केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य विद्यालय की रखी आधारशिला…… जाने पूरा विस्तृत

करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़कों का किया शिलान्यास

दिसंबर तक केंद्र सरकार साढ़े 10 हजार शिक्षकों की बहाली करेगी: अर्जुन मुंडा

सिमडेगा: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा दो दिवसीय दौरे पर अभी सिमडेगा में हैं गुरुवार को उन्होंने सिमडेगा में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के कर्रामुंडा में जनजातीय बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए करोड़ों की लागत से एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया है करीब 12 एकड़ में बनने वाली इस स्कूल में कई प्ले ग्राउंड भी होंगे। कंस्ट्रक्शन कंपनी के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने कहा कि स्कूल 2025 तक पूर्ण हो जायेगा।शिलन्यास के बाद मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की इन एकलव्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए दिसंबर तक साढ़े 10 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिमडेगा के गरजा में स्थित एकलव्य विद्यालय में पढ़ाई शुरू करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।उन्होंने आगे  कहा कि आपलोगों ने इस  क्षेत्र से सांसद चुनकर मुझे केन्द्र सरकार में भेजा मुझे जनजातीय मंत्रालय मिला। उसी मंत्रालय के अधीन एकलब्य आदर्श विद्यालय का शिलान्यास जिला प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है ।एकलब्य आदर्श विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वर्ग 6 से 12 वी तक दिया जायेगा जिसका सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी यहाँ से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं विभिन्न क्षेत्र आगे बढ़ेंगे यहाँ शिक्षा का दीप जलेगा उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले में कुल 10 एकलब्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा।इस मौके पर कर्रामुण्डा गाँव के ग्रामीणों ने मंत्री का जोरदार ढंग से स्वागत किया इसके साथ ही कर्रामुण्डा गाँव के गुलाब दल की महिलाओं द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों की पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत करते हुए फूलमाला एवं बुके दिया गया  वहीं बोलबा स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया । समसेरा रामसुभग बड़ाईक के टीम द्वारा पैंकी नृत्य प्रस्तुत किया गया

करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले सड़कों का किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से जिले में बनने वाले सड़कों का शिलान्यास किया उन्होंने  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बननेवाले सात सड़कों का शिलान्यास किया जो 95 किलोमीटर से अधिक बनने वाली सड़क है। इन सभी सड़कों की कुल लागत लगभग 62 करोड़ रूपये से अधिक है।इसके निर्माण से सिमडेगावासियों को काफी लाभ मिलेगा और आवागमन में सुलभता होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगातार मेरा प्रयास है किस क्षेत्र में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछे। केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि सिमडेगा जैसे आदिवासी बहुल जिले को आगे बढ़ाने के लिए और आने वाले दिनों में मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के सांसद होने के नाते सभी ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने

★कुरडेग प्रखंड के नवाटोली-टांगरटोली से गताडीह भाया बिहाबेल जेझराकानी कसडेगा चापाटांड तक

★विलियम लुगुन चौक, जलडेगा से बांसजोर वाया बोंगेराउपडेगा तक

★ठेठईटांगर के कोनबेगी से बरबिरा इलियास छपरा मुंडा भाया क्षीराटोली-मुंडाटोली तक

★ठेठईटांगर अंबापानी से सलगापोस भाया कूटनिया छूरिया तक

★बोलबा के मालसाड़ा से कुसुमटोली ओडिशा सीमा तक वाया वनदुर्गा-बेलकुबा
महुवाटोली से लंगराटोली तक

★कोंनसोदे से पंडरापानी भाया बाराबेरा

★ बानो मुख्यालय से सिकोरदा भाया महबुवांग तक प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास किया

अटल बिहारी वाजपेई,स्वामी विवेकानंद एवं भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा हुआ अनावरण

