कामडारा प्रखंड मे नवनिर्मित अस्पताल भवन तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग

कामडारा:– कांग्रेस झारखंड प्रदेश सचिव रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर गुमला के कामडारा प्रखंड में नवनिर्मित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग ज्ञापन देकर किया।रोशन बारवा ने ज्ञापन के मध्य से ग्रामीण मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि लगभग 11 करोड़ की लागत का यह अस्पताल 6 महीना पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। पर रास्ता अच्छा नहीं रहने के कारण मरीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अगर मुख्य पथ से अस्पताल जाने तक का रास्ता बन जाता है तो ग्रामीण और मरीजों को काफी सुविधा होगी और अस्पताल भी सुचारू ढंग से चल पाएगा एवं जनता को उक्त अस्पताल का लाभ मिल सकेगा।रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर 1 किलोमीटर रोड जल्द बनाने की मांग की।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से बैंकों में भीड़, उपायुक्त ने अफवाहों से बचने की अपील की

गुमला – आज गुरुवार को गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में डीएलसीसी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान एवं अन्य विभागों की संयुक्त समीक्षा की गई। बैठक में KCC, PMFME, PMEGP, फसल बीमा योजना, और एसएचजी की प्रगति पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जिले में रागी की खेती को बढ़ावा देने और “महिला लखपति” योजना के तहत 42,000 महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया। एलडीएम ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों से बैंकों में भीड़ बढ़ने की सूचना दी, जिसके बाद उपायुक्त ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और योजना की सही जानकारी प्राप्त करने की अपील की।

कामडारा के टुरुंडू पंचायत में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का निरीक्षण, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

गुमला – “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के चौथे चरण के अंतर्गत कामडारा प्रखंड के टुरुंडू पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का निरीक्षण उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा किया गया, जहां उन्होंने शिविर में उपस्थित आमजनों से मुलाकात की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आमजन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकें। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अधिक संख्या में शिविरों में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पशुधन योजना समेत कई योजनाओं के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। उपायुक्त ने इन स्टॉल्स का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही, मौके पर परिसंपत्ति वितरण और समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।इस अवसर पर एसडीओ बसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी कामडारा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो

घाघरा:– घाघरा प्रखंड के चपका पंचायत एवं शिवराजपुर पंचायत में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल वहीं ग्रामीण को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे पंचायत स्तर पर हल करना उन्होंने कहा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब ग्रामीणों को मिलेगा जिससे जिला मुख्यालय एवं प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वही शिविर में विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल को निरीक्षण किया इन स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

दुर्गा पूजा सफल आयोजन को लेकर कुरडेग मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन

कुरडेग : उमामहेश्वरी महावीर मंदिर परिसर में पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व में गठित कमिटी ही दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाएँगे। कमिटी में कुछ कार्यकर्ता को शामिल किया गया। इस वर्ष 40 फिट का रावण मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। राउरकेला और कटक के कलाकरों के द्वारा आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा,साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, उमेश जायसवाल, उपाध्यक्ष मंटू जायसवाल, संजीत जयसवाल, कोषाध्यक्ष,अशोक गुप्ता,रवि जायसवाल,सचिव संतोष गुप्ता, अमर जयसवाल अंकित जयसवाल,विनय जायसवाल,दुर्गा बड़ाईक सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रखण्ड सिसई में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर,मंगलवार को जनसभा का आयोजन।

सिसई:-जिला गुमला अंतर्गत,प्रखण्ड सिसई में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर,प्रखण्ड बचाव संघर्ष समिति के तत्त्वाधान में मंगलवार को जनसभा का आयोजन किया गया है।प्रखण्ड सिसई में प्रत्येक सरकारी कार्यों में हर जगह गड़बड़ी हो रही है।सभी सरकारी कार्यों में जमकर भ्रस्टाचार चल रही है।प्रखण्ड सिसई में सभी ग्रामीण जनता काफी त्रस्त हैं।दूर दराज क्षेत्रों से महिलाएं, पुरुष,बुजुर्ग ब्लॉक कोई कार्य के लिए आते हैं।लेकिन काम नहीं होता है।लौट कर वापिस चले जाते हैं।ब्लॉक का चक्कर काट-काट कर,ग्रामीणों बुजुगों का जूता-चपल घीस जा रहा है।फिर भी जल्दी कार्य नहीं होती है।विद्यार्थियों का जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में अँचल में रुपए ली जाती है।भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र में लिया जा रहा है।एवं दाखिल खारिज में जमकर राशि ली जाती है।साथ ही अँचल अधिकारी द्वारा,मेन रोड स्थित यूकेलिप्टस पेड़ को गलत तरीके नीलामी कर दी गई है।एवं आठ पेड़ काटने की जगह 36 पेड़ अवैध रूप से लकड़ी माफिया से मिलिभगत करके काट लिया गया।ओर लकड़ी माफिया पर,सिर्फ दिखावे के नाम पर,प्राथमिकी दर्ज हुई है, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद भी लकड़ी माफिया खुले आम घूम रहा है।जो काफी निंदनीय है।अँचल अधिकारी द्वारा, मनमर्जी कार्य किया जा रहा है।साथ ही सरकारी जमीन में भी घेरा बन्दी एवं घर बनाकर कब्जा करा दिया जा रहा है।इस तरह,प्रखण्ड सिसई में काफी हद तक भ्रस्टाचार बढ़ गयी है।इसी को लेकर,प्रखण्ड बचाव संघर्ष समिति,सिसई के तत्वावधान में शोभायात्रा एवं जनसभा का आयोजन किया गया है।इस सम्बद्ध में मुख्यतः सयोंजक ने प्रेस वार्ता कर,जानकारी दिए।

