बोलबा: प्रखण्ड के समसेरा बखरीटोली में धूमधाम से मनाया गया सोहराई जतरा ।इस मौके पर आयोजन समिति ने बताया कि दीपावली के सोहराई, बिरसा जयन्ती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाट्न किया गया । इस मौके पर समसेरा पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक, पूर्व मुखिया रुक्मणि देवी, बिनोद बड़ाईक, ललन सिंह, किशोर सिंह, धनीराम बेहरा, नारायण सिंह, लक्ष्मन बड़ाईक के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।मुखिया सुरजन बड़ाईक, धनीराम बेहरा, कालो ख़लखो, रुक्मणि देवी आदि ने डाईर जतरा, बिरसा जयंती, झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के बारे बताते हुए कहा कि अपनी संस्कृति, धर्म समाज, आपसी भाईचारा, पर्व-त्योहार को बरकरार बनाए रखने के लिए यह कार्यक्रम का अजोजन किया जा रहा है । वही कार्यक्रम की शुरुआत में नागपुरी गायक चन्दन दास ने माँ भगवती की वंदना की इसके बाद कवि किशन एवं रूप की जोड़ी, लक्मीनाथ बड़ाईक, निहारिका की डांस, सरिता बड़ाईक ठेठ नागपुरी, शंकर सन्यासी सहित कई कालकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत एवं रिकॉडिंग डांस ने दर्शकों को रातभर झूमने एवं नाचने के लिए मजबूर कर दिया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र शेखर सिंह, परमानन्द बड़ाईक, बिपिन बिहारी सिंह देव,लक्ष्मण बड़ाईक,रंथु पहान माँझी, शिव शंकर बड़ाईक, पुरनचन्द प्रधान, इंन्द्रजीत नायक, संजय कुमार सिंह, भुनेश्वर सिंह,विकास कुमार सिंह, कृष्णा माँझी, कृष्णा बड़ाईक सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
सिमडेगा:संत मेरिज प्लस टू स्कूल सामटोली में तीन दिवसीय रांची जैसयूट स्कूल पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उदघाटन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया। उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर एवं खिलाडि़यों को शपथ दिलाते हुए किया। मौके पर नागपुर कर कोरा.. नामक नागपुरी गीत पर संत मेरीज स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच संत मेरीज सामटोली बनाम संत इग्नासियुस गुमला के बीच खेला गया। जिसमें संत मेरीज की टीम 4-0 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से कुल 29 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 13 नवंबर को होगा। मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि खेल एक छात्र के विकास और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे मानसिक कल्याण और शारीरिक फिटनेस के विकास में सहायता करते हैं। एक छात्र खेल और खेलों में भागीदारी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्यक्तित्व-बढ़ाने वाले कौशल, अनुभव और आत्मविश्वास विकसित करता है। उन्होंने कहा कि आंतरिक शांति के लिए खेल जरूरी है। खेल शरीर को अच्छे आकार में रखने में मदद मिलती है। खेलकूद तनाव कम करता है। उच्च शिक्षा के लिए खेल खेल मदद करता है। मौके पर फा फेडरीक कुजूर, फा एफ्रेम बा:, फा एमानुएल बरला, फा इलियास कुल्लू, फा टीएम बागे, फा राजेश सांडिल्य, फा ब्रुनो टोप्पो, फा लिबिन केरकेट्टा, डीकन सुरेश तिर्की, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, विधायक प्रतिनिधि सह पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,पूर्व सिमडेगा वार्ड पार्षद शशि गुड़िया डा.इम्तियाज हुसैन,नीला नाग,समीर कुल्लू आदि उपस्थित थे।
सिमडेगा:संस्था नगर अपना का रविवार को 22वा स्थापना दिवस पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में धूमधाम के साथ मनाया गया।सर्व प्रथम संस्था के समर्थको के द्वारा पारंपरिक भेष में नगर के मुख्य मार्ग पर आभार यात्रा निकाला गया। जिसका अगवाई संस्था के अध्यक्ष चन्दन कुमार दे तथा सस्थापक सदस्य कुंवर गोप के द्वारा किया गया।