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिलान्यास कार्यक्रम से लौटने के बाद सिमडेगा शहर क्षेत्र के अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की भव्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के नाम से समर्पित इस पार्क में उनके प्रतिमा लगने से स्पार्क की सुंदरता और भी बढ़ गई है। इस पार्क की रखरखाव नगर परिषद बेहतर से करें ताकि यहां पर लोगों का आवागमन बढ़ेगी। वहीं इस मौके पर उन्होंने सिमडेगा एसडीओ आवास के पास विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की आदमकद भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने सुधा सुमन अर्पित की मौके पर सिमडेगा उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा भी माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा क़ुरडेग के लिए भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा भी अनावरण किया गया।मौके पर एसपी सौरभ, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्षमण बड़ाइक सहित कई लोग मौजूद रहे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा कोलेबिरा की हुई बैठक संगठन मजबूती पर हुई चर्च

कोलेबिरा :प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को झामुमो कोलेबिरा प्रखंड की एक आवश्यक बैठक झामुमो जिला समिति और केंद्रीय समिति सदस्यों की उपस्थिति में की गयी ।बैठक का संचालन जिला सचिव सफीक खान ने किया ।बैठक में कोलेबिरा प्रखंड समिति के पदाधिकारी गण एवं कोलेबिरा प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत पदाधिकारी गण उपस्थित थे, बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि लोक -सभा चुनाव बहुत निकट आ गया है। इसलिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक के सभी पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती के लिए जी- जान से लग जाना है ।मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को जन -जन तक, समाज के अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करना है।बैठक में केंद्रीय सदस्य मो फिरोज अली, जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा,पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष फूलकुमारी समद,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील सुरीन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमराय बा:जिला युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो,जिला देवेंद्र साहू, प्रखंड सचिव वकील खान, प्रकाश बागे, जस्टिन डांग, ज्योतिष लुगुन, समीर हाश्मी, सन्नी रिजवान, सेवन सुरीन देओनिस लकड़ा, बृष डूंगड़ूँग और भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे l

जलडेगा के सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में डिजिटल भारत मिशन का कोर्स शुरू

जलडेगा:प्रखंड के सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर जलडेगा में गुरुवार को डिजिटल भारत मिशन 2023 का कोर्स शुरू हुआ। पहले चरण में कुल 50 विद्यार्थियों को क्लास कराया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जलडेगा अंचल अधिकारी डॉ खगेन महतो उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों से परिचय प्राप्त कर उन्हे कैरियर काउंसलिंग की जानकारी दी। वहीं उन्होंने आज के समय में कंप्यूटर ज्ञान को सबसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि कंप्यूटर ज्ञान के बिना सब अधूरा है। आज पूरा दुनिया डिजिटल हो चुका है, ऑनलाइन की इस दुनिया में आज कुछ भी असंभव नहीं है। टेक्नोलॉजी बहुत फास्ट हो चुका है इसके लिए अब हम सबको भी अपना ज्ञान को बढ़ाना होगा मौके पर अंचल अधिकारी ने अपने हाथों से सभी बच्चों को डिजिटल भारत मिशन का किताब दिया। वहीं सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा परिषद के द्वारा ये कोर्स कराया जा रहा है, जो मात्र एक महीना का कोर्स है जिसके तहत आधार कार्ड अपडेट, डाउनलोड, ऑनलाइन फॉर्म, ई क्लाउड, डीजी लॉकर, इंटरनेट, परिवहन सेवा, झारभूमि, आहार पोर्टल, पैन कार्ड, चैट जीपीटी, ईमेल, ट्रेन टिकट, वोटर आईडी कार्ड सहित राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित वेबसाइट को बताया जाएगा।

