कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ में श्री शिव शक्ति महिला मंडल के तत्वाधान में चार दिवसीय अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में 4 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, पुरोहित के द्वारा विधिवत पूजन कर कलश में जल भरा गया जिसके बाद कलश यात्रा पुनः शिव मंदिर प्रांगण पहुंची। वहीं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और शरबत का भी वितरण किया गया। कलश यात्रा के दौरान कोलेबिरा थाना के एएसआई जितेंद्र सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद थे। वही 5 अप्रैल को अधिवास नामकरण के साथ अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके बाद 7 अप्रैल को नगर भ्रमण कर अखंड हरिकीर्तन का समापन होगा।
सिमडेगा. मंगलवार की शाम विभिन्न अखाड़ों ने मंगलवारी जुलूस निकाला। मौके पर महावीर मंदिर में आरती की गयी।महावीर मंदिर के समक्ष विधि-विधान के साथ साथ झंडा झंड पूजन करते हुए बजरंगी पताका को अधिष्ठापित किया गया।इसके अलावा अखाड़ा स्थल पर नारियल फोड़ कर अखाड़ा की शुरुआत की गयी। विभिन्न अखाड़ा समिति से आये लोगों ने महावीर मंदिर के सामने डंका बजाते हुए रामनवमी का आगाज किया। श्रीरामजानकी मंदिर बाबा अखाड़ा के अध्यक्ष विष्णु शर्मा की अगुवाई में सदस्य महावीर चौक मंदिर पहुंचे। इसके बाद बजरंग बली की पूजा के बाद आरती की गयी. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।मौके पर रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव संजय शर्मा, संरक्षक डीडी सिंह, श्यामलाल शर्मा, विक्रम ठाकुर, नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
सिमडेगा:कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की ने स्थित रामरेखा धाम के रोड में मरम्मती कालीकरण पर अनियमित के विरुद्ध जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के द्वारा दिलीप ने कहा है की पथ निर्माण विभाग द्वारा रामरेखा धाम के नीचे पथ पर मरम्मती कालीकरण का कार्य संवेदक विकास जैन के द्वारा किया जा रहा उसे मरामती के दौरान जेई रूपेश की उपस्थिति में साधारण रोलर का इस्तेमाल किया गया। साथ ही 6 हाईवा विटुमिन की जगह तीन से चार हाईवा बिटुमिन में कार्य को पूर्ण किया गया। जिस कारण रोड पूरी तरह से उबर खबर है,जिस पर दिलीप ने जे. ई. की उपस्थिति में काम करने के समय की जीपीएस फोटो भी संलग्न किया है दिलीप ने यह भी कहा कि सलडेगा की तरफ रोड में पेवर ब्लॉक के कार्य कराया जा रहा जिस पर जिएसबी बिछना था किंतु उस पर भी अनियमितता की जा रही है।दिलीप ने कहा आरसीडी कार्यपालक को मेरे द्वारा सूचना दी गई थी उसके बावजूद भी 50% का भुगतान संवेदक को 31 मार्च को किया गया और जे. ई तथा कार्यपालक से सुधार की बात करवाने पर गोल मटोल बात करते रहे। जिस पर इनका साफ मंतव्य समझ में कभी नहीं आया इन बिंदुओं पर दिलीप तिर्की ने दूसरे विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की मांग कर संवेदक और अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी। ताकि संवेदक और अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा काम न हो सके। क्योकि इस विभाग के लगभग काम हमेशा संदिग्ध रहते हैं।
सिमडेगा: रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल सिमडेगा की बैठक शहर की हृदय स्थली महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार शर्मा ने की। जिसमें मुख्य रूप से आगामी त्योहार रामनवमी महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात यह पहला रामनवमी का महापर्व है। जिसे पूरे धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। रामनवमी के चार दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन 14 अप्रैल को वादन, अखाड़ा और गोहार गेम का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 15 अप्रैल को शो-गेम तथा 16 अप्रैल को मनमोहन झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। जिसके पश्चात 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 2 अप्रैल को मंगलवारी जुलूस के साथ किया जाएगा। वहीं रामनवमी महोत्सव की विधिवत समाप्ति दिनांक 23 अप्रैल दिन मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर किया जाएगा।