चैनपुर के रातू में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास, गुणवत्ता से समझौता न करने की कड़ी चेतावनी

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मालम पंचायत के रातू ग्राम में रविवार को 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। हालांकि, शिलान्यास के तुरंत बाद प्रतिनिधि दल द्वारा निर्माण सामग्री के निरीक्षण के दौरान निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई।स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य श्रीमती मेरी लकड़ा, मालम पंचायत की मुखिया गुंजन मार्था केरकेट्टा, और पंचायत समिति सदस्य अनिता एक्का मौजूद रहीं। कार्य की शुरुआत गांव के बैगा और पाहन की उपस्थिति में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद, जनप्रतिनिधियो ने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सामग्री की निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि समग्र सामग्री को तत्काल बदला जाए। मेरी लकड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करना होगा।इधर, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने उन्हें निर्माण कार्य की स्वयं निगरानी करने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह उपकेंद्र आप सबके लिए बन रहा है। इसलिए आप सभी निर्माण कार्य की खुद निगरानी करें। यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कमी नजर आए तो तुरंत मुझे फोन पर सूचित करें। जब आप जागरूक रहेंगे तभी गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा।”

ग्रामीणों को ‘अबुआ आवास’ और ‘सावित्री बाई फुल्लीकिशोरी योजना’ जैसे प्रमुख स्कीमों से किया गया अवगत

चैनपुर: रविवार को चैनपुर मुख्यालय के बाजार के समीप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला के सौजन्य से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और जानकारी देने के लिए एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर तुलसी सांस्कृतिक मंच, रामगढ़ द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। मंच के सदस्यों ने पंपलेट के माध्यम से सरकार की प्रमुख योजनाओं अबुवा आवास, सावित्री बाई फुल्लीकिशोरी योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री सृजन योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुखिया शोभा देवी और उप मुखिया तेरेसा लकड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान वार्ड सदस्य रश्मि भरती टोप्पो, रोजगार सेवक अर्जुन मंडल, अनुकम्पा टोप्पो, अनीता उरांव, वनपाल चंद्रेश उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

oplus_2
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण शिविर आयोजित

चैनपुर: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए आज रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में एक विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर केंद्रित था। इस विशेष अभियान का उद्देश्य लाभार्थियों की पहचान, पात्रता की जांच, और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का आकलन करना था।शिविर में बड़ी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया। लाभार्थियों ने अपने पेंशन से संबंधित कागजात को सत्यापित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच जमा किया।आधार कार्ड,बैंक पासबुक,पेंशन के कागजात।लाभार्थियों ने पंचायत भवनों में उपस्थित अधिकारियों को दस्तावेज सौंपकर सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में सहयोग किया।सामाजिक अंकेक्षण शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पंचायत स्तर के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड और अन्य पंचायत कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने लाभार्थियों की सहायता की और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।अधिकारियों ने बताया कि यह अंकेक्षण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

oplus_0
मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा ने झारखंड की रजत जयंती पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गुमला: झारखंड राज्य की रजत जयंती एवं स्थापना दिवस के अवसर पर, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए, रविवार 16 नवंबर 2025 को सदर अस्पताल गुमला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस प्रेरणादायक पहल के दौरान, मंच के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया। यह आयोजन राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का एक सफल प्रयास रहा।शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मारवाड़ी युवा मंच के कई प्रमुख सदस्यों ने योगदान दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अंचल अग्रवाल, सचिव ज्योति फोगला, मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल और टेक्नीशियन राकेश जी उपस्थित थे।रक्तदान करने वाले सदस्यों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं, जिन्होंने मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया शकुंतला मंत्री,बीना अग्रवाल,नबीन अग्रवाल,सुरभि महेश्वरी,निक्की अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,रितिका मंत्री, तुलसी साहू,अंचल अग्रवाल।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सर का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए मंच ने उनका आभार व्यक्त किया। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को रक्तदान के महत्व का संदेश दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को रांची मोराबादी के लिए किया रवाना

चैनपुर: झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आज अहले सुबह रांची के मोराबादी मैदान के लिए रवाना किया।यह भव्य कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा मोराबादी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रखंड क्षेत्र की जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।चैनपुर, कातिंग, बिंदोरी सहित अन्य पंचायतों के चिन्हित लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए भेजा गया है।लोगों को रवाना करते समय प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा के साथ पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. धर्मरक्षित, मुखिया शोभा देवी, मधुरा मिंज, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित प्रखंड के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।झारखंड की रजत जयंती को यादगार बनाने और राज्य के विकास की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए गप्रखंड क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

प्रखंड कार्यालय में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि

झारखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ विशेष आयोजन

चैनपुर : झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, जिसे ‘रजत जयंती’ के रूप में मनाया जा रहा है, चैनपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड के अधिकारियों और कर्मियों ने धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस विशेष कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर अधिकारियों ने बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ‘उलगुलान’ का नेतृत्व किया था और समाज में चेतना जगाई थी। उनके विचार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और झारखंड को एक विकसित राज्य बनाने में उनके आदर्शों का अनुसरण करना आवश्यक है।पूरे कार्यक्रम में प्रखंड कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे बिरसा मुंडा के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे।

झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी: प्रखंड स्तर पर 11 नवंबर को होंगे पंचायत स्तरीय कार्यक्रम

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

चैनपुर:झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पंचायत स्तर पर विभिन्न आयोजनों को सफलतापूर्वक करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए। गुमला उपयुक्त निर्देशों के अनुसार, पंचायत स्तर पर ये आयोजन दिनांक 11/11/2025 को होंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करना और लाभार्थियों तथा मनरेगा कर्मियों को सम्मानित करना है।कार्यक्रम में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, दीदी बाड़ी और आवास योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, मनरेगा मजदूरों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। साथ ही, सरकारी परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रदान की गई।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इंजीनियर संदीप कुमार, समित खलखो, संजय उरांव, पंचायत सचिव लक्ष्मण राम, विश्वकर्मा मिंज, संतोष कुमार सहित क्षेत्र के रोजगार सेवक और पंचायत कर्मी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इन महत्वपूर्ण आयोजनों को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

डर से टूटा जेजेएमपी का गढ़ 5 लाख का इनामी सुप्रीमो ब्रजेश यादव ने किया आत्मसमर्पण

हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं

गुमला: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सुप्रीमो ब्रजेश यादव ने कथित तौर पर सरेंडर कर दिया है। हालांकि, पुलिस या प्रशासन द्वारा अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ब्रजेश यादव पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।ब्रजेश यादव गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड स्थित कठठोकवा गांव का निवासी है। सूत्रों के मुताबिक, उसके सरेंडर के बाद अब गुमला जिले से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का सफाया हो गया है।

नेतृत्व परिवर्तन के बाद सरेंडर: जेजेएमपी के पूर्व सुप्रीमो रवींद्र यादव ने अपने पूरे दस्ते के साथ कुछ समय पहले लातेहार में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद, सब जोनल कमांडर ब्रजेश यादव ने जुलाई माह में खुद को संगठन का नया सुप्रीमो घोषित कर दिया था और गुमला जिले में सक्रिय था।

पुलिस की कार्रवाई का असर: बताया जा रहा है कि हाल ही में बिशुनपुर के केचकी जंगल में पुलिस मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को मार गिराया गया था। इस बड़ी कार्रवाई और लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव के डर से ही ब्रजेश यादव ने सरेंडर करने का फैसला किया।

गुमला से जेजेएमपी का अंत: घाघरा में हुई मुठभेड़ में जेजेएमपी के अन्य उग्रवादियों के मारे जाने के बाद, ब्रजेश यादव अपने दो-चार साथियों के साथ गुमला जिले में बचा था। उसके आत्मसमर्पण से गुमला में जेजेएमपी की गतिविधियों का अंत माना जा रहा है।पुलिस महानिदेशक डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी लगातार उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने या परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं।

गर्भवती प्रेमिका को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार

रायडीह: रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हृदय विदारक हत्या का मामला सामने आया है। इस जघन्य वारदात से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतका अंशिका तिर्की और आरोपी सुमन यादव के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। इसी दौरान अंशिका गर्भवती हो गई।मृतका के परिजनों ने करीब एक सप्ताह पहले पंचायत की पहल पर आरोपी के घरवालों को बुलाकर अंशिका को उनके सुपुर्द कर दिया था, ताकि दोनों की शादी हो सके।बताया जा रहा है कि सुपुर्द किए जाने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सुमन यादव ने टांगी कुल्हाड़ी से वार कर अंशिका की निर्मम हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमन यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 3 युवकों को ब्राउन शुगर के साथ दबोचा

सिसई: सिसई प्रखंड के पुसो थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 69 हजार रुपये बताई जा रही है।पुसो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा जिले से तीन युवक एक ईको मारुति कार संख्या: JH01EY4718 में ब्राउन शुगर लेकर पुसो आ रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल थाना गेट के पास नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।देर शाम लगभग 6:30 बजे, संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान, कार में बैठे तीनों युवकों की जेब से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ईको मारुति वाहन को जब्त कर लिया।अभिषेक लकड़ा 24 वर्ष, ग्राम कुम्हारी,अजय कंसारी 27 वर्ष, ग्राम रामजड़ी,रंजीत कंसारी 36 वर्ष, ग्राम रामजड़ी।पूछताछ में, आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे ब्राउन शुगर गढ़वा जिले से लेकर आए थे और उनकी योजना इसे बसिया प्रखंड में बेचने की थी।इस सफल छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक सोनल आशीष कुजूर कर रहे थे। टीम में सहायक अवर निरीक्षक राखो हरि महतो, अभय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।गुमला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Translate »
error: Content is protected !!