चैनपुर विधायक पथ में सड़क और नाली निर्माण की मांग, बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के विधायक पथ के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चैनपुर विधायक पथ के स्थानीय लोगों ने जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी, रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) यादव बैठा को सांसद सुखदेव भगत के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने विधायक पथ पर सड़क और नाली निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया है।ग्रामीणों का कहना है कि विधायक पथ में नाली का अभाव है, जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इसके परिणामस्वरूप, सड़क किचड़मय हो गई है और कई स्थानों पर सड़क टूट गई है। इस स्थिति के कारण गंदगी फैल रही है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।ज्ञापन में निवासियों ने सांसद से निवेदन किया है कि वे विधायक पथ में नाली और सड़क निर्माण का कार्य शीघ्रता से करवाने की कृपा करें, ताकि क्षेत्र स्वच्छ और सुविधाजनक बन सके।इस अवसर पर कौशल केशरी, रिंकू कुमार, पुष्कर भारती, बिनय केशरी, अमित कुमार, मंजू देवी, पार्वती देवी, गणेश प्रशाद, भारती सिंह, विवेक सिंह, गणेश राम, राजू राम, कुलदीप सिंह, यसोदा देवी सहित कई अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।ग्रामीणों को उम्मीद है कि सांसद उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वर्तमान में, इस दुर्गंध से राहत पाने की आवश्यकता है, विशेष रूप से बरसात के दिनों में, जब पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस प्रकार, क्षेत्रवासियों की यह मांग न केवल उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए आवश्यक है, बल्कि स्थानीय परिवहन और दैनिक जीवन की सुविधाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जारी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

जारी: चैनपुर अनुमंडल अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र में काण्ड संख्या 01/25 के अंतर्गत नवीन तिर्की को गिरफ्तार किया गया है। नवीन तिर्की, जो स्व. फिलवर तिर्की के पुत्र हैं और मेराल के निवासी हैं, पर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)a/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद नवीन तिर्की को आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद जेल भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय निवासियों के बीच इस गिरफ्तारी को लेकर चर्चा का माहौल है। कुछ लोग इसे कानून व्यवस्था के प्रति सकारात्मक कदम मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे संदिग्ध मानते हैं। जारी थाना प्रभारी आदित कुमार ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है और किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने के लिए सभी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। जारी थान प्रभारी आदित कुमार ने इस घटना के बाद नागरिकों से अपील की है कि वे कानून के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। आगे की कार्रवाई और जांच की प्रगति के बारे में जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।इस गिरफ्तारी ने क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर एक नई बहस को जन्म दिया है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार तत्पर रहेंगे।

चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी

वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी लकड़ा

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड के केडेग गाँव से सीरा सीता धाम तक 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हाल ही में आरईओ विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन निर्माण के मात्र 15 दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने इस घटिया काम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर उन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया, और अब जब निर्माण हुआ, तो यह भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। कुमुद टोप्पो, प्रताप तिर्की, संतोष कुजुर, रोनिल कुजुर, और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार है जब उनके गाँव में सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क पैदल चलने से भी खराब हो रही है।ग्रामीणों ने जिप सदस्य मेरी लकड़ा को बुलाकर घटिया सड़क निर्माण के बारे में अवगत कराया। उनकी नाराजगी को देखकर जिप सदस्य ने कहा कि वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं है क्योंकि सड़क निर्माण कार्य बेहद घटिया तरीके से कराया गया है।उन्हें विभाग से मांग है कि सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए, अन्यथा वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मेरी लकड़ा ने कहा कि इस मामले में विभागीय इंजीनियरों की लापरवाही के कारण आम ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पैसे का बंदरबांट किया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे।

धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव

बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी, जब 23 वर्षीय युवक बबलू खेरवार का शव धरधरी जलप्रपात से बरामद किया गया। मृतक की नानी, अजलइत देवी ने बताया कि बबलू नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था और उसके लौटने का कोई पता नहीं चला। परिवार और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।अचानक, गांव के चरवाहों ने सूचना दी कि धरधरी जलप्रपात में एक शव है। इस पर बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि बबलू नहाने के इरादे से झरने के निकट गया था, लेकिन पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक बड़ा सदमा है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी के मौसम में जल की महत्ता सबके लिए स्पष्ट होती है, लेकिन इस वर्ष घाघरा प्रखंड के बाजार टांड में जल संकट गहराता जा रहा है। यहां पेयजल आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार ने जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, लेकिन उनके सकारात्मक परिणाम अब तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। सरकार का पीएचडी विभाग इस मामले में गंभीरता से कदम नहीं उठा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित ‘हर घर जल योजना’ का लक्ष्य अधूरा है, क्योंकि कई घरों में पेयजल की पाइपलाइन कनेक्शन तक नहीं हो पाई है। इसके बावजूद, पानी को बिना किसी ठोस योजना के चालू कर दिया गया है, जिससे पानी का बर्बादी हो रही है।

पाइपलाइनों में लीकेज हजारों लीटर पानी की बर्बादी

बाजार टांड में पाइपलाइन में लीकेज के कारण ना केवल स्थानीय बाजार, बल्कि मेन रोड पर भी पानी बह रहा है। विभाग ने इस समस्या को हल करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें न केवल पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि जब पानी बर्बाद हो रहा है, तो यह स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है।

स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियां

स्थानीय लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं। “हमारे पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है, और इधर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है,” एक स्थानीय निवासी ने कहा। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि जल संकट को खत्म किया जा सके।

घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पाकर टोली के कंप्यूटर इंजीनियर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

घाघरा:– घाघरा थाना प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को पाकर टोली रोड स्थित कंप्यूटर इंजीनियर गौतम भगत 24 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी भगत का बड़ा पुत्र है। पिता योगेंद्र भगत ने बताया कि वह चंडीगढ़ में रहकर इंजीनियरिंग का पढ़ाई करने के बाद कई नौकरी छोड़कर बर्तमान में अपने घर मे ही रह रहा था। मंगलवार को घटना के दिन वह अपने कमरे में दरवाजा बंद कर सो रहा था। मंगलवार को नारी न्याय सदस्य सम्मान को लेकर के कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के उपरांत बॉबी भगत कार्यक्रम से जब वह शाम करीब 6 बजे घर लौटी उस समय गौतम के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह कमरे में लगे लोहे के पाइप के सहारे फंदे से झूल रहा था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। बता दे की गौतम इंजीनियरिंग करने के बाद कई देशों में जाकर कंप्यूटर से संबंधित सेमिनार में हिस्सा भी लिया था। घटना के बाद घरावालों का रो रो कर बुरा हाल है।

डूमरी में लेवी मांगने वाले नक्सलियों का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

डूमरी:– 02 जनवरी 2025: संध्या 19.30 बजे कांड के वादी राजेश कुमार केशरी द्वारा दिए गए आवेदन पर एक नया मामला दर्ज किया गया है। वादी के मोबाइल नंबर पर पीएलएफआई संगठन के परमेश्वर गोप के नाम से लेवी की मांग की गई थी। जब वादी ने लेवी देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित कुमार मीणा ने छापामारी दल का गठन किया। अनुसंधान के दौरान, हेमन्त गुप्ता नामक आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि चैनपुर के धाना होटल से एक महिला का फोन चोरी किया था, जिसका सिम कार्ड उसने अवैध रूप से प्राप्त किया और महिला को फोन लौटा दिया, लेकिन सिम कार्ड अपने पास रख लिया।आरोपी ने बताया कि वर्ष 2020 में जेल में पहाड़ी चीता नक्सली ग्रुप के एरिया कमांडर रामअवतार साहू से उसकी मुलाकात हुई थी। जेल से छूटने के बाद, दोनों ने मिलकर डुमरी के धनी लोगों से लेवी वसूलने की योजना बनाई। 02 जनवरी 2025 को गुमला थाना के टॉवर चौक के पास राजेश केशरी, संदीप गुप्ता और जुन उराँव से लेवी की मांग की गई।इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची में रामाअवतार साहु (उर्फ रामा) और हेमन्त गुप्ता शामिल हैं। रामाअवतार साहु का पूर्व में नक्सली गतिविधियों में सहभागिता का इतिहास रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक एंड्रॉइड मोबाइल और दोनों आरोपियों के मोबाइल बरामद किए हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी अनुज कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, और एसएसबी के सशस्त्र बल शामिल थे।यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का एक और उदाहरण है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए तत्पर है।

