गुमला राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ आयोजन, जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गुमला: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज गुमला के नगर भवन में जिले के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इस कार्यक्रम में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर एवं उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने खिलाड़ियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन करते हुए जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहें हैं एवं मेडल्स जीत रहें है, यह बहुत बड़ी बात है। अतः आज के समय में खेल केवल खेल नहीं खिलाड़ी देश का नाम गौरवान्वित करने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों से कहा कि आप सबसे हमारी बहुत उम्मीदें हैं, एवं आप देश की शान और पहचान होंगे अतः जिस भी क्षेत्र में खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहते हैं, उसे बेहतर ढंग से खेले और देश का नाम करें। इसके साथ ही जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुमला जिले में इस दिवस पर जिले के होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की परंपरा है जिसके तहत आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया। उम्मीद है हमारा जिला गुमला जो खेलनगरी के नाम से विख्यात है आगे भी अपने प्रदर्शन पर जिले और राज्य का नाम रोशन करता रहेगा।इस अवसर पर जिले के फुटबॉल कोच रिजवान अली को भी सम्मानित किया गया।आज जिले भर के वर्ष 2023- 24 में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजयी हुए कुल 34 खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में मैराथन रेस ( सावित्री बाई पुस्तकालय से बांसडीह तक, बालक वर्ग 10 किलो मीटर एवं बालिका वर्ग 5 किलो मीटर) का आयोजन किया गया।वहीं इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता, संत इग्नासुस स्कूल में हॉकी सहित अन्य खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

ऑनलाइन एशियाई मार्शल आर्ट व  इंटरनेशनल  चैंपियनशिप में अमित को मिला दूसरा स्थान 

सिमडेगा: मार्शल आर्ट के क्षेत्र में ऑनलाइन चैंपियनशिप में एशियाई व इंटरनेशनल  में अमित केरकेट्टा ने खिताब पर कब्जा जमाया ।अमित केरकेट्टा जिला के कराटे कारों के गुरु व जिले वासियों ने भी उन्हें भी शुभकामनाएं दी हैं सेकंड ऑनलाइन एशिया मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 -24 में सेकंड टॉपर बने अमित केरकेट्टा वहीं दूसरी ओर चौथा ऑनलाइन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 में भी अमित ने दूसरा स्थान उम्र 36 से 42 वर्ग में बनाया है ऑनलाइन मेडल  ट्रॉफी के साथ ही प्रमाण पत्र अमित  ने डाक के माध्यम से प्राप्त किया  ।इसके साथ ही अमित के कराटे व मार्शल आर्ट जगत के गुरु घनश्याम केसरी, अनिल ठाकुर व जवाहर चौधरी के साथ ही कराटे जगत में सीनियर के तौर पर मार्गदर्शन करने वालों में विनोद प्रेमचंद टेटे व शंभू कुमार सिंह व अन्य कराटे कारों ने अमित  के उपलब्धि पर उन्हें शुभकामना दी ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घनश्याम केसरी ने कहा कि अमित के उपलब्धि के कारण 30 वर्ष पूर्व जिले में चल रहे हैं ।कराटे के  क्लास की स्मृति ताजा हो गई । किंतु जिले में प्रशासनिक उपेक्षा के कारण कराटे चैंपियनशिप व छात्रों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम पूर्णता ठप है जिसके लिए गहरी दुख वह अपेक्षा के प्रति नाराजगी व्यक्त की है ।वही जवाहर चौधरी ने अमित  की उपलब्धि वह लगन की तारीफ करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से असंभव कार्य को भी संभव किया जा सकता इसका उदाहरण जिले में अन्य कठिनाइयों व उपेक्षा के बाद भी अमित ने कर दिखाया है । अपने उदगार व्यक्त करते हुए अनिल ठाकुर ने कहां कि जिला  प्रशासन और ना ही संस्थाओं के द्वारा भी कराटे के विकास में ध्यान नहीं देने के कारण कराटे व मार्शल आर्ट जैसे महत्वपूर्ण खेल में जिला पिछड़ा है । वही जिले के अन्य कराटे कारों व स्थानीय लोगों ने अमित का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अमित ने सिद्ध कर दिया है मन में सच्ची श्रद्धा वह लगन हो तो किसी भी क्षेत्र में विजय का डंका बजाया जा सकता है इसके साथ अन्य लोगों ने भी अमित को शुभकामना दी है ।

