एनोस एक्का् ने बाईक में सवार होकर जंगलों पहाड़ों में बसे गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

सिमडेगा:लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री सह झापा के केन्द्रीय अध्यक्ष गुरुवार को बाईक के माध्यम से गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के क्रम में एनोस एक्का बाईक से ही काफी दुरुस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। साथ ही लोगों को झापा के समर्थन में वोट देने की अपील की। मौके पर एनोस एक्का  ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों लोगों को बरगला कर वोट लेती है। चुनाव जीतने के साथ ही राष्ट्रीय पार्टियों के एमपी-एमएलए जनता को भुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए झापा प्रत्याशी को जीताएं। मौके पर एनोस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव के तैयारी की समीक्षा की। साथ ही चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्देश दिया। मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खरवागाढ़ा में दम तोड़ रही मुख्यमंत्री जन जल योजना, खेत में बने चुवां का पानी पी रहे हैं लोग

जलडेगा :प्रखंड के खरवागाढ़ा पुजार टोली में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां मुख्यमंत्री जन जल योजना भी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। लाखों रुपए की लागत से जय मां कंस्ट्रक्शन द्वारा अधिष्ठपित यह जल मीनार देख रेख के अभाव और संवेदक की लापरवाही से पिछले कई महीनों से पूरी तरह से बंद पड़ी है संवेदक ने जिस चापाकाल में समरसेबल लगाया है वो भी पिछले चार साल से खराब पड़ा है। जिसके कारण गांव के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीणों को मेहनत मजदूरी के साथ-साथ उन्हें रात दिन पेयजल की पूर्ति के लिए दूर खेतों में बने एक गंदे चुवां का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां नंबर लगाकर लोग पानी भर रहे हैं। ग्रामीण शांति कंडूलना, नैना कंडूलना, फुलजेम्स तोपनो, विजय तोपनो, दाऊद तोपनो, उगेन कंडूलना, मसीह कंडूलना, प्यारी कंडूलना, मगदली कंडूलना सहित अन्य लोगों ने बताया कि जलमीनार से लगभग 25 परिवारों की प्यास बुझती थी। लेकिन जब से खराब हुआ है उसके बाद से कोई सुध लेने वाला नहीं है। ग्राम में एक मात्र हैंडपंप है जो विगत चार साल से खराब है। जिसके कारण ग्रामीण एक किलोमीटर दूर खेत में बने एक गंदे चुवां के पानी पर आश्रित हैं।

मोटरसाइकिल से गिर कर युवक घायल

बानो -कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरा गढ़ हजारीबेडा के पास  मोटरसाइकिल के  संतुलन बिगड़ जाने से युवक घायल। 108 एम्बुलेंस को सूचना मिलने पर घायल को तुरंत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो पहुँचाया । युवक कुरकुरा  थाना क्षेत्र के ग्राम टाटी का जुलतान बडिंग बताया जा रहा है ,ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जुलतान बडिंग तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहा था।मोड़ पर सम्भाल नही पाने के कारण गिर पड़ा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के डॉक्टर मनोरंजन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जुलतान का सिर में चोट लगी है।युवक का बायां हाथ फ्रेक्चर कर गया है।

काम कर घर लौट रही महिला को बंगरू में कुचलकर निर्मम हत्या

सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगारू के पास देर शाम काम करके लौट रही तेली टोली गांव निवासी चूहानी देवी नामक महिला की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। मामले की जानकारी सिमडेगा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टेलीटोली गांव निवासी जीत वाहन साहू की पत्नी सुहानी देवी सिमडेगा राम जानकी मंदिर गली में टाइल मार्बल के काम चल रहे बिल्डिंग में बतौर महिला मजदूर के रूप में काम करती है, और वह काम करके लौट रही थी इसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई ।वहीं बताया गया कि काम करने वाले ठेकेदार के द्वारा उसे बाइक पर लाकर घर से कुछ दूर पहले छोड़ा था, इसके बाद महिला को उसके घर भेजा था और उसके बाद महिला की हत्या हो गई ।इधर पुलिस में शक के आधार पर ठेकेदार सूचित को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है ।थाना प्रभारी ने बताया की हत्या के सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है ।वहीं इस मामले में दो अन्य महिला पुरुष लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर इस मामले में सिमडेगा सदर थाना कांड संख्या 55/24 धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