रामनवमी प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से अखाड़ा समितियों के आग्रह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया। वादन प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 3 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई। इससे कम समय तक वादन बजाने पर प्रतिभागी इस प्रतियोगिता से बाहर माने जाएंगे। इसी प्रकार बाना प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 01 मिनट तथा बंदिश प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 02 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा गोहार गेम के लिए न्यूनतम 10 मिनट की समय सीमा निर्धारित किया गया है।वही रामनवमी प्रबंधन समिति के कोई भी पदाधिकारी किसी भी अखाड़ा समिति की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं पर निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पिछले वर्ष 2023 के रामनवमी महोत्सव के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आय व्यय का ब्यौरा भी बैठक के दौरान प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अखाड़ा समितियों से पूरे आयोजन को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग की अपील की। साथ ही वोलेंटियर की नियुक्ति के लिए सभी समितियों से नाम की सूची मांगी गई। ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।मौके पर डीडी सिंह, श्याम लाल शर्मा, अमरनाथ बामलिया, कौशल राज सिंह देव, संजय शर्मा, नवीन सिंह, हरि सिंह, दीपक अग्रवाल, मुकेश कुमार बरणवाल, नरेश शर्मा, सोनी वर्मा, अर्जुन केसरी, सुमित कुमार, विकास साहू, विष्णु शर्मा, रवि चौधरी, अमन मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
बानो -प्रखण्ड के विभिन्न चर्चो में पास्का पर्व को लेकर बिशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया था।प्रखण्ड के आरसी चर्च बुरुइरगी, आरसी चर्च जितुटोली, जी ई एल चर्च एल्ला,आरसी चर्च बांकी ,आरसी चर्च साहुबेडा आदि चर्चो में भक्ति पूर्वक पास्का मनाया गया। साहुबेडा चर्च में प्रभु येशु ख्रीस्त के जीव उठना पर्व पर मिस्सा पूजा का समापन पल्ली पुरोहित फादर भितुस केरकेट्टा ने किया तथा रात्रि में मिस्सा पूजा फादर बिमल जोजो द्वारा किया गया।फादर जोजो ने अपने संदेश में कहा प्रभु ईसा मसीह का पुनरूत्थान हमारे ख्रीस्तीय विश्वास का मूल आधार है।प्रभु येशु के पूनरुथान द्वारा स्वर्ग का बंद दरवाजा खुला गया।कयोकि उन्होंने पाप और मृत्यु पर बिजय पायी है।इस अवसर पर प्रचारक बिजय कंडुलना, सुशील कंडुलना दोमानिक कीड़ो ,निर्मला होरो ,साहुबेडा मुखिया सुषमा जड़िया ,कामिल डांग आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित गीत का संचालन अल्बिसिया भेंगरा ने की। फ़ा अलबिस तिर्की ने लचरागढ़ में प्रभु ईसा मसीह के जी उठने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर दीपक की तरह जलते रहने ,प्रभु के वचनों को जन जन तक फैलाने,जैसें मैने पड़ोसी से प्रेम किया वैसे तुम भी करो ।इस अवसर पर फ़ा डीन जोसेफ एरिक कुल्लू ,फादर पीटर बारला द्वारा समारोही मिस्सा पूजा किया ।फादर फाबियन के नेतृत्व में युवा संध द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत की गई।
कुरडेग : प्रखंड में ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया।विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना व मिस्सा अनुष्ठान किया गया।आरसी चर्च खालीजोर में रात्रि में विशेष अनुष्ठान के साथ साथ सुबह में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया।सुबह में अनुष्ठान पल्ली पुरोहित फा सुनील तिर्की व फा बिपिन किशोर सोरेंग ने सम्पन्न कराया।इस मौके पर फा बिपिन सोरेंग ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु ईशा मशीह सचमुच जी उठे हैं,अल्लेलूया।प्रभु के पुनर्जीवित होने के आनन्द खुशी में हम सब सराबोर हैं।प्रभु के पुनर्जीवित होने के खुशी में मनाये जा रहे यह पर्व मेल प्रेम, पापों पर विजय,टूटे संबंधों को जोड़ने,प्रभु के साथ अपने संबंध को मजबूत करने का संदेश देता है।प्रभु हमें बुराइयों से दूर रखे। हम सबको पाप का मार्ग छोड़कर अच्छाई की ओर बढ़ना चाहिए।इस दौरान युवक युवतियों ने मधूर भक्ति गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित थे।
बोलबा :बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में सरना समिति के तत्वाधान में धूमधाम सरहुल मनाने का निर्णय लिया गया ।इस मौके पर बताया गया कि बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में प्रकृति पर्व सरहुल आगामी 11 अप्रैल को धूमधाम से मनाने के निर्णय लिया गया। इसकी तैयारी को लेकर विभिन्न गांवों से कई पहान के द्वारा निर्णय लिया गया । जिसमें शंख नदी स्थित पाट सरना में पूजा अर्चना के पश्चात ढोल-नगाड़े के साथ कई नृत्य मण्डली एवं पैकी नृत्य कार्यक्रम में शामिल होंगे शोभा यात्रा निकालने के लिए स्वीकृति हेतु प्रशासन को समिति द्वारा एक लिखित आवेदन सौप दिया गया है।इस मौके पर पहान मोतीराम सेनापति, देवेंद्र भगत, गणेश सिंह, देवस्नान पहान, हरखू सिंह, तिलकु खड़िया, चंद्रु महतो, मनोज पहान, चंदन सिंह, भरत सिंह, मनसाय सिंह, घनस्य सिंह, समसेरा पंचायत मुखिया सुरजन बड़ाईक एवं अन्य लोग मौजूद थे ।
पास्का का पर्व के मौके पर सिमडेगा जिला मुख्यालय सहित निरजाघरों में हुआ अनुष्ठान
सिमडेगा:पास्का पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न गिरजाघर में देर- रात तक चले पास्का जागरण अनुष्ठान में काफी संख्या में मतावलंबियों ने भाग लिया और प्रभु की आराधना की। रात्रि जागरण अनुष्ठान चार भाग में मोमबत्ती गुणगान, शब्द समारोह, बपतिस्मा और पवित्र युखारिस्त मिस्सा बलिदान के साथ संपन्न कराया गया। धर्मप्रांत मुख्यालय सामटोली में आयोजित रात्रि जागरण का धर्मविधि मुख्य अनुष्ठाता बिशप विंसेंट बरवा द्वारा मोमबत्ती आशीष के बाद ख्रीस्त के ज्योति का प्रतीक पास्का मोमबत्ती जलाकर किया गया। शब्द समारोह के तहत बाइबल पाठ एवं सुसमाचार पाठ के बाद मुख्य अनुष्ठाता बिशप श्री बरवा द्वारा धार्मिक प्रवचन प्रस्तुत किया गया। धर्मविधि के तीसरे भाग में उनके द्वारा बपतिस्मा जल को आशीष प्रदान कर उपस्थित मतावलंबियों पर आशीष जल छिड़काव के बाद जलती मोमबत्ती हाथ में लेकर बपतिस्मा का करार दुहराया गया। इसके बाद पवित्र युखारिस्त का मिस्सा बलिदान बिशप श्री बरवा के अगुवाई में संपन्न कराया गया। धर्मविधि में वीजी फा इग्नेस टेटे, पल्ली पुरोहित फा.तोबियस केरकेट्टा, फा. जोन तिर्की, फा शैलेस केरकेट्टा, फा. बर्बट कुजूर, फा सिबेस्तीयान एक्का, फा मरियानुस गुलाब लुगून ने विशप स्वामी का सहयोग किया। मौके पर पुरोहितो द्वारा मिस्सा गीत प्रस्तुत करते हुए ‘जी उठे प्रभु विजयी बनकर, हे प्रभु तुझ पर मेरी आशा कर तू मेरी रक्षा निरंतर जैसे गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाए रखने में पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्ली सेवा समिति, कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। रविवार की सुबह भी हुआ मिस्सा अनुष्ठानपास्का पर्व के मौके पर रविवार की अहले सुबह भी दो मिस्सा अनुष्ठान सम्पन्न हुई। पहली मिस्सा सुबह छह बजे से हुई। जिसकी अगुवाई फा अरविन्द की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। जिनका सहयोग पल्ली पुरोहित फा तोबियस केरकेट्टा, फा सेबस्तीय एक्का, फा मरियानुस गुलाब लुगून ने किया। मौके पर काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे। वहीं दूसरी मिस्सा सुबह सात बजे से शुरु हुई।
ख्रीस्त का जी उठना ही विश्वास का प्रमाण है: बिशप बरवा
बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि पास्का का समारोह ख्रीस्तीय विश्वास की घोषणा करती है। उन्होंने कहा कि यीशु जी उठे और इसी का महान समारोह है। इस अवसर पर आयोजित सभी धर्मविधि हमारे प्रमाण है कि हम सभी ख्रीस्तीय है। ख्रीस्त को जानना ही जीवन है। इसलिए ईसा मसीह पर विश्वास कीजिए क्योंकि यीशु हमारे जीवन में जीते है और यही जीवन की परकाष्ठा है। ख्रीस्त का जी उठना ही विश्वास का प्रमाण और आधार है। जीवन में अनेक चुनौतियों का समाना करना पड़ता है। लेकिन अपने विश्वास में दृढ़ रहे और ईश्वर ने ख्रीस्तयिता का जो वरदान दिया है, उसका साक्षी बन जाईए। निश्चित रूप से पुनर्जीवित का कृपा प्राप्त होगा।
अपने पूर्वजों को याद कर कब्रिस्तान में की गई आकर्षक सजावट
पास्का पर्व के अवसर पर शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कब्र पर मसीही समुदाय के लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने पूर्वजों को याद किया।मसीही समुदाय के लोगों द्वारा अपने पूर्वजों की कब्र की साफ सफाई कर उसे भव्य तरीके से फूल मालाओं द्वारा सजाया गया। कब्रिस्तान की साज-सज्जा रंग-बिरंगे विद्युत बल्बों द्वारा किया गया।शहरी क्षेत्र के मुख्य रूप से बाजार टोली, घोचो टोली, बुधरा टोली एवं खूंटी टोली के अलावे अन्य कब्रों पर काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों को अहले सुबह 4 बजे से ही आराधना करते हुए देखा गया। पर्व के अवसर पर मसीही समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्र पर कैंडल जलाकर व फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया।.
ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत जामपानी पल्ली में चालीसा के अंतिम पुण्य सप्ताह के पुण्य बृहस्पतिवार में आज मिस्सा पूजा अनुष्ठान डीन फादर थॉमस सोरेंग की अगुवाई में शुरू हुई।मौके पर कहा गया कि आज के दिन येसु ख्रीस्त को क्रूस पर ठोके जाने के पहले येसु ख्रीस्त अपने बारह चेलों के पैर धोते हैं।आज भी माता कलीसिया इस परंपरा को जीवित रखते हुए जामपानी गिरजा घर में भी फादर थॉमस सोरेंग,फादर संदीप कुमार खेस और फादर जॉन केरकेट्टा ने बारह चेलों के पैर धोयें तत्पश्चात संदेश में डीन फादर थॉमस सोरेंग ने कहा कि यीशु अपने शिष्यों के पैर धोकर विनम्रता का एक अद्भुत नमूना हमारे लिए पेश करते हैं,जो हमारे लिए अपने रिश्तेदारों या संबंधों में निस्वार्थ प्रेम के लिए आमंत्रित करता है यह न केवल हमें अपने पापों की क्षमा के लिए याचक बनाते हैं, बल्कि दूसरों को क्षमा करने का निमंत्रण देता है l क्योंकि प्रभु यीशु कहते हैं जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया है वैसा ही तुम भी किया करो l पुनः प्रभु कहते हैं जैसे मैंने तुम्हें प्यार किया है, वैसा ही एक दूसरे को प्यार करो , यही प्रेम और कार्य एक दूसरे से पारंपरिक रूप से जुड़े हैं l पवित्र गुरुवार हमें निस्वार्थ प्रेम से प्रेरित होकर दूसरों को अपना प्रेम प्रदर्शित करने का निमंत्रण देता है ।
आज के बारह चेले सुशील संदीप कीड़ों,विजय सोरेंग,संदीप कीड़ों,राजेश टोप्पो,सुमन बा,जेवियर सोरेंग ,टेलीस्फोर केरकेट्टा,बलासियुस केरकेट्टा,राजेश कीड़ों प्रदीप बिलुंग, पीटर लुगुन,प्रदीप केरकेट्टा विशेष रूप से बनाए गए थे। तथा स्थानीय कोयर ग्रुप ने अपनी मधुर गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाया।इस अवसर पर झा मु मो जिला अध्यक्ष श्री अनिल कांडुलना झा मु मो युवा मोर्चा सचिव सह सोशल मीडिया सदस्य राजेश टोप्पो,हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा,ब्रदर आनंद टेटे,उर्सुलाइन कॉन्वेंट की धर्म बहनें,कैथलिक सभा,महिला संघ के पदधारी गन तथा अंजी रोश कीड़ों,कांति कीड़ों,ओलिप बिलुंग, पुष्पा बिलुंग, एडलिन टेटे,अरविंद सोरेंग,सुनील केरकेट्टा, विक्टर डुंगडुंग, विजय सोरेंग कॉसमॉस कुल्लू आदि लोगो ने विशेष भूमिका निभाई और भारी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी गण उपस्थित हुए।
सिमडेगा : सिमडेगा जिला के बारहामुड़ सामुदायिक भवन में गुरुवार को अमर शहीद नीलांबर पीतांबर का 165 वां शहादत दिवस आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि खरवार भोगता समाज विकास संघ दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता ने कहा कि शहीद नीलांबर पीतांबर के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि भोगता समाज अब भी पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। समाज को विकास की राह पर देखना है तो शिक्षित और संगठित होना होगा। केन्द्रीय महासचिव जगन्नाथ भोगता ने कहा कि सामाजिक स्वाभिमान और अस्तित्व की रक्षा के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद नीलांबर पीतांबर के त्याग की कहानी सुनाते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का समाज के लोगों से आह्वान किया। शहादत दिवस कार्यक्रम में संगठन सचिव बलराम प्रधान, गुमला जिला सचिव भरत प्रधान, बसंत प्रधान, दिनेश प्रधान, जयश्री प्रधान, कैलाश प्रधान, प्रेम सिंह, अजित प्रधान, सोमेश्वरी देवी, प्रियंका कुमारी, सोनू प्रधान, गुड़िया कुमारी, रेखा कुमारी, जनक प्रधान, सोनी कुमारी, शिवानंदन प्रधान, यमुना कुमारी, कृष्णा प्रधान आदि शामिल थे। सभी ने शहीद नीलांबर पीतांबर के प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।