ठेठईटांगर अंजुमन द्वारा नए थाना प्रभारी का किया गया स्वागत

ठेठईटांगर :थाना में गुरुवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन ठेठईटांगर के पदाधिकारियों ने नवपदस्थापित थाना प्रभारी मनीष कुमार से औपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान बुके प्रदान कर नए थानेदार का स्वागत किया गया। मौके पर अंजुमन के अधिकारियों ने थाना प्रभारी मनीष कुमार से क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बरकरार रहे और अपराधों पर अंकुश लगा रहे यह अपेक्षा व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियों पर भी ध्यान देने की भी मांग किया। वही थाना प्रभारी मनीष कुमार राय ने कहा कि पुलिस आम लोगों की सेवा के लिए सदैव ततपर है और क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करती रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी आशा व्यक्त किया कि अंजुमन व आम लोग भी पुलिस का साथ दें। इस क्रम में मौके पर अंजुमन के मो. एहतेशाम आलम, मो अलाउद्दीन, हाजी मुमताज आलम, शकील अख्तर, मो अशफाक, मो कारु, मो काशिफ आदि मौजूद रहे।

अबैध शराब के खिलाफ महिलाओं का अभियान शुरू , पुलिस ने दी साथ 

कुरडेग : कुरडेग थाना क्षेत्र खालीजोर पकरीटोली में अबैध शराब के निर्माण एवं विक्री के खिलाफ महिलाओं ने कुरडेग पुलिस के साथ मिलकर अबैध देशी शराब , जावा महुआ , शराब बनाने के वर्तन को पुरी तरह नष्ट कर दिया इन दिनो कुरडेग एवं आस पास क्षेत्र की महिलाओं ने अबैध शराब की विक्री व नशे के कारोबार के खिलाफ मुहिम शुरू की है इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ मिलकर खालीजोर पकरीटोली में अबैध देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया । कार्यवाई की भनक लगते ही अबैध शराब के धंधे बाज मौके से भाग निकले महिलाओं का कहना था कि वह नशे के अबैध कारोबार के बिरूद्ध शुरू किए गए इस अभियान को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेगीं ताकि गाँव घर में शांति बनी रहे शराब के कारण अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहतें हैं ।वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी  मनीष कुमार ने कहा कि महिलाओं की यह एक अच्छी पहल है पुलिस प्रशासन महिलाओं का पुरा साथ देगी ताकि अबैध देशी शराब का कारोबार क्षेत्र से पुरी तरह समाप्त हो जाए उन्होने अबैध शराब के निर्माण एवं विक्री करने वालों को यथाशीघ्र अबैध कारोबार बन्द करने को कहा अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।

सुरक्षा को लेकर बानो में वाहन जांच अभियान चलाया गया

बानो:बानो थाना क्षेत्र के जयपाल सिंह मुंडा मैदान, पबुड़ा मोड़ व भिखराटोली में बानो पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया । वाहन जांच अभियान में अधूरे कागजात रहने पर 10 वाहन चालकों का चालान काटा गया. एएसआई सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट अशोक बड़ाइक की उपस्थिति में दुपहिया व चार पहिया वाहन  कागजात, हेलमेट ,ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी ।अधूरे कागजात रहने पर 10 वाहन चालकों का चालान काटा गया .एएसआई सत्यनारायण सिंह ने टेंपो चालकों को अगली सीट पर महिलाओं को नहीं बैठने के हिदायत दी  तथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है ।वहीं उन्होंने कहा कि वाहन चालक जब भी घर से निकलते हैं साथ में आवश्यक कागजात लेकर ही चले पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान को सफल बनाने में पुलिस बल के जवानों में सहयोग किया।

स्कूटी सवार युवक ने पेड़ को टक्कर मार हुआ गम्भीर रूप से घायल

कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत रैंसिया आम्बाटोली के समीप स्कूटी सवार युवक ने पेड़ को टक्कर मारने से युवक का टूटा पैर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन लुगुन पिता विजय लुगुन उम्र 25 वर्ष कानारोंवा बानो निवासी है। कुन्दन लुगुन ने बताया की एस एस प्लस टू कोलेबिरा में फ़ुटबॉल टूर्नामेंट मैच देखने के लिए कनारोवां से कोलेबिरा आ रहा था। परंतु एक ऑटो को साइड देने के क्रम में अचानक पेड़ को टक्कर मार दिया और वहीं जोरदार टक्कर होने से उस स्कूटी सवार व्यक्ति का पैर टूट गया। वहीं लोगों के द्वारा कोलेबिरा पुलिस को घटना के बारे में सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस के ए एस आई इंदरजीत समद दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया जहां घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया।

