग से मदद की गुहार लगाए हैं।
सिमडेगा:शहर के मुख्य पथ पर स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) के ऊपरी तल्ले पर स्थित सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में कंप्यूटर शिक्षा, प्रतियोगी क्लासेस, स्पोकन इंग्लिश और जैक बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड क्लास नवमी दशमी 11वीं और 12वीं क्लास की मैथ एवं साइंस के लिए के लिए नामांकन प्रारंभ हैं।आधुनिक सुविधाओं से युक्त सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में कंप्यूटर कोर्स के डीसीए, एडीसीए, डीसीटीटी, टैली, सी प्लस प्लस, जावा इत्यादि कोर्स के लिए नामांकन जारी हैं। संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेकों विद्यार्थी रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।संस्थान में कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं – बैंकिंग, एसएसी, रेलवे, आर्मी, एसएससी जीडी, झारखंड पुलिस, जेएसएससी, जेपीएससी जैसे परीक्षाओं की बेहतर तैयारी योग्य और अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कराई जाती हैं। संस्थान के संचालक ने जानकारी देते हुए कहा की 18 अप्रैल से न्यू बैच प्रारंभ होने जा रही हैं जिसके लिए नामांकन पत्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।संस्थान में स्पोकन इंग्लिश की क्लास भी कराई जा रहीं हैं इक्षुक विद्यार्थी संस्थान से संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं।संस्थान में नए सत्र से जैक बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के क्लास 9वीं 10वीं 11वीं तथा 12वीं क्लास की मैथ्स एवं साइंस की कोचिंग क्लासेज भी प्रारंभ की जा रहीं हैं।
सचिवालय घेराव में भाजपा द्वारा भ्रष्ट राज्य सरकार की हिला देंगे नींव:- बालमुकुंद सहाय
सिमडेगा:भाजपा द्वारा आगामी 11 अप्रैल को आहूत सचिवालय घेराव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज सिमडेगा जिला के भाजपा कार्यलय में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश के महामंत्री बालमुकुंद सहाय मौजूद रहे। सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच मे काफी उत्साह देखने को मिला। सिमडेगा जिला से हज़ारों की संख्या में सचिवालय घेराव कार्यक्रम में कार्यकर्ता के साथ साथ ग्रामीण शामिल होंगे। कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अभी राज्य में महाठगबंधन की सरकार चल रही है। यह सरकार भ्रष्टाचारयुक्त है,राज्य के नवजवानों,महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़े वर्ग को ठगने वाली सरकार है। राज्य में आज कानून ब्यवस्था चरमरायी हुई है, अपराध अपने चरम पर है। पिछले तीन साल से झारखण्ड में विकास ठप है। राज्य सरकार नियोजन नीति और स्थानीय नीति के नाम पर धोखा देने का काम कर रही है। लोगों में इस सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है। इस सरकार से राज्य के लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। अब यहां के लोगों को समझ मे आ चुका है कि राज्य का विकास अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। श्री सहाय ने कार्यकर्ताओं से सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को भ्रष्ट राज्य सरकार की नींव हिला देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से विमला प्रधान,ओम प्रकाश, सूरज शाहदेव,दुर्गविजय सिंह,सावित्री देवी,दीपक पूरी,चिंतामणि कुमार, मुकेश ,सुशील श्रीवास्तव,अनूप प्रसाद,राकेश रविकांत प्रधान,दीपेंद्र श्रीवास्तव,नवीन,तुलसी साहू,संजय ठाकुर,रुकमणी देवी,संजय शर्मा,श्रद्धानन्द बेसरा,मोती लाल सिंह,सतीश पांडेय,श्री लाल साहू,नरेंद्र बड़ाईक,सुदर्शन सिंह,रामविलास बड़ाईक,देवकीनंदन साय, कृष्णकांत सिंह,प्रणव कुमार,सुजान,कृष्णा ठाकुर उपस्थित हुए।
ग्रामीणों ने लीज धारी के ऊपर रहती जमीन पर जबरन धमकी देकर कार्य करने का लगाया आरोप