बानो बीडीओ ने सिम्हातु पंचायत क्षेत्र का दौरा कर जाना हाल-चाल

बानो-बानो प्रखंड में नवपदस्थापित बीडीओ नईमउद्दीन अंसारी ने गुरुवार को प्रखण्ड के सिम्हातु पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की।मौके पर गाँव के समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान मध्य विद्यालय सिम्हातु  का निरीक्षण किया। विद्यालय के  प्रधानधपिका  से विद्यालय के समस्याओं के बारे में जानकारी लिये मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता लाने का निर्देश दिया। विद्यालय के बच्चों से बाते करते हुए बच्चों से कहे कि प्रतिदिन विद्यालय आये जीवन में पढ़ाई आवश्यक है।निरीक्षण के क्रम में सिम्हातु व बेडाइरगी पंचायत के बिभिन्न गावों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से मुलाकात कर कार्य मे गति लाने की बात कही।वही सिम्हातु पंचायत के सिम्हातु, जामटोली ,तथा बेडाइरगी पंचायत के लाभुकों से मुलाकात कर आवास जल्द पूर्ण का निर्देश दिए।पंचायत के पंचायत सचिव दावले बाड़ा को निर्देश दिया कि कार्य में हो रही देरी को दूर कार्य जल्द पूरा कराये।

महाबुवांग में रौतिया समाज की हुई बैठक, रक्तदान शिविर लगाने पर हुई चर्चा

बानो :प्रखण्ड के महाबुवांग में गुरूवार को अखिल भारतीय रौतिया समाज की बैठक महाबुआंग में दामोदर सिंह की अध्यक्षता में की हुई।जिसमें  समाज के लोगों को सुख- दुख में साथ चलने,समाज की समस्या को समाज के माध्यम से समाधान करने  का संकल्प लिया गया।रौतिया समाज द्वारा रक्तदान शिविर का निर्णय लिया जिसमें रौतिया जाति का लोगों को आपात स्थित में लाभ मिल सके। वही  बताया गया कि हर घर का सदस्य को एक मंच पर लाया जाएगा। मौके पर प्रखण्डं अध्यक्ष महेश सिंह,उपाध्यक्ष महिपाल सिंह ,महिला सचिव नीलम देवी ,ललीता देवी, हेमन्तीं कुमारी, राधे सिंह,  पूजा कुमारी, छोटी सिंह, राजेश सिंह , घनश्याम सिंह, के आलावा समाज के लोग उपस्थित थे इधर सूत्रीउली  गाँव में क्षेत्रीय समिति का विस्तार किया गया जिसमे कृष्णा सिंह अध्यक्ष, सचिव नरेंद्र  सिंह,कोषाध्यक्ष यशोदा देवी को बनाया गया।।

केरसई में 20 -20 परिवारो को बकरी एवं मुर्गी का चूजा निशुल्क वितरण 

केरसई: लीड्स संस्था के सहयोग से अंधेरी हिलफ बॉन परियोजना के अंतर्गत ग्राम कोनस्केली के समेकित पशुधन विकास केंद्र में कोनजोबा पंचायत के कोरकोटजोर, गोरारजोर एवम पकरटोली और बाघडेगा पंचायत के कोनास्केली एवम पहारसारा ग्राम के कुल 20 परिवारों को उन्नत नस्ल के दो-दो बकरियां प्रति परिवार एवम 20 परिवार को  40-40 मुर्गी का चूजा निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन में  पशुपालन विभाग से भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा0राखी टोप्पो, जिला परिषद सदस्य  प्रेमा बाड़ा, कोनजोबा पंचायत के मुखिया मून्स खेस, बाघड़ेगा पंचायत के मुखिया राहुल रोहित तिग्गा, उप मुखिया अनूप कुजूर के  हाथो से किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे  किसान जिनका खेती के लिए जमीन बहुत कम है या नही है उनको पशुपालन के क्षेत्र में आजीविका से जोड़ कर उनके आय में वृद्धि करना और उन्हें आत्म निर्भर बनाना है।मौके पर संस्था के पशु विशेषज्ञ संदीप कुमार के द्वारा बकरियों का रख-रखाव, टीकाकरण एवम बकरियों को होने वाली बीमारियों का पहचान करना इत्यादि के बारे जानकारी दिया गया।मौके पर मो इब्राहिम, प्रदीप टोप्पो, विवेक लकड़ा, सुमीरा बड़ाईक, बिनीता लकड़ा एवम ग्रामीण उपस्थित हुए।