अज्ञात लोगों के द्वारा घर को खट खट्टाने से  रेंट में रहने वाले लोगों के साथ साथ मालकिन हुई परेशान

कोलेबिरा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत लचरागढ़ में अज्ञात लोगों के द्वारा भाड़े के घर पर रहने वाले लोगों के साथ साथ मकान मालिक हुए परेशान। प्राप्त जानकारी के अनुसार लचरागढ़ पंडरूटोली निवासी यशोदा देवी पति सत्यनारायण साहू ने बताया की उनके आवास में बीती मध्य रात्री लगभग 11 से 12 बजे के लगभग अज्ञात लोगों के द्वारा घर में आकर घर का दरवाजा करीब दस मिनट तक खटखटाया गया। जैसे ही दरवाजा खट खटाया जा रहा था तब पड़ोस में रहने वाले लोग और रेंटर डर से सहम गए। तब वहां रह रहे लोग तत्काल मकान मालकिन यशोदा देवी को फोन कर बताया कि कुछ लोग घर के बाहर खड़े होकर दरवाजा खटखटा रहे हैं। बता दे कि अगल बगल युवती और महिलाएं भी रहती हैं, जहां लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। जब तक लोग घर से बाहर निकलते तब तक दरवाजा खटखटाने वाले अज्ञात लोग भाग चुके थे। घटना की जानकारी सुबह यशोदा देवी के द्वारा लचरागढ़ पुलिस पिकेट के पुलिस जवान को सूचना दी गई। सूचना उपरान्त पुलिस पिकेट के पुलिस जवान मामले की जांच करने घटना स्थल पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई खबर लिखे जाने तक कोलेबिरा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कुरडेग में निकाली गई मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस

कुरडेग  : ईद मिलाद उन नबी के शुभ अवसर पर कुरडेग रजा मस्जिद से घाघमुण्डा तक विशाल जुलूस निकाला गया जुलूस रजा मस्जिद से शुरू होकर बाजार टांड़ , झिरकामुण्डा बस्ती , नदी टोला , बस स्टैण्ड , घाधमुण्डा तक जाकर वापस रजा मस्जिद तक आकर समाप्त हो गया जहाँ  मीलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच खुशियों की सौगात लेकर आया वारावफात का पर्व बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया जुलूस में सैकड़ो अकीदतमंदों ने शिरकत की जिसमें लब्बैक या रसुल अल्लाह , नारा ए तकबीर अल्लाह हु अकबर के नारे चारों ओर गुंजे इस दौरान बच्चे और युवा हाथों में झण्डे लेकर चल रहे थे । ग़ौरतलब हो आज के ही दिन ईस्लाम के आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म मक्का शहर में हुआ था ईस्लाम के अन्तिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश के मौके पर हुजूर की शान में नातिया कलाम पेश किये गये और नबी करीम की सीरत ब्यान की गई रजा कमिटी की ओर से कुरडेग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के बीच फलों का वितरण करते हुए उन्हे शीघ्र स्वरस्थ होने की दुआ की गई वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कुरडेग पुलिस जुलूस समाप्त होने तक मौजूद रहीं । जुलूस में मुख्य रूप से  अताउल्लाह खान , याशीन खान , कलीम अंसारी , समी खान , कमरूद्दीन अंसारी मौजूद रहे ।

मणिपुर हिंसा को लेकर ऑल चर्चेस एसोसिएशन के बैनर तले ईसाई कैथोलिक समाज ने बनाई मानव श्रृंखला

सिमडेगा:मणिपुर हिंसा को लेकर ऑल चर्चेस एसोसिएशन के बैनर तले ईसाई समाज ने गुरुवार को 75 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला कुरडेग प्रखंड के छतीसगढ़ सीमा पर स्थित कुटमाकछार से सदर प्रखंड के अरानी तक बनाई गई। मानव श्रृंखला की शुरुआत कुटमाकछार से हुई। जहां विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए। उनके साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पौल तोपनो सहित सैंकड़ो लोग शामिल हुए। मानव श्रृंखला में शामिल सभी बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, नौजवान सभी हाथों में तख्तियां लिए शामिल हुए थे। तख्तियों में ईसाइयों पर अत्याचार बन्द करो, मणिपुर हिंसा बंद करो, ईसाइयों के मौलिक अधिकारों का हनन करना  बंद करो …आदि नारेबाजी अंकित था। सभी के चेहरे में मणिपुर में आदिवासियों के ऊपर हो रहे हिंसा के खिलाफ आक्रोश व गुस्सा था। सभी ने मणिपुर राज्य में घटित घटना महिला अत्यचार, आदिवासी समाज के ऊपर हिंसा, विशेष कर महिला सम्मान को लेकर मानव श्रृंखला बना कर विरोध दर्ज किया। मौके पर ऑल चर्चेस एसोसिएशन के सभी पदधारी एवं लाखों की संख्या में ईसाई समाज के लोग उपस्थित थे।मानव श्रृंखला में शामिल लोगों का विधायक भूषण बाड़ा ने उत्साह बढ़ाया। यही कारण है कि बूंदा बांदी बारिश में भी लोग मानव श्रृंखला बनाए में डटे रहे। विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नि सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य समरोम पौल तोपनो के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर कुरडेग के कुटमाकछार से अरानी तक गए। इस दौरान विधायक ने सभी लोगों का हौसला बढ़ाया। साथ ही सभी लोगों को ऐसे ही आगे भी एकजुट रहने का आह्वान किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह मानव श्रृंखला भाजपा के डब्बल इंजन की सरकार को नींद से जागने का प्रयास है। आने वाले समय में भी कांग्रेस और देश की जनता मणिपुर की घटनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जगाने का प्रयास करती रहेगी।  

