केरसई टोंगरीटोली में पहान द्वारा किया गया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

केरसई-केरसई प्रखण्ड के टोंगरीटोली में पिछले दो महीनों से ट्रांसफार्मर खराब थी।जिससे टोंगरीटोली के करीब 40 परिवार विगत दो महीनों से अंधेरा में रहने को विवश थे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता को दी, सांसद प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से समन्वय बना कर टोंगरी टोली के ग्रामीणो को 25केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।और गाँव के पहान तुलसी बड़ाईक के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर एवं पिता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है हर परिवार को घर हर घर को नल, हर घर को बिजली, हर घर को बुनियादी सुविधाएं मिले, इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह प्रयास रहता कि गांवों में बिजली पानी स्वास्थ्य या अन्य कोई समस्या हो उसका समाधान प्रशासन से मिलकर जल्द हो।दो महीना के बाद गांव में बिजली जलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर थी एवं उन्होंने सांसद प्रतिनिधि का आभार जताया।मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार तुलसी बड़ाईक मोरिस बिलुंग पोनसियन केरकेट्टा जेवियर बड़ा जसिंता टोप्पो अनिमा बिलुंग बिनीता बिलुंग अलीशा बड़ा मौजूद थे

आत्महत्या रोकथाम हेतु सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में किया गया कार्यक्रम

सिमडेगा:अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्वास्थ्य विभाग में सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में किया कार्यक्रम आयोजन मौके पर छात्र-छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम को लेकर विशेष जागरूकता अभियान के चलाया गया बतायया गया कि आत्महत्या से पूर्व सामान्य लक्षण मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां, मानसिक स्वास्थ्य चिताओं पर चर्चा, बाहरी तनाव एवं आत्महत्या जैसे अभिशाप से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया शर्मिला बड़ाइक के ने कहा कि किसी भी परिस्थिती में आत्महत्या नहीं करनी चाहिए अगर आपको लगता हैं कि आप किसी मुसीबत में फांस गए हैं। तो आप तुरंत अपने से बढ़े या परिवार के सदस्य को समस्या से अवगत कराएं। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य शर्मिला बड़ाइक, संतु बड़ाइक ,माधुरी कुमारी एवं संस्थान के संचालक विपुल कुमार के अलावे अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी

आरसी मध्य विद्यालय बांकी में मनाया गया क्रूस विजय पर्व

बानो -आरसीएम बांकी में  क्रूस विजय  पर्व  मनाया गया फादर  रोशन  सोरेंग  मिस्सा  सम्पन्न  किए।  अपने संदेश  में बोलते हुए कहा क्रूस हमारे लिए जीत का प्रतीक है, क्रूस के द्वारा हम सभी बचाये गये हैं। क्रूस हमें शिक्षा देती है कि जीवन में असफलता और सफलता दोनों है। हमें असफलता को भी स्वीकार कर सकना चाहिए। असफलताओं एवं कमजोरियों के बावजूद धीरज से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारे लिए कीमत चुकायी है।आज समय बहुत तेज गति से चल रही है। बच्चों  को आज्ञाकारी बनना है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद आवश्यक है। स्कूलों में या अपने गाँव मे समय निकाल कर खेल कूद में अवश्य  भाग ले ।खेल कूद से शरीर ऊर्जावान बनी रहती है।इस अवसर पर बच्चों  के बीच मनोरंजन के लिए  खेल कूद  हुआ। मौके पर सि.सुशीला ,सि. मालती, शिक्षिका मेरी  जूलिया ,रश्मी  ,इलिजाबेद, सरोज ,शिक्षक  सिमोन  एवं  सामुएल  उर्फ राजू कंडुलना आदि लोग  उपस्थित  थे।

बानो थाना में गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बानो -बानो थाना के प्रांगण में शुक्रवार को गणेश पूजा व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने कहा सप्ताह में दो महत्वपूर्ण पर्व है।गणेश चतुर्थी के अवसर पर तथा विश्वकर्मा पूजा शांति पूर्वक मनाए । किसी तरह की कोई घटना हो तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दे । अफवाह को ध्यान न दे । विसर्जन जुलूस में समिति के सदस्यों का भोलन्टियर रखे ।बैठक में हेलमेट चेकिंग का मुद्दा उठा ।जिसमें कहा गया कि चौक के आस पास आधा किलोमीटर में लोगो को छूट दी जाय।इसके बाहर कभी भी कही चेकिंग की जाय ।दुकान से घर नही जा पाते है।इस पर थाना प्रभारी ने कहा घटना कहीं भी हो सकती हैं।हेलमेट पहनना आवश्यक है। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक पबुड़ा मुखिया आलोक बारला ,मगन सिंह बिगन बड़ाईक, नकुल साहू आदि लोग उपस्थित थे।

