छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा शुरू हुआ बाल विवाह के खिलाफ 16 दिन की महा-अभियान

सिमडेगा:छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने बच्चों के बचपन को समर्पित करने वाले बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सिमडेगा जिले में 16 दिनों की महा-अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बचपन की सुरक्षा और बच्चों के भविष्य का रक्षा करना है।बताया गया बाल विवाह समाज के लिए एक  बुराई होता  है जो  नजरअंदाज नहीं की जा सकती है। इसके चलते छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के साथ मिलकर सिमडेगा जिले के  गांवों में जागरूकता फैलाने के लिए एक उद्देश्यपूर्ण महा-अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति, परिवार और समूह से एक प्रतिज्ञा ली जा रही है, जिससे सिमडेगा को बाल विवाह से  मुक्त किया जा  सके। सचिव, प्रियंका सिन्हा, ने इस अभियान की घोषणा की और सभी स्थानीय निवासियों से एक सशक्त समर्थन मांगा है।

शहर घूम रहे मानसिक रोगी को पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने कराया बेड़ी मुक्त

सिमडेगा:सदर थाना की पुलिस और शहर के कुछ सामाजिक युवाओं के द्वारा एक मानसिक रोगी को बेड़ियों से मुक्त कराया गया है। बताया गया कि बंबलकेरा निवासी धनेश्वर प्रधान मानसिक रोग से ग्रसित था। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण इसके परिजन इस बेड़ियों से बांधकर रखते थे। ताकि वह इधर-उधर ना भागे। शहर के कुछ युवाओं को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद युवा सदर थाना की पुलिस के साथ गांव पहुंचे और मानसिक रूप से विछिप्त युवक को बेड़ियों से मुक्त कराया और उसे पहनने के लिए कपड़े देते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर सदर थाना के एसआई गौरव गोयल, रिकी वर्मा ऋषि बोंदीया सहित कई लोग उपस्थित थे।

130

मॉडल डिग्री कॉलेज बानो में नए सत्र 2023-2027 का हुआ शुभारंभ 

बानो: मॉडल डिग्री कॉलेज बानो सिमडेगा में नए सत्र 2023-2027 के विद्यार्थियों का कॉलेज प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया नए विद्यार्थियो में भी बहुत ज्यादा उत्साह देखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद ने नए विद्यार्थियो का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने तथा शिक्षक और विद्यार्थियो के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने पर जोर दिया ।साथ ही साथ कॉलेज में पढ़ाई का माहौल तैयार कर उज्वल भविष्य निर्माण पर जोर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तम रॉबर्ट गुड़िया ने महाविद्यालय को परिवार की संज्ञा देते हुए छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही साथ असिस्टेंट प्रोफेसर कुमारी शिप्रा ने भी विद्यार्थियो को जीवन में आगे बढ़ने एवम सफल होने का मंत्र दिया। डॉ नीलम कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर प्राचार्य डॉ राम कुमार प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तम रॉबर्ट गुड़िया, कुमारी शिप्रा , डॉ नीलम कुमारी, पमीना बाड़ा, अश्विन , संजीव कुमार सिंह,गीता कुजूर, अंजना केरकेट्टा, आदि लोग उपस्थित थे।

आदिम जनजाति गांव के विकास को लेकर सिमडेगा उपायुक्त के द्वारा अधिकारियों से किया समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में केरसई प्रखंड के पीभीटीजी. ग्राम करीलकूचा एवं कुरडेग प्रखण्ड के पीभीटीजी ग्राम गड़ियाजोर पंचायत के डोंगरी टोली क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के अनुपालन संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा केरसई प्रखंड अंतर्गत  ग्राम करीलकूचा में निवास करने वाले पीभीटीजी परिवारों के लिए सड़क, पेयजल, राशन, पेंशन, बिरसा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा हेतु स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र, चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने सहित मृत्यु के बाद शव को दफन करने हेतु मसना स्थल चयन करने से संबंधित कार्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने पीभीटीजी. ग्राम करीलकूचा में स्कूल, आंगनबाड़ी एवं मसना स्थल निर्माण हेतु सरकारी भूमि का चयन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला में जितने भी  पीभीटीजी. परिवार निवास करती हैं उन सभी को डोर स्टेप राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही बिरहोर आदिम जनजाति के कई ऐसे सदस्य जो गाड़ी चलाना जानते हैं उनका प्राथमिकता के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया।वही कुरडेग प्रखण्ड अंतर्गत गड़ियाजोर पंचायत के डोंगरी टोली पीभीटीजी. ग्राम का भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश का अनुपालन से संबंधी प्रखंड विकास पदाधिकार ज्ञानमणी एक्का से जानकारी लिया।गड़ियाजोर पंचायत के डोंगरी टोली पीभीटीजी ग्राम तक पहुंच पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। साथ सभी घरों का समीक्षा कर नये आवास की स्वीकृत हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी पीभीटीजी परिवार निवास करते हैं उनके विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मुहैया कराने का निर्देश दिया।

उपयुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में विशेष जिला परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष जिला परामर्शदात्री समिति का समीक्षात्मक बैठक किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना, सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं आर. सेटी सिमडेगा के कार्यकलापों की समीक्षा की गई।  उपायुक्त महोदय ने आकांक्षी प्रखंड बांसजोर तथा केरसई प्रखंड में राष्ट्रीयकृत बैंक की एक शाखा खोलने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  उपायुक्त ने पीएम किसान के लाभार्थियों को घर-घर के.सी.सी. क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत सभी किसान को केसीसी योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया तथा उन्होंने  गव्य पालन, मुर्गी पालन, बकरीपालन, मत्स्य पालन और  मधुमक्खी पालन से जुड़े किसानों का भी के.सी.सी. ऋण योजना की स्वीकृत करने का निर्देश दिया। सरकार प्रायोजित योजना पी.एम.एफ.एम.ई., पी.एम.ई.जी.पी. योजना से संबंधित लोन की स्वीकृति एवं  लंबित आवेदनों को ससमय स्वीकृति देने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता  अमरेन्द्र कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी  राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीएम नाबार्ड नीलेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक सिमडेग संजीव चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे।

अपनी संतानों के लम्बी आयु के लिए माताओं ने किया जीवित्पुत्रिका व्रत

केरसई: अपने पुत्र की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाओं ने विधि विधान के साथ शुक्रवार को केरसई में जीवित्पुत्रिका व्रत किया माताओ ने 36 घण्टे का निर्जला  जितिया व्रत किया।मान्यता है कि माताएं इस दिन अपनी संतानों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला उपवास करती हैं ,हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जीवित्पुत्रिका का व्रत किया जाता है ।धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जितिया व्रत को करने से संतान दीर्घायु होते हैं और उन पर आने वाला हर संकट टल जाता है।पंडित गोपाल ने जीवित्पुत्रिका की पूजा कराते हुए कथा में कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान जब द्रोणाचार्य की मृत्यु हुई तो इसका बदला लेने के लिए उनके पुत्र अश्वत्थामा ने क्रोध में आकर ब्रह्म शास्त्र चला दिया जिसकी वजह से अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई तब भगवान श्रीकृष्णा उत्तरा की संतान को फिर से जीवित कर दिया। बाद में उसे बच्चे का नाम जीवित्पुत्रिका रखा गया कहते हैं कि तभी से अपनी संतान की लंबी आयु के लिए माताएं जितिया का व्रत करने लगी।इधर केरसई के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्राँगण में ढेरों महिलाओं ने सामूहिक रूप से जितिया का पूजन किया। इस दौरान पूरे विधि विधान के साथ पुरोहित नवीन मिश्रा ने पूजा अर्चना करवाई और कथा का वाचन किया।माताओं ने व्रत रखकर संतान के दीर्घायु होने की भगवान से प्रार्थना की।

दुर्गा पूजा को लेकर केरसई थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

केरसई:प्रखण्ड अंतर्गत आगामी दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंचलाधिकारी बलिराम मांझी ने कहा की केरसई का इतिहास सदैव शांतिप्रिय व सौहार्दपूर्ण रहा है ।उसी गरिमा को बरकरार रखते हुए इस बार भी दशहरा का त्यौहार आपसी सौहार्द,शांति व सद्भावना के साथ मनाया जाना है।वहीं अंचलाधिकारी ने दुर्गा पूजा कमिटी से कमिटी अंतर्गत सदस्यों की सूची मांगी। एस आई राजीव रंजन ने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया या अन्य किसी प्रकारों से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना दें, किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधि होती है तो अविलंब थाना को सूचित करें।मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता, बीस सूत्री सदस्य मनोहर प्रसाद, दुर्गा पूजा अध्यक्ष गौतम कुमार, विधायक प्रतिनिधि शशि प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानकीलाल, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस मनोज कुमार,प्रखण्ड अध्यक्ष कांग्रेस जेफरेंन केरकेट्टा,मुखिया कोनजोबा मुंस खेस्स,केरसई मुखिया फबियोला खेस्स,बसारत अंसारी, राधेश्याम प्रसाद, प्रणव कुमार,राजेश प्रसाद,दिनेश प्रसाद सहित थाना परिवार मौजूद था।

अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मोटीया मजदूर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स की हुई बैठक

सिमडेगा:सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम मैदान में मोटिया मजदूर संघ एवं चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बीच बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने किया। बैठक में मुख्य से झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित थे। मोटिया मजदूर की समस्या को लेकर कई बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया गया जिसमे जैसे छड़ का रेट बढ़ा एवं किराना ,सीमेंट, महुआ खाद मार्बल ,बिस्कुट ,पानी पेटी एवं सभी चीजों पर नया आधार बढ़ाने की बात कही गई ।बैठक में बैठक में चेंबर ऑफ ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने कहा कि 2024 में मई महीना में नया रेट दर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मोटिया मजदूरों को नशापन से दूर रहने की बात कही। मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि मोटिया मजदूरों को अपने हक अधिकार के लिए एकजुट हो श्री सिंह ने कहा कि अब  मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोटिया मजदूरों का संघ के द्वारा आई कार्ड मिलेगा। संगठन के नए प्रभारी के रूप में दीपक लकड़ा ने अपना पद ग्रहण किया ।एवं कहा कि कम दर पर काम करने नहीं जाएंगे। मजदूर नशा पान करके आएंगे उसे मीटिंग में शमिल नहीं किया जाएगा और उसको संगठन से निकाल दिया जाएगा मौके पर अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष मोनू बड़ाईक नागेश्वर प्रसाद ,सरपंच मुखिया ,उमेश प्रसाद, अजय अग्रवाल, कुंदन सिंह ,चंदन सिंह ,मुरारी ट्रांसपोर्ट ,जतरु लोहार, कलिंदर लोहार, संतोष केरकेट्टा ,बिमल खेस, रघु माझी, सोनू प्रधान, बिकसल लोहार

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतराज्जीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

सिमडेगा:जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतराज्जीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। नवयुवक संघ एवं मोटिया संघ जलडेगा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन झापा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ओपी अग्रवाल, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, ओलिवर लकड़ा, समिति के संरक्षक सुभाष साहु आदि ने फिता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एससीएस गांगुटोली बनाम नवागांव लोहंडा के बीच खेला गया। जिसमें गांगुटोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवागांव की टीम को 6-0 से पराजित किया। मौके पर अपने संबोधन में अतिथियो ने बेहतर आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हॉकी की तरह ही फुटबॉल में भी जिले का नाम रोशन करने की बात कहते हुए अतिथियों ने सभी खिलाड़ियो को शुभकामना दी। प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने वाले पूर्व मंत्री एनोस एक्का, संदेश एक्का के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। मौके पर उम्बलन कंडुलना, अनिमा टोपनो, बालमुनि लुगुन, विनोद बड़ाईक, रोयन टोपनो, नितेन्द्र प्रसाद, जोगेश्वर प्रधान, नरेश नायक, जंयती बड़ाईक, आकाश साहु, आशीष साहु, चिराग बाड़ा, रवि बड़ाईक सहित कई लोग उपस्थित थे।

गांगुटोली की टीम ने जीता उदघाटन मुकाबला

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतराज्जीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

सिमडेगा:जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतराज्जीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। नवयुवक संघ एवं मोटिया संघ जलडेगा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन झापा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ओपी अग्रवाल, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, ओलिवर लकड़ा, समिति के संरक्षक सुभाष साहु आदि ने फिता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एससीएस गांगुटोली बनाम नवागांव लोहंडा के बीच खेला गया। जिसमें गांगुटोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवागांव की टीम को 6-0 से पराजित किया। मौके पर अपने संबोधन में अतिथियो ने बेहतर आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हॉकी की तरह ही फुटबॉल में भी जिले का नाम रोशन करने की बात कहते हुए अतिथियों ने सभी खिलाड़ियो को शुभकामना दी। प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने वाले पूर्व मंत्री एनोस एक्का, संदेश एक्का के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। मौके पर उम्बलन कंडुलना, अनिमा टोपनो, बालमुनि लुगुन, विनोद बड़ाईक, रोयन टोपनो, नितेन्द्र प्रसाद, जोगेश्वर प्रधान, नरेश नायक, जंयती बड़ाईक, आकाश साहु, आशीष साहु, चिराग बाड़ा, रवि बड़ाईक सहित कई लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!