समेकित‌‌ कृषि प्रणाली से किसान करेंगे खेती; कृषि विज्ञान केन्द्र का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जलडेगा :किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सिमडेगा द्वारा समेकित कृषि प्रणाली पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र लीड्स सभागार में किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन कृषि विज्ञान केंद्र सिमडेगा के प्रधान वैज्ञानिक सह पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु सिंह ने किसानों को पशुपालन से संबंधित बीमारी और उनसे बचाव से संबंधित जानकारी दिया। उन्होंने किसानों को समय – समय पर अपने पशुधन को वैक्सिनेशन करने के लिए प्रेरित किया। और पशुपालन को बढ़ावा देने की बात कही। प्रशिक्षण ले रहे किसानों से  उन्होंने कहा कि अगर खेती में सफल बनाना है तो समेकित कृषि पद्धति को अपनाना अनिवार्य है क्योंकि समेकित कृषि पद्धति एक ऐसा तकनीक है जिसमें किसान एक साथ मुर्गी, बत्तख, पशु, मछली पालन के साथ-साथ सब्जी खेती को  अपनाते हैं। इसमें नुकसान कम और आय में वृद्धि होता है साथ ही जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम परिवर्तन से आज अतिवृष्टि, अनावृष्टि का समस्या से होने वाला नुकसान का भी किसानों को कम खतरा होगा। वहीं सस्य वैज्ञानिक डॉ पंकज सिंह ने किसानों को प्रकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे पूर्वज का दिया हुआ वरदान को भूल रहे हैं हमारे पूर्वज पहले देसी खाद और बीज का उपयोग करते थे, लेकिन आज हम अपने खेतों में फसल उगाने के लिए जहर बो रहे हैं जिसका असर आज  मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में बच्चे कमजोर और बीमार पैदा होंगे। मौके पर उपस्थित जलडेगा एग्रो के सीईओ सोनू सिंह ने किसानों को कृषि के हर क्षेत्र में हर संभव मदद करने के लिए आशान्वित किया। लीड्स के कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने   लीड्स द्वारा संपोषित आईएलडीसी संचालित होने के बाद अपने पशुओं को इलाज करा कर अधिक मुनाफा करने की बात कही। इस दौरान राजेंद्र काशी, संजय कुमार नाग, रामेश्वर काशी, कुसुमलता लुगुन, अलका लुगुन, सुरेंद्र प्रसाद, ढोलो सिंह, सोनू बडाईक, जलडेगा एग्रो के प्रबंध निदेशक रजनी कुमारी, कलिंद्र प्रधान सहित कई किसान उपस्थित थे।

आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार” कार्यक्रम के तहत् आयोजित सभी कार्य तुरन्त निपटाया गया

गुमला : जिला चैनपुर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित छिछवानी पंचायत में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार” कार्यक्रम के तहत् आयोजित कार्यक्रम में आज जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मौके पर उपायुक्त ने शिविर में आये आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत गुमला जिला के सभी प्रखंडों अंतर्गत चयनित पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आमजन सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन अपनी अपनी समस्या को सीधा रख सकते हैं, जिसका समाधान त्वरित गति से किया जाता है। उन्होंने कहा कि आपलोग अपनी-अपनी समस्या आवेदन के माध्यम से करें, ताकि आपकी समस्याओं को त्वरित गति से समाधान किया जा सके और पात्र लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल हों और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। आगे उन्होने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ उठायें। शिविर में अलग-अलग विभाग के स्टाॅल लगाये जा रहे हैं, जहां योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। सभी आमजन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। वहीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आमजनों को योजना का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया एवं कई समस्याओं का मौके पर ही निस्पादन भी दिया गया। मौके में जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, सहित अंचल तथा प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी चैनपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर संपन