सावनाजारा में समृद्धि कार्यक्रम के तहत डीडीएम ने महिलाओं के साथ की बैठक

जलडेगा:जलडेगा के सावनाजारा चर्च के पास शुक्रवार को नाबार्ड द्वारा समृद्धि कार्यक्रम के तहत महिला समूहों के कार्यकारिणी सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में डीडीएम ने महिलाओं को आय वृद्धि के साधन को बताया और बैंक से जरूरतों के हिसाब से केसीसी लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कहा। डीडीएम ने कहा की वर्तमान समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। जिसका आप सबको लाभ लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आजीविका संवर्धन हेतु केसीसी ऋण लेकर पशुपालन, कृषि और छोटे मोटे व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सहभागी विकास संस्था के सचिव, झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक निरंजन मिंज, लीड्स के आलोक कुमार, जलडेगा एग्रो के सोनू सिंह ने भी संबोधित करते हुए महिलाओं की आजीविका संवर्धन पर जोर दिया और जीवोकोपार्जन के लिए पशुपालन और खेती बाड़ी को सबसे बढ़िया उपाय बताया

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 25 वर्ष से युवक की इलाज के क्रम में मौत

सिमडेगा:सिमडेगा की कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पुलिया के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल सवार लालदेव झोरा नामक 25 वर्षीय युवक की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल सिमडेगा में मौत हो गई।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद सब इंस्पेक्टर जयनाथ राम सदर अस्पताल पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई विश्वनाथ झोरा ने बताया कि वह किसी काम को लेकर मोटरसाइकिल से घर से निकला था और अचानक सड़क हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले जाया गया। यहां से उसकी स्थिति को देखते हुए सिमडेगा रेफर किया। जहां पर देर रात उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई

 इधर पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

शादी की झांसा देकर यौन शोषण करने की आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

सिमडेगा: सिमडेगा महिला थाना की पुलिस ने शादी की झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण करने के मामले में सोगड़ा मानकी टोली गांव निवासी प्रभात बड़ा नामक युवक को गिरफ्तार करते हुए सिमडेगा जजेल में भेज दिया मजानकारी देते हुए थाना प्रभारी मंजूश्री कुंकल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ ठेठईटांगर थाना क्षेत्र की एक युवती के द्वारा शादी की झांसा देखकर अलग-अलग स्थान में उसके साथ यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कि दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया इसके बाद थाना में इस संदर्भ में युवती के लिखित आवेदन के आधार पर सिमडेगा महिला थाना कांड संख्या 21/23 धारा 376 ,506 ,504 के तहत उसे न्याय किरासत में जेल भेज दिया।

अभियंता दिवस के मौके पर सिमडेगा में याद किए गए मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा: अभियंता दिवस के मौके पर सिमडेगा भवन निर्माण कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 11:00 अभियंता दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जेपी चौधरी , लघु सिंचाई विभाग के राकेश कुमार , आरसीडी सुनील कुमार एवं आरईओ के राम नरेश सिंह मौजूद रहे जहां पर सर्वप्रथम भारत रत्न अभियंता मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करते हुए सदा समझी मौके पर सिमडेगा जिले भर से आए हुए अभियंताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंता जेपी चौधरी ने कहा 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे इंजीनियरों द्वारा किए गए असाधारण काम और सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की स्थायी विरासत की याद दिलाता है। यह हमें उन इंजीनियरों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो हमारी दुनिया को आकार देते हैं, अगली पीढ़ी के इनोवेटर्स को प्रेरित करते हैं, और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में इंजीनियरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाते हैं। इस मौके पर विभिन्न विभागों के कनिय अभियंता सहायक अभियंता मौजूद रहे।

जलडेगा में लुट खसौट की भेंट चढ़ी जल नल योजना

कंस्ट्रक्शन कंपनीयों के उदासीनता के कारण गंदा पानी पी रहे हैं ग्रामीण

जलडेगा:झारखंड सरकार ने राज्य के सभी गांवों को सोलर जलमीनार के माध्यम से पानी मुहैया कराने का फैसला लिया है। नि:संदेह सरकार का ये फैसला सराहनीय है। लेकिन क्या इस फैसले का तय नियम और सही तरीके से धरातल पर इंप्लीमेंट किया जा रहा है? क्या अधिकारी और मुखिया सरकार का साथ दे रहे हैं? इन सवालों का जवाब ढूंढना हो तो जलडेगा के किसी भी गांव में लगे जलमीनार के पास जरुर जायें और देखें। आप देखेंगे कि जारी किये गये फंड के अनुरुप काम बिल्कुल नहीं हो रहा है। आखिर ऐसा क्यों? क्या है माजरा? इसे समझने की जरुरत है। जलडेगा के अलग अलग पंचायतों  में दिसंबर 2022 से लगभग 150 से भी अधिक जलमीनार अधिष्ठापन करने का काम शुरू तो हुआ परंतु 9 माह बाद भी सभी जगह काम अधूरे हैं। नौ माह बीत जाने के बाबजूद भी कंस्ट्रक्शन कंपनियां अभी तक एक भी जलमीनार को हैंडओवर नहीं कर पाई है। एक भी जलमिनार अभी तक पूर्ण रूप से कंप्लीट नहीं हुआ है। हर जलमीनार में कुछ न कुछ शिकायत देखने को मिल रहा है। ग्रामीण तो ग्रामीण यहां तक कि जल सहिया भी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के कार्य से नाखुश हैं। 

