जीईएल चर्च पेरिस काउंसिल महिला समिति कहुपानी का 9वा वार्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

सिमडेगा-ठेठईटांगर के जीईएल चर्च पेरिस काउंसिल महिला समिति कहुपानी का 9वा वार्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री  एनोस एक्का,युवा जिलाध्यक्ष सन्देश एक्का मुख्य रूप से मौजूद रहे। जहां पर कहूपानी पेरिस अध्यक्ष पादरी निर्मल टिम्बो के द्वारा प्रभु भोज अनुष्ठान का आयोजन किया ।जिनके सहयोग तीन पादरियों के द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्रवचन ,सामूहिक भजन ,साक्षी वाणी, गीत प्रतियोगिता, सामूहिक बाइबल क्वीज ,सिरनी दान संग्रह सहित अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर आए हुए अतिथियों को माला पहनकर स्वागत। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा की इतिहास गवाह है कि हमेशा से महिलाओं को उच्च श्रेणी में सम्मान देने का कार्य किया गया है  आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं समाज का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिससे कि समाज आगे बढ़ रहा। महिलाएं कलीसिया समुदाय को मजबूत करने की अहम भूमिका है।समाज अंधविश्वास आदि चीजों को दूर करने के लिए महिला लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं ।जिससे कि समाज आगे बढ़े, परमपिता परमेश्वर ईसा मसीह ने हमेशा कहा है कि दूसरों की सेवा करें पापियों को क्षमा करें, और हमेशा सामाजिक कार्यों में ध्यान दें ।आज वर्तमान समय की परिपेक्ष में हम सभी को इसको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि प्रभु की सच्ची सेवा हो सके। इस मौके पर ललित समद, विश्राम कच्छप,अनिल बरला ,नोवेल जोजो, हबील बरला, कुवर समद, अस्थान जोजो, चिराग बाड़ा रसाल खलखो आदि उपस्थित रहे

बानो बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने कनारोईया मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण 

बानो: बानो प्रखंड में  नव पदस्थापित बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने बांकी पंचायत के दौरा के क्रम में कनारोईया मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका पीपी जोजो को शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया साथ ही मध्याह्न भोजन में भी आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया। बच्चों के बीच बैठकर उनके पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली।उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि सभी मन लगा कर पढ़ाई करे सभी को प्रतिदिन स्कूल आना है। आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, लगातार शिक्षा विभाग द्वारा सभी चीज मुहैया कराई जा रही है और आप आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हुए देश की सेवा कर सकेंगे। मौके  पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा कल करेंगे एकलब्य विद्यालय का शिलान्यास,तैयारी पूरी

बोलबा :- ठेठईटांगर प्रखण्ड के कर्रामुण्डा गाँव में कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करोड़ों रुपए की लागत से बने एकलब्य विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव एवं  जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विधि व्यवस्था एवं अन्य चीजों को लेकर सभी प्रकार की जानकारी ली। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया गया कि  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कल 3 बजे कर्रामुण्डा गाँव मे एकलब्य आदर्श अवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कई अन्य स्थानों में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उदघाट्न एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा । उन्होंने यह भी बताया कि सिमडेगा जिले में कुल 10 एकलब्य आदर्श विद्यालय बनना है । इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है ।मंत्री के आगमन पर  स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत करने की तैयारी की जा रही है  वहीं मालसाडा के पैंकी नृत्य एवं कर्रामुण्डा गाँव के ग्रामीणों द्वारा राटा नृत्य प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है । प्रशासन द्वारा विधि-ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है ।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नरेन्द्र बड़ाईक, विजय महतो, सुरजन प्रधान, नारायण सिंह, सुखदेव सिंह, शम्भू सिंह , पैरबा सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे

बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बांकी पंचायत क्षेत्र का किया दौरा

बानो -प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नईमउद्दीन अंसारी ने प्रखण्ड के बांकी पंचायत का दौरा कर पंचायत में चल रहे बिकास योजना की जानकारी ली साथ ही पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो के द्वारा बांकी पंचायत में अपूर्ण आवास का निरीक्षण किया गया एवं सभी लाभुको को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत सचिव को आवास निर्माण में हो रही परेशानियों का समाधान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ गरीबों को मकान दे रही है उसी उद्देश्य को समझते हुए लाभुक जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि सरकार का लक्ष्य पूरा हो ,बाकी बचे हुए लोगों को भी योजनाओं का लाभ दिया जा सके ।लाभुक लापरवाही ना  करे।बांकी मुखिया को भी निर्देश दिया गया कि  लाभुकों से मिल कर समस्या का निराकरण कराएं।

बालिका दिवस के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने किया स्कूल भ्रमण .

सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टूटिकेल पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सड़क टोली में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल की बच्चियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं उन्होंने बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के भ्रमण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने देखा कि स्कूल में काफी समस्याएं हैं स्कूल के क्षेत्र में ना तो बच्चों के लिए पढ़ने की सही व्यवस्था है ना ही उनके मध्यान भोजन के लिए कोई जगह है। यहां तक की स्कूल भवन के एक कमरे को पड़ोस के ग्रामीण के द्वारा ताला बंद कर कब्जा किया हुआ है। जिसकी जानकारी वहां के शिक्षक अभी तक डर के कारण विभाग को नहीं दे पाए हैं ।स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं से बच्चों की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्कूल में 80 बच्चों का नामांकन है ।जिसमें से 56 बच्चे उपस्थित पाए गए। स्कूल में कल 6 कमरे हैं जिसमें से तीन कमरों पर ताला जड़ा हुआ था। एवं गया है दो कमरों पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है, एवं एक कमरे को कार्यालय के लिए उपयोग किया जा रहा है वहां के बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निकाल जागरूकता रैली लगाया गया फूड स्टॉल

सिमडेगा: विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सिमडेगा स्थित एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल की छात्राओं के द्वारा शहर में बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया ।रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी आनंद खाखा के द्वारा रवाना किया गया ।रैली सदर अस्पताल से निकलकर सिमडेगा मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार से वापस आकर महावीर चौक कचहरी होते हुए पुण: सदर अस्पताल होकर समाप्त हुई।

इसके पश्चात सदर अस्पताल में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के छात्राओं के द्वारा फूड स्टॉल लगाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया ।इस मौके पर अलग-अलग काउंटर में अलग-अलग प्रकार की खाने-पीने की चीज प्रदर्शित करते हुए लोगों को जीवन शैली में मानसिक तनाव से दूर रहकर मनोरंजन के साधन एवं खाने पीने की चीजों को विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित संतु बड़ाईक एवं शर्मिला बड़ाईक ने बताया साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानवाधिकार है’, रखी गई है. इस थीम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। मौके पर म ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्य सुषमा एक्का शिक्षिका प्रोमिला , एवं अस्पताल मैनेजर अलका कुल्लू सहित कई लोग मौजूद रहे।

100,17

सिमडेगा एसपी ने सदर थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, स्थानीय लोगों से की बैठक

आम जन के सहयोग से क्षेत्र में होगा अपराध पर  अंकुश:एसपी

सिमडेगा: सिमडेगा एसपी सौरभ ने बुधवार को दोपहर में सदर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।एसपी के पहुंचने के साथ ही सदर थाना में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।जिसके बाद एसपी ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की बैठक करते हुए उन्होंने विधि व्यवस्था आदि चीजों को लेकर चर्चा की ।उन्होंने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से क्षेत्र में अपराध को पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकता है। क्षेत्र में नशीली पदार्थ ,शराब आदि चीजों को लेकर पुलिस सभी के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा शहर में जगह-जगह पर सीसीटीवी लगाया गया है, लेकिन अन्य जगहों पर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में प्रयास करें सीसीटीवी लगे, ताकि पुलिस को और भी मदद हो सके। उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोलिग के माध्यम से शहर के सभी जगह पर नजर रखने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस मौके पर स्थानीय लोगों से भी राय मांगा जिस पर लोगों ने शहर में स्थानीय बाजार में विशेष नजर, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की प्रति नियुक्ति ,सड़क जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था एवं सामुदायिक पुलिसिंग एवं अन्य चीजों को लेकर कई प्रकार के राय दिए जिस पर एसपी ने इन सभी चीजों को करने की बात कही। एसपी ने कहा कि सभी लोग किसी प्रकार की समस्या हो तो थाना में हिचक आए पुलिस आपके लिए 24 घंटा तैयार है। इसके बाद थाना में पदस्थापित एएसआई सब इंस्पेक्टर,चौकीदार, एवं जवानों का निरीक्षण करते हुए उन्हें व्यवस्थित ढंग से वर्दी एवं कार्यों में पूरी तरह से सजग एवं लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। वही उन्होंने कई जेल से छूटे हुए लोग एवं दागी पूर्व में किसी मामले में संलिप्त लोगों का भी हाल-चाल जाना साथ ही उन्हें मुख्य धारा से लौटकर सामाजिक जीवन जीने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने थाना में दर्ज मामले लंबित मामले वर्तमान में थाना की सभी पंजी आदि चीजों की बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल कर कार्यों को बेहतर करने के निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए  ढोढराय, थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

