गुमला:– गुमला जिले के लिए गर्व का पल आया है, जब जिले के रागी उत्पाद विश्व खाद्य भारत 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किए जाएंगे। Ragi Mission Gumla के अंतर्गत जिले के रागी उत्पादक समूह (FPO) 19 से 22 सितंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। श्रीमती अनीता देवी बिशुनपुर की सरवेश्वरी महिला मंडल से पलाश ब्रांड के अंतर्गत जिले के रागी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।यह आयोजन न केवल गुमला के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा, बल्कि जिले की ग्रामीण महिलाओं के उद्यमशीलता प्रयासों को भी प्रोत्साहन देगा।
गुमला – जिले के बसिया, कामडारा, और पालकोट क्षेत्रों के कारीगरों को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास उद्यम बोर्ड के तहत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ब्रास कारीगरों को हॉट मेटल डोकरा, पालकोट के टाँगरिया ग्राम में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मंदार कला, और कामडारा के SFURTI क्लस्टर उद्योगिनी में लाह बेंगल का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।जिला उद्यमी समन्वयक ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास योजना के तहत कारीगरों को टूल किट, कौशल प्रशिक्षण, और कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। बसिया के रामजरी में CFC का निर्माण अंतिम चरण में है और अगले 7-10 दिनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। रॉ मटेरियल की उपलब्धता को देखते हुए बांस की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।अब तक जिले में आठ हजार विश्वकर्माओं का पंजीकरण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हो चुका है। प्रथम चरण में 1200 बांस कारीगरों, 250 माटी शिल्पकारों, और 130 ब्रास कारीगरों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। इन कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्रों की सुविधाएं दी जाएंगी।कारीगरों का पंजीकरण पंचायत भवनों में VLE के माध्यम से हो रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, ₹15,000 की टूल किट राशि, और ₹1 लाख का क्रेडिट लिंकज 5% ब्याज दर पर दिया जाएगा।
जलडेगा :किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सिमडेगा द्वारा समेकित कृषि प्रणाली पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र लीड्स सभागार में किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन कृषि विज्ञान केंद्र सिमडेगा के प्रधान वैज्ञानिक सह पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु सिंह ने किसानों को पशुपालन से संबंधित बीमारी और उनसे बचाव से संबंधित जानकारी दिया। उन्होंने किसानों को समय – समय पर अपने पशुधन को वैक्सिनेशन करने के लिए प्रेरित किया। और पशुपालन को बढ़ावा देने की बात कही। प्रशिक्षण ले रहे किसानों से उन्होंने कहा कि अगर खेती में सफल बनाना है तो समेकित कृषि पद्धति को अपनाना अनिवार्य है क्योंकि समेकित कृषि पद्धति एक ऐसा तकनीक है जिसमें किसान एक साथ मुर्गी, बत्तख, पशु, मछली पालन के साथ-साथ सब्जी खेती को अपनाते हैं। इसमें नुकसान कम और आय में वृद्धि होता है साथ ही जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम परिवर्तन से आज अतिवृष्टि, अनावृष्टि का समस्या से होने वाला नुकसान का भी किसानों को कम खतरा होगा। वहीं सस्य वैज्ञानिक डॉ पंकज सिंह ने किसानों को प्रकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे पूर्वज का दिया हुआ वरदान को भूल रहे हैं हमारे पूर्वज पहले देसी खाद और बीज का उपयोग करते थे, लेकिन आज हम अपने खेतों में फसल उगाने के लिए जहर बो रहे हैं जिसका असर आज मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में बच्चे कमजोर और बीमार पैदा होंगे। मौके पर उपस्थित जलडेगा एग्रो के सीईओ सोनू सिंह ने किसानों को कृषि के हर क्षेत्र में हर संभव मदद करने के लिए आशान्वित किया। लीड्स के कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने लीड्स द्वारा संपोषित आईएलडीसी संचालित होने के बाद अपने पशुओं को इलाज करा कर अधिक मुनाफा करने की बात कही। इस दौरान राजेंद्र काशी, संजय कुमार नाग, रामेश्वर काशी, कुसुमलता लुगुन, अलका लुगुन, सुरेंद्र प्रसाद, ढोलो सिंह, सोनू बडाईक, जलडेगा एग्रो के प्रबंध निदेशक रजनी कुमारी, कलिंद्र प्रधान सहित कई किसान उपस्थित थे।