कंस्ट्रक्शन कंपनी के उदासीनता के कारण गंदा पानी पी रहे हैं ग्रामीण

ग्रामीणों को जब पता चला कि उनके गांव में जलमीनार लगने वाला है, तब लोग खुशी से झूम उठे थे, उन्हे लगा था की गर्मी के दिनों में उन्हें पानी के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ेगा, लेकिन ग्रामीणों की यह खुशी महज कुछ दिनों के लिए ही था, ग्रामीणों को कल भी गर्मी के दिनों में दाड़ी का गंदा पानी पीना पड़ा और आज बरसात के समय में भी कंस्ट्रक्शन कंपनी के उदासीनता के कारण खेत का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला टाटी पंचायत के बाड़ीबृंगा पाहन टोली से आया है जहां पर ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीण कपड़ा धोना, नहाना, बर्तन धोना आदि अन्य काम खेत का बरसाती पानी से कर रहे हैं। गांव में एक नल है जो विगत तीन – चार महीने से खराब है। ग्रामीणों के अनुसार जय मां कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी विगत पांच छः महीने से जल मीनार का काम अधुरा छोड़कर, सामान फेंक कर फरार है। जलमीनार निर्माण के रुप में सिर्फ फाउंडेशन बनाया गया है। लोगों का कहना है जलमीनार बनेगा अथवा नहीं इसका हमें भी पता नहीं है। गांव की बसन्ती कन्डुलना, फगुनी कन्डुलना, बीनी कन्डुलना, सालमी कन्डुलना, बिरसी कन्डूलना, मीना कन्डुलना, सिलबीना कन्डूलना सइलवन्तई कन्डुलना, मोनिका कन्डुलना बिरसा कन्डुलना कहती हैं गांव से करीबन तीन सौ मीटर दूर बुजुर्गों का बनाया एक कुआं है जिससे पीने का पानी मिलता है। गांव के 12-13 परिवारों को पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करन पड़ता है। लेकिन विगत कई महीने से नल खराब होने से गांव के लोग पेयजल पानी की समस्या से जुझ रहे हैं। जलमीनार की उम्मीदें भी टुट चुकी है। 

जिस नल में पानी नहीं वहां भी खड़ी कर दिए जा रहे हैं जलमीनार

भितबुना, भुंडुपानी, बराईबेड़ा, बाड़ीब्रिंगा, परबा लमडेगा सहित कई अन्य गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार अधिष्ठापन  करने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनियां बहुत ही घटिया तरीके से काम कर रही है, कई जगह अभी तक भी घर तक नल नहीं पहुंचा है तो कई जगह बिना पानी के ही नल में मोटर लगाकर जल मीनार खड़ी कर दी गई है। कहीं टूटा हुआ सोलर लगा दिया गया तो कहीं महीनों से स्ट्रक्चर खड़ा कर के छोड़ दिया गया है

सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर एंड वॉटर रिसोर्सेस, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं फाइनेंसियल इन्क्लूजन से संबंधित सभी इंडिकेटरों की समीक्षा कर आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत निर्धारित इंडिकेटर्स को लक्ष्यों   को ससमय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी इंडिकेटर्स से जुड़े कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की तथा संस्थागत प्रसव, टीकाकरण के साथ-साथ टीबी जांच आदि की समीक्षा कर रैंकिंग में सुधार लाने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं के ए.एन.सी. जांच में सुधार लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में कुपोषण संबंधी मामलों की समुचित जांच करने हेतु जांच सामग्री देने का निर्देश दिया। जिससे कि पोषण और स्वास्थ्य के इंडिकेटर में सुधार किया जा सके।शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने  विद्यालय में रसोई घर, शौचालय, बिजली, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं नहीं हैं वहां सभी सुविधाओं को ससमय बहाल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सुक्ष्म सिंचाई समेत कृषि से संबंधित सभी इंडिकेटर्स के प्रगति को और बेहतर करें।  उन्होंने पशुओं के टीकाकरण करने की दिशा में पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।* 

 उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नीति आयोग के द्वारा जो निर्धारित मानक हैं, उसे पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के तहत ओवर ऑल रैंकिंग को बढ़ाने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अजीत खलखो, जिला योजना पदाधिकारी  रमण कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी  मुनेंद्र दास,  ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल  जयप्रकाश चौधरी, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा, एडीएफ असीम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, एवं अन्य उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!