ननबैंकिंग कंपनी में लोगों का जमा पैसा भुगतान के लिए होगी बड़ी कोशिश: विजय सिंह

सिमडेगा:झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग  कंपनी पीड़ित मंच द्वारा सिमडेगा स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में बैठक झानद के नेता शिवचंद मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के लापरवाही के कारण आम जनता चौतरफा शोषण का शिकार हो रही है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री सिंह ने ननबैंकिंग कंपनी में कहा कि लोगों का जमा पैसा भुगतान कराने के लिए बड़ी कोशिश की जा रही है, जिसके तहत  ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच का गठन झारखंड स्तर पर किया गया है। श्री सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार से विभिन्न  ननबैंकिंग  कंपनियों में जमा पैसा शुद सहित लोगों को जल्द भुगतान कराने की मांग की है। श्री सिंह ने सिमडेगा  जिला से भी 7 नवंबर 2023 को रांची के राजभवन के समक्ष राज्यहित के सवालों को लेकर तथा ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे भुगतान की मांग को लेकर जन पुकार सभा में रांची चलने की अपील पीड़ित लोगों से की है।मौके पर धर्मजीत सिंह, आसियन समद, संजय कुजूर, सोमलाल बेसरा, एमलेन समद, विनीता तिर्की, उर्मिला इंदवार, आनंदनी लुगुन, सुभानी लुगुन, लिविन  तिर्की, नीलन लुगुन, लिली कंडुलना,  बसंती देवी, कमला देवी के अलावे काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

जलडेगा के टँगीया में एचजीआर क्लब की ओर से पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता हुआ संपन्न

देश में खेल के क्षेत्र में मिल रहा है सुनहरा अवसर:सन्देश एक्का

जलडेगा:  प्रखंड के टांगिया में आयोजित एचजीआर क्लब के तत्वाधान में पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच लंबोई बनाम नारोडेगा के बीच में आयोजित हुई । जिसमें शानदार मुकाबला खेलते हुए लंबाई की टीम  1-0 से जीत की।वहीं बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में सियारमुंडा बनाम पाइतोनो के बीच में हुई जिसमें दोनों ही टीम बराबरी पर रही पेनल्टी शूटआउट में पाइतोनो की टीम 02-1 से जीत दर्ज की। खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। इस मौके पर उन्होंने विजेता एवं उपविजेता तथा तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 15000, 12000 एवं ₹5000 का नगद राशि देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से खेल का रुझान क्षेत्र में बढ़ रहा है इससे आने वाले दिनों में यहां दर्जनों खिलाड़ी ओलंपिक का सफर तय करेंगे। वर्तमान समय में युवाओं को खेल के क्षेत्र में देश में सुनहरा अवसर मिल रहा है इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।खेल को खेल भावना के साथ-साथ अनुशासन को पूरी तरह से बरकरार रखें ताकि आगे तक बेहतर खेल सकें। मौके पर मुख्य रूप से बाबूराम लकड़ा, आशीष सिंह, रवि बड़ाईक,रसाल खलखो, संध्या डांग, मुखिया बालमुनि लुगुन, खेल अध्यक्ष विजेश तोपनो,  कोषाध्यक्ष  फबीयन तोपनो, सचिव नरेश  बड़ाईक,पंचायत समिति जयति देवी आदि मौजूद रहे ।

विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा ने हजारीबाग प्रशासन का किया पुतला दहन जमकर की नारेबाजी