सेंट्रल यूथ अंजुमन इस्लामिया द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 58 यूनिट किया गया रक्तदान

सिमडेगा: यूथ सेंट्रल अंजुमन इस्लामियां द्वारा ईद मिलादुन्नबी के माैके पर गुरूवार काे रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया। शिविर का उदघाटन सदर सीओ इम्तियाज अहमद,डीपीआरओ पंकज भगत,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित महतो और अपर सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सेंट्रल अंजुमन के कार्यालय में आयाेजित शिविर में कुल 58 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। माैके पर अधिकारियाें ने रक्तदाताओं का मनाेबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पूण्य का काम है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। माैके पर सिविल सर्जन डा. अजीत खलखाे और डा. आनंद खाखा ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं  और आयाेजकाें का हाैसला बढ़ाया। सिविल सर्जन ने कहा कि यह सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है। उन्हाेंने कहा कि आगे भी अंजुमन कार्यक्रम का आयाेजन करे। विभाग सहयाेग करेगा। शिविर के समापन कार्यक्रम में एसपी कुमार साैरभ ने शामिल हाेकर आयाेजन की तारीफ की। उन्हाेंने कहा कि माेहम्मद साहब के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयाेजन करना महान काम है। उन्हाेंने अंजुमन के कार्याें की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्था सदैव सामाजिक कार्याें में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है। एसपी ने अंजुमन काे सहयाेग करने की अपील की। इस माैके पर एसपी ने रक्तदान करने वालाें काे प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर काे सफल बनाने में सदर माे.ग्यास,सचिव माेजाहिद,यूथ अंजुमन के सदर सलमान आरिफ,हाजीजावेद,अनस,आकिब,मिन्हाज,शकील,एहसान,नाैशाद,तनवीर,अय्यूब अंसारी,इफ्तेखार,परवेज,रिजवान,जफर,नईम सहित कई लाेगाें का याेगदान रहा।

सिमडेगा में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ किया अनंत चतुर्दशी की पूजा

सिमडेगा:जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में अनंत चतुर्दशी का पर्व गुरुवार को मनाया गया। मंदिरों में आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अनंत स्वरूप में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कराई। वहीं भगवान अनंत की कथा सुनाई। इसके बाद क्षीर सागर का मंथन कराया गया। आरती के बाद भक्तों ने 14 गांठों वाले अनंत स्वरूप धागे को अपने बाहों में धारण किया और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं थाना स्थित हनुमान मंदिर में पंडित सोमनाथ मिश्र ने विधि-विधान पूर्वक भगवान अनंत की पूजा अर्चना कराई। मौके पर आसपास के मुहल्ले से बड़ी संख्या में लोग इस पूजन में शामिल हुए। इसके अलावा घर-घर में भी अनंत देव की पूजा की गई।लोगों ने उपवास रहकर सर्व कल्याण की कामना की। ईधर तामड़ा स्थित देवी मंदिर प्रांगण में भी सामूहिक रूप से गांव के ग्रामीणों ने मिलकर भगवान अनंत की पूजा की इस मौके पर विश्वनाथ मिश्रा के द्वारा विधि विध के साथ सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान पूरा करवाते हुए छीर सागर का मंथन करवाया। वह इसके अलावा सिमडेगा के गुलजार गली, नीचे बाजार ठाकुरटोली, सलडेगा, सहित कोलेबिरा, जलडेगा, बानो कुरडेग, ठेठईटांगर, बोलबा आदि जगहों पर अनंत चतुर्दशी के मौके पर सभी जगहों पर आस्था एवं भक्ति भाव के साथ पूजा करते हुए सभी लोगों ने 14 गांठ के अनंत सूत्र अपने हाथों पर बांधा | मान्यता है कि अनन्त पूजा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि के साथ साथ सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं।

28

Translate »
error: Content is protected !!