ठेठईटांगर बीडीओ ने पीएम आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर प्रखंड के मेंरोमडेगा पंचायत में बन रहे पीएम आवास का बीडीओ पंकज कुमार ने चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य चल रहे लाभुकों के आवास पहुंचकर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से संपर्क साध कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को होने वाले आवास दिवस पर अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि के समक्ष रखें ताकि आपकी समस्याओं को दूर किया जा सके। उनका खिलाफ जल्द से जल्द पूरा करें ताकि दूसरे लाभुकों को भी इस योजना से आच्छादित किया जा सके। बीडीओ ने आगे कहा कि जो लाभुक कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं और पैसा निकाले हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। इसीलिए आप समय पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण को पूरा करें इधर पंचायत में राजमिस्त्री सैंटरिंग मिस्त्री जो कार्य कर रहे हैं उन्हें बैठक करते हुए उन्हें जल्द से जल्द कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देने की बात कही ।साथ ही उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने के लिए पंचायत के मुखिया को भी समय-समय पर लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

बरसलोया के गढ़ाटोली जीईएल चर्च सन्डे स्कूल वार्षिक दिवस हुआ आयोजन

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया पंचायत के जीईएल चर्च सन्डे स्कूल वार्षिक दिवस मनाया गया lइस अवसर पर गढ़ा टोली मण्डली के माता -पिता, भाई एवं बहन भारी संख्या मे उपस्थित रहे। इस सन्डे स्कूल वार्षिक दिवस के अवसर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित थे उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए श्री अनिल कंडुलना ने कहा कि समय आ गया है अब हमारे समाज को राजनीतिक, समाजिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से भी जागरूक होना ।तभी जाकर हमारा समाज का सरवांगीन विकास संभव है l इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष के अलावे जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, वरिष्ठ कार्यकर्ता  सुनील सुरीन, मण्डली प्रचारक टेटे जी,जस्टिन डांग, असीसन डांग,दानिएल डांग, बोरसलोया पंचायत पूर्व मुखिया पुष्पा डांग,मनोनीत डांग,इटाम पूर्व मुखिया जीवन मसीह बरला आदि उपस्थित थे।

सिमडेगा एसपी ने कई थाना प्रभारियो को किया फेरबदल

सिमडेगा:सदर थाना सहित कई थाना के थाना प्रभारी बदले गए। एसपी सौरभ कुमार ने जारी किए निर्देश। इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता बने नए सदर थाना प्रभारी।इसके अलावा इंस्पेक्टर विद्या शंकर जी को जलडेगा अंचल, इंस्पेक्टर रवि प्रकाश राम को कुरडेग अंचल, इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा को पीसीआर प्रभारी बनाया गया है। वही एसआई शैलेंद्र पासवान को मुफस्सिल थाना प्रभारी मनाया गया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी देव कुमार दास की प्रतिनियुक्ति पुलिस केंद्र और गिरदा ओपी में पदस्थापित एसआई अमित कुमार की प्रतिनियुक्ति अपराध शाखा में की गई है। सभी नव पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन थाना एवं कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

ठेठईटांगर प्रखण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित में बोले विधायक-

भाजपा सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदलकर  हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का कर रही प्रयास 

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अशफ़ाक आलम ने किया।मंच संचालन बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए।प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। बाबा भीमराव अम्बेडकर के बनाए संबिधान को तार तार किया जा रहा है।देश के आजाद होते ही कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के लिए एक से बढ़कर एक कानून लाकर गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया। बहुत सारी योजनाओं को लाया जैसे इन्दिरा आवास योजना,बृध्दा पेंशन योजना, किसान समृध्दि योजना, युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना, गम्भीर बीमारी योजना आदि लाकर सशक्त बनाने का कार्य किया है।2014  में केन्द्र की सरकार मनमोहन सिंह की सरकार कम दामों में सभी सामग्री को उपलब्ध कराने का काम किया, पेट्रोल डीजल सरसों तेल,आटा चावल आदि की उपलब्धतता आसानी से किया जाता था।उस समय भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता मंहगाई मंहगाई का हल्ला मचाया और कहा कि हमें जीता कर देश में लाईए हम सस्ता दामों में सामग्री उपलब्ध कराएंगे। हमारे लोगों ने भाजपा के लुभावने वादे में फंसकर जीताने का काम किया पर वर्तमान में जो भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार सभी चीजों के दामों को बढ़ा दिया,जीएसटी लगा कर मंहगाई को चरम पर पहुंचा दिया।ये तो मंहगाई की बात, लेकिन सबसे बड़ा  दुर्भाग्य की बात है कि देश जितने भी स्वतंत्र रूप से काम करने वाली संस्था का केंद्र सरकार दुरूपयोग कर अपने उंगलियों पर नचाने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्र की सरकार 2024 में इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदलकर  हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का प्रयास कर रहा है।आने वाले दिनों कांग्रेस की सरकार को लाना है मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है इसलिए सजग हो कर 2024 में वोट करें।कार्यक्रम को जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम , जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, राजसभा संसद प्रतिनिधि जॉनसन मिंज, बार्थोलोनी तिर्की, प्रेम दास, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस प्रदीप केशरी, जमीर हसन,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जीईएल चर्च बेंदोजोर में 32वां वार्षिक युवा संघ सम्मेलन में विधायक भूषण बाड़ा ने भरा युवाओं में जोश

