पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा:सिमडेगा नगर स्थित महावीर चौक में विश्व हिन्दू परिषद् के युवा सेवा संघ बजरंग दल के तत्वावधान में पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त वीर शहीद जवानो की याद में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया और शहीद जवानो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर शहीद जवानो के अमर रहें के नारों के साथ और माँ भारती के जयघोष की गई. इस अवसर पर मौजूद विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंह देव ने कहा जब जब देश के दुश्मनों ने हमें ललकारा है, हमारे वीर जवानो ने उनका मुहतोड़ जवाब दिया है और देश की सुरक्षा के लिए वे अपने प्राणो की आहुति सदा देते रहें हैं, उनकी वीरता को सदा नमन हैं, देश उनकी सदा ऋणी है.मोके पर विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, कृष्णा शर्मा, सुबोध महतो, कमल सेनापति, आनंद जायसवाल, बबलू अग्रवाल, मानस प्रसाद, हरी सिंह, अंकित केसरी, अमरनाथ मिश्रा, अग्निवेश चौबे , सुमित गुप्ता, विनीत गुप्ता, जयंत पंडा, आकाश कुमार,दीपक कुमार, शांति देवी आदि उपस्थित रहें।

ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार घायल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

ठेठईटांगर: थाना क्षेत्र के बोलबा मोड़ के पास रविवार को ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीसीआर वाहन के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा जहां पर उसकी इलाज चल रही है। व्यक्ति की पहचान लातेहार जिला के सरजू थाना क्षेत्र अंतर्गत घासी टोली गांव निवासी रमेश उरांव के रूप में की गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति उड़ीसा के झारसुगुड़ा में एक कंपनी में काम करता है और रविवार को मोटरसाइकिल लेकर अपने घर आ रहा था इसी दौरान अचानक ट्रक की चपेट में आकर वह घायल हो गया इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घायल की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मोय पुलिस,मोर पुलिस के तहत तामड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

सिमडेगा:-सामुदायिक पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत मुफस्सिल थाना के तामड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना प्रभारी शैलेंद्र पासवान,वार्ड सदस्य राहुल मिश्रा,उप मुखिया अशोक गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य सन्दीप तिग्गा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। बताया गया मैच में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला टभाडीह बनाम साहू क्लब तामड़ा के बीच खेला गया। दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। पेनाल्टी में 1-0 से टभाडीह ने साहू क्लब तामड़ा को हराया। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा मेडल,शील्ड,जर्सी आदि देकर सम्मानित किया गया। वही खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 8 टीम के खिलाड़ियों को सील्ड देकर सम्मानित किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाने के लिए पुलिस द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को डायन प्रथा,बाल विवाह,साइबर क्राइम और ह्यूमन ट्रेफिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को एक लक्ष्य बनाकर खेले। खेलने से पहले ठान लें कि किसी भी हाल में जीत हासिल करनी है। उन्होंने खेल के साथ साथ पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान देने कि बात कही और अपने माता पिता तथा गुरुजनों को हमेशा सम्मानीय आदर करने की बात कही।

सिमडेगा एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का किया आयोजन ,एसपी ने दिये निर्देश

दुर्गा पूजा में सादे लिबास एवं ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी शहर में नजर:एसपी