चैनपुर:– भारतीय जनता पार्टी चैनपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष बुधराम नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बुधराम नायक ने जिला से आए प्रभारियों का उपस्थित लोगों से परिचय कराते हुए कहा कि आज की ये बैठक शुद्ध रूप से काम काजी बैठक है इनके मार्गदर्शन में चलकर ही आगामी विधानसभा चुनाव में हम अपनी जीत का परचम लहरा सकते हैं। इस कार्यक्रम के प्रभारी जगनारायण सिंह ने उपस्थित बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्रों के संयोजक सह संयोजक का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि हमे गर्व होना चाहिए की हम सब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के युवा और संघर्षशील कार्यकर्ता है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा की जिस तरह बरसात आने पर किसान सबसे पहले अपने हल बैल और बिचड़ों को ध्यान देता है उसी तरह आप सब भाजपा के कर्मठ सिपाही अपने बूथों पर ध्यान दे क्योंकि अगर हमने बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया। वहीं जिला से आए भाजपा जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद साहू ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष,संयोजक सह संयोजक अपनी अपनी दायित्तों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तो हमारा हर बूथ मजबूत होगा और बूथ मजबूत होगा तो संगठन को मजबूती प्रदान होगी। साथ ही उन्होंने बूथ निरीक्षण के तहत प्रत्येक शक्ति केंद्रों के प्रभारी भी नियुक्त किए। कार्यक्रम के निमित सह प्रभारी शकुंतला उरांव ने अपने महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की ठगबंधन सरकार ने हमेशा ही हम महिलाओं को ठगने का कार्य किया है आज मईया योजना के माध्यम से महीने दो महीने के लिए सरकार कुछ महिलाओं को एक हजार रुपए दे रही है लेकिन हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि ये सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे हैं। महिला सशक्तिकरण के नाम पर वर्तमान की हेमंत सरकार महिलाओं को छलने का काम कर रही है। मौके पर मौजूद सेवानिवृत शिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत प्रगति के पथ अग्रसर है। आज उनकी नीति का लोहा विदेश भी मान रहा है है। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ाइक युवा मोर्चा अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, राजेशरण भगत त्रिभुवन प्रसाद अरविंद मौर्य मधुसूदन साव शिवा राम राजेश मांझी राजेश भगत प्रफुल्ल उरांव सहाबीर गोप गुलाब साय मनोहर साहू बासुदेव मुंडा शेखर चौधरी अरुण सिंह,संतोष सिंह जगमोहन सिंह, खम्हान खेरवार विवेक सिंह विनय केशरी विनोद केशरी राजकुमार गुप्ता रुक्मणि देवी संगीता देवी अनिता देवी मंजू देवी शोभा देवी अर्चना देवी चंद्र किरण देवी असरिता देवी ममता देवी उर्मिला देवी इला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं प्रवक्ता देवशरण भगत का भव्य स्वागत किया गया

भरनो में आजसू कार्यकर्ताओ एवं झारखंड आंदोलन कारियो ने किया भव्य स्वागत।

भरनो :-भरनो ब्लॉक चौक के समीप बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया गया।गुमला में आयोजित आजसू पार्टी का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो,प्रवक्ता देवशरण भगत सहित पार्टी के नेता शामिल होने के लिए रांची से उनका काफिला सड़क मार्ग से निकला,इस दौरान भरनो ब्लॉक चौक के समीप सुदेश महतो का भव्य स्वागत आजसू पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष मशही प्रकाश बड़ा के अगुवाई में आजसू कार्यकर्ता,भाजपा कार्यकर्ता झारखण्ड आंदोलनकारी सहित आम जनता द्वारा किया गया।जहां सुदेश महतो जिंदाबाद,आजसू पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगाये गये।इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों का हम स्वागत व हार्दिक अभिनंदन करते हैं,लम्बे अरसे के बाद इनसे मिलना हुआ है,आंदोलनकारी अपनी व्यथा रखें है,अभी तक चिन्हिति करण का काम पूरा नही हो पाया है,लोगो को जिस रूप से सम्मान व सत्कार मिलना चाहिए वो अब तक नही हो पाया है।इसके बाद आजसू कार्यकर्ता गुमला के लिए निकले।इस मौके पर आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष मशही प्रकाश बड़ा,वीरेंद्र राम महली,भाजपा महामंत्री पीके सिंह,जाबु फरास,प्रदीप शाही,सीता देवी,मुरली राम,लखेश्वर सिंह,सत्यनाथ महली,कृष्णा महली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Translate »
error: Content is protected !!