शहर के धोबी मुहल्ला में 15 वर्षीय छात्रा ऐंजल ने की आत्महत्या

गुमला:– गुमला सदर के धोबी मुहल्ला निवासी पवन कुमार रवि की 15 वर्षीय पुत्री ऐंजल ने रविवार की सुबह 10:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, पिता द्वारा उसके बाल कटवाने और डांटने से नाराज होकर ऐंजल ने यह कदम उठाया। घटना के समय पवन घर पर नहीं थे। जब उन्होंने घर लौटकर देखा, तो बेटी का कमरा बंद था। दरवाजा तोड़ने पर अंदर का दृश्य देखकर वे चौंक गए।स्थानीय लोगों की मदद से ऐंजल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पवन ने बताया कि उनकी बेटी बाल कटवाने को राजी नहीं थी। उन्हें डांटने के बाद वह बाल कटवाने के लिए घर से बाहर गए थे। घटना के बाद से पवन और उनके परिवार में गहरा शोक है।ऐंजल ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा थी, और उसकी मौत के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पवन बार-बार बेसुध होते नजर आए, जो अपने बेटी को खोने के गम में डूबे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ससुर के घर आए दामाद की कुंवा में डूबने से हुई मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में कर भेजा गुमला

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा महुवाटोली अपने ससुर राजदेव भगत के घर पहुंचे गुमला बैरसा नकटी टोली निवासी महरु उरांव 40 वर्षीय की कुंवा में डूबने से मौत हो गई।वहीं घाघरा थाना में सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महरु उरांव अपने परिवार के साथ मेहमानी ससुर घर नवडीहा महुआ टोली गांव शुक्रवार को आया था। वहीं शनिवार की देर रात शौच करने की बात कह कर घर से निकला। और अंधेरा होने और कुवा का मुंडेरा नहीं होने के कारण कुंवा में गिर गया। कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन बाहर खोजबीन किया तो पता चला कि कुवा में गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। वहीं काफी देर रात होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। वहीं शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना परिजन द्वारा दिया गया। जिसके बाद शव को कुआं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंडाल्को की मनमानी नहीं चलेगी-शिवकुमार भगत

घाघरा:– हिंडाल्को के शोषणात्मक रवैया को देखते हुए ऑल बॉक्साइट माइन्स जनाधिकार संघर्ष समिति गुमला के संरक्षक शिवकुमार भगत (टुनटुन), अध्यक्षइस्लाम अंसारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 16 जनवरी से बीमरला माइंस का खनन एवं परिवहन कार्य को बंद करने का घोषणा किया है। इस दौरान शिवकुमार भगत ने कहा पिछले डेढ़ महीने से संगठन के द्वारा हिंडाल्को के शोषणात्मक रवैया के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर 18 सूत्री मांग हिंडालको को सौंपा गया था। साथ ही यह कहा गया था कि इस 18 सूत्री मांग पर जल्द से जल्द पहल कर किया जाए अन्यथा बीमरला माइंस क्षेत्र का खनन व परिवहन कार्य को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद भी हिंडाल्को के द्वारा किसी भी तरह का पहल नहीं किया गया। जिसे देखते हुए 16 जनवरी से बीमरला माइंस को पूरी तरह से बंद किया जाएगा और आगे की आंदोलन भी जारी रहेगा। क्रांतिकारी नेता इस्लाम अंसारी ने कहा ट्रक मालिकों को 120 रुपया प्रति टन कम भाड़ा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है जिसे पिछ्ले दो साल का जोड़ कर एरियर के साथ देना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राजू उरांव, राजेश बड़ाईक, बिनोद राम, जीतबहान भगत, सचिन साहू, नयमुल खान,समीर खान उर्फ बबलू ननका कुरेशी जमील खान उर्फ कालो, निकेश साहू, फैज कुरैसी सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद थे।

बड़ाअजियातु गांव में मां ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री की हत्या की घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया

घाघरा:– बड़ाअजियातु गांव घाघरा थाना क्षेत्र शनिवार को पुलिस ने एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा किया, जहां मां फूलमानी देवी ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी का गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब आरोपी मां ने तेज धार वाली सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी बेटी की जान ले ली।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पति कैलाश गोप ने बताया कि वह रात में खाना बना रहा था और पत्नी को बच्ची को गरम कपड़े पहनाने के लिए कहा था। इसके बाद, फूलमानी देवी ने अचानक इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया।कैलाश गोप ने यह भी बताया कि फूलमानी देवी की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, और वह 2018 से प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रही थीं। हाल ही में उनकी दवा बदल दी गई थी, जिसके बाद यह घटना हुई।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।यह घटना गांव में हड़कंप का कारण बनी है, और स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।

चैनपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

चैनपुर :– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक गुमला, शंभू सिंह के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चैनपुर के लुथरन मैदान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट की अगुवाई चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया शोभा देवी, शुशीला दीपक मिंज, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, पंचायत समिति सदस्य अनीता उरांव और थाना प्रभारी कुंदन चौधरी एवं एएसई नंदकिशोर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और गेंद को किक मारकर किया गया। टूर्नामेंट की पहली प्रतियोगिता चैनपुर और बेंदोरा के बीच खेली गई, जिसमें बेंदोरा की टीम ने जीत हासिल की।जनप्रतिनिधि ने खिलाड़ियों को कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे भी हमारी तरह ही हैं। उन्होंने सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन करने और नशे से दूर रहने की अपील की। थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने युवाओं को जागरूक रहने की सलाह दी और उन्हें चेताया कि मोबाइल पर आने वाले फ़्रॉड कॉल्स का शिकार न बनें और घर के परिजनों को बताए। खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने और आपस में झगड़ा न करने की अपील की। इस आयोजन में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एएसई नंदकिशोर कुमार, शोभा देवी,तेरेषा लकड़ा, अनीता एक्का, दीपक खलखो, कमल करकेट्टा,सुशील दीपक मिंज,मधुरा मिंज प्रमोद खलखो और अनीता सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।इस प्रकार, सामुदायिक पुलिसिंग के इस पहल से न केवल खेल को बढ़ावा मिला, बल्कि स्थानीय समुदाय में पुलिस और जनता के बीच एक सकारात्मक संवाद भी स्थापित हुआ।

बजरंग दल की साहसिक यात्रा गुमला नगर में बाइक रैली और दुकान बंदी का आह्वान

गुमला:– गुमला नगर में बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा के संदर्भ में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मां दूधेश्वरी धाम से शुरू होकर गुमला के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होते हुए हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया में समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और ‘जय श्री राम’, ‘जय श्री कृष्णा’, और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए गुमला नगर को गुंजायमान किया।बाइक रैली के दौरान, बजरंग दल ने सभी हिंदुओं से अपील की कि 5 जनवरी को अपनी दुकानों को बंद रखें और इस साहसिक यात्रा में शामिल हों। इस दिन गुमला के सभी दुकानदारों ने इस आह्वान का समर्थन किया है, और यह सुनिश्चित किया है कि सभी दुकानें बंद रहेंगी।5 जनवरी को होने वाली इस साहसिक यात्रा का कार्यक्रम लिप्टिस बगीचा लक्ष्मण नगर से शुरू होगा और हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया में महा भंडारा एवं मंचीय कार्यक्रम के साथ समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग दल प्रांत के संयोजक श्री रंगनाथ महतो जी होंगे।इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी होगी, जिनमें अजय सिंह राणा, मनीष बाबू, मुकेश सिंह, संतोष यादव, रविंद्र सिंह, और अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।बजरंग दल की ओर से यह रैली और कार्यक्रम गुमला की हिंदू एकता और साहस को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

चैनपुर में दिवंगत पूर्व विधायक बैरागी उरांव को श्रद्धांजलि कांग्रेस नेताओं ने किया मौन धारण

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में दिवंगत पूर्व विधायक बैरागी उरांव की याद में एक शोक सभा आयोजित की गई। इस सभा में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूर्व मंत्री बन्धु तिर्की और झारखंड राज्य कृषि विपणन पार्षद इरविंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन धारण किया।इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, राजेश रोशन तिर्की, अल्बर्ट तिग्गा, रघुनंदन प्रसाद, बिमल किशोर एक्का सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। बन्धु तिर्की ने दिवंगत विधायक के परिवार से बात की और उन्हें किसी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।तिर्की ने बैरागी उरांव के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे तीन बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने गुमला जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी बताया कि उरांव का निधन पार्टी और व्यक्तिगत रूप से उनके लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत विधायक की आत्मा को शांति मिले।तिर्की ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को दिवंगत बैरागी उरांव के मार्गदर्शन पर चलना चाहिए, ताकि चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिले। यह सभा स्थानीय राजनीतिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसमें उरांव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। परिजनों से कहा कि मैं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को पूर्व विधायक के घर बहुत जल्द लाऊंगा।

oplus_2
रायडीह थाना क्षेत्र में नाबालिक छात्रा से गैंगरेप, तीनआरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