कोलेबिरा: शनिवार को कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोलेबिरा प्रखण्ड के कंजोगा ग्राम में महिला समूह द्वारा बैठक का आयोजन किया बैठक में मुख्य रूप से विधायक नमन बिक्सल कोगाड़ी उपस्थित हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों से विधायक को अवगत कराया, सर्व प्रथम लोगों ने कहा कि हमलोगों का मुख्य समस्या है पत्थर लीज का है, जहां लीजधारी के द्वारा हमलोगों को धमकी देकर, हमलोगों का रैयती जमीन पुरी तरह से बर्बाद की जा रही है। अगर हमारी जमीन सब खत्म हो जाएगा तब खेती तो दूर की बात है।हमलोग गाय बैल को चराने कहां जाएं,साथ ही साथ रात को सो नहीं पाते हैं, हमलोगों का पत्थर तोड़ने वाले मशीन के चलने से घरों में दरार पर जा रहा है। इसलिए हम सभी ग्राम वासी इससे बहुत आहत हैं।विधायक नमन बिक्सल कोगाड़ी ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला अनूसूचित पांच के अन्तर्गत आता है,उसी जिला में कोलेबिरा प्रखण्ड है उसी में कंजोगा राजस्व ग्राम है सीएनटी के धारा 46 में स्पष्ट है कि कोई भी आदमी आदिवासी और अनूसूचित जाति के जमीन को कोई ग़ैर आदिवासी समुदाय लीज नहीं करा सकता है।लीज का प्रावधान है कि कोई भी लीज पर घर पांच सौ मीटर से दूर हो,डस्ट से ग्रामीण प्रभावित न हों,और यहां देख रहे हैं कि जहां खदान किया जा रहा है उसके बगल में आंगनबाड़ी केंद्र है, गांव बसा हुआ है, लोगों के घरों में दरार पड़ा हुआ है।ये सरासर ग़लत है। इसलिए लीज का जांच कर पुनः लीज की प्रक्रिया शुरू किया जाए।अगर कोई भी बहला फुसलाकर आवेदन पर हस्ताक्षर करा लेता है तो वो गैर कानूनी है, उसके लिए छः महीने का जेल का प्रावधान है।
साथ ही कहा खदान से सम्बंधित एक कानून है जिसे समता जजमेंट कानून। कानून में प्रावधान है कि जहां किसी प्रकार का खदान किया जाता है वहां से जो राजस्व प्राप्त होता है तो उस राजस्व से उसी आस पास के विकास कार्य में खर्च किया जाना चाहिए।जिसे डीएमएफटी फण्ड कहा जाता है। लीज में प्रावधान है कि ग्रामसभा के माध्यम से लीज का निराकरण किया जाना है।उक्त लीज पर संबैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो सरकार तक बात को पहुंचाऊंगा।बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, श्यामलाल प्रसाद, प्रखण्ड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग,अमृत डुंगडुंग, सुनील खड़िया, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन,कन्दरू नायक, राजेश कोनगाड़ी, सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सिमडेगा:भेंगरा सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी बंडामुंडा ओडिशा के द्वारा सिमडेगा और गुमला जिले के लगभग 161 लोगों से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 7 से 8 लाख रुपये का ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर ठगी के शिकार हुए भुक्तभोगीयों ने अपनों के बीच दिनांक 8 अप्रैल 2023 को कोलेबिरा स्थित नए बाजार में बैठक कर इससे संबंधित जानकारी उपायुक्त सिमडेगा श्रम अधीक्षक सिमडेगा एवं पुलिस अधीक्षक सिमडेगा को देने की बात कही जिसे सिक्योरिटी एजेंसी पर उचित कार्रवाई हो सके। जानकारी के अनुसार भेंगरा सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी लोगों को नौकरी देने के नाम पर किसी से 7000 किसी से 10,000 तो किसी से 15000 की वसूली कर चुकी है। जिससे कि 161 लोग इसके शिकार बन गए और कुल मिलाकर सात से आठ लाख रुपए सिक्योरिटी कंपनी लोगों को ठगकर चले गए। भुक्तभोगी यों ने बताया कि वे पिछले 3 महीनों से इस बात को लेकर काफी परेशान है कई बार उनकी सिक्योरिटी कंपनी से भी वार्तालाप हुई इसमें सिक्योरिटी एजेंसी वाले टालमटोल करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर आज बैठक सर भुक्तभोगी होने बेंगरा सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी पर उपायुक्त सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा एवं श्रम अधीक्षक के पास ज्ञापन सौंपकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं साथ ही अपना दिया हुआ पैसा भी कंपनी से वापस मांगने की बात कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय कुमार सिंह कपिल सिंह, धीरज कुमार, कमलेश केरकेट्टा, जितेंद्र केरकेट्टा, संजय धनवार, अनीश भेंगरा, किशोर डांग, मार्शल टोप्पो आदि शामिल है।