सिमडेगा:सेवई गोरयाबहार मंडली में जीईएल चर्च बेंदोजोर पद्रीपन का 32वां वार्षिक युवा संघ सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मलेन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह शक्ति संगठित होकर कार्य करे तो देश के विकास का मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी युवा समाज को नई दिशा देकर उसे तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। जरूरत है तो केवल उसे समय पर सही दिशा देने की। जिससे युवाओं की क्षमता व ताकत का समाज, देश के हित में सही उपयोग किया जा सके। आप युवाओं में इतनी काबिलियत होती है कि युवा समाज को अपने अनुसार बदल सकता है। विधायक ने कहा कि आज युवाओं की ऊर्जा का इस्तेमाल नकारात्मक कार्यों में हो रहा है। इससे समाज और देश सभी को नुकसान हो रहा है। ये माहौल बदलना होगा। देश और समाज में बदलाव हमेशा युवा ही लाया है। सभी आंदोलन युवाओं के बूते पर ही सफल हुए हैं। युवा ऊर्जा का सही इस्तेमाल सामाजिक बदलाव के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है। अब युवा अधिक समय मोबाइल पर ही लगाते हैं। ऐसे दौर में परिवार को समय देने में गुरेज होने लगी है। सामूहिक रूप से बैठकर एक दूसरे के विचारों से ओत प्रोत होने की परंपरा गायब होने लगी है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित युवा अपने गांव के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करें। गांव में जल संरक्षण के लिए युवा अपने दायित्व का निर्वहन करें। विधायक ने गांवों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए युवाओं को जागरूक रहने तथा आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया मौके पर पादरी रेभ ईमानी बुढ़,प्रा ओलेम्म डुंगडुंग,प्रा बोवश केरकेट्टा,प्रा अमृतलाल कुल्लू,प्रा आनद मसीह बा,प्रा कोरम बागे,प्रा जय मंगल बड़ा,प्रा नमन कुजूर,प्रा समीर कुजूर,प्रा आनद कुजूर, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज,जिला सचिव बिरंजन बड़ा,नीला नाग ज्योति आदि उपस्थित थे।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले में कई प्रकार के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिमडेगा: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सिमडेगा जिले भर में अलग-अलग जगहों पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम सदर अस्पताल सिमडेगा एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया।

प्रभात फेरी की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार एवं तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पीपी शाह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी पूरे शहर में भ्रमण करते हुए लोगों को तंबाकू मुक्त समाज एवं तंबाकू नहीं भोजन चाहिए स्लोगन के साथ नारे लगाए। वहीं इसके बाद उप विकास आयुक्त अरुण वालटर सांगा सिविल सर्जन एवं तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी के द्वारा समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि यह जागरूकता रात गांव गांव जाकर तंबाकू के प्रति समाज को जागरूक करने का काम करेगी।

इसके अलावा एएनएम स्कूल सिमडेगा में एएनएम के छात्राओं के बीच पोस्टर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर छात्राओं ने तंबाकू से संबंधित अलग-अलग प्रकार के पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किया जहां पर छात्राओं ने तंबाकू से संबंधित पोस्टर पर क्वीज एवं उदाहरण के साथ उन्हें समझाया जहां पर कुल अंकों के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय ग्रुप को डॉ पीपी शाह के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही शपथ दिलाया कि तंबाकू से संबंधित उत्पादों का बहिष्कार करते हुए। लोगों को भी इसके सेवन एवं दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देंगे। वही इसके अलावा सदर अस्पताल से मरेगा सहित प्रखंड के प्रखंड कार्यालयों में भी तंबाकू से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन करते हुए कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों को तंबाकू मुक्त सिमडेगा बनाने को लेकर संकल्प दिलाया गया।