सिमडेगा: एसपी सौरभ ने  मंगलवार को आगामी पर्व त्यौहार को लेकर एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। क्राइम गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्होंने विभिन्न  बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने अपराध नियंत्रण अनुसंधान नियंत्रण आगामी पर्व त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी सौरभ ने कहा दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना प्रभारी को किसी प्रकार की समस्या में किस प्रकार से पहल करने पर चर्चा की। इसके अलावा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के सत्यापन जेल से छूटे हुए लोगों का सत्यापन एवं जमानतदारो का सत्यापन आदि चीजों को लेकर चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि सिमडेगा पुलिस टेक्निकल आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है ।और इसके लिए बीआइटी रांची की टीम यहां आकर काम कर रही है ताकि आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से सिमडेगा पुलिस हर बिंदुओं पर बेहतर साबित हो सके। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। ड्रोन कैमरा एवं सादे निवास के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी ।जो भी पूजा के दौरान किसी प्रकार की गलत कार्य करते हुए पाए जाएंगे ।उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के साथ कार्रवाई होगी। पिछले महीने किए गए दर्ज कांडों में अब तक किए गए निष्पादन ट्रायल एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान सिमडेगा जिला सीमावर्ती क्षेत्र छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बॉर्डर पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी ,ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इस मौके पर लोक अभियोजक के द्वारा पिछले महीने न्यायालय के माध्यम से आरोपियों को मिली सजा ,लंबित कांड ,केस डायरी निष्पादन ,गवाहों की बयान आदि कई विषयों पर विस्तार पूर्वक थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की। एसपी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से थानावर विभिन्न बिंदुओं पर भी समीक्षा किया ।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अंचल निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

सिमडेगा उपायुक्त ने सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित पुलिस पदाधिकारियो से की समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में मंगलवार को सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी जिले के सुदूरवर्ती व जंगलों, पहाड़ों में निवास करने वाले ग्रामीण जनों तक पहुंचने की दिशा में आवश्यक निर्देश। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजना जैसे – सर्पदंश, वज्रपात, पानी में डुबने, सड़क दुर्घटना से मानव जीवन क्षति होने पर सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कहीं। साथ ही विभिन्न प्राकृतिक आपदा, हाथी आक्रमण, अतिवृष्टि सहित स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण,  जिला कार्यक्रम प्रबंधक जे.एस.एल.पी.एस., श्रम विभाग  एवं अन्य विभाग अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाले लाभ की संपूर्ण जानकारी अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक  सौरभ अपर समाहर्ता  अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी  महेंद्र कुमार, नजारत उपसमाहर्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी थाना प्रभारी, सभी थाना इंस्पेक्टर सहित अन्य उपस्थित थे।

गृह रक्षा वाहिनी सिमडेगा इकाई की हुआ चुनाव सुनील टेटे बने जिला अध्यक्ष

सिमडेगा: सिमडेगा डाक बंगला में गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ झारखंड सिमडेगा इकाई की जिला समिति का रविवार को  गठन हुआ जहां मुख्य रूप से पर्यवेक्षक के रूप से ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज मौजूद रहे। जहां पर सर्व समिति से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाते हुए जिला अध्यक्ष सुनील टेटे,

जिला सचिव सुरेश कुमार मांझी,उपाध्यक्ष अजय होरो को बनाया गया वही कार्यकारी अध्यक्ष देवनारायण दास,कोषाध्यक्ष बंधु कांसी ,संगठन सचिव संजय सुनानी,

कार्यालय सचिव विक्टोर खेस,महिला जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी,जिला सचिव रीता देवी,उपाध्यक्ष रोशनी कुमारी,एवं संगठन सचिव सोनी कुमारी को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनकर स्वागत किया गया साथ ही सभी लोगों को संगठन मजबूत करते हुए होमगार्ड के विभिन्न समस्याओं को पूरे जोर-शोर के साथ प्रशासन और सरकार के बीच मांग रखने की बात कही गई एवं उनके हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने की बात कही।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमर तिरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरेराम सिंह, प्रदेश  प्रदेश संगठन सचिव दिनेश कुमार यादव, एवं जुनास खेस‌‌‌, प्रदेश सचिव शिवा बड़ाईक,,उपसचिव सत्यनारायण बिरवा, एवं बिरसा भेंगरा, एवं भारी संख्या में महिला पुरुष जवानों एवं सुरक्षा बल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बानो थाना में गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बानो -बानो थाना के प्रांगण में शुक्रवार को गणेश पूजा व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने कहा सप्ताह में दो महत्वपूर्ण पर्व है।गणेश चतुर्थी के अवसर पर तथा विश्वकर्मा पूजा शांति पूर्वक मनाए । किसी तरह की कोई घटना हो तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दे । अफवाह को ध्यान न दे । विसर्जन जुलूस में समिति के सदस्यों का भोलन्टियर रखे ।बैठक में हेलमेट चेकिंग का मुद्दा उठा ।जिसमें कहा गया कि चौक के आस पास आधा किलोमीटर में लोगो को छूट दी जाय।इसके बाहर कभी भी कही चेकिंग की जाय ।दुकान से घर नही जा पाते है।इस पर थाना प्रभारी ने कहा घटना कहीं भी हो सकती हैं।हेलमेट पहनना आवश्यक है। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक पबुड़ा मुखिया आलोक बारला ,मगन सिंह बिगन बड़ाईक, नकुल साहू आदि लोग उपस्थित थे।