समस्या:बनजोगा में भाड़े के घर पर चलता है आंगनबाड़ी केंद्र

सेविका – सहायिका हर माह अपने मानदेय से देती हैं एक हजार रुपए

जलडेगा: प्रखंड के बनजोगा आंगनबाड़ी केंद्र का हाल काफी खराब है। जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति काफी कम होती है। स्कूल पूर्व शिक्षा एवं बच्चों को पोषण के मद्देनजर सरकार द्वारा चलाया जा रहा आंगनवाड़ी केंद्र जलडेगा में अपने उद्देश्य में सफल नहीं होता दिख रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र पर सुविधाओं का भी घोर अभाव है। जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सरकार की आंगनबाड़ी केंद्र अब मनचलों का अड्डा बन गया है, आस पास कचड़ा बिखरा पड़ा है। आंगनबाड़ी केंद्र में खिड़की और दरवाजा नहीं है।फर्श भी टूटे-फूटे हुए हैं, ग्रामीण बताते हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र यहां नहीं चलता है। बल्कि भाड़े के रूम में गांव में चलता है। ग्रामीणों के कहने पर जब हमने भाड़े के आंगनबाड़ी केंद्र पर गया। तो यहां 25 में से मात्र 5 बच्चे उपस्थित मिलें।

मौके पर सहायिका बसंती तोपनो बच्चों को बैठाकर पढ़ा रही थी। जिससे पूछने पर पता चला कि मरम्मती के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र बर्बाद हो रहा है। कोई सुनने और देखने वाला नही है, जिसके कारण गांव के ही अनसेलम तोपनो नामक एक व्यक्ति के घर को भाड़े में लेकर आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है। सेविका एनी होरो और साहियिका बसंती तोपनो दोनो मिलकर अपने मानदेय के पैसे को किराया के तौर पर प्रत्येक माह मकान मालिक को एक हजार रुपए दे रही है। सहायिका बसंती तोपनो ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 25 बच्चे नामांकित है लेकिन सुविधा के अभाव में बच्चे नहीं आते हैं। गौरतलब हो कि सिमडेगा जिले में 15वें वित्त आयोग की राशि से जिले के सैकड़ो जगह पर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का विकास किया गया है जो कि महज एक दिखावा है ।रंग रोगन कर आंगनबाड़ी को तो बढ़ावा कर दिया गया ।लेकिन स्थिति जस की तरह से आज भी है।कई प्रकार की सामग्री रखरखाव आदि चीजों की कमी है ।जिसे एक तरह से कहा जा सके कि सरकारी पैसे की पूरी तरह से बंदर बांट की गयी।

क्या कहते समाज कल्याण पदाधिकारी

इधर इस मामले में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया है कि वैसे जगह जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो गया है तो उन जगहों पर पास के नजदीकी सरकारी भवन या खाली पड़े स्कूल को चिन्हित करते हुए सूची दे। जिससे कि उसे शिफ्ट किया जा सके ,साथ ही उन्होंने बताया कि जहां पर आंगनबाड़ी नहीं है वैसे जगह पर भूमि चिन्हित करते हुए नया आंगनबाड़ी के लिए प्रस्ताव दिया गया। साथ उन्होंने कहा कि अगर यहां पर आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े पर चल रहा है तो यह मामला संज्ञान पर लिया जाएगा और सरकारी प्रावधान के तहत जो भी प्रक्रिया होगी इसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आंगनवाड़ी की जो भाड़ा राशि है उसके लिए विभाग की तरफ से जो भी प्रावधान बनेगा उसे पर उन्हें दी जाएगी।

88,90

Translate »
error: Content is protected !!