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल टूर्नामेंट में को ले खेला गया तीन मैच

ठेठईटांगर:स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल टूर्नामेंट ठेठईटांगर में आज तीन मैच खेला गया, पहला मैच केरिया एवं गरजा के बीच हुआ जिसमें केरिया 2-0 से विजय हुई, दूसरा मैच मॉर्निंग स्टार बनाम राईबहार के बीच खेला गया जिसमें राईबाहर की टीम 2-1 से विजय हुए तीसरा मैच खूंटी टोली सिमडेगा बनाम जामबाहर के बीच खेला गया जिसमें खूंटी टोली 2-0 से विजय हुई मैच में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज,वार्ड सदस्य असजद अफरिदी, मो.राजा , एवं अजय जी सामिल थे, मैच शुरू होने से पहले अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया उसके बाद प्रखंड प्रमुख के द्वारा टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया गया रेफरी की भूमिका में मोहम्मद हाशिम, काशीप आलम एवं छोटू विश्वास ने निभाया टूर्नामेंट को सफल बनाने समिति के सदस्य लगे हुए।

स्व.महेश्वर राम बेसरा के दिखाए हुए मार्ग पर चलें युवा- श्रद्धानंद बेसरा

पाकरटांड़: प्रखंड के सिकरियाडांड बागडांड में गोड़ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. महेश्वर राम बेसरा की जयंती अध्यक्ष मोहन माझी की अगुवाई में मनाई गई ।कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि भुत पुर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सह समाजिक कार्यकर्ता श्रद्धानंद बेसरा, वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षक  करंजीत प्रधान, विश्व हिन्दू परिषद पाकरटांड प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे।
पुर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा  ने कहा कि महेश्वर बाबू अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वाहन पुरी निष्ठा और ईमानदारी से किया करते थे, दायित्व निभाने में अगर नदी भी बाधा बन जाती थी तो वो बाधा को पार कर सिमडेगा पहुंच जाते थे।भाजपा नेता  श्रद्धानंद बेसरा कहा कि वे सभी जाति धर्मों के लोगों का सम्मान करते थे, साथ ही समाजिक रीति रिवाज , संस्कार विधि विधान को पालन करने की बात पर जान देकर चुकानी पड़ी तो भी किसी प्रकार का समझौता नहीं करने बात करते थे, वे बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे परन्तु दायित्व निभाने की बात पर सख्त प्रवृत्ति के थे। इस मौके पर उन्होंने उनके बताए मार्ग पर चलने की युवाओं को अपील की इस दौरान अलग-अलग प्रकार के खेलकूद सहित कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर उत्कृष्ट करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

राजाबासा डाँड़पानी में खस्सी कप हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन

खेल के क्षेत्र में देश में सिमडेगा के खिलाड़ियों ने दिलाई विशेष पहचान:-एनोस एक्का

ठेठईटांगर:- प्रखंड के राजाबासा स्थित डांडपानी मैदान में आयोजित खस्सी कप हॉकी टूर्नामेंट का समापन किया गया इस समापन मैच में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद खेल की शुरुआत हुई खेल में लम्बोई एवं घुटबहार की टीम फाइनल मैच खेला। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सिमडेगा की धरती हॉकी के क्षेत्र में विश्व विख्यात है और यहां के कई खिलाड़ी देश विदेश में जाकर नाम रोशन करने का काम किया है। आप सभी ग्रामीण स्तर से खेलते हुए जिला एवं राज्य तथा देश के नेतृत्व करें खेल के क्षेत्र में लगातार खिलाड़ियों के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ताकि देश का नाम रोशन। यहां के रग-रग में होती है और उसी जुनून को बरकरार रखने की आवश्यकता है। उन सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही ताकि यहां से कुछ सीख कर आगे जाए ने कहा किसी से भी प्रतिद्वंदी के रूप में कभी बैर ना रखें। साथ ही उन्होंने ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्य किए और जो रुके हुए कार्य है। उसे पूरा करने का समय आ गया है और आप सभी का सहयोग से इस क्षेत्र में सभी रुके हुए कार्य को पूरा किया जाएगा ताकि ग्रामीण स्तर की छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाया जा सके।उन्होंने खिलाड़ियों को झारखंड पार्टी की ओर से सभी प्रकार की सहयोग देने की बात कही। मौके पर मुख्य रूप से पादरी रेव्ह निर्मल किंडो,प्रचारक लूथर बाड़ा,एतमोन बरला,जोसेफ,नावेल,अमृत,जोलेन लुगुन,ललित समद,विश्राम उपस्थित हुए आयोजन कमेटी में मनोहर समद, कुंवर समद, गिदवन समद ,हेमंत संमद ,मतीयस समद,जीवन समद जुनुल जोजो आदि उपस्थित रहे।