बानो -प्रखण्ड के हाटिंगहोडे स्थित जनजातीय आवासीय विद्यालय का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नैमुदिन अंसारी ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में स्कूल परिसर, क्लास रूम तथा होस्टल को साफ रखने का निर्देश दिए।बच्चों से बातें करते हुए कहा कि मन लगा कर पढ़ाई करें। प्रतिदिन सुबह स्नान जरूर करें।विद्यालय के बच्चों को निदेश दिये कि एक सप्ताह के अंदर सभी अपनी बाल कटवा लें । स्कूल प्रिंसिपल बिसवासी डांग ने स्कूल की समस्या बताते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय है।विद्यालय में बेड की कमी के कारण बच्चों को डबल सोना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बीस से अधिक बच्चे एक बेड में डबल सोते हैं।उन्होंने समस्याओं के बारे उच्च अधिकारियों को सूचित कर बेड उपलब्ध कराने की बात रखने की बात कहे।
सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद् , सिमडेगा के विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, हाउस होल्ड कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत आवास निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में शहरी पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली गई, जिस पर नगर परिषद् प्रशासन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जुटको एजेंसी द्वारा पेयजल आपूर्ति को लेकर पानी टंकी, पाईप इंस्टॉल सहित अन्य कार्यों के लिए सर्वे कर ड्राइंग तैयार किया जा रहा है। तथा पेयजल विभाग परिसर में पानी टंकी निर्माण किया जा रहा है।उपायुक्त महोदय ने एजेंसी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जांच करने की बात कहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर प्लांट के अधिष्ठापन किया गया जिसका संचालन के विषय पर भी चर्चा कर उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन्त तिर्की, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी, सीटी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
गुमला:– जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज उद्योग विभाग एवं सीएसआर मामलों को लेकर कंपनी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से हिंडाल्को कंपनी के द्वारा किए जा रहे खनन क्षेत्र में सीएसआर सीएसआर मद से आवासीय विद्यालयों की मरम्मती, विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर लगाए जा रहे सोलर लाइट की सुविधा, उच्च/मध्य विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मती, बाउंड्री वॉल निर्माण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों, आदि की समीक्षा की गई । बैठक में उपायुक्त ने हिंडालको कंपनी को पीएचडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीएसआर के क्षेत्रों में सभी ग्रामों/ टोलों अंर्तगत प्राकृतिक जल स्रोतों को चिन्हित करते हुए अगले तीन सप्ताह के अंदर आस पास के गांव तक शत प्रतिशत पेयजल आपूर्ति का कनेक्शन करने हेतु निर्देश दिए गए । उपायुक्त ने सीएसआर क्षेत्र अंर्तगत संचालित अस्पतालों की स्थिति एवं डॉक्टर्स के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिसके तहत उपायुक्त ने ही हिंडालको को डॉक्टर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही नेतरहाट स्थित बने अस्पताल की स्थिति की जानकारी लेते हुए वहां भी पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने एवं शेष बचे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। सीएसआर क्षेत्र अंर्तगत संचालित आवासीय विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने , बच्चों के बीच हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने तथा पाठ क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के आजीविका संवर्धन करने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया । इस दौरान माइनिंग वाले क्षेत्रों में वहां के नागरिकों के साथ विमर्श करते हुए मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण करने की भी बात कही, उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु मत्स्य विभाग से संपर्क स्थापित करते हुए मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण करें। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा हिंडाल्को को टी.बी. के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एन.टी.ई.पी. झारखंड (NHM) नामकुम से प्राप्त मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट को देकर सम्मानित किया गया।