गुमला:– गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ तीन बालिग युवकों द्वारा अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। तीनो आरोपियों के नाम 19 वर्षीय अनुप बेक व उसका बड़ा भाई 20 वर्षीय अनिल बेक तथा 22 वर्षीय रोबिन लकडा शामिल है।तीनो को पुलिस ने एक बाजार से साथ मे गिरफ्तार कर सोमवार को देर शाम जेल भेज दी।तीनो ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। घटना के बावत बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा 28 दिसंबर को अपनी एक सहेली के साथ किताम बाजार गई थी। जहां से वह बाजार कर सहेली के साथ हीअपने घर लौट रही थी। रास्ते मे पड़ने वाले एक जंगल के समीप एक आरोपी अनूप घात लगाकर बैठा हुआ था।इसी दौरान वह दोनो सहेलियों को पकड़ लिया। मगर इस दौरान एक सहेली उसके चंगुल से बचकर भाग निकली।फिर भय के कारण घटना की जानकारी किसी को नही दी। पीड़ित नाबालिक को अपने कब्जे में कर जंगल की ओर ले गया। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई अनिल व दोस्त रोबिन को फोन कर जंगल बुलाया।फिर तीनो ने मिलकर उसके साथ दरिंदगी की। घर नही लौटने पर परिजन उसे ढूंढ ही रहे थे। वहीं देर रात पीड़िता अपने घर पहुंच कर रोते हुए अपने परिवार को आपबीती सुनाई। साथ ही बताया कि एक आरोपी जब उसे अगवा कर जंगल ले जा रहा था तब उसने फोन कर जिन दो युवकों को नाम लेकर बुलाया था।और फिर उसके साथ किये जा रहे दरिंदगी के दौरान वे आपस मे जो अपना नाम ले रहे थे। उसे सुनी थी।फिर 29 दिसंबर की देर शाम को परिजन थाना पहुँच कर पूरे घटना की जानकारी दी।तीनो आरोपियों के नाम बताए।जिसके आधार पर रायडीह पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घाघरा पुलिस ने खंभिया कुम्भाटोली क्षेत्र में कोयल नदी से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर किया जब्त

घाघरा: खंभिया कुम्भाटोली क्षेत्र में कोयल नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। यह कार्रवाई घाघरा पुलिस द्वारा की गई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया और इसकी जानकारी जिला खनन कार्यालय को भेज दी। थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में भी खंभिया कुम्भाटोली स्थित कोयल नदी से घाघरा पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया था। इसके बावजूद अवैध बालू उठाव का सिलसिला जारी है, जिससे स्थानीय पर्यावरण और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की सजगता आवश्यक है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम की जा सके।

घाघरा ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क का मरम्मत, सरकारी असहयोग से नाराज

घाघरा:– घाघरा प्रखंड के बेती जुगनुटोली गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों ने सरकारी बाबुओं और जनप्रतिनिधियों की असहयोगात्मक रवैये के खिलाफ एकजुट होकर श्रमदान किया और तीन किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क का मरम्मत किया। यह सड़क चुंदरी पंचायत के बेती फुटकल मोड़ से जुगनुटोली गांव होते हुए बेती पतराटोली को जोड़ती है, लेकिन खराब स्थिति के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही थी।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य से सड़क मरम्मती की कई बार मांग की, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने खुद ही इस कार्य को करने का निर्णय लिया। प्रत्येक घर से कम से कम दो लोग इस अभियान में भाग लेने के लिए तैयार हुए, और मंगलवार को सभी मिलकर सड़क की मरम्मती में जुट गए।इस श्रमदान में शामिल होने वाले ग्रामीणों में सुमित्रा देवी, समली देवी, सती देवी, बसी देवी, धनमनी देवी, परमेश्वर उरांव, बसंत उरांव, दुखी भगत, सुखदेव उरांव, कृष्ना, पचा आदि शामिल थे। उन्होंने अपनी मेहनत और एकता से तीन किलोमीटर लंबे जर्जर सड़क को सुगम आवागमन लायक बना दिया।ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य सिर्फ सड़क मरम्मती का नहीं, बल्कि एकता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब सरकारी तंत्र असफल होता है, तो समुदाय की शक्ति से समस्याओं का समाधान संभव है। अब इस सड़क के मरम्मत से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी सहायता मिलेगी।ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से एक नई मिसाल कायम की है, जिससे अन्य गांवों को भी प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।

Translate »
error: Content is protected !!