आभार यात्रा के बाद अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न टोले वासियों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं अलग-अलग प्रकार के गीत संगीत में नृत्य प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का आरंभ संस्था के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि कुंवर गोप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मनोज सिन्हा मनु के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्यो के द्वारा उत्साह के साथ परिश्रम किए गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मतियास लकड़ा, नथालियन लकड़ा, सचिन कछुआ, बेंजामिन, रोशन, असीम, राजेश, फ्लैबियस, हर्मन लकड़ा, बिरसा, गणेश साहू, प्रफुल, जेम्स, तथा अनेकों महिला सदस्यो का युगदान रहा।कार्यक्रम को अध्यक्ष चन्दन कुमार दे, कुंवर गोप, मटियास लकड़ा के द्वारा संबोधन किया गया।धन्यवाद ज्ञापन नथालियांन लकड़ा के द्वारा किया गया। अंत में भविष्य में संस्था का संकल्प कर्तव्य से अधिकार पर कार्य करते रहने का संकल्प लिया गया।
सिमडेगा:सिमडेगा के पवित्र तीर्थ स्थल ऐतिहासिक धार्मिक स्थल रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले विशाल मेला को लेकर सोमवार को रामरेखा धाम विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धाम के महंत अखंड दास जी महाराज की अध्यक्षता में हुआ। बैठक की शुरुआत ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा प्रपन्नाचार्य महाराज के तस्वीर पर नमन पूजन करने के साथ शुरुआत हुई ।बैठक में पिछले वर्ष की संपुष्टि करते हुए आय व्यय लेखा-जोखा बैठक में उपस्थित लोगों के बीच प्रस्तुत की गई। बैठक में आगामी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्री रामरेखा धाम में लगने वाले विशाल धार्मिक मेले के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर चर्चा किया गया । इस मौके पर बैठक में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों ने मेला से संबंधित विचार दिए। साथ ही सभी लोगों ने तन मन धन के साथ मेला में सहयोग करने की बात कही ।वहीं मेले में सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए सभी कार्यकर्ताओं के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया ।जिसमें साइकिल मोटरसाइकिल, बस पड़ाव से लेकर विद्युत पानी की व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों के संचालन मंदिर परिसर हो या अन्य जगहों पर व्यवस्था के लिए सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक सेवा देने की इच्छा जाहिर की एवं नाम लिखवाया ।बताया गया कि मेला 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। इसके लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जाएगा ।साथ ही निर्णय लिया गया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु मेले में लगने वाले होटल से कहा गया कि अगल-बगल जंगल की लकड़ी ना कटे ।बल्कि गैस चूल्हे की व्यवस्था करें तथा जहां तक हो सके प्लास्टिक मुक्त रहे ।इस अवसर पर महान अखंड दास जी महाराज ने कहा सभी भक्त अपने निजी स्वार्थ को त्याग का सनातन समाज एकता के लिए कम करें और समाज में अपने स्तर से श्री राम जी की प्रेरणा लेकर एकजुट करें ।मौके पर रामरेखा धाम मुख्य संचालक दुर्विजय सिंह देव कौशल राज सिंह देव, सचिव ओमप्रकाश साहू कोषाध्यक्ष पवन मित्तल सहित रामरेखा धाम से जुड़े हुए सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
ठेठईटांगर:बाघचट्टा दू्र्गा पूजा समिति के तत्वाधान में बुधवार की देर रात बाजारटांड में रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी रिंकू अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रुप उपस्थित थाना प्रभारी मनोज मरांडी, मुखिया इलिजाबेथ बागे आदि ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। मौके पर अपने संबोधन में दीपक रिंकू ने कहा की भाषा, संस्कृति, नृत्य एवं गीत हमारी पहचान है और इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेवारी है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर अपने गौरवशाली संस्कृति की विरासत को आगे तक ले जाने की अपील करते हुए सभी लोगों को जाति धर्म के बंधन को तोड़कर एक साथ मिल जुलकर रहने की बात कही। उन्होतने शराब का सेवन नहीं करने और सभी धर्म का आदर करने की अपील की। इसके बाद नागपुरी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरती देवी, हुलास महतो, बुधमन सन्यासी जैसे प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया।। कार्यक्रम में स्वागत भाषण पूर्व मुखिया मतीयस बागे ने और मंच संचालन बबलु जायसवाल ने किया। इधर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी सभी क्षेत्रों में तैनात थी ताकि किसी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सुरेन्द्रं बेसरा, मखन बेसरा, सुबोध तिर्की, पुना बेसरा, बलबीर जायसवाल,अमर जायसवाल, ललन प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।