अक्षय तृतीया के मौके पर चमकेगी सोने की चमक

सिमडेगा: अक्षय तृतीया के मौके पर शुक्रवार को बाजार में सोने की चमक बिखरेगी। इसका उल्लास बुधवार से ही दिखने लगा है। व्रत की तैयारियों को पूरा करने व पूजन सामग्री की खरीद को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ रही। इस मौके पर भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना के साथ सोना चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीय को लेकर जिले के सर्राफा दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। दुकानों को बिजली की रोशनी से जगमग किया गया है। खरीदारों को लुभाने के लिए सर्राफा दुकानों पर आभूषणों की खरीदारी के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। टाउन थाना के सामने स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया को लेकर हॉलमार्क सोने, चांदी व डायमंड के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। संचालक जय सोनी ने बताया कि हॉलमार्क एचयूआईडी सोने के अलावा डायमंड के भी विशेष संग्रह है। यहां पर शादी के पैकेज की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। सोने के बढ़ते दामों को देखकर इस बार हल्के वजन के गहने भी उपलब्ध है।

हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को विधायक भूषण बाड़ा ने किया सम्मानित

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने हज यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंनने हज पर जाने वाले यात्रियों को अपनी मुबारकबाद पेश की और उनसे देश के लिए अमन-चैन, सुख व शांति और तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने सभी जायरीनों को बिना किसी परेशानी के हज यात्रा जाने और बिना किसी परेशानी के वापस लौटने की अल्लाह ताला से दुआएं की। उन्होंने कहा कि खुशनसीब हैं वे लोग, जिन्हें अल्लाह ने हज का फरीजा अदा करने के लिए चुना है। यही दुआ है कि अल्लाह सभी हज यात्रियों का सफर आसान फरमाकर हज कबूल फरमाए।मक्का और मदीना शरीफ़ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है। उन्होंने हज यात्रियों से हज करके हिन्दुस्तान की खुशहाली, अमन शांति और भाईचारगी के लिए दुआ मांगने की अपील की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, मो इम्तियाज अहमद सहित कांगेसी पदधारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले से इस वर्ष 17 हाजियों का जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना हो रहा है।

लोकसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की जीत होगी: विधायक बिक्सल कोंगाड़ी

ठेठईटांगर :प्रखंड अंतर्गत रेंगारीह में कांग्रेस पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन कोलेबिरा विधनसभा प्रभारी सह विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा फीता काट कर किया गया। मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता के आशिर्वाद से इंडिया गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी इंडिया गठबंधन के साथ एकजूट नहीं हुए तो देश में उद्योगपतियों एवं पुंजीपतियों का बोलबाला होगा। गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता के साथ जुल्म  बढ़ेगा और देश में तानाशाह शाषण चलाए जाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी आप पूरा दम लगा कर झूठ बोलिये ग़रीबों के ख़िलाफ़ जो साज़िश करनी है कीजिए कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं पर भ्रमित करना है कीजिए – फिर भी कांग्रेस पार्टी पूरी ईमानदारी से पूरी लगन से और पूरी शिद्दत से इस भयावह आर्थिक असमानता को सही नीतियों से ठीक करके ही दम लेगी। कांग्रेस नेतृत्व का संकल्प है कि हम ग़रीबों को मुख्य धारा में लाकर ही मानेंगे और इसके लिए ना किसी की संपत्ति ली जाएगी ना किसी की आय कम करेंगे ना किसी के ज़ेवर गहने लेंगे। बदलाव सही नीतियों से होता है और इस बार कांग्रेस पार्टी का सरकार बना कर ही हम सब कार्यकर्त्ता दम लेंगे।मौके पर मौजूद प्रखंड प्रभारी सह अल्पसंखयक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, लुइस कुजूर, मण्डल अध्यक्ष जॉन लकड़ा,प्रखंड विधायक प्रतिनिधि पितर लकड़ा, मोहम्मद कारू, पंचायत अध्यक्ष अतुल बारला, पतरस डुंगडुंग, बेनेदिक लकड़ा, सुकवन जोजो, कांग्रेस कार्यकर्ता इदरीस अली, सुनील डुंगडुंग, प्रबोध केरकेट्टा, अगस्टिन किंडो, फ्लोरेंस मिंज, अजय कुजूर, निभरेंन कुल्लू, ओडील केरकेट्टा, अजीत डुंगडुंग, रंजीत लकड़ा, अल्बर्ट बा, रंजीत एक्का, समीर बारला, तेलेस्फोर खेस, एरेनियस बेक, सिरिल डुंगडुंग, संजय हेरेंज, बर्नार्ड लकड़ा, अलार केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह की शुरुआत