जलडेगा:शुक्रवार को जलडेगा प्रखंड के जलडेगा पंचायत सभागार में लीड्स संस्था ने यूरोपियन यूनियन के सहयोग से रेस परियोजना के अन्तर्गत प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सिमडेगा जिला के परियोजना प्रबंधक कृष्णा महतो क़े द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं परियोजना के उद्देश्य को पूरे विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वच्छ ऊर्जा आधारित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कुसुम योजना, उज्ज्वला योजना, पर्यावरण संरक्षण संबंधित जानकारी भी दी गई। एलईडी बल्ब और धुंआ रहित चूल्हा निर्माण एवं मरम्मती क़े बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। प्रखण्ड समन्वयक रितेश भगत द्वारा 4 साल के उपलब्धियों को बताया वहीं लीड्स के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने परियोजना को सराहा एवं अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को एफपीओ जलडेगा के सोनू सिंह ने भी संबोधन किया और उपस्थित प्रतिभागियों को मडुआ खेती करने के लिए बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लीड्स संस्था के सामुदायिक उतप्रेरक दिलराज नायक, अविनाश नायक, कलिंद्र प्रधान मनोज बिंझिया का अहम योगदान रहा।
कुरडेग : प्रखण्ड कार्यालय के सभागार मे स्पोर्ट हजारीबाग संस्था के माध्यम से खादी ग्राम उध्योग कार्यक्रम के तहत दो महिला मंडल के दीदीयों को प्रमाण पत्र और मशीन का वितरण कार्यक्रम आयोजित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खादी ग्राम उध्योग के सदस्य मनोज कुमार सिंह के मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्यअतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र में पुष्प माला और दीप प्रज्वलित कर किया गया । सभी अतिथियों को विभाग एवं दीदीयों द्वारा पुष्यगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।बताते चलें कि पाँच दिवसीय ईमली प्रोस्सेसिग प्रशिक्षण विशेषज्ञ द्वारा समूह के दीदीयों को दिया गया । प्रशिक्षण के बाद खादी ग्राम उध्योग के माननीय सदस्य की मौजूदगी में दीदीयों को विभाग के उपनिदेशक राजीव मल्होत्रा ने विभाग के योजना के बारे विशेष जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामिण क्षेत्र के संसाधन से उत्पादन पदार्थ को आगे बढ़ाने को लेकर खादी ग्राम उध्योग हर संभव ग्राम उद्यमी को सहयोग के लिये तैयार है।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला बीसूत्री उपाघ्यक्ष मनोज जयसवाल, मुख्य रुप से उपस्थित थे सांसद प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में बताया की केन्द्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों तक विकसित भारत के लिए गाँव के ग्रामीण महिला दीदीयों की आय बढाने के लिए कई योजनाएं चलाये जा रहे हैं आप आगे आये और सरकार के माध्यम से छोटे छोटे लधु उद्योग समूह बनाकर आगे बढ़े आप खादी ग्राम उद्योग से जुडकर अपने क्षेत्र के संसाधन से आय बढाये जिसके लिए आपको आगे बढकर काम करना होगा।वही कार्यक्रम में खादी ग्राम उद्योग के सदस्य मनोज कुमार ने दीदीयों को प्रशिक्षण के बारे जानकारी दी और खादी ग्राम उध्योग के द्वारा चलाये जा रहे योजना के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छोटे छोटे घरेलू उपयोग उत्पादन ग्राम स्तर में किया जा सकता है जिसकी उत्थान के लिये सरकार खादी ग्राम उध्योग को आपके गाँव तक पहुँचाया है जिसका लाभ ले। इस कार्यक्रम के तहत कुम्हार , मोची , बढाई, आदि को प्रशिक्षण कर आगे बढाने में हर सभंव मदद देती है। कार्यक्रम में उप निदेशक मिश्रा , जिला उपाघ्यक्ष मनोज साय, स्पोर्ट संस्था के प्रभाकर सिंह , एडवर्ड सोरेंग एवं लाभार्थी समूह के दीदी मौजूद थे।