कोलेबिरा के बरवाडीह निवासी सुधांशु कुमार ने बढ़ाया पूरे जिले का मान

झारखंड जैक द्वारा आर्ट्स के परिणाम में सुधांशु का पूरे राज्य में तीसरा अंक।

कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत एक छोटे से ग्राम बरवाडीह के रहने वाले युवक ने जिले का मान बढ़ाया है। सुधांशु कुमार ने जैक द्वारा जारी परिणाम में संत जेवियर कॉलेज, रांची इंटर आर्ट्स में पूरे झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिससे इनके परिवार के लोग काफी खुश हैं। बेटे की इस सफलता पर उनके पिता मनोज प्रसाद और माता ज्योति कश्यप ने बताया कि सुधांशु बचपन से ही पढाई में काफी तेज था, उसे पढ़ाई के अलावा और कुछ अच्छा नहीं लगता था। मैट्रिक की परीक्षा के बाद सुधांशु रांची पढ़ने चला गया था। जहां उसने संत जेवियर कॉलेज रांची से इंटर आर्ट्स में ये मुकाम हासिल किया। साथ ही उसी गांव बरवाडीह के मुनेश्वर प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार ने भी वाणिज्य के क्षेत्र में 82.8% लाकर अपने गांव के साथ साथ पूरे समाज और जिले का नाम रौशन किया है। वहीं सुधांशु एयर मोहित के इस सफलता पर कोलेबिरा प्रखंड के ग्रामीण उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही अपने समाज के साथ साथ ग्रामीण भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

झामुमो बानो प्रखंड कमेटी द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

बानो :झामुमो बानो प्रखंण्ड कमिटी कि बैठक सह सदस्यता अभियान प्रखंण्ड सचिव एवं प्रखंण्ड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन एवं तुरतन गुड़िया  कि अगुवाई में  ऊरमी एवं डुमरीया बजारटांड़ में चलाया गया।इस अवसर पर झामुमो 15 सुत्री खुंटी जिला सदस्य सुदीप गुड़िया उपास्थित थे।उन्होंने कहा कि झामुमो आदिवासी और मुलवासियों कि जनभावना के अनुरूप कार्य करने वाली एकमात्र पार्टी है। झामुमो माटी कि पार्टी है झारखंण्ड का सर्वांगीण विकास के लिए झारखंण्ड के लोकप्रिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  को पुर्ण मजबुती देने पर ही संगठन मजबुत होगी‌  और विधायकों कि संख्या बढ़ा कर हम आगे विकास के मार्ग पर कर सकते हैं।साथ ही जल्द से अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुटने की बात कही। भाजपा चुनाव में लाभ के लिए यह वोट काटने के लिए झापा,सेंगेल,आजसु जैसे पार्टियों से सावधान रहने कि जरूरत है इस अवसर पर  सुगड़ तोपनो, राजेश महतो,सेलसियन सुरीन,मसीहदास लुगुन , फ्रांसीसी हेमरोम, चंदर सिंह,आदिलोग उपस्थित थे।

अपोस्टोलिक स्कूल में भीषण चोरी की घटना के बाद विधायक भूषण बाड़ा पहुंचे स्कूल, ली जानकारी

सिमडेगा:शहर के सामटोली स्थित अपोस्टोलिक स्कूल में भीषण चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही विधायक भूषण बाड़ा स्कूल पहुंच मामले की जानकारी ली। विधायक के साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की भी उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने मामले की विस्तार से जानकारी ली। वहीं एसपी सौरभ कुमार को ततकाल फोन के माध्यम से बात कर मामले का उदभेदन करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर फा जॉन कुजूर ने बताया कि स्कूल में स्थित उनके कमरे से अपराधियों ने ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद शॉट सर्किट का रुप देते हुए सोफा, एलईडी टीवी, सीसीटीवी सहित अन्य सामग्री को भी जला दिया है। घटना सोमवार के रात की है। फा जोन ने बताया कि वे सोमवार की रात स्कूल में नहीं थे। इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मंगलवार को कमरे का ताला खुला देखे जाने के बाद लोगों ने फा जोन से संपर्क कर घटना की सूचना उन्हें दी। सूचना मिलते ही फा जोन मंगलवार को स्कूल पहुंचे और अपने कमरे की जांच पड़ताल की। जिसमें उन्होंने पाया कि उनके कमरे में रखा करीब तीन लाख रुपए गायब है। इसके अलावे कुछ चेंज पैसे और बच्चों के दो मोबाईल भी गायब मिला। वहीं अपराधियों के द्वारा आग लगाए जाने से करीब 76,500 रुपए का समान भी जल गया।

जहरीले सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

सिमडेगा: सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत टाटी गांव निवासी 20 वर्षीय विमला सुरीन नामक महिला की जहरीले सांप के डसने से हालत बिगड़ने लगी ।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में उसके पति कमलेस सुरीन ने बताया कि वह बेड में सो रही थी इसी बीच उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके कारण उसकी हालत काफी नाजुक हो गई ।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया इधर सदर अस्पताल सिमडगा में उसकी इलाज चल रही है।

Translate »
error: Content is protected !!