मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम वीर शहीदों के नाम समर्पित-शैलेन्द्र सिंह

केरसई-सिमडेगा जिला भाजपा संगठन प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को केरसई मंडल का दौरा कर बाघडेगा शक्तिकेन्द्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लिया।पवित्र कलश में घर घर जाकर मिट्टी संग्रह करते हुए संगठन प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आवाहन पर पूरे देश में मिट्टी संग्रह किया जा रहा है जो दिल्ली के कर्तव्य पथ में बन रहे अमृत वाटिका में समर्पित की जाएगी यह कार्यक्रम उन वीर शहीदों के सम्मान के लिए है जो इस सम्मान के हकदार थे भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही राष्ट्र सर्वोपरि की सोच के साथ राजनीति करती है भारतीय जनता पार्टी के लिए पहले राष्ट्र फिर दल है।मंडल अध्यक्ष मानकीलाल ने संगठन प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा की सौभाग्य की बात है कि संगठन प्रभारी का दौरा हमारे मंडल में हुआ है इनका मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।केरसई प्रखण्ड प्रमुख तरण भोय ने मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा की देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने उन सैनिकों के सम्मान के लिए भी सोचा जिन्होंने देश और हमारी रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी, वीर सैनी को एवं देश भक्ति के लिए यह कार्यक्रम पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा।प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम है, केरसई मंडल में भी हर बूथों में यह कार्यक्रम चल रहा है, अमृत कलश में मिट्टी संग्रह के बाद झारखंड प्रदेश से एकत्रित मिट्टी एक साथ दिल्ली ले है जाएगी जहां वह कर्तव्य पथ के अमृत वाटिका में समर्पित की जाएगी मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव ठेठईटांगर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक शक्तिकेन्द्र प्रभारी प्रदीप प्रसाद कार्यक्रम प्रभारी सह ओबीसी मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद मंडल मंत्री सुधीर मांझी शक्तिकेन्द्र संयोजक चित्रांगद बेहरा धर्मजीत भोय इन्द्रवाती कुमारी सहित बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश सिमडेगा में मचाई तबाही कहीं गिरे घर तो कहीं टूट रास्ता

विकास साहू

सिमडेगा:सिमडेगा में लगातार 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है ।बारिश की वजह से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी फसलों को नुकसान तो कहीं पर लोगों के मकान सहित कई चीजों का नुकसान हुआ है। भारी बारिश की वजह से सिमडेगा से बोलबा जाने वाली मुख्य सड़क छिंदा नदी के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी पर हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बाघचट्टा रेंगारी पथ के बरबेड़ा के समीप सड़क छतिग्रस्त हो गया है। मुखिया मतियस बागे ने बताया गया कि आवागमन बंद हो गया है।

बारिश की वजह से वहां पर जो पुलिया थी उसकी अप्रोच पूरी तरह से टूट गई और सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इसे मार मत नहीं किया गया तो उसे पर किया गया कालीकरण सड़क पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इधर बांसजोर प्रखंड के कछुपानी भंडार टोली गांव के शंकर बड़ाईक का आवास भारी बारिश की वजह से पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसके कारण उसके परिवार को रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य समरोम तोपनो पहुंचकर उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही। इधर सदर प्रखंड अंतर्गत कुल्लूकेरा पंचायत के शंभू प्रसाद का घर भारी बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया वहीं रात को मकान ध्वस्त होने पर परिवार वाले बाल बाल बचे। इधर सुबह पंचायत समिति सदस्य पीड़ित के घर जाकर उन्हें हर संभव पंचायत की ओर से मदद दिलाने की आश्वासन दिया।

करमटोली राजस्व ग्राम का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क कटा

केरसई-बीती रात के रसोई में हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गई है कई लोगों के घर के दीवाल गिर गए हैं वहीं करमटोली केरसई के बीच कल्वर्ट बह जाने से करमटोली का प्रखण्ड मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है गौरतलब है कि केरसई प्रखंड का करमटोली राजस्व ग्राम हमें लगभग 100 घरों के लोग निवास करते है। पर कल्वर्ट बह जाने से वहां पैदल पार होना भी मुश्किल है छात्र-छात्राएं भी स्कूल जाने से वंचित हो गए हैं अगर कोई बीमार पड़ जाए तो एम्बुलेंस पहुंचना भी मुश्किल है।भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष कामेश प्रसाद ने प्रसाशन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सड़क ठीक करा कर आवगमन बहाल किया जाय।केरसई प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने उपायुक्त सर से आग्रह किया है कि करमटोली में तुरी समाज की बहुलता है जो सुप दौरा इत्यादि बना कर जीवन यापन करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है वह बाजार जाकर सामान बेचते हैं तब अपना जीविका अपार्जन करते हैं प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों से संपर्क टूट जाने की वजह से वह घर में कैद होकर रह गए हैं प्रशासन से आग्रह है कि जल्द कुछ वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाए.।दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि वर्षों से परंपरा है की विसर्जन जुलूस करम टोली तक जाती है संपर्क टूट जाने की वजह से लोगों में निराशा है प्रशासन से आग्रह है इस जल ठीक किया जाए।

79,56,28,33

इंडियन स्वच्छता लीग में शौर्य सिमडेगा का प्रतिनिधित्व कर रही श्री सत्य ठाकुर ग्रुप

सिमडेगा:स्वच्छता को लेकर चल रहे के शहर के बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्धा इंडियन स्वच्छता लीग जिसमें  सिमडेगा शहर शौर्य सिमडेगा के नाम से भाग ले रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सत्या ठाकुर ग्रुप द्वारा स्वच्छता का संदेश अपने पारंपरिक नागपुरी संगीत एवं नृत्य के माध्यम से लोगों के बीच फैलाया जा रहा है। संबंध में प्रशासक नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा अपील की गई कि अपने आसपास सफाई बनाए रखें यत्र तत्र न फेंके। सफाई कार्यो में एजेंसी का सहयोग करें। गिला एवं सूखा कचरा का विभाजन करें अलग-अलग कूड़ेदान का उपयोग करें। शहर को मुक्त बनाने में सहयोग करें। आपके सहयोग से ही शौर्य सिमडेगा कामयाब होगा।

Translate »
error: Content is protected !!