जलडेगा, सिमडेगा व कोलेबिरा में शारदीय नवरात्र शुरू होने पर निकाली गई कलश यात्रा, श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
विकास साहु
सिमडेगा:शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही जिला मुख्यालय और प्रखंडों में मां दुर्गे की आराधना के स्वर गूंजने लगे हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन विभिन्न क्षेत्रों के पूजा पंडालों और घरों में माता के भक्तों ने कलश स्थापन कर माता को आमंत्रित किया और विधिवत दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया। भक्त पूरी शुद्धता और पवित्रता के साथ माता की आराधना में लीन हैं।पहले दिन माता के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा हुई। 9 दिनों तक की पूजा के बाद महानवमी के दिन नौ कन्याओं को भोजन कराने के साथ उद्यापन किया जाएगा। इधर जिला मुख्यालय में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से जारी है। प्रिंस चौक, कुंजनगर, ओंकार समिति, सामटोली, यूथ कंबीनेशन, रामनगर, अपर बाजार, नीचे बाजार में कारीगर पूजा पंडालों को आकर्षक रूप देने में व्यस्त हैं। इधर प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में अनूप केसरी के द्वारा विधिवत मां दुर्गा का कलश स्थापना करते हुए पूजा किया इस मौके पर आचार्य श्याम सुंदर मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से पूजन कराया।
इधर तामड़ा गांव में कलश स्थापना करते हुए विधि विधान के साथ नौ दिनों का शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हुआ जहां पर तालाब में विधायक पूजन पाठ करते हुए कलश स्थापन किया गया मौके पर श्याम केसरी यजमान के रूप में हैं तो वहीं आचार्य के रूप में विश्वनाथ मिश्र विधि विधान के साथ पूजन संपन्न कर रहे हैं।
कोलेबिरा में कलश स्थापन के साथ नवरात्र शुरू
इधर कोलेबिरा में धर्मशाला, थाना मोड़ और देवीगुड़ी में कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजन प्रारंभ हुआ। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता का आह्वान किया। कोलेबिरा धर्मशाला में प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे संध्या आरती होगी। पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने श्रद्धालुओं से संध्या आरती में शामिल होने की अपील की है।
कुलुकेरा में निकली कलश यात्रा
सदर प्रखंड के कुलुकेरा में भक्ति और आस्था के साथ माता की आराधना प्रारंभ करते हुए सुख, शांति, समृद्धि की कामना की जा रही है। कुलुकेरा में इस वर्ष मां दुर्गा के पूजन के 51 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर कलश यात्रा निकालकर आयोजन का शुभारंभ किया गया। भक्त काफी उत्साहित दिखे। मौके पर भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा, दीप नारायण दास सहित कई लोग शामिल हुए कलश यात्रा नदी से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मुख्य मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई मौके पर समिति के अध्यक्ष विनय प्रसाद, मुरारी केशरी,ओमकार केसरी बजरंग केसरी, शिवनिवास केसरी संजीत प्रसाद,प्रकाश केसरी आदि मौजूद रहे।
मां शैलपुत्री की आराधना की गई