 राज्य स्तरीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप हेतु हॉकी सिमडेगा जिला टीम जमशेदपुर रवाना


सिमडेगा:08मई से 10 मई तक  जमशेदपुर ,पूर्वी सिंहभूम में आयोजित आमंत्रण नवल टाटा हॉकी झारखंड  सब जूनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप  2023 में भाग लेने के लिए हॉकी सिमडेगा की सब जूनियर  पुरुष टीम रविवार को जमशेदपुर रावण हुई। 04 मई हॉकी सिमडेगा द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित  जिला स्तरीय चयन ट्रायल  प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों का हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,पंखरासियुस टोप्पो,कोच सुजीत एक्का,अनु राहुल मिंज,रोहित बेसरा,वेद प्रकाश भोक्ता की देखरेख में इनका विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था,जिसमे से बेस्ट 18 खिलाड़ियों को जिला टीम से खेलने के लिए आज जमेशदपुर भेजा गया।सब जुनियर प्रतियोगिता के समापन के साथ ही जूनियर हॉकी चैंपियनशिप भी 10 से 12 मई तक जमशेदपुर में आयोजित है जिसके लिए भी सिमडेगा जिला जूनियर पुरुष हॉकी टीम 09 मई को जमेशदपुर जायेगी। हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ,फ्लेबियस तिर्की,जिला के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राजीव प्रसाद, कंचन कबीर ने सभी खिलाड़ियों तथा इस प्रतियोगिता के लिए  एम्पायर और तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त सिमडेगा के पंखरासियुस टोप्पो,रोहित बेसरा,सुजीत एक्का और अनु राहुल मिंज को शुभकामना देकर विदा किया।

बैडमिंटन कोर्ट एवं जिम सेंटर का विधायक भूषण बाड़ा व विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी ने किया उद्घाटन

सिमडेगा:इंडोर स्टेडियम अंतर्गत बैडमिंटन कोर्ट एवं जिम सेंटर का शनिवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने संयुक्‍त रुप से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया। इसके बाद दोनों विधायक ने जिम में जाकर थोड़ा व्‍यायाम की। साथ ही बैडमिंटन भी खेला। इसके बाद खिलाडि़यों के लिए बहाल की गई अन्‍य सुविधाओं की जानकारी ली। बताया गया कि इंडोर खेल जैसे बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, जीम, योगा आदि खेलो के लिए भव्य इंडोर स्टेडियम, एथलिट ट्रेक, क्रिकेट और बास्केटबॉल मैदान बनाया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, एसी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, एसडीओ महेंद्र कुमार, डीएसडब्‍ल्‍यू राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएलओ अजय बड़ाईक, पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, झामुमो नेता शफीक खान, प्रदीप केशरी,विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा,जमीर हासन,जमीर अहमद, प्रतिमा कुजूर,प्रखंड अध्यक्ष नवीन बिरेन तिर्की,सोनू नायक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

युवाओं की प्रतिभा को दिया जा रहा है मंच: भूषण बाड़ा

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खिलाड़ियों को सम्‍मान देने के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने का काम महागठबंधन सरकार कर रही है। खासकर जिले के ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उनको राष्‍ट्रीय-अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मंच दिलाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंडों में समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराय जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ियों के अभ्‍यास के लिए ग्रामीण इलाकों में अनगिनत खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। हमारा मानना है कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को हौशला बढ़ाने में कोई कसर नहीं होना चाहिए। उनको मिलने वाली सभी सुविधाओं को लाभ पहुंचाना है।

आउटडोर गेम्स के साथ इंडोर गेम्स को भी मिलेगा बढ़ावा: विक्‍सल कोंगाड़ी

विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी ने कहा कि जिले में आउटडोर गेम्स के साथ-साथ इंडोर गेम्स को भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसमें बैडमिंटन, योगा, जिम आदि की सुविधा दी गई है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में टर्फ स्‍टेडियमों का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण के बाद ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा सामने आ रही है और उनको एक मंच मिल रहा है।