चैनपुर पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया,वर्षों से है फरार

चैनपुर:– चैनपुर पुलिस ने मंगलवार को एक विशेष अभियान के तहत फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाने का कार्य किया। यह कार्रवाई चैनपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 23/2021 के तहत की गई, जिसमें अभियुक्त सुबोध तिग्गा, पिता सुशील तिग्गा, रामपुर बरटोली का निवासी है।थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के अनुसार, सुबोध तिग्गा कई वर्षों से फरार चल रहा था। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने स्थानीय गांव के लोगों के बीच ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाने का निर्णय लिया। इस दौरान चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसई अशोक कुमार एवं थाना के अन्य जवान भी मौजूद थे।पुलिस ने गांव में इश्तेहार चिपकाकर स्थानीय लोगों को इस अभियुक्त के बारे में जागरूक किया और उसके बारे में जानकारी देने की अपील की। इस प्रकार के अभियानों से पुलिस का उद्देश्य न केवल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करना है, बल्कि स्थानीय समुदाय में कानून के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।पुलिस ने बताया कि अगर किसी को अभियुक्त की ठिकाना के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। यह कार्रवाई कानून के प्रति सामुदायिक भागीदारी और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

शहर के धोबी मुहल्ला में 15 वर्षीय छात्रा ऐंजल ने की आत्महत्या

गुमला:– गुमला सदर के धोबी मुहल्ला निवासी पवन कुमार रवि की 15 वर्षीय पुत्री ऐंजल ने रविवार की सुबह 10:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, पिता द्वारा उसके बाल कटवाने और डांटने से नाराज होकर ऐंजल ने यह कदम उठाया। घटना के समय पवन घर पर नहीं थे। जब उन्होंने घर लौटकर देखा, तो बेटी का कमरा बंद था। दरवाजा तोड़ने पर अंदर का दृश्य देखकर वे चौंक गए।स्थानीय लोगों की मदद से ऐंजल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पवन ने बताया कि उनकी बेटी बाल कटवाने को राजी नहीं थी। उन्हें डांटने के बाद वह बाल कटवाने के लिए घर से बाहर गए थे। घटना के बाद से पवन और उनके परिवार में गहरा शोक है।ऐंजल ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा थी, और उसकी मौत के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पवन बार-बार बेसुध होते नजर आए, जो अपने बेटी को खोने के गम में डूबे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ससुर के घर आए दामाद की कुंवा में डूबने से हुई मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में कर भेजा गुमला

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा महुवाटोली अपने ससुर राजदेव भगत के घर पहुंचे गुमला बैरसा नकटी टोली निवासी महरु उरांव 40 वर्षीय की कुंवा में डूबने से मौत हो गई।वहीं घाघरा थाना में सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महरु उरांव अपने परिवार के साथ मेहमानी ससुर घर नवडीहा महुआ टोली गांव शुक्रवार को आया था। वहीं शनिवार की देर रात शौच करने की बात कह कर घर से निकला। और अंधेरा होने और कुवा का मुंडेरा नहीं होने के कारण कुंवा में गिर गया। कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन बाहर खोजबीन किया तो पता चला कि कुवा में गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। वहीं काफी देर रात होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। वहीं शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना परिजन द्वारा दिया गया। जिसके बाद शव को कुआं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Translate »
error: Content is protected !!