इधर कुरडेग उमा महेश्वरी मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ 9 दिनों की मां दुर्गा का आराधना प्रारंभ हुई ।इधर कलश स्थापना से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।यहां कुरडेग की युवतियां शामिल हुई। सभी लोगों ने खालीजोरा नदी में अभिमंत्रित जल लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे। जहां पर कलश स्थापित कर पूजन शुरू हुई। इधर जलडेगा नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना की गई। पूजन में यजमान की भूमिका दिनेश साहू एवं जंयती देवी नन्दकिशोर सिंह शामिल है पुरोहित के रूप में अरूण कुमार मिश्रा एवं चन्दन कुमार मिश्रा ने निभाई। जहां पर 211 कलश लेकर कलश यात्रा का आयोजन करते हुए मां शक्ति की आराधना की जा रही है। मौके पर राजु साहू, सुभाष साहू, संतोष सिंह, राम अवतार अग्रवाल, बसंत साहू, ढोलो सिंह सहित काफी संख्या में ग्राम तेलीटोली, केलूगा, हुटुटुवा, टंगिया, जामटोली, भितबुना आहुली, पतिअम्बा की महिलाएं एवं आयोजन समिति सदस्य अन्य थे। वही बोलबा स्थित वन दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी शारदीय नवरात्रि के मौके पर 9 दिवसीय नवरात्रि प्रारंभ हुई। जहां पर समिति के सदस्यों के द्वारा विधि विधान के साथ मां वन दुर्गा की पूजन की जा रही है।इधर ठेठईटांगरप्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कलश स्थापना कर कर विधि विधान के साथ प्रथम दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री कि अराधना कि गयी। वही बानो स्थित पहाड़ी मंदिर में कलश स्थापना करते हुए मां दुर्गा की आराधना की गई।
बानो:मोब लिंचिंग पर आधारित हिंदी लघु फ़िल्म का पोस्टर लेकर प्रमोशन बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो व फ़िल्म के निर्देश क ,कलाकार ने सयुक्त रूप से प्रमोशन किया। कलाकार व निर्देशक तपन कुमार घोष में बताया कि मानवता को झकझोर करने वाली घटना पर आधारित है ।फिल्म कि पुरी टीम झारखंड में घुम घुम कर बिसकुट का प्रमोशन कर रही हैं। दशहरा के बाद फिल्म को वन फूल लाईव यू टयूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। डॉ सुनामी ने कहा कि झारखंड के फेमस फिल्मकार तपन घोष की फिल्म कसम तिरंगा की को इनटर नेशनल फिल्म फेसटिवल 2019 में द बेस्ट पेटरेयाटीक हिन्दी फिल्म का अवार्ड, 2014 में झारखंड गौरव का अवार्ड।हाल ही में इनको कला संस्कृति साहित्य के क्षेत्रों में उतकृषट योगदान के लिए नेशनल आईकन अवार्ड 2023 मिला है। वे अभी वन बचाओ पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म एक और जनग जनरल की पर काम कर रहे है ।2024 में यह फिल्म देश के सभी सिनेमा घरों में एक साथ रीलिज होगी बिसकुट में सभी कलाकार झारखंड के है।डॉ सुदामनी ने बताया कि सभी कलाकार झारखण्ड के है।फ़िल्म में मीना बनर्जी बसन्त ठाकुर ,मुकु मिश्रा लक्ष्मी नारायण बड़ाईक, नेहरू महतो ,जोतेंद्र पांडे ,अखिलेश तिवारी ,दीपक घोष ,प्रार्थना कुमारी नंदनी राजपूत आदि कलाकार हैं।
करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़कों का किया शिलान्यास
दिसंबर तक केंद्र सरकार साढ़े 10 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी: अर्जुन मुंडा
सिमडेगा: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा दो दिवसीय दौरे पर अभी सिमडेगा में हैं गुरुवार को उन्होंने सिमडेगा में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के कर्रामुंडा में जनजातीय बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए करोड़ों की लागत से एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया है करीब 12 एकड़ में बनने वाली इस स्कूल में कई प्ले ग्राउंड भी होंगे। कंस्ट्रक्शन कंपनी के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने कहा कि स्कूल 2025 तक पूर्ण हो जायेगा।शिलन्यास के बाद मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की इन एकलव्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए दिसंबर तक साढ़े 10 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिमडेगा के गरजा में स्थित एकलव्य विद्यालय में पढ़ाई शुरू करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।उन्होंने आगे कहा कि आपलोगों ने इस क्षेत्र से सांसद चुनकर मुझे केन्द्र सरकार में भेजा मुझे जनजातीय मंत्रालय मिला। उसी मंत्रालय के अधीन एकलब्य आदर्श विद्यालय का शिलान्यास जिला प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है ।एकलब्य आदर्श विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वर्ग 6 से 12 वी तक दिया जायेगा जिसका सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी यहाँ से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं विभिन्न क्षेत्र आगे बढ़ेंगे यहाँ शिक्षा का दीप जलेगा उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले में कुल 10 एकलब्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा।इस मौके पर कर्रामुण्डा गाँव के ग्रामीणों ने मंत्री का जोरदार ढंग से स्वागत किया इसके साथ ही कर्रामुण्डा गाँव के गुलाब दल की महिलाओं द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों की पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत करते हुए फूलमाला एवं बुके दिया गया वहीं बोलबा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया । समसेरा रामसुभग बड़ाईक के टीम द्वारा पैंकी नृत्य प्रस्तुत किया गया
करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले सड़कों का किया शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से जिले में बनने वाले सड़कों का शिलान्यास किया उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बननेवाले सात सड़कों का शिलान्यास किया जो 95 किलोमीटर से अधिक बनने वाली सड़क है। इन सभी सड़कों की कुल लागत लगभग 62 करोड़ रूपये से अधिक है।इसके निर्माण से सिमडेगावासियों को काफी लाभ मिलेगा और आवागमन में सुलभता होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगातार मेरा प्रयास है किस क्षेत्र में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछे। केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि सिमडेगा जैसे आदिवासी बहुल जिले को आगे बढ़ाने के लिए और आने वाले दिनों में मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के सांसद होने के नाते सभी ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने
★कुरडेग प्रखंड के नवाटोली-टांगरटोली से गताडीह भाया बिहाबेल जेझराकानी कसडेगा चापाटांड तक
★विलियम लुगुन चौक, जलडेगा से बांसजोर वाया बोंगेराउपडेगा तक
★ठेठईटांगर के कोनबेगी से बरबिरा इलियास छपरा मुंडा भाया क्षीराटोली-मुंडाटोली तक
★ठेठईटांगर अंबापानी से सलगापोस भाया कूटनिया छूरिया तक
★बोलबा के मालसाड़ा से कुसुमटोली ओडिशा सीमा तक वाया वनदुर्गा-बेलकुबा महुवाटोली से लंगराटोली तक
★कोंनसोदे से पंडरापानी भाया बाराबेरा
★ बानो मुख्यालय से सिकोरदा भाया महबुवांग तक प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास किया
अटल बिहारी वाजपेई,स्वामी विवेकानंद एवं भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा हुआ अनावरण
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिलान्यास कार्यक्रम से लौटने के बाद सिमडेगा शहर क्षेत्र के अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की भव्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के नाम से समर्पित इस पार्क में उनके प्रतिमा लगने से स्पार्क की सुंदरता और भी बढ़ गई है। इस पार्क की रखरखाव नगर परिषद बेहतर से करें ताकि यहां पर लोगों का आवागमन बढ़ेगी। वहीं इस मौके पर उन्होंने सिमडेगा एसडीओ आवास के पास विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की आदमकद भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने सुधा सुमन अर्पित की मौके पर सिमडेगा उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा भी माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा क़ुरडेग के लिए भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा भी अनावरण किया गया।मौके पर एसपी सौरभ, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्षमण बड़ाइक सहित कई लोग मौजूद रहे।
सभी पीवीटीजी गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का करे कार्य
सिमडेगा :- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च पथ, पेयजल एवं स्वच्छता, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बी.एस.एन.एल, आई.टी.डी.