सिमडेगा: हजारीबाग में रांची धर्मसभा से लौटते बस को रोककर किए गए पथराव, महिलाओं के साथ गाली और दुर्व्यवहार की घटना और इसके खिलाफ़ हजारीबाग जिला प्रशासन की अकर्मण्यता,हजारीबाग ।एसपी के तुष्टिकरण वाले बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा सभी जिलों सहित सिमडेगा महावीर चौक में आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया। बताया गया पिछ्ले 8 अक्टूबर को राँची धर्म सभा से लौटने के क्रम में पेलावाल कटकमसांडी रोड हजारीबाग में बस रोककर बस पर पथराव एवम् बस में बैठे लोगों पर जानलेवा हमला किया गया और महिलाओं के साथ गंदी गंदी गालियां व दुर्व्यवहार की घटना घटी जिसमें 50 नामजद एवम् 250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी केवल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।हजारीबाग जिला प्रशासन की अकर्मण्यता और एसपी की तुष्टिकरण एवम बैलेंसिंग पॉलिसी के तहत् बयान देना और कार्य करना दुखद है ।पुतला दहन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए हजारीबाग एसपी का पुतला फूंका। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव ने कहा है कि आज हरेक जगह हिंदुओं के पवित्र यात्राओं पर या धर्मसभाओं में जाते लौटते हमला कर अपवित्र करना, यात्राओं में शामिल बच्चों, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना बढ़ता ही जा रहा है जो बहुत ही दुखद है और हिन्दू समाज को अपमानित करने वाला है और इसके खिलाफ़ प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आती है, निःसंदेह यह सरकार की तुष्टिकरण नीति का ही हिस्सा है, इससे हिन्दू जनसमुदाय में आक्रोश व्याप्त है और वह अंदर ही अंदर सुलग रहा है घटनाएं नहीं रुकी और इनपर तत्काल कानून सम्मत कार्रवाई नहीं हुई तो कभी दावानल बन सकता है। विश्व हिन्दू परिषद् राज्यपाल एवम् मुख्यमंत्री से मांग करती है की हजारीबाग घटना के सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद् चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर विहिप और बजरंग दल के कारकर्ताओं सहित कई लोग मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक बोले-

सभी पीवीटीजी गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का करे कार्य

सिमडेगा :- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति  की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजन हुआ। 

बैठक के दौरान मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च पथ, पेयजल एवं स्वच्छता, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बी.एस.एन.एल, आई.टी.डी.ए., शिक्षा, कृषि, सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, जे. एस. एल. पी. एस., आपूर्ति,  भारतमाला प्रोजेक्ट, विद्युत सहित जिला सम्बध विभागों की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा कर जिले के  सभी गांवों को ससमय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़क फॉरेस्ट क्लीयरेंस के तहत लंबित है उसका निष्पादन सुनिश्चित कराते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा कर जिले में अब तक नल से जल योजना से आच्छादित गांव की जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया कि नल से जल योजना के तहत जिले के 67% गांवों जल आपूर्ति की जा रही बाकी बचे सभी गांवों को मार्च 2024 तक कर दिया जाएगा। माननीय मंत्री जी के द्वारा जिले में संचालित नल से जल आपूर्ति की सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं इसका गांव व टोलों का भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया। खराब पड़े जल मीनारों को भी ठीक करने की बात कहीं। आई.टी.डी.ए. की समीक्षा कर मंत्री द्वारा पीवीटीजी समुदाय के बच्चों की शिक्षा एवं उनके आजीविका के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी पी.वी.टी.जी. गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि कार्य हेतु जिले में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं इसकी जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने कृषि पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही वनोपज से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिले में धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत धान की खरीद का जानकारी ली। उन्होंने समय से धान की खरीद करने और किसानों को समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने जिले में महिला सशक्तिकरण करने की दिशा में जेएसएलपीएस को स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देते हुए महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा कर उनके परिवार को सशक्त बनाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। साथी कृषि के क्षेत्र में एवं वनोपज उत्पाद को मार्केट लिंकेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक से पूर्व केंद्रीय मंत्री के समाहरणालय पहुंचने पर उपायुक्त सिमडेग अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार एवं अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बुके देकर स्वागत किया। डीआरडीए डायरेक्टर रवि कुमार राम के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो शामी आलम, तोरपा विधायक प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रमुख एवं अन्य उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!