हॉकी सिमडेगा द्वारा जोरोंबाड़ी स्कूल में बच्चों के बीच कराया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सिमडेगा:हॉकी की नर्सरी सिमडेगा के जिन इलाकों में हॉकी या खेल के प्रति रुझान कम है, सामाजिक कुरीतियों और रोजगार के लिए पलायन को महत्व देते है ,उन इलाकों में स्कूली बच्चों के बीच खेल और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्थानीय प्रबंधन के साथ मिलकर हॉकी सिमडेगा द्वारा  भाषण,क्विज और निबंध  प्रतियोगिता किया जा रहा है।जिला मुख्यालय से कोसो दूर घनघोर जंगलों और पहाड़ों के बीच बसे जोरोबाड़ी स्कूल में खेल और शिक्षा के महत्त्व पर भाषण, क्विज,चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिता कराकर विद्यार्थियों और अभिवावको को किया गया जागरूक,प्रथम तीन स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की किताबे देकर समानित किया गया।

हॉकी सिमडेगा ने ग्रामीण महिलाओं से अपील किया,अपने बच्चो को शिक्षा और खेल से जोड़े,प्रशासन के जानकारी के बैगर अपने नाबालिक बच्चो को बाहर कार्य करने ना भेजे,अपने गांव में ही स्वरोजगार अपनाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,कमलेश मांझी, जोरोबाड़ी  विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बागे,विद्यालय संचालन  समिति के अध्यक्ष सेबेस्टियन जोजो,अनूप जोजो,जोसेफ जोजो,मुक्ति सुरीन ,जसिंता जोजो सहित विद्यालय संचालन समिति के सदस्य एवम काफी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित थे।

जिला खो-खो संघ द्वारा प्रथम ऑफिशियल प्रशिक्षण का आयोजन

सिमडेगा: जिला खो-खो संघ द्वारा प्रथम ऑफिशियल प्रशिक्षण का आयोजन सिमडेगा सरना पूजा स्थल परिसर में किया गया। सिमडेगा जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष  गोडविंन टोपनो, उपाध्यक्ष  हरिश्चंद्र भगत एवं सत्यजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। राष्ट्रीय प्रशिक्षक गोडविन जी के द्वारा खिलाड़ियों को एवं एसोसिएशन के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने भाग लिया-मनन नाग, विशाल कुमार राम भुनेश्वर कुमार राम, आमिर लाल इंदवार, रोहित इंदवार, धीरज इंदवार, सुनील कुमार, अनिल राम, दधीबल भुइयां एवं मनी कुमारी उपस्थित थे।द्वितीय  चरण का प्रशिक्षण 21 अप्रैल को सिमडेगा में किया जाना है जिसमें इच्छुक खिलाड़ी आकर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं और अपने जिला का नाम रोशन कर सकते हैं।

खिलाड़ियों का चयन ट्रायल रविवार को समसेरा खेल मैदान बोलबा में हुआ संपन्न

बोलबा:-हॉकी सिमडेगा के द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय सब जूनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप  आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रत्येक प्रखंडों में खुली चयन  ट्रायल कराकर टीम का गठन कर रहे हैं जिस प्रखंडों में पंचायतों की संख्या अधिक है उस  प्रखंडों को दो-तीन प्रभागो में बांटा गया है जिसके तहत रविवार को बोलबा प्रखंड के लिए खिलाड़ियों का खुली चयन ट्रायल प्रतियोगिता समसेरा  खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस ट्रायल  में बोलबा प्रखंड के विभिन्न  पंचायत के खिलाड़ी भाग लिए।इस चयन ट्रायल से 25-25 सदस्य वाली महिला और पुरुष एक एक टीम चयनित किए गए । यही चयनित खिलाड़ी हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सब जूनियर महिला और पुरुष हॉकी चैपमियनशिप में बोल्बा प्रखंड भाग लेंगे।यह चयन ट्रायल  में हॉकी सिमडेगा के  बिनोद कुल्लू , पैंक्रासियुस टोप्पो  की देखरेख में  स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ।अभी तक कुरडेग प्रखंड पूर्वी ,कुरडेग प्रखंड द्वितीय,ठेठईटांगर प्रखंड दक्षिणी और बोलबा प्रखंड टीम का ट्रायल हो चुका है।

Translate »
error: Content is protected !!