ए., शिक्षा, कृषि, सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, जे. एस. एल. पी. एस., आपूर्ति, भारतमाला प्रोजेक्ट, विद्युत सहित जिला सम्बध विभागों की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा कर जिले के सभी गांवों को ससमय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़क फॉरेस्ट क्लीयरेंस के तहत लंबित है उसका निष्पादन सुनिश्चित कराते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा कर जिले में अब तक नल से जल योजना से आच्छादित गांव की जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया कि नल से जल योजना के तहत जिले के 67% गांवों जल आपूर्ति की जा रही बाकी बचे सभी गांवों को मार्च 2024 तक कर दिया जाएगा। माननीय मंत्री जी के द्वारा जिले में संचालित नल से जल आपूर्ति की सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं इसका गांव व टोलों का भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया। खराब पड़े जल मीनारों को भी ठीक करने की बात कहीं। आई.टी.डी.ए. की समीक्षा कर मंत्री द्वारा पीवीटीजी समुदाय के बच्चों की शिक्षा एवं उनके आजीविका के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी पी.वी.टी.जी. गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि कार्य हेतु जिले में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं इसकी जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने कृषि पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही वनोपज से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिले में धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत धान की खरीद का जानकारी ली। उन्होंने समय से धान की खरीद करने और किसानों को समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने जिले में महिला सशक्तिकरण करने की दिशा में जेएसएलपीएस को स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देते हुए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा कर उनके परिवार को सशक्त बनाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। साथी कृषि के क्षेत्र में एवं वनोपज उत्पाद को मार्केट लिंकेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक से पूर्व केंद्रीय मंत्री के समाहरणालय पहुंचने पर उपायुक्त सिमडेग अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार एवं अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बुके देकर स्वागत किया। डीआरडीए डायरेक्टर रवि कुमार राम के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो शामी आलम, तोरपा विधायक प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे।
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में केरसई प्रखंड के पीभीटीजी. ग्राम करीलकूचा एवं कुरडेग प्रखण्ड के पीभीटीजी ग्राम गड़ियाजोर पंचायत के डोंगरी टोली क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के अनुपालन संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा केरसई प्रखंड अंतर्गत ग्राम करीलकूचा में निवास करने वाले पीभीटीजी परिवारों के लिए सड़क, पेयजल, राशन, पेंशन, बिरसा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा हेतु स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र, चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने सहित मृत्यु के बाद शव को दफन करने हेतु मसना स्थल चयन करने से संबंधित कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने पीभीटीजी. ग्राम करीलकूचा में स्कूल, आंगनबाड़ी एवं मसना स्थल निर्माण हेतु सरकारी भूमि का चयन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला में जितने भी पीभीटीजी. परिवार निवास करती हैं उन सभी को डोर स्टेप राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही बिरहोर आदिम जनजाति के कई ऐसे सदस्य जो गाड़ी चलाना जानते हैं उनका प्राथमिकता के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया।वही कुरडेग प्रखण्ड अंतर्गत गड़ियाजोर पंचायत के डोंगरी टोली पीभीटीजी. ग्राम का भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश का अनुपालन से संबंधी प्रखंड विकास पदाधिकार ज्ञानमणी एक्का से जानकारी लिया।गड़ियाजोर पंचायत के डोंगरी टोली पीभीटीजी ग्राम तक पहुंच पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। साथ सभी घरों का समीक्षा कर नये आवास की स्वीकृत हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी पीभीटीजी परिवार निवास करते हैं उनके विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मुहैया कराने का निर्देश दिया।