सिमडेगा  उपायुक्त ने खेल एवं पर्यटन विभाग का किया समीक्षा बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल एवं पर्यटन विभाग की समीक्षात्मक बैठक की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खेल एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, सिमडेगा के संचालन एवं रख-रखाव तथा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में एक अतिरिक्त द्वार का निर्माण संबंधी निर्देश दिये। प्रखण्ड-ठेठईटांगर, ग्राम जोराम में अवस्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय में आवासीय फुटबॉल क्रीडा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने से  संबंधित यथाशीघ्र करवाई करने का निर्देश दिया। आवासीय हॉकी क्रीडा प्रशिक्षण केन्द्र, संत मेरीज बालक उच्च विद्यालय, सामटोली एवं आवासीय हॉकी कीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, लचडागढ़, के प्रशिक्षुओं के सुविधाएँ हेतु केन्द्रों में विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु अविलंब समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश हेतु एसपी ने की बैठक

सिमडेगा:एसपी कार्यालय के सभागार में एसपी सिमडेगा की अध्यक्षता में, पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश करने के लिए, एनआईटी जमशेदपुर संस्थान से आये टेकनिकल टीम के साथ बैठक किया गया। जिनके द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण के तहत् एप्लीकेशन विकसित करने का काम किया जाएगा। बैठक में पुलिस के सभी कार्यों को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर लाने पर चर्चा किया गया, तथा पुलिस से संबंधित जितने भी ऑनलाईन एप्लीकेशन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर  संचालित हैं, उन्हे एक एप्लीकेशन विकसित कर,  एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।आने वाले समय में पुलिस के कार्यों को ऑनलाईन रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पुलिस को अपने कार्यों को और भी सरल और पारदर्शी रूप से करने में सहायता मिल सकेगा। इनमें से कुछ एप्लीकेशन का प्रयोग आमलोग भी अपने सुविधा के लिए कर सकेंगे।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, एनआईटी जमशेदपुर से आये टीम से असिस्टेंट प्रोफेसर कौशलेन्द्र कुमार सिंह,  डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एनआईटी जमशेदपुर से आये अन्य तीन छात्र, एवं पुलिस पदाधिकरी उपस्थित थे।

सिमडेगा एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का किया आयोजन दिए दिशा निर्देश

सिमडेगा :एसपी सौरभ की अध्यक्षता में सोमवार को एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया गया क्राइम गोष्ठी में मुख्य रूप से सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे मौके पर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से थाना बार पिछले महीने दिए गए टास्क के अनुरूप अब तक किए गए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। एसपी ने पीपीटी के माध्यम से बारी-बारी समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए उन्होंने अपराध नियंत्रण अनुसंधान नियंत्रण विधि व्यवस्था से संबंधित कई विषयों पर चर्चा करते हुए सभी थाना क्षेत्रों में अपराध को अंकुश लगाने के निर्देश दिए। एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान एलआरपी अभियान चलाने के निर्देश दिए इसके अलावा देसी शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए इसे पूरी तरह से समाप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है इसीलिए सभी क्षेत्रों पर लगातार गश्त जारी रखें ताकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में जागरूक करें ताकि साइबर क्राइम से लोग बच सके इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से निर्देशित करते हुए कहा है कि थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें छूटे हुए अपराधियों पर विशेष नजर रखें ताकि किसी प्रकार से कोई भी मूवमेंट हो तो इस पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक ,सभी सर्किल इंस्पेक्टर, एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Translate »
error: Content is protected !!