बानो: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का शुरुआत की गई। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस जो मदर आफ नर्सिंग और लेडी आफ लैम्प फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर मनाते है. अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर मदर टेरेसा कालेज आफ नर्सिंग बानो में हर दिन नए नए थीम पर कार्यक्रम मदर टेरेसा ग्रुप, नाइटेंगल ग्रुप, मीरा ग्रुप , फूलो झानो ग्रुप द्वारा संचालित होंगी। जिसमे रंगोली, लेखन, पेंटिंग, डांस एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवन कर मुख्य अतिथि डॉ एसके रवि, कॉलेज के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा, सचिव निभा मिश्रा, समन्वयक रविकांत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ एस के रवि ने  छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए  स्कूल प्रबंधन को इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए बहुत प्रशंसा की।  मौके पर समन्वयक रविकांत मिश्रा, जीएनएम की प्राचार्या एरेन बेक, एएनएम की प्राचार्या प्रभा सुरीन, सीनियर टयूटर अल्बिना टोपनो,निभा खलखो,लीला कुमारी , तनु साहू, प्रिया कुमारी, माटील्डा तिर्की, लीलावती साहू आदि तथा संस्थान के सभी छात्राऐं उपस्थित रहीं।

119,120

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत  बानो प्रखंड के समडेगा गांव में विशेष कार्यक्रम

बानो -स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान जेएसएलपीएस बानो के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी उपस्थित थे । लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है ।इसके लिए सभी को घर घर सम्पर्क  कर लोगों को जागरूक करना है,। उन्होंने बताया कि दिब्यांग, वृद्ध, गर्भवती महिलाओ के लिए गाड़ी , ह्वील चेयर का व्यवस्था रहेगा । सुबह 7:00 से 5:00 तक मतदान होगा ।यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या पर्ची नहीं मिला है तो भी अपना अन्य डॉक्यूमेंट आधार , फोटो युक्त पासबुक,  लेबर कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र, दिव्यांग यूनिट आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट, दिखा कर अपना वोट दे सकते हैं ।इसके अलावा समूह की दीदियों को बाहरी लोगों से बचने के लिए कहा ।कार्यक्रम में आजीविका बढ़ाने के लिए गाय पालन शुरू  कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।मौके पर   दीदी द्वारा  हल्दी चावल देकर वोट करने के लिए सभी को निमंत्रण दिया ।कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से बीपीओ एफसी जेंडर सीआरपी सेतु दीदी सक्रिय महिला के साथ समूह के दे दीदियां उपस्थित थी।

13 मई को होगी मतदान हेतु चले बूथ की ओर अभियान 

सिमडेगा:- स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी -सह- एलआरडीस  अरुणा कुमारी एवं स्वीप सेल के कार्यक्रम प्रभारी पदाधिकारी -सह- जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में 13 मई 2024 को वोटिंग कराने को लेकर डोर टू डोर मतदाताओं को वोट देने हेतु आमंत्रित करने के लिए जिले के सभी पीडीएस डीलर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उन्होंने जिले में 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी पीडीएस डीलरों को प्रत्येक मतदाता के डोर टू डोर जाकर वोट करने के लिए आमंत्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 13 मई 2024 को सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर अभियान” चलायें। इसमें मतदाताओं से डोर टू डोर जाकर संवाद करें, उन्हें यह समझायें कि वोट करना उनका संवैधानिक अधिकार है। इसलिये हर मतदाता वोट जरूर करें। मतदाता जागरुकता गतिविधियों में और तेजी लायें। हर जरूरी उपाय कर मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिये जागरुक करें तथा अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करायें।

Translate »
error: Content is protected !!