सिमडेगा:झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की अति आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष मनोज भगत की अध्यक्षता मे हुई।अध्यक्ष से सहमति लेकर जिला का प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू की।सर्वप्रथम चिर प्रतीक्षित मांग प्रोन्नति पर चर्चा की गई।प्रधान सचिव ने बतलाया कि कम से कम 100बार प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षको कों प्रोन्नति देने हेतु पूर्व के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र दिया गया।परंपरा दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि 2006के बाद आजतक हमे प्रोन्नति नहीं मिली।बहुत से शिक्षक प्रोन्नति की राह देखते देखते सेवानिवृत्त हो गया।इसलिए संघ ने निर्णय लिये है कि अंतिम बार फिर से नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय से एवं उपायुक्त महोदय से प्रोन्नति हेतु आग्रह पत्र दिया जाय और 5अप्रैल तक का समय दिया जाय।अगर उसके बाद भी अगर प्रोन्नति नहीं मिलता है तो संघ के माध्यम से एक साथ सारे प्रोन्नति से वंचित शिक्षक माननीय न्यायालय के शरण मे जाने के लिए वाध्य हो जायेंगे।इसके पहले पूर्व के भांति फिर से आदरणीय उपायुक्त को भी अपनी मांगपत्र देकर भेंट करने का काम किया जाय।इस निर्णय पर संघ के तमाम पदाधिकारियों ने एवं अंचल से आये संघीय पदाधिकारियों ने सहमति जताते हुये कहा कि हम सब तैयार हैं माननीय न्यायालय जाने के लिए।इसके बाद संघ के प्रधान सचिव ने कुछ दिन पहले संघ मे आये तीन नये सदस्यों को सर्वसम्मति से पदाधिकारी बनाने हेतु प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनि मत से सदन ने पास किया एवं विनय नंद जी को उपाध्यक्ष दिलीप कुमार जी को संयुक्त सचिव तथा ललित प्रसाद को पाकरटाड प्रखंड का अध्यक्ष पद से सम्मानित माला पहनाकर संघ के अध्यक्ष मनोज भगत जी,राज्य प्रतिनिधि उपन डांग तथा उपाध्यक्ष मुकुट गुडिया ने किया।संघ ने परमानंद ओहदार को बानो प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए जिला स्तर पर सहमति दी गई एवं प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने उन्हें भी माला पहना कर सम्मानित किया।अंत मे अध्यक्ष मनोज भगत ने बैठक की समाप्ति सबों को धन्यवाद देते हुए की।बैठक मे राज्य प्रतिनिधि उपन डांग, मुकुट गुडिया, संयुक्त सचिव राकेश किंडो,संगठन सचिव प्रेमण बागे, संघ के संयोजक केवल सिंह ,सिमडेगा प्रखंड के सचिव सुजीत एक्का, जलडेगा प्रखंड के अध्यक्ष सुनील कंडुलना, कोलेबिरा के अंचल सचिव उमाशंकर ,सिमडेगा प्रखंड के अध्यक्ष अमरेंद्र प्र सिंह के अलाबे विनय नंद, दिलीप प्रसाद, ललित प्रसाद,शिवशंकर सिंह ,सुजीत प्रसाद के अलाबे अन्य सदस्य मौजूद थे।
सिमडेगा-सिमडेगा प्रखंड के गरजा पंचायत अंतर्गत गरजा राजस्व ग्राम में जन भावना फाउंडेशन के बैनर तले हेल्थ केयर कार्ड एवं बालिका समृद्धि योजना का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला हेड खुशीराम कुमार एवं सिमडेगा ब्लॉक हेड मनोज बिलुंग मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट हेड खुशीराम कुमार ने कहा कि जन भावना फाउंडेशन स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास करने का काम कर रही है। साथ ही साथ बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है जिससे कि शारिरिक और आर्थिक नुकसान से बचाव हो।वर्तमान में जन भावना फाउंडेशन की बालिका समृद्धि योजना का लाभ बालिका के 18 वर्ष के बाद विवाह पर बेटियों के लिए जरूरत के सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी जिससे हमारी बेटियाँ समृद्ध रहेंगे।स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी उम्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए हेल्थ केयर कार्ड बनवाने के लिए कार्यक्रम कर रही है।जन भावना फाउंडेशन हर कदम आपके साथ है और हर हाथ हुनर जन जन को रोजगार आने वाले दिनों में स्मार्ट मार्ट,स्मार्ट स्कूल,स्मार्ट क्लीनिक,माइक्रो फाइनेंस,नशा मुक्ति योजना,किसान केंद्र योजना, सिलाई ट्रेनिंग,ब्यूटीशियन ट्रेनिंग,स्वच्छता परियोजना,खेल कूद योजना,मछली पालन ट्रेनिंग, मधुमक्खी पालन ट्रेनिंग,मशरूम खेती प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग,कंप्यूटर ट्रेनिंग,नर्स ट्रेनिंग,स्मार्ट जॉब प्लेसमेंट सहित कौशल विकास का लाभ दिया जाएगा एवं पंचायत के विकास में भागीदारी निभाएगी इसलिए सभी लोगों को संस्था से लाभ लेने के लिए सहयोग करने के लिए आगे बढ़ चढ